Happy New Year Slogans In Hindi [75+ नए साल पर स्लोगन]


Happy New Year Slogans In Hindi [75+ नए साल पर स्लोगन] – प्रतिवर्ष नए साल कि 1 तारीख को दर्जा दिया जाता है तथा लोग 31 दिसंबर को साल का आखिरी दिन मानते हैं। 1 जनवरी से नया साल प्रारंभ हो जाता है जिसका स्वागत हर्षो उल्लास के साथ किया जाता है उस दिन हर कोई एक दूसरे को नए साल की मुबारक देते हैं।

भारत में नया साल अंग्रेजी कैलेंडर के माध्यम से मनाया जाता है जबकि भारत के अंदर कई क्षेत्रों में 1 अप्रैल को वर्ष का प्रारंभ माना जाता है। लेकिन ज्यादातर लोग 1 जनवरी से ही नए साल का प्रारंभ मानते हैं। सभी देशों में 1 जनवरी से नया साल का आरंभ होता है। देश में इस दिन अत्यधिक धूमधाम के साथ नए साल का जश्न मनाया जाता है।

दिन को रात से पहले चाँद को सितारों से पहले दिल को धड़कन से पहले और आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर।

नववर्ष में मिले सफलताएँ और आशीषों का साथ लेकर आए ये आपके लिए खुशियों की सौगात मंगलमय हो नया साल।

फ़िर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिकर जायगी, जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जायगी, नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे, ये जिन्दगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी।

लोगों की मान्यताओं के अनुसार नया वर्ष उनके लिए नए मौके, सुख तथा विभिन्न प्रकार की खुशियों को लेकर आता है जिस कारण हर व्यक्ति नए साल के लिए अत्यंत जोरों शोरों से तैयारी करते हैं। भारत के कई हिस्सों में नए वर्ष को नवरात्रि के प्रथम दिन से माना जाता है, देश में अलग-अलग समुदाय के लोग अलग-अलग दिनों से नए वर्ष का प्रारंभ मानते हैं।

Happy New Year Slogans In Hindi – नए साल पर स्लोगनHappy New Year Slogans In Hindi [नए साल पर स्लोगन]

समाज में प्रत्येक वर्ग के लोगों को नए साल का लंबे समय से इंतजार रहता है, ज्यादातर बच्चे नए साल प्रारंभ होने से कुछ दिन पहले विशेष प्रकार के ग्रीटिंग कार्ड तैयार करते हैं। जिसका उपयोग वे लोग नए साल के प्रथम दिन में अपने सहपाठियों,गुरु तथा रिश्तेदारों और माता-पिता को देने के लिए करते हैं।

वर्ष के आखिरी दिन में लोग अपने उस वर्ष के सभी दुखों को भुलाने के लिए विभिन्न प्रकार के सेलिब्रेशन करते हैं और साथ ही नए वर्ष का बेसब्री से इंतजार करते हैं। 31 दिसंबर की रात को हर कोई घड़ी की सुई को देखता है, तथा 12 बजने के तुरंत बाद ही उसके चेहरे पर अलग मुस्कान चमक उठती है।

इस दिन सभी एक दूसरे को नए वर्ष की शुभकामनाएं देने लगते हैं साथ में अपने सोशल मीडिया अकाउंट में स्टेटस लगाकर नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए लगाते हैं। हमने Happy New Year Slogan In Hindi पर जो स्लोगन लिखा है, वह है –

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी, बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी, आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से, नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी। नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना, चमको तुम जैसे फागुन का महिना, पतझर न आये तेरी जिन्दगी में, यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।

सोच किसी अपने से बात करें अपने किसी को याद करें किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करे 2021 के नए साल की शुभकामनाएं।

Happy New Year Slogans

दरवाजे और खिड़कियों से आने वाली हर हवाएँ आपके घर आंगन में खुशियों का पैगाम लाए, नववर्ष की आपको ढ़रों बधाई।

आज जो बीता वो कल है, जो आ रहा वो खास पल है, नए वर्ष के खूबसूरत एहसास के साथ मुबारक हो नया साल।

सूरज की तरह चमकता रहें आपकी जिंदगी और सितारों की तरह झिलमिलाए आपका आँगन, इन ही दुआओ के साथ, आपको नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएं।

पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास, उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास। आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे, हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल।

Happy New Year Slogans In Hindi

नया है साल नयी है उम्मीद नए संकल्प और नए जोश के साथ ये नववर्ष करे आपकी आकांक्षाओं को पूरा शुभ हो नया साल।

नया साल हो तुम्हारे लिए खास, हर पल में हो तरक्की से मुलाकात, सपने हो जाएं पूरे इस वर्ष में हो ऐसी बात, मुबारक हो ये नया साल।

डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल, तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल, खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट, तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट।

ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल है, दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही खयाल है ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल है। करते है तेरा इंतजार हम आज भी देखो, जिन्दगी की एक और नयी रात, नया साल है।

दिन को रात से पहले चाँद को सितारों से पहले दिल को धड़कन से पहले और आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर।

नववर्ष में मिले सफलताएँ और आशीषों का साथ लेकर आए ये आपके लिए खुशियों की सौगात मंगलमय हो नया साल।

फ़िर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिकर जायगी, जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जायगी, नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे, ये जिन्दगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी।

कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी चाहत अपनों की सबके साथ होगी न फिर गम की कोई बात होगी क्योकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी।

सबके लिए हो मंगलमय, नए वर्ष का एक-एक पल, भविष्य स्वर्णिम और सुखद हो, सबके लिए हो उज्जवल कल.. नव वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।

किसी को फूल मुबारक किसी को हार मुबारक, मेरे प्रिय दोस्त तुम्हें नया साल मुबारक।

“नया सवेरा एक नई किरण के साथ, नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ, आपको ये नया साल मुबारक हो, मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।

“हर साल आता है, हर साल जाता है, इस साल आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है।” ― नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।

“कुछ अपनों पराया तो कुछ परयो को अपना कर गया, देखते ही देखते इस तरह एक और साल गुज़र गया।” ― नये साल की हार्दिक शुभकामनायें हो आपको।

“इस नये साल में खुशियों की बरसाते हो प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो, रंजिशें नफरत, मिट जाए सदा के लिए सभी के दिलो में ऐसी चाहते हो।

आया है ये नववर्ष लेकर नव अवसर शुभकामना है आपको इस नए वर्ष में पूरी हो, आपकी सभी मनोकामना।

लोग एक दूसरे को नए साल के अवसर पर विभिन्न प्रकार के गिफ्ट और दुआएं देते हैं हर कोई एक दूसरे को नए साल अच्छा व्यतीत होने के लिए Wish करता हैं। New Year के दिन हर कोई अपने सारे दुखों को भूल कर सिर्फ मौज करना चाहता हैं क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का मानना है वर्ष का प्रथम दिन ही हमारे लिए उस संपूर्ण वर्ष को निर्धारित करता है।

इसीलिए ज्यादातर लोगों का मानना यही रहता है कि इस वर्ष का प्रथम दिन अच्छा गुजरने पर वर्ष के सभी दिन अच्छी यादों के साथ गुजरते हैं। लेकिन हमारे बचपन से यही चलता रहा है कि हर साल नया साल आता है परंतु दिन बीतते बीतते एक दिन यह पुराना साल बन जाता है।

साधारणतः यही हमारे जीवन की प्रक्रिया है। हमें इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए कि हम अपने जीवन में वर्तमान स्थान तथा आने वाले नए साल के बीच के अंतर में कितना परिवर्तन कर सकते हैं और हम कितना विकास खुद के जीवन में प्रतिवर्ष करने में सक्षम रहते हैं।

क्योंकि दिन और उम्र को कोई नहीं रोक सकता परंतु खुद का विकास करना प्रत्येक व्यक्ति के हाथों में है इसीलिए हमें हर क्षण अपने व्यक्तित्व का विकास करते हुए प्रत्येक वर्ष को बड़ी ही आसानी और खुशी के साथ गुजारना चाहिए। 

हमारे साधारण से जीवन में बहुत सारे सुख और दुख आते रहते हैं। परन्तु उन उलझनों को सुलझाना ही हमारे लिए एक नए साल का महत्व रख पाता है, यदि हम प्रतिवर्ष समस्याओं से जकड़े रहते हैं तो हमारे लिए नए साल का जश्न मनाना कोई बड़ी बात नहीं रहती।

यादि हम प्रतिवर्ष अपनी समस्याओं से निपटने में सफलता हासिल करते हैं तो प्रत्येक वर्ष हमारे लिए एक नए वर्ष का महत्व रखा सकता है। यदि हम अपनी पुरानी समस्याओं से निजात नहीं पाते तो नए वर्ष का आना और जाना हमारे लिए कुछ भी महत्व नहीं रखता।

हमारे बचपन से ही प्रतिवर्ष,प्रत्येक वर्ष आता है परंतु हर साल हमें कुछ न कुछ ऐसी चीजें सिखा देता है जिसके कारण हम अपने जीवन में आगे बढ़ने से कुछ आसानी हासिल कर पाते हैं। इसीलिए हमें अपने जीवन में अच्छे और बुरे प्रत्येक दिन समझदारी से यापन करने चाहिए। ताकि आने वाले नए वर्षों में हमें किसी भी चीज की समस्या महसूस ना हो।

हमें अपने जीवन में आने वाले प्रत्येक बुरे दिनों को याद रख कर उन गलतियों को करने से बचना चाहिए जिन गलतियों के कारण हम उन बुरे दिनों में फंसते हैं। क्योंकि हमारे लिए उन दिनों से ही एक नया वर्ष प्रारंभ होता है जिस दिन हम कुछ नया सीख पाते हैं और वह हमारे जीवन में उपयोगी साबित होता है।  

एक व्यक्ति की पहचान प्रत्येक वर्ष कुछ न कुछ सिखते हुए हर साल कुछ प्रगति करना होता है और इसी कारण वह व्यक्ति हर वर्ष को अपने जीवन में भली-भांति महसूस कर पाते हैं।

हमें नया वर्ष एक नई शुरुआत करने का मौका देता है क्योंकि नए वर्ष के दिन हम अपनी दिक्कतों को भूल जाते हैं और नए जीवन को प्रारंभ करने की भावनाओं को महसूस करते हैं।

इसलिए हमें अपने जीवन में नए वर्ष के प्रथम दिन अपनी सभी समस्याओं को भूल कर एक नए और सुखमय जीवन का आरंभ करना चाहिए ताकि हम अपने आने वाले भविष्य में सफलताओं को प्राप्त करने के लिए प्रेरित रहे।

उम्मीद है की आपको Happy New Year Slogans In Hindi | Happy New Year Slogan | नए साल पर स्लोगन से जुड़ी सभी जानकारी मिल चुकी होगी।

यह पोस्ट कैसा लगा है नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here