Holi Status In Hindi 2023 | Happy Holi Wishes Images, Quotes


दोस्तों अगर आप भी होली स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ 500+ Holi Status In Hindi | Happy Holi Wishes Images, Quotes 2023, sad holi status, Holi Status for Whatsapp and Facebook, Happy Holi Status In Hindi! share करने वाले हैं।

वसंत ऋतु में मनाए जाने वाला तथा साल के सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से एक रंगों का त्योहार यानी होली का पर्व धूमधाम से पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है। अतः अपने दोस्तों रिश्तेदारों तथा अन्य करीबियों को इस पर्व की बधाई देने हेतु लोग होली स्टेटस शेयर करते हैं।

तो दोस्तों अगर आप भो होली स्टेटस  चाहते हो तो चलिए सबसे पहेले देखते लेते हैं कुछ 500+ Holi Status In Hindi | Happy Holi Wishes Images, Quotes 2023 | Holi Status for FB and Whatsapp.

Holi Status 2023

status hindi

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!

status hindi1

बेरंगी दुनिया में रंग घोल के तो देखो
दुनिया के सामने दिल खोल के तो देखो.|

status hindi2

मेरी आँखो मे लाली छा रही है.
मुझे लगता है होली आ रही है.|

status hindi3

भगवान् करे हर साल चाँद बन के आये ,
दिन का उजाला बन के आए …
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हँसी ,
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आये.|

status hindi4

होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी
रंगों की ये बरसात याद रहेगी
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी
हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी.|

status hindi5

ज़माने के लिए आज होली है..
मुझे तो तेरी यादें रोज रंग देती हैं !!

status hindi6

निकलो गलियों में बना के टोली,
भीगा दो आज हर लड़की की चोली,
मुस्करा दे तो उसे बाहों में भर लो..
वरना निकल लो कह के हैप्पी होली।

holi attitude status in hindi

ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है,
“हेप्पी होली”

holi attitude status in hindi1

सुनो दोस्तों
होली ख़त्म हो गई है,
अब आप बुरा मान सकते है.|

Holi Status for Whatsapp and Facebook in Hindi

holi attitude status in hindi2

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!

holi attitude status in hindi3

होली में इस बात का मुझे
हमेशा मलाल रहता है
कि मेरे हाथ तेरे गाल के बीच
कमबख्त गुलाल होता है.|

holi attitude status in hindi4

सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार,
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार..!!
सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार..!!

holi attitude status in hindi5

दिल सपनो से houseful है, पूरे होंगे वो doubtful है,
इस दुनिया में हर चीज़ wonderful है,
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है.|

holi attitude status in hindi6

मथुरा की खुशबु, गोकुल का हर,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.|

holi attitude status in hindi7

सुना हैं अब रंगो में रंगने का, महीना भी आ रहाँ है
मेरी होली तब तक पूरी नहीं होगी,
जब तक तुम मुझे अपने हाथो से रंग न लगा दो.|

holi status in hindi

पुरानी होली का थोड़ा सा गुलाल रखा है
तुम्हारा इश्क़ मैंने यूँ संभाल रखा है.|

holi status in hindi 1

तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी ,
ख्वाइशों से भरा हो हर पल …..
दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे..
आपको आनेवाला हर पल.|
Happy Colorful & JOYFUL Holi!

Sad Holi Status 

holi status in hindi 2

holi status in hindi 3

सभी रंगों का रास है होली
मन का उल्लास है होली
जीवन में खुशियाँ भर देती है
बस इसीलिए खास है होली.|

holi status in hindi 4

इश्क की होलियां खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता..!!

holi status in hindi 5

इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,
खुद को करके काला पीला,
तेरी गली पहुँच जाऊँगा..
तू सोचती रह जाएगी,
और तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा…
. Happy holi

holi status in hindi 6

attitude status in hindi friends

काश इस साल अपने इश्क का रंग
तुम्हारे गालों पर लगाऊ.

attitude status in hindi friends1

होली – होली होती है दीवाली मत समझना,
हम तुम्हारे घर आये तो हमे मवाली मत समझना.|

Happy Holi Wishes In Hindi

attitude status in hindi friends2

त्यौहार ये रंग का; त्यौहार ये भंग का;
मस्ती में मस्त हो जाओ आज;
होली है आई; होली में दुगना मज़ा है
यार के संग का! होली मुबारक हो!

attitude status in hindi friends3

रंगों तुम और रंगू मैं
रंग दे सारा ये जहाँ
बस हँसे और गले लगें
और भूले दुश्मनी का निशान
होली मुबारक हो.|

attitude status in hindi friends4

इन रंगो से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी..
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली..
ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली !!

attitude status in hindi friends5

ए खुदा आज तो रहम कर दे..
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएँगे,
लगवा दे किसी लड़की के हाथों इन्हे रंग,
ये कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे …. Happy Holi

attitude status in hindi friends6

रंग के त्यौहार में, सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार यही दुआ है
हमारी भगवान से हर बार.|

Happy Holi Quotes In Hindi

holi caption hindi

खाना पीना रंग उड़ाना
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना
गीत गाओ खुशियां मनाओ
बोलो मीठी बोली
आपको हमारी ओर से हैप्पी होली.|

holi caption hindi1

आज मुबारक कल मुबारक, होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में, होली का हर रंग मुबारक.|

holi caption hindi2

सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो,
बागों में फूलों की खुशबू संग हो,
आप जब भी खोलें अपनी पलकें,
आपके चहरे पर होली का रंग हो..Happy Holi

holi caption hindi3

इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,
खुद को करके काला पीला,
तेरी गली पहुँच जाऊँगा.. तू सोचती रह जाएगी,
और तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा….
Happy holi

holi caption hindi4

अर्ज़ है … सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की
गोली… वाह …वाह .. सर में दर्द हो तो खा लो
सिरदर्द की गोली .. वाह …वाह ..मुबारक हो
आपको हैप्पी होली.. हैप्पी होली।

holi caption hindi5

होली आयी रंगों की बहार लाई.
रंग से बचने सब खेले आँख मिचोली.
कोई हम से बच न पायेगा ये है
रंग बी रंगों की होली..होली मुबारक हो!

holi caption hindi6

बदरी छाई है फागुन की,
फिर हुड़दंग मचाएंगे एक रंग में
सबको रंगकर फिर से होली मनाएंगे… Happy Holi

happy holi family status in hindi

भर भर के जाम पिलाओ ,
छंग और मृदंग बजाओ …गिले -शिकवे भूल जाओ ,
मन गलियारें चहके ….ऐसी सतरंगी चादर फहराओ ,
आओ सब मिलकर होली मनाओ.|

happy holi family status in hindi1

राधा के रंग और कन्हैया के पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दी दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो सबको रंगों की होली.|

happy holi family status in hindi2

दारु की खुशबू, बियर की मिठास,
गाँजे की रोटी, चरस का साग,
भाँग के पकोड़े, regular का प्यार….
मुबारक हो सब नशेड़ियों को होली का त्यौहार।

happy holi family status in hindi3

मक्के की रोटी निम्बू का अचार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.|

happy holi family status in hindi4

गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.|

happy holi family status in hindi5

गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आप को होली का त्यौहार
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है.|

भारत ही नहीं अपितु श्रीलंका, नेपाल जैसे अन्य देशों में भी हिंदू समुदाय द्वारा हर्षोल्लास के साथ यह पर्व मनाया जाता है। पुरानी कड़वी यादों को भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाने और भाईचारा कायम करने का यह एक पर्व है। इसलिए इस पर्व पर लोग घर-घर जाकर एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। होली का त्यौहार मुख्यतया 2 दिन मनाया जाता है जिसमें पहले दिन होलिका दहन किया जाता है वही दूसरा दिन धुलेंडी कहा जाता है इस दिन लोग एक दूसरे पर रंग गुलाल छिड़ककर बड़े आनंद के साथ इस पर्व को सेलिब्रेट करते हैं।

होली से एक दिन पहले की शाम को बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के तौर पर होलिका दहन किया जाता है। इस पर्व से एक पौराणिक कथा जुड़ी हुई है। प्राचीन काल में हिरण्यकश्यप नामक एक व्यक्ति था जिसे असुरों का राजा यानी असुराधापती कहा जाता था। वह इतना बलशाली था कि लोग उसकी पूजा कर थे, उसकी कई हुई हर बात मानते थे। लेकिन हिरण्यकश्यप को एक पुत्र की प्राप्ति हुई जिसका नाम प्रहलाद था।

बचपन से ही प्रहलाद भगवान विष्णु की भक्ति करता था। एक असुर का पुत्र होने के बावजूद पहलाद नारद मुनि की दी हुई शिक्षा के अनुरूप वे भगवान का ध्यान करते थे।

क्योंकि हिरण्यकश्यप एक असुर था और वह भगवान की भक्ति करना या भक्ति करने वाले किसी भी व्यक्ति को बिल्कुल पसंद नहीं करता था। यहां तक कि मेरी पूजा न करने और भगवान की भक्ति करने के लिए उसने अपने पुत्र पहलाद को भी मारने का फैसला किया। और अपने पुत्र को मारने की कई कोशिशें की, लेकिन भगवान की भक्ति में लीन पहलाद का हिरणकश्यप बाल भी बांका ना कर सका। और थक हार कर हिरण्यकश्यप की बहन होलिका ने एक ऐसी योजना बनाई जिससे प्रहलाद को वह मार सके।

हिरण्यकश्यप की बहन होलिका को भगवान शंकर से वरदान के तौर पर एक ऐसी चादर मिली थी जिस चादर को ओढ़ने पर होलिका को अग्नि जला नहीं सकती थी। और उसने अपने वरदान अनुचित प्रयोग किया और पहलाद को भश्म करने के लिए होलिका उस बच्चे को अपनी गोद में उठाकर अग्नि में बैठ गई। भगवान की शक्ति से वह चादर उड़ कर पहलाद के सिर पर आ गई, और होलिका आग में जलकर खाक हो गई। इसलिए प्रतिवर्ष बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए होलिका दहन किया जाता है।

वहीं होली के दूसरे दिन लोग अत्यंत उत्साही, खुश दिखाई देते हैं क्योंकि लोग जमकर आनंद लेते हैं एक दूसरे पर रंग डालते हैं स्वादिष्ट पकवान खाते हैं और दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ इस त्योहार को मनाते हैं। इस दिन कई स्थानों पर ढोल नगाड़े और डीजे बजाकर इस पर्व को यादगार बनाने का प्रयास करते हैं। इसलिए यूं तो सूर्य आपको हर दिन उगता दिखाई देता है लेकिन फाल्गन मास के इस विशेष दिन के मौके पर सूर्य की लालिमा देखने योग्य होती है।

हम हर साल होली का पर्व मनाते हैं लेकिन काफी कम लोग रंगो के इस पर्व का असली संदेश समझ पाते हैं क्योंकि कई लोगों का इस ओर ध्यान ही नहीं जाता। आज समय ऐसा आ चुका है कि हिरण्यकशिपु जैसे हजारों लोग मिल जाएंगे जबकि पहलाद कहीं नजर नहीं आता क्योंकि आज लोग भगवान की पूजा में लीन होने की बजाय उन लोगों को पूजते हैं जो धन या शक्ति से बलशाली नजर आते हैं। वे मंत्रियों या अभिनेताओं को पूजते हैं और उन्हें याद करते है. लेकिन होली का यह पर्व हमें संदेश देता है कि देव से बढ़कर कोई नहीं अगर हम सच्चे मन से ईश्वर को याद करें तो वे हमें उन मुसीबतों से भी बचाकर ले जा सकते हैं जहां पर मनुष्य की कोई औकात नहीं!

अतः भले हम पहलाद की तरह भगवान के ध्यान में हर समय लीन नहीं हो सकते लेकिन हमें सुबह शाम ईश्वर को जरूर याद करना चाहिए भले ही हम कितने व्यस्त क्यों ना हो। इसके अलावा होली का पर्व हमें सिखाता है कि जीवन में रंगों का होना अनिवार्य है यदि सब रंगों को एक साथ मिला दिया जाए तो इन रंगों की सुंदरता गायब हो जाएगी क्योंकि इनका रंग काला हो जाएगा। लेकिन सभी रंगों को अलग अलग कर दिया जाए तो इनका महत्व अलग-अलग सामने आएगा। इसी तरह मनुष्य की अपने जीवन में भूमिकाएं अलग अलग होनी चाहिए। अगर हम इन सभी रंगों को मिला दें तो हमारे जीवन में कठिनाई उत्पन्न होगी।

उदाहरण के लिए एक व्यक्ति जैसा व्यवहार अपने घर में करता है उसी तरह कार्यालय या अन्य स्थानों पर करें तो इससे बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसके साथ ही रंगों का यह पर्व हमें यह सिखाता है कि हमारे चाहे कैसे भी हालात हो हमें अपने कार्य के लिए पूरा समर्पित होना चाहिए। अर्थात हमारा पेशा चाहे कोई भी हो चाहे डॉक्टर इंजीनियर या फिर एक अध्यापक हमें पूरे उत्साह के साथ उस कार्य को करना चाहिए तभी उस कार्य को करने के लाभ है।

अतः संक्षेप में कहें तो जीवन रंगों से भरा होना चाहिए इसमें उमंग होनी चाहिए। क्योंकि हर रंग का अलग-अलग मतलब है लाल रंग जहां क्रोध का प्रतीक है तो वही सफेद शांति का और गुलाबी प्रेम का तो इस प्रकार मनुष्य के अंदर भी जो भावनाएं हैं वह भी रंगों के समान है और इन भावनाओं के अनुसार ही मनुष्य का रंग बदलता रहता है। मनुष्य को सदा अपने जीवन में खुशी प्रेम आनंद के फूल खिलाने चाहिए।

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Holi Status से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Holi Status, sad holi status, Holi Status for Whatsapp and Facebook, Happy Holi Status In Hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

उम्मीद है की आपको 500+ Holi Status In Hindi | Happy Holi Wishes Images, Quotes 2023. का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here