दोस्तों अगर आप हैप्पी स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ happy status in hindi for girl and boy, feeling happy status, happy status in hindi 2 line, happy life status in hindi! share करने वाले हैं।
हर इंसान जिंदगी में खुश रहना चाहता है, जिसे समझते हुए कई लोग खुशियां बांटते हैं और दूसरों को खुशी के3 संदेश भेजते हैं कई बार Happy status लगाकर तो कभी jokes शेयर करते है। दोस्तों असल में खुश रहना मनुष्य के स्वभाव पर निर्भर करता है, कई लोग कुछ ना होते हुए भी बेहद खुश होते हैं। और कई लोग जिंदगी में काफी कुछ होने के बावजूद भी निराश हताश रहते हैं।
इसलिए आज हम आपको हैप्पी स्टेटस के इस लेख में खुश रहने के कुछ मूल मंत्र देंगे, जिन्हें यदि आप याद रखते हैं तो आप कैसी भी कठिन परिस्थितियों में क्यों ना चले जाएं? आप हमेशा खुद को खुश और संतुष्ट रख पाएंगे। तो चलिए अब पहले कुछ Top 151+ Happy Status In Hindi [Happy Status] देख लेते हैं।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Happy Status
वक्त बनाने बाले को जरा सा वक्त दे कर देखो,
वो आपका वक्त बदल देगा।
सब कुछ पाना नहीं है ज़िन्दगी,
खुद से कुछ तैयार करना भी है ज़िन्दगी।
हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से मजबूर हैं,
तोड़ने बाले को भी महकने की सजा देते हैं।
जिंदगी में छोटी छोटी खुशियों का आनंद लीजिये,
क्यूंकि एक दिन जब आप पीछे मुड़ के देखेंगे
तो आपको अहसास होगा
की वे खुशियाँ वास्तव में बड़ी थीं.|
कुर्बान हो जाऊं मैं मुस्कुराहट पर तुम्हारे,
या इसे देखकर जीने का बहाना ढूंढ लूँ.|
हारकर खामोश हो गया ज़िन्दगी से, थककर चूर हो गया ज़िन्दगी से,
कोशिश फिर भी जारी है, अभी लड़ाई ख़त्म नहीं ज़िन्दगी से।
Feeling Happy Status
मन में परेशानियां बहुत हैं सबको,
पर पाना है कुछ तो समय दो खुदको।
जिंदगी में कुछ लोग ऐसे होते है जिनकी मोहब्बत में कभी फर्क नही आता,
उन्हें माँ बाप कहते है।
मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजो,
वरना जिन्दगी रुलाने के मौके तलाश लेगी।
हम तो वक्त और हालात के
साथ अपने शौक बदलतें है,दोस्त नही।
मोहब्बत का सफर लंबा हुआ;
तो क्या हुआ, थोड़ा तुम चलो;
थोड़ा हम चले, थोड़ा तुम चलो;
थोड़ा हम चले, फिर रिक्शा कर लेंगे।
ज़िन्दगी कभी मुश्किल, तो कभी आसान होती है,
कभी “उफ़”, तो कभी “वाह” होती है,
ना भुलाना कभी अपनी “मुस्कान” को क्योंकि
इससे हर मुश्किल आसान होती है |
Happy Status In Hindi
कुछ बिगड़ गए, कुछ सुलझ गए, कुछ उलझ गए सुलझाने में।
हर शख्स की अपनी कहानी है, जो डुब गए पयमाने में।
बीते हुए कल को याद करने से क्या फायदा,
जब आने वाला कल एक और मौका देने आया है।
जिसके पास उम्मीदें होती हैं न,
वो चाहे कितनी भी बार हार जाये,
लेकिन हार नही सकता है।
खुद को खुश रखने की तरीके खोजें,
तकलीफें तो आपको खोज ही रही है।
दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ
किसी को अपना बनाओ या किसी के हो जाओ
अगर कुछ भी नहीं किया तो डोंट वरी
तकिया चादर लो ओढ़ की सो जाओ.|
Happy Status In Hindi 2 Line
अगर ज़िन्दगी में खुश रहना है तो
पैसों को दिमाग में नहीं जेब में रखना.|
हर किसी को दरकार है शोहरत और दौलत की,
कमाया किस तरह जाए बहुतों को मालूम नहीं।
उम्मीद की एक किरण भी रौशनी दे जाती है,
दुःख कितना भी हो पर प्यार ख़ुशी दे जाती है।
एक बेहतरीन इंसान अपनी जुबान की मिठास से बेहतर माना जाता है,
वरना अच्छी बातें तो दिबारों पर भी लिखी होती हैं।
अमीरी दिल की हो तो लोग साइकिल पर भी खुशी मनाते हैं,
नहीं तो हमने कारों में भी लोगों को रोते देखा है।
Happy Life Status In Hindi
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना ।
ज़िन्दगी में मुसीबतें तमाम हैंफिर भी इस चेहरे पर मुस्कान हैजब जीना ही है हर हाल मेंतो मुस्करा के जीने में क्या नुकसान है.|
लोग अच्छे भी हैं यहाँ पर, गले लगाने की ज़रूरत है।
प्यार भी है और तकरार भी, सिर्फ़ मुस्कराने की ज़रूरत है।
मुस्कान थके हुए के लिए विश्राम है,
उदास के लिए दिन का प्रकाश है.|
प्रकृति का सर्वोत्तम उपहार है।
बस हर पल मुस्कुराते रहो.|
मुस्कान थके हुए के लिए विश्राम है,
उदास के लिए दिन का प्रकाश है.|
हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से मजबूर हैं,
तोड़ने बाले को भी महकने की सजा देते हैं।
हमारी खुशी हमारी सोच पर निर्भर है,
हम शिकायत कर सकते हैं कि,
गुलाब की झाड़ियों में कांटे हैं,
या खुश हो सकते हैं कि काँटों की झाड़ियों में गुलाब है।
ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहिये !
दिल मिलें न मिलें हाथ मिलाते रहिये !!
कौन निभाता है अपना साथ यहाँ ताउम्र !
बात मुश्किल ही सही भरोसा दिलाते रहिये !!
Happy Status In Hindi For Girl And Boy
अच्छा लगता है जब मेरे बिना कुछ कहे ही
बस मुझे देखकर, तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती
बहुत अच्छा लगता है ऐसा देखकर.|
हंसना रोना खोना पाना, सब जीवन के रंग।
फ़ंसा आदमी माया में है कभी दुख है कभी उमंग।
मुश्किलों में खुद पर विश्वास कर लो,
गम न छू पाए ख़ुशी को इस काबिल कर लो।
दुःख भोगने वाला तो आगे सुखी हो सकता है,
लेकिन दुःख देने वाला कभी सुखी नहीं हो सकता !!
ज़िन्दगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो,
खुद अच्छे बन जाओ,
आपसे मिलकर शायद किसी की तालाश पूरी हो।
देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी
पढ़ो तो किताब है ज़िन्दगी
सुनो तो ज्ञान है ज़िन्दगी
पर हमें लगता है कि
हँसते रहो तो आसान है ज़िन्दगी।
अब पहले जैसी ना रही ज़िंदगी बस सोचते सोचते गुज़र रही है,
मौज तो बचपन में थी यारों अब तो कामयाबी के फ़िकरों में निकल रही है।
कोई चला गया ज़िन्दगी से हमारे तो क्या हुआ,
किसी के भूल जाने से जिंदगी नहीं रूकती।
यदि किसी दुखी व्यक्ति के चहेरे पर हंसी आती है,
और उसकी वजह अगर आप हो तो,
मान लेना की आपसे अधिक महत्वपूर्ण व्यक्ति,
इस दुनिया में कोई नहीं है.|
ये ज़िन्दगी जब मेरी खुदकी है
तो इस पे हक़ किसी और का क्यों है,
और जिसे हक़ है मुझपे,
उसे फैसले करने का हक़ क्यूँ नहीं है ?
अक्सर आपको कुछ ऐसे लोग मिल जाते होंगे जो हमेशा खुश दिखाई देते हैं? तो आखिर उन लोगों की खुशियों का राज क्या है? तो जवाब है आदतें, तो कौन सी ऐसी आदत है जो खुश इंसानों में होती हैं आइए जानते हैं।
हर चीज में अच्छाई देखते हैं
अपने पॉजिटिव एटीट्यूड के कारण खुश इंसान उन विषम परिस्थितियों में भी कुछ ना कुछ अच्छा देख ही लेते हैं, जहां सामान्य लोगों कि नजरें किसी चीज की बुराइयों पर ही जाती है। खुश रहने वाले इंसान जानते हैं कि जिंदगी हमेशा एक जैसी नहीं रहेगी जिंदगी के पड़ाव में कभी दिन ऊपर तो कभी नीचे होते हैं तो ऐसी स्थिति में उन्हें अपना संतुलन बनाए रखना भली-भांति आता है।
उनके साथ कोई बुरी चीज भी घट जाए तो वे उसमें भी सकारात्मक देखने की कोशिश करते हैं। इंटरव्यू में फेल होने पर जहां एक तरफ कई लोग निराश होकर दुखी होते हैं, खुश रहने वाले इंसान यह सोचते हैं कि कोई बात नहीं मै अपनी तैयारी बेहतर करूंगा? और पहले से बेहतर करके दिखाऊंगा?
माफी मांगते हैं, और माफ करते हैं
गलतियां सभी से होती हैं लेकिन कई लोग ना तो अपनी गलतियों को स्वीकार कर माफी मांगते हैं और ना ही किसी से गलती हो जाने पर उन्हें माफ करना पसंद करते हैं। ऐसे लोगों के दुश्मन बहुत ज्यादा होते हैं और इनसे लोग बात कम करना पसंद करते हैं।
वही जो इंसान खुश रहते हैं वह जानते हैं हर किसी का अपना Ego होता है और बातों बातों में आकर उनसे किसी की फीलिंग हर्ट् हो जाती है तो वह माफी मांग लेते हैं या फिर कभी अगर कोई गलती कर देता है तो उनके पास बदला देने की बजाय उन्हें माफ करने का शक्ति होती है। यही कारण है कि खुश रहने वाले इंसानों के दुश्मन काफी कम बल्कि दोस्त ज्यादा होते हैं
परिवार और दोस्तों के साथ रिश्ते बेहतर बनाते हैं।
खुश इंसान भली- भांति जानते हैं कि बिना परिवार और दोस्तों के अधिक समय तक खुश नहीं रहा जा सकता इसलिए अपने परिवार और कुछ सच्चे दोस्तों को सबसे पहले प्राथमिकता देते हैं। परिवार और मित्र मुसीबत में आपके काम आते है इसलिए हमेशा अगर आप खुश रहना चाहते हैं तो इन्हें हल्के में ना लें!
परिवार में एक दूसरे का ख्याल करें दोस्तों में एक दूसरे की हेल्प करें उनके साथ जब भी मिले गर्म जोशी से हाथ मिलाए , इसके अलावा परिवार और दोस्ती में कुछ छोटी-छोटी चीजें जैसे किसी का बर्थडे विश करना हो किसी की सच्ची तारीफ करनी हो या फिर किसी अवसर पर बधाई देना नहीं भूलना चाहिए।
अपने काम से प्यार करते हैं।
आपको पढ़ाई करनी हो या जॉब करनी हो आपका अधिकतर समय उस कार्य में ही निकलेगा। लेकिन आप जिस काम को कर रहे हैं अगर उसी में आप खुश नहीं है तो आप जीवन के कई घंटों को बर्बाद कर रहे हैं। आपने अक्सर उन लोगों को भी देखा होगा, जो सुबह जल्दी काम पर तो निकल जाते हैं और शाम को घर पर भी आ जाते हैं लेकिन उन्हें अपने काम से कुछ खास प्यार नहीं होता।
और वे जिस कंपनी में काम करते हैं, उसी की बुराई भी करते रहते हैं। तो जरूरी है आप जिस भी काम को कर रहे हैं भले ही वह आपका पसंदीदा काम नहीं है, कोशिस करें उसमें पॉजिटिविटी ढूंढने की उसे इंजॉय करने की क्योंकि आप खुश तभी रह पाएंगे जब आप जिस काम को करते हुए खुश दिखाई देंगे। हालांकि अगर आपको कोई मजबूरी में काम करना पड़ रह है, जो पसंद नहीं है समय के साथ आप वह रास्ता या तरीका ढूंढिए कैसे आप उस काम से बाहर निकलकर में अपने इंटरेस्ट का काम कर सके!
हर किसी की बातों या विचारों पर ध्यान ना देना!
खुश रहने वाले लोग यह भली भांति जानते हैं कि कोई भी इंसान अपने मुंह से कुछ भी कह सकता है। और उसके दिमाग में कभी भी कुछ भी आ सकता है और ज्यादातर समय इंसान के दिमाग में नेगेटिव विचार ही आते हैं,
ऐसे में इंसान हर किसी की बातों को अगर मानने लग जाए और उन्हें दिल पर रख लें तो ऐसे में उसका दुखी होना तय है, इसलिए इस बात को समझती हुई वे जरूरी या लॉजिकल विचारों को अपनाना पसंद करते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Happy Status से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और happy status in hindi for girl and boy, feeling happy status, happy status in hindi 2 line, happy life status in hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको 151+ Happy Status In Hindi [Happy Status] का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।