Hindi Status | Best 500+ New Hindi Status


दोस्तों अगर आप हिंदी में बेस्ट स्टेटस या टॉप हिंदी स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ status love, sad, attitude and status for life, Hindi Status | Best 500+ New Status! share करिंगे।

अगर आप गूगल सर्च करें तो आपको एक क्लिक में कई तरह के स्टेटस मिल जाएंगे। लेकिन क्योंकि हमारी मातृभाषा हिंदी है, इसलिए Hindi Status सबसे ज्यादा लोगों द्वारा पसंद किए जाते है। क्या आप जानते हैं हिंदी भारत ही नहीं बल्कि विश्व के अनेक देशों में बोली जाती है। 

और स्वयं विदेशी हमारी भाषा के प्रति आकर्षित होकर आज हिंदी सीख रहे हैं। इसलिए आजके इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए है कुछ Hindi Status | Best 444+ New Status!

Hindi Status Attitude

hindi status attitude

खुशियां तकदीर में होनी चाहिए,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है..!!

दिमाग कहता है मारा जायेगा
लेकिन दिल कहता है देखा जाएगा..!!

hindi status attitude1

भीड़ तो काफी होती थी मेरी महफिलों में
फिर मैं सच बोलता गया लोग उठते गए !

उनकी यादों से हमे पता चलता है,
की जो दिल में उतर जाते हैं,
वो कभी भुलाये नही जाते हैं।

hindi status attitude2

दुनिया में #छोड़ने जैसा कुछ_है तो,
दुसरों से #उम्मीद_करना छोड़_दो ।।

वो_पागल मुझे कहती है तू ‘आवारा’ है इस लिए #कुवारा है,
#मैंने कहा.. अगर में #कुवारा_न_होता तो #तुम्हारी_सहेलियों का “गुजारा” ना होता..!

hindi status attitude3

जो भी दिल में हो साफ-साफ कह देना चाहिए,
क्योंकि कहने से फैसले होते हैं,
और चुप रहने से फासले होते हैं…!!

हम रूठे दिलों को मनाने में रह गए,
गैरों को अपना दर्द सुनाने में रह गए,
वो हमारे इतने करीब से गुज़र गयी,
हम दूसरों को रास्ता दिखाने में रह गए…!!
hindi status attitude4

जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नही होते हैं,
बल्कि जलने लगते हैं।

रिश्ते भले ही कम ही बनाओ लेकिन दिल से निभाओ,
क्योंकि आज कल इंसान अच्छाई के चक्कर में अच्छे खो देते है।

hindi status attitude5

उनकी यादों से हमे पता चलता है,
की जो दिल में उतर जाते हैं,
वो कभी भुलाये नही जाते हैं।

हमें हद में रहना पसंद है
और लोग उसे गरूर समझते हैं..!!

desi status in hindi

लड़किया बोलती है तू #बहोत – “मासूम” दीखता है,
लेकिन में कितना #हरामी हूँ,
ये #सिर्फ मेरी #_Ex_girlfriend को ही मालूम हैं..!

वो मेरी गलतियाँ निकालते है,
क्योंकि ये मुझे हराने से आसान है ।

desi status in hindi1

यू हर किसी के ‘हाथों’ बिकने को तैयार_नहीं,
ये _शेर_ का जिगर है, तेरे #शहर का #अखबार नहीं..!

मैं #अपना_दर्द अब #कम ही #बांटता_हूँ ।।

desi status in hindi2

मेरे स्टेटस नशें की तरह होते है,
एकबार आदत पड़ गई तो बिना पढ़े ह पाना मुश्किल है…!!

बेपनाह मोहब्बत की सजा पाए बैठे है,
हासिल ना हुआ कुछ भी और सबकुछ लुटाये ठे है.|

desi status in hindi3

जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,
जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।

Hindi Status For Life

इस जिंदगी में कभी कुछ खत्म नही हो सकता,
आपकी शुरुआत करना ही सबसे बेहतर है।

desi status in hindi4

सच चाहता है उसे हर कोई पहचाने और
झूठ हमेशा डरता है कोई उसे पहचान ना ले..!!

नया नया है ‪तू बेटे मैंने ‪खेल पुराने ‪खेले है,
जिन लोगों के दम पर ‪‎उछलता है तू वो मेरे पुराने चेले है..!!

desi status in hindi5

अगर तुम्हारी गिनती बदमाशों में होती है
तो हमारा नाम भी कभी शरीफों की गिनती में नहीं आया !

किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है,
किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन हमने जब आजमाया तो ये दुनिया मतलब से चलती है।

desi status in hindi6

नजर झुका के बात कर ‪पगली,
जीतने तेरे पास ‪कपडे नही होन्गे,
‪उतने तो मे रोज ‪लफडे करता हुं ।

Attitude मेरा हिट हैं,
हां थोडा सा इंग्लिश में वीक हैं,
विदेश जाने की तैयारी हैं, “पर”
तेरी होने वाली भाभी ने बोला “ओये हीरो” तू इंडिया में ही ठीक हैं…|

desi status in hindi7

किसी को चाह कर छोड़ना बहुत आसान है,
लेकिन छोड़ कर चाहना इश्क कहलाता है।

जो इंसान अपने दिल का दर्द नही बता पाता,
उसे ही गुस्सा सबसे ज्यादा आता है।

desi status in hindi8

आप जितना कम बोलोगे,
लोग आपको उतना ही ज्यादा सुनना चाहेंगे..!!

कुछ तारीखें बीतती नहीं,
तमाम साल गुज़रने के बाद भी..!!

hindi status for life

जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को ,
अब जिसको तकलीफ है वो अपना रास्ता बदले !

 न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम,
जिसके कभी हो ही नही सकते उसी के हो रहे है हम।

hindi status for life1

Attitude तो बच्चे दिखाते है
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है.|

तेरे ‪#‎पप्पा से केह दे कभी हमारा
‪#‎इलाक़ा घुमकर देखे,
सिर्फ ‪#‎नाम ही काफ़ी है उनके ‪#‎जमाई का…

hindi status for life2

थोड़ी मोहब्बत तो तुझे भी होगी मुझसे रना
इतना वक़्त बर्बादना करती सिर्फ एक ल तोड़नेमें…!!

 कुछ तो हूँ मैं तेरे लिए चाहे गैर ही सही,
मुझे तो लगा अपना कोई रिश्ता ही नहीं.|

hindi status for life3

अब तेरी बातों से लगने लगा है,
की अब तू किसी और की बातो में आ गया है।

किसी ने धूल क्या झोखी आँखों में,
कम्बख्त पहले से अच्छा दिखने लगा।

hindi status for life4

अगर बेवफाओं के सर पर सींग होते,
तो मेरी वाली आज बारासिंगा होती..!!

Hindi Status Sad

हमेशा खुश रहा करो उदास रेहने से
कोई मसला हल नहीं होता..!!

hindi status for life5

गुस्सा बहुत होशियार होता है,
ये हमेशा कमजोर पर ही निकलता है।

जब माँ छोड़ कर जाती है,
तो कोई दुआ देने वाला नही होता,
और जब पिता छोड़ कर जाता है,
तो कोई हौसला देने वाला नही होता है।

hindi status for life6

जज़्बात अपने हो तभी जज़्बात है,
दुसरे के जज़्बात तो खिलौना है..!!

ज़िन्दगी इतनी मुश्किल इसलिए है,
क्यूंकि लोग आसानी से मिली चीज की कीमत नहीं जानते..!!

hindi status for life7

AττiTυdΣ तो ‪अपना भी ‪‎खतरनाक है ,
जिसे भुला ‪दिया SO ‪‎भुला दिया,
फिर एक ‪ही शब्द ‪याद रहता है,Wнo are U ?

#बड़े_लोगों से मिलने में ☝ हमेशा #फ़ासला रखना,
#जहाँ_दरिया समुंदर से मिला दरिया #नहीं_रहता.|

royal attitude status in hindi

बनना चाहता था Villain पर साला,
लडकियों ने Hero बना दिया.|

हमने जिनके लिए अपनी दिल की धड़कने भी देदी,
और वो हमे अपना एक पल देने से पहले हजार बार सोचते हैं।

royal attitude status in hindi1

जिंदगी में तपिस कितनी भी हो,
हमे कभी हौसला नही हारना चाहिये,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो,
समंदर कभी सूखा नही करते।

हीरे की जाँच करनी है तो अँधेरे का इंतज़ार करो,
क्योंकि रौशनी में तो कांच के टुकड़े भी चमकते हैं।

royal attitude status in hindi2

सिर्फ सोच का फर्क है मेरे दोस्त,
वर्ना जो सीढियाँ उपर ले जाती है,
वहीं नीचे भी ले आती है..!!

अकेला रहता हूँ नवाब की तरह,
झुंड में रहकर कुत्ता बनने की आदत नहीं..!!

royal attitude status in hindi3

Status तो तुने ‪हजार पढे होंगे..
लेकिन मेरा Status 1 बार ही पढा होगा…
क्योकि यँहा Status Copy-Paste से नहीं TYPING से बनते हैं.|

नाकाम हो जाती है हमारी सारी कोशिशे,
जब वो हमसे रूठ जाया करते हैं।

royal attitude status in hindi4

जिस दिन हमने अपना रोयल अंदाज दिखाया न,
उस दिन लड़कियाँ खड़े खड़े ढैर हो जायेगी.|

Cute सा है Face मेरा, Killer है मेरी Style,
थम जाती है लोगो की धड़कने जब करता हुँ में Smile…

royal attitude status in hindi5

बहते पानी की तरह बह रहे है,
साला कचरा अपने आप ठिकाने लगते जा रहा है…!!

अभी #उम्र छोटी है इसलिए #दहशत… कम है..
थोडा # टाइम … रुको,
ज़िंदगी…जियेगे #शान से और #दहशत होगी..नवाब… के नाम से…!!

royal attitude status in hindi6

एक बेहतरीन इंसान अपनी जुबान की मिठास से बेहतर माना जाता है –
वरना अच्छी बातें तो दिबारों पर भी लिखी होती हैं।

जिससे खुदा सबसे ज्यादा मोहब्बत करता है
न – तो वह उसी शख्स को आजमाइश में डालता है।

kamyabi status in hindi

हमने तो शौंक- शौंक में स्टेटस लिखा था,
पढ़ने वालो को सच-म्मुच शॉक लग गया !

इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर
‘ऐ बेखबर’शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।।।

kamyabi status in hindi1

अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है..

कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना,
क्योंकि जब छोड़ कर जाता है
तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती।

Hindi Status Love

kamyabi status in hindi2

गुमान न कर अपनी खुश-नसीबी का,
खुदा गर चाहा..तो तुझे भी इश्क होगा…!!

गलत लोग….. सभी के ‪जीवन‬ में आते हैं..
लेकिन ‪सीख‬ हमेशा सही ही देकर जाते हैं..!!

kamyabi status in hindi3

अपने माँ बाप का दिल जीत लो सब कुछ जीत जाओगे –
वरना इस जहां में सब कुछ जीत कर भी हार जाओगे।

हर वो दिन बहुत ख़ुशी का दिन है –
जिस दिन आप अपनी माँ से मुस्कुरा कर बात करो।

kamyabi status in hindi4

Jungle में जब “शेर” #चैन की >> नींद #सोता हैं,
तो #_कुत्तो को ग़लतफ़हमी हो जाती है,
की #जंगल में अपना ‘राज़’ हैं..!

 मेरी_बुराई ज़रा #सँभलकर करना,
#तुम्हारे > #अपनों_में #कुछ_मेरे भी #शामिल है..!

kamyabi status in hindi5

अपनी जिंदगी हमेशा मुस्कुरा कर गुजारो –
क्योंकि ये किसी को नही पता ये कितनी बाकी है।

जब कड़वी बाते और दर्द दोनों एक साथ सहना आ जाये –
तो आप समझ लेना आपको जीना आ गया।

kamyabi status in hindi6

इन्कार है जिन्हे आज मुझसे मेरा वक्त देखकर,
मै खूद को इतना काबील बनाउंगा वो मिलेंगे मूझसे वक्त लेकर..!!

Hindi Status

ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है.. मुस्कुराओ तो लोग जलते है,
तन्हा ☹️रहो तो सवाल करते है…!!

best status in hindi

हर किसी की जिंदगी में एक इंसान ऐसा जरूर होता है –
जिससे बात करके दिल को करार आता हो।

जो इंसान हमारे लिए किसी से भी लड़े –
तो उस इंसान से ज्यादा मोहब्बत आपसे कोई नही कर सकता है।

best status in hindi1

मेरी_बुराई ज़रा #सँभलकर करना,
#तुम्हारे > #अपनों_में #कुछ_मेरे भी #शामिल है..!

मुझे कुछ #_अफ़सोस_नहीx कि #मेरे पास #सब_कुछ होना चाहिए था,
मै #उस_वक़्त भी #_मुस्कुराता था #जब मुझे ‘रोना’ चाहिए था..!

best status in hindi2

हक़ से दे तो तेरी “नफरत” भी सर आँखों र ,
खैरात में तो तेरी “मोहब्बत” भी मंजूर नहीं..!!

ये सॉरी भी कैसा अजीब लफ़्ज़ है,
अपने बोले तो लोग मिल जाते है और,डॉक्टर बोले तो अपने बिछड़ जाते है…!!

best status in hindi3

सुन.! #मेरे_गर्दन की “नस” भी मेरे जैसी #अकड़ती जा रही है
#क्योंकी आज तक हमने किसी के सामने #सर नहीं #झुकाया..!

शोहरत तो #_बदनामी से #मिलती है…
क्योंकि यहाँ #लोग_बदनामी के किस्से कान लगाकर #सुनते हैं…|

best status in hindi4

उसूलो पर आंच आये तो टकराना ज़रूरी है,
जिन्दा हो तो जिन्दा नजर आना ज़रूरी है..!!

असल में वो जीवन की चल समझती है…
जो सफ़र की धूल को गुलाल समझती हैं…!!

best status in hindi5

दिखाकर Attitude कर दिया Block उसने चन्द मिनटों में ,
वक्त ले रहा है हिसाब मेरी जुदाई का अब उससे दिन और घन्टों में

दाढ़ी रखने से हमे>> “देवदास” मत,
समझ #Pagli, दाढ़ी #रखना भी #हमारा एक #_Style है…!

best status in hindi6

पता नही कैसे उसने मुझे छोड दिया ???
वो कमीनी तो किसी के पाँच पैसे भी नही छोडती थी.!!

एक चाहत थी तेरे साथ जीने की,
वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी …!!

hindi status

दहशत “गोली” से नही हम #दिमाग से करते हैं,
जरूरी नहीं की #आग से “जले” #कुछ_लोग तो
#हमारे_नाम से भी जल जाते है…!

तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने.
हमे इश्क का शौक है, आवारगी का नही.|

hindi status1

हम समंदर हैं ,
हमें खामोश ही रहने दो … ज़रा मचल गये,
तो शहर ले डूबेंगे…!

ना जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की
वजह ही नही मिल रही मुस्कुराने की…!!

hindi status2

छोटे लोग और छोटे नोट ही मुसीबत में काम आते हे
मै भी इन्ही मे से एक हूँ व्यवहार बनाए रखे…|

ख़ौफ़ और #खून हमेशा #आँखों में रखो,
क्योंकि #हथियारों से “सिर्फ” #_दुश्मनो की “हड्डिया” xx टूटती है, #हौसले नहीं..!

hindi status3

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं…
बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती!!

लड़कियाँ भी मोहब्बत❤️मे ऐसे लड़को को
चाँद तारे तोड़कर लाने को कहती है
जिनको मोहल्ले मे कोई कड़ी पत्त भी तोड़ने नही देता…!!

hindi status4

बहुत दर्द देती है वो सजा,
जो बिना खता के मिली हो।

किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है,
किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन हमने जब आजमाया तो ये दुनिया मतलब से चलती है।

बदलते समय के साथ आज इंग्लिश सीखना बहुत लाभदाई हो चुका है। क्योंकि कई जगहों पर इंग्लिश बोली जाती है, लेकिन अगर हम अपनी मातृभाषा को नजरअंदाज कर इसे महत्व ना दें तो फिर एक भारतवासी होने की हमारी पहचान क्या? कहां जाता है किसी भी राष्ट्र के नागरिकों की पहचान उनकी संस्कृति, उनकी भाषा से होती है। पश्चिमी सभ्यता से प्रभावित होकर आज लोग हिंदुस्तान में अंग्रेजी को हिंदी से बेहतर मानते हैं, यही वजह है कि अक्सर उन्हें इंग्लिश में बातें करते देखा जाता है।

लेकिन इस मुद्दे पर चाहे कितनी भी चर्चा क्यों ना हो जाए हालात बदलना थोड़े मुश्किल है। क्योंकि इंग्लिश भाषा का यह कीड़ा हमारे दिमाग में इस तरह बैठ गया कि अब निकलना मुश्किल है। इंसान इस भाषा को सीखने की काफी कोशिश करता है वह ट्यूशन जाता है इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ता है लेकिन उसके बावजूद उसे इंग्लिश नहीं आती तो हिंदी के शब्दों के साथ इंग्लिश शब्दों को जोड़ता है।। ताकि वह यह जाहिर कर सके कि उसे भी थोड़ी इंग्लिश आती है। आप अपने दैनिक जीवन में देखें आप बाजार में जिन दुकानों को देखते हैं उनके नामों को जरा पढ़ कर गौर कीजिए।

  • अभय सर्विस सेंटर
  • रोहित हेयर सलून

कहीं ना कहीं आपको हिंदी के साथ इंग्लिश का शब्द दिखाई देगा। परिणाम यह है कि आज हिंदी राष्ट्र में रहने के बावजूद पढ़े लिखे शिक्षित लोग भी शुद्ध हिंदी लिखना नहीं जानते। विदेशी सभ्यता की आड़ में जिस तरह लोग अंधे होकर विदेशी भाषा अंग्रेजी सीख रहे हैं। और समझते हैं कि हम विकास की राह पर चल रहे हैं तो शायद उनकी यह गलतफहमी है हमारे पहनावे से लेकर हमारी बोलचाल अब विदेशी सभ्यता से प्रेरित हो चुकी है और उसी कदम पर आगे बढ़ रही है लेकिन आपने कभी परिणाम सोचा इसका क्या होगा? भयंकर परिणाम होनी निश्चित है। क्योंकि जब हम अपनी संस्कृति, वेशभूषा अपने पहनावे और विचारों के स्थान पर जब हम विदेशी भाषा, विचार और संस्कृति की नकल करने लगे तो एक तरह से यह गुलामी भरा जीवन हो जाएगा। क्योंकि आने वाली पीढ़ी समाज को देखकर न चाहकर भी किसी दूसरी संस्कृति को मानने के लिए बाध्य हो जाएगी।

आज हम हिंदी दिवस मनाते हैं और बड़े गर्व से बोलते हैं कि हम हिंदी हैं। लेकिन खुद से प्रश्न कीजिए क्या आप कोई ऐसा कार्य कर रहे हैं? जिससे हिंदी को आप पर गर्व हो और आपको हिंदी पर गर्व हो। इंग्लिश का दबदबा इस तरह बाजार में है कि सोशल मीडिया पर हिंदी में किसी को संदेश भेजते हैं तो उस संदेश को भी लिखने के लिए अंग्रेजी के शब्दों का प्रयोग करते हैं, उन्हें hinglish में लिखते हैं। लेकिन एक भारतवासी होने के नाते मुझे अपनी मातृभाषा पर गर्व है, क्योंकि हमारी भाषा हिंदी का उच्चारण जिस तरह किया जाता है, उसी लिपि में उसे लिखा भी जाता है। अंग्रेजी जहां A फॉर Apple से शुरू होती है और Z से Zebra में ख़तम होती हैं। वही हमारी मातृभाषा A से अनार यानी की फल से शुरू होकर ज्ञ से “ज्ञानी” बना कर छोड़ती है।

हजारों वर्षों से ऋषि, मुनियों की भाषा हिंदी रही है, जिन्होंने पूरे विश्व में ज्ञान का प्रकाश फैलाया। इसलिए भी मुझे हिंदी में गर्व है, क्योंकि हिंदी ऊंच-नीच को नहीं मानती। इसमें ना तो कोई कैपिटल लेटर है और न ही स्माल लेटर साथ ही हिंदी में आधा अंक्षर सदैव पूरे अंक्षर का साथ देकर एक समझने योग्य शब्द बनाने के लिए तैयार होता है। हिंदी वह भाषा जिसने मुझे बचपन में अक्षरों को पढ़ने से लेकर मुझे बेहतर नागरिक बनने की सीख दी है। मुझे गर्व है हिंदी में इसलिए क्योंकि यह भाषा संस्कृत से आई है, संस्कृत में हमारे पूर्वजों ने  अपने ज्ञान, रीति रिवाज परंपराओं को हम तक पहुंचाया।

अंत में कहीं ना कहीं आज हम जिस इंटरनेट का प्रयोग करते हैं, उसमें सर्च इंजन का राजा गूगल स्वयं आज हिंदी को प्रोत्साहित कर रहा है। क्योंकि स्वयं गूगल यह जानता है भारत जैसी बड़ी आबादी वाले देश में लोग हिंदी बोलते है। और साथ ही यह कभी ना भूले कि हिंदी हमारे पूर्वजों के खून में थी, हमारे खून में है, और रहेगी। अंग्रेजी सिर्फ एक मेहमान भाषा के तौर पर इस देश में आई थी लेकिन मेहमान को घर का सदस्य नहीं बनाया जा सकता अतः हिंदी हमारी मातृभाषा है, जिस पर हमें गर्व है तो साथियों Hindi status के इस लेख में हमने स्टेटस के साथ-साथ आपको हिंदी भाषा की महत्वता को समझाने का प्रयास किया है।

और जब भी बात होती है हिंदी भाषा पर गर्व की, तो मुझे इस पावन धरती पर जन्मे महापुरुषों की याद आती है। जिन्होंने अपनी मातृभाषा पर गर्व कर इसे न सिर्फ अपनाया, बल्कि विश्व में इसका प्रचार प्रसार किया। उम्मीद है की अब आपको status love, sad, attitude and status for life का यह पोस्ट पसंद आया होगा।

उम्मीद है की आपको Hindi Status | Best 500+ New Status! का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here