Horror Stories In Hindi – (भूतों की डरावनी कहानियां) – नमस्कार दोस्तों, Hindi1 वेबसाइट के एक और नए Stories के पोस्ट पर आप सभी लोगो का स्वागत है।
सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी भूतों की कहानियां पढ़ना पसंद है शायद आपको भी होगा यदि आपको भूतों की कहानी पढ़ना पसंद है, तब आज का यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा खास होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट पर हम आप लोगों को Horor Stories के बारे में बताएंगे।
आज के समय में ऐसे कई लोग हैं जो भूतों पर विश्वास नहीं करते है, परंतु कई सारे ऐसे भी लोग है, जो भूत और अलौकिक घटना पर विश्वास करते हैं यदि आप भूतों की कहानियां (Horror Stories In Hindi) पढ़ने के बारे में सोच रहे हैं तब यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगा आज हम इस पोस्ट पर आप सभी को जो Horror Stories In Hindi के बारे में बताएंगे।
- गौतम बुद्ध की कहानियाँ (Gautam Buddha Stories In Hindi)
- बच्चों की कहानियां ! (Popular*) Hindi Stories for Kids
Horror Stories In Hindi – (भूतों की डरावनी कहानियां)
आज हम आप सभी लोगो को जो भी भूतों की डरावनी कहानियां के बारे में बताएंगे वह आप सभी को जरूर पसंद आएगा। हमने Horror Stories In Hindi पर जो Stories लिखा है, वह है –
1) स्त्री भूत की कहानी
कहानी राजस्थान के छोटे से गांव की है जहां हर साल दुर्गा पूजा के दिन एक चुड़ैल आती है और घर के लड़कों को लेकर चले जाती है। सभी लोग घर के बाहर लाल रंग से “ओ स्त्री कल आना” लिख देता है और जिस घर में यह “ओ स्त्री कल आना” नहीं लिखा हुआ रहता है उस घर में ही चुड़ैल आती है।सभी लोग पूजा के 4 दिन बहुत डरे हुए रहते हैं परंतु गांव के ही तीन दोस्त इन सब बातों पर विश्वास नहीं करते और रात में भी बाहर निकलते हैं।
तीन दोस्त सभी के और घरवालों के मना करने के बावजूद भी घर के बाहर निकलते हैं और जंगल में घूमते हैं तभी अचानक स्त्री भूत आकर उनमें से एक दोस्त को ले जाते हैं और तब वह समझ जाते हैं यह कोई मामूली चीज नहीं है तब वह लोग डर कर अपने घर चले आते हैं।गांव में सभी लोग दो दोस्त को कहने लगते हैं हमने बताया था परंतु तुम लोगों ने नहीं सुना इस वजह से तुम लोगों ने अपने दोस्त से अलग हो गए हो।
दो दोस्त बहुत दुखी होते हैं और अपने दोस्त को ढूंढने लगते हैं परंतु उन्हें कहीं पर भी अपना दोस्त नहीं मिलता तभी उनका मुलाकात एक तांत्रिक लड़की से होता है वह तांत्रिक लड़की कहती है कि यह भूत असल में एक व्यक्ति को ढूंढ रहा है जिसने उसे पहले मारा था तब दो दोस्त तांत्रिक लड़की से कहते हैं क्या हम हमारे दोस्त को कभी ढूंढ सकते हैं तब तानसेन जवाब में कहते हैं हां बिल्कुल।
तांत्रिक दोनों दोस्त को एक मंत्र कहता है और उस मंत्र को जंगल के किनारे जाकर स्त्री को बुलाकर उनके सामने कहने को कहता है दोनों दोस्त बहुत डरते हुए जंगल के किनारे जाते हैं और जोर-जोर से कहने लगते हैं स्त्री आना और तभी अचानक स्त्री भूत आ जाती है और वह दो दोस्त मंत्र को स्त्री भूत के सामने बोलने लगते हैं और तू भी स्त्री भूत का शक्ति नष्ट हो जाता है और वह लोग अपने दोस्त को ढूंढ लेते हैं परंतु अभी भी यह भूत राजस्थान के गांव में भटक रहा है।
2) हिमाचल के राज घर की कहानी
कहानी एक परिवार की हैं एक आदमी अपने काम से बहुत थक जाता है और उनको काम में मन नहीं लगता इस वजह से वह बाहर किसी जगह पर जाने के बारे में सोचते हैं और तभी उनका एक दोस्त उन्हें हिमाचल में जाने को कहते हैं और हर्ष नाम का व्यक्ति हिमाचल में जाने को मंजूर हो जाता है।
हर्ष घर आकर अपने बच्चों और परिवार के लोगों को कहते हैं कि इस महीने वह लोग हिमाचल में जाएंगे और तभी उनके घर के लोग भी हिमाचल में जाने के लिए बहुत खुश हो जाते हैं हर्ष को हिमाचल में एक बड़ा राज घर मिलता है बहुत ही सस्ते कीमत पर और वह लोग वहां पर रहने के बारे में सोचते हैं।
सोमवार हर्ष और उनके 3 बच्चे और गुमला नाम का पत्नी हिमाचल मैं घूमने जाते है और उस राज घर में पहुंचती है राज घर बहुत ही बड़ा था इस वजह से हर्ष के बच्चे और पत्नी बहुत डरे डरे से थे परंतु हर्ष को बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा था वह इधर-उधर घूम रहा था राज घर में।
जिस राज घर में हर्ष रुके थे वहां राज घर के मालिक ने हर्ष को कहा था कि वह ऊपर के घर के छोटे से कमरे को ना खोलें परंतु किसी का बात ना सुनकर हर्ष ने उस कमरे को खोल दिया परंतु तक कुछ भी नहीं हुआ था इस वजह से वह लोग उस जगह से चले गए थे।
जैसे ही रात हुआ वैसे ही हर्ष को घुंघरू का आवाज छनक छनक करके सुनाई दिया और हर्ष बहुत डर गए धीरे-धीरे हर्ष के बच्चे और पत्नी को भी बहुत सारे आवाज सुनाई दिया और सभी लोग नींद से जाग गए। कुछ देर बाद हर्ष साहस करके बाहर की तरफ जाता है और देखता है खून से भरा हुआ एक महिला बाहर खड़ी है।
खून से भरा हुआ भूतिया महिला को देखकर हर्ष बहुत डर जाता है और जोर से चीखने लगता है और तभी अचानक डरावना औरत बच्चों के पास से गुजर जाता है और सभी लोग घर से भाग जाते हैं और बाद में सुनते हैं कि वह राज घर कोई मामूली घर नहीं है बल्कि एक भूतिया घर है जिसमें एक पत्नी को बहुत ही बुरी तरीके से मारा गया था।
3) भूतिया बगीचा की कहानी
बात कोलकाता के एक गांव की है जहां पर एक बगीचा मैं कोई भी बच्चा नहीं खेलता था परंतु बाहर के एक शहर से नया लड़का गांव में आया था उस बगीचा के कहानी के बारे में कुछ नहीं जानता था इस वजह से उसने किसी का बात ना सुनकर बगीचा में खेलने को चला गया।
जिस दिन सुबह शहर से नया आया हुआ राम नाम का लड़का बगीचा में खेल रहा था उस दिन उसे कुछ नहीं हुआ परंतु अगले दिन रात में वह अचानक नींद में भूतिया बगीचा के पास चला गया और पैर के ऊपर बैठ गया तभी गांव का एक लड़का ऑफिस से आ रहा था तब उसने देखा कि शहर से नया आया हुआ लड़का राम पेड़ के ऊपर चढ़ा है तब उसने सभी लोगों को बाहर बुलाया।
जैसे ही गांव के सभी लोग पेड़ के पास गए वैसे ही सारे लोग समझ गए कि राम के अंदर भूत बैठ गया है अब उसे कैसे उतारा जाए सभी लोगों ने पहले राम को पेड़ से नीचे उतारा परंतु राम सभी को मारने लगता है।
सभी लोग डर जाते हैं परंतु तभी राम के चाचा एक साधु बाबा को गांव में ले आते हैं और वह साधु बाबा राम के ऊपर एक मंत्र बोलता है और राम के ऊपर से भूत को भगा देता है परंतु जैसे ही वह आत्मा राम के शरीर से निकलता है वैसे ही सभी लोग उस आत्मा को देख पाते हैं और डर जाते हैं।
कुछ देर बाद साधु बाबा सभी लोगों से कहते है बहुत साल पहले इस बगीचे में एक लड़का को बुरे तरीके से मारा गया था इस वजह से अभी भी उसका आत्मा भटकता है और वह किसी बच्चे के शरीर में घुस जाता है तब सभी लोगों ने उस जगह पर पूजा करवाया परंतु वह आत्मा अभी तक उस बगीचे से नहीं गया है लोग कहते हैं कि उस आत्मा का कोई उद्देश्य है जब वह उद्देश्य सफल होगा तभी वह आत्मा उस जगह से जाएगा।
4) लंदन के होटल में भूतों की कहानी
बात कुछ साल पहले की है जब भारतीय क्रिकेट दल का मुख्य प्लेयर थे।सौरभ गांगुली यानी कोलकाता के दादा जब लंदन में खेलने गए थे तब उन्होंने लेडी लॉरेंस के होटल में रुके थे।सौरभ गांगुली को पता नहीं था कि उनके साथ क्या होने वाला है वह मैच खेलकर अपने होटल में आए थे पहले तो सभी लोग आपस में बहुत हंसी मजाक कर रहे थे।
इंडियन दल के सभी प्लेयर खाना खाकर अलग-अलग कमरे में चले गए थे सौरव गांगुली एक अलग कमरे में रुके थे जहां पर उनके साथ कोई नहीं था। रात के 12:00 बज रहे थे सौरव गांगुली एक किताब पढ़ रहे थे किताब पढ़ने के कुछ देर बाद वह लाइट बंद करके सो जाते हैं।
परंतु लाइट बंद कर देने के कुछ देर बाद अचानक लाइट जल जाता है परंतु सौरव गांगुली उसके ऊपर ध्यान ना देकर उस लाइट को बंद कर देते हैं परंतु फिर भी और एक बार लाइट अपने आप जल जाता है सौरव गांगुली सोचते हैं कि लाइफ में कोई दिक्कत है इस वजह से यह हो रहा है परंतु अचानक से लाइट बार-बार बंद और जलने लगता है।
कुछ देर बाद लाइट अपने आप बंद हो जाता है परंतु कमरे के बाथरूम से पानी टपकने का आवाज आता है थे तभी सौरभ गांगुली बहुत घबरा जाते हैं और बाथरूम की तरफ जाते हैं तभी बाथरूम की तरफ जाकर वह देखते हैं की एक महिला खड़ी है और लाल लाल आंख से सौरभ गांगुली के तरफ देखता है यह दृश्य देखकर सौरव गांगुली जोर से चीखने लगते हैं और तभी उनके कमरे में होटल का स्टाफ और प्लेयर आ जाते हैं।
दूसरे दिन सौरभ गांगुली को पता चलता है कि यह लेडी लॉरेंस होटल बहुत साल पहले लेडी लॉरेंस का महल हुआ करता था और सौरभ गांगुली जिस कमरे में रहे थे वह कमरा लेडी लॉरेंस का था और उन्हें अपने कमरे में किसी का रहना पसंद नहीं है तभी से होटल के सभी लोग लेडी लॉरेंस से डरते हैं और अभी लेडी लॉरेंस के कमरे को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है परंतु अभी भी लेडी लॉरेंस का भूत होटल में मौजूद है।
5) भूतिया पुतले की कहानी
दिल्ली के एक छोटे से शहर का कहानी है एक छोटा सा बच्चा एक दिन बाहर खेलता है और उसे एक घर के नीचे एक पुतला देखने को मिलता है वह उस पुतला को देखकर बहुत खुश हो जाता है और उसे अपने घर पर ले जाता है।घर पर जाकर सभी लोग उस पुतले को देख कर कहते हैं उसे बाहर फेंक दो परंतु बच्चा उस पुतला को बाहर नहीं फेक्ता है।
कुछ दिन बीत जाता है घर के सभी लोग देखते हैं की जतिन नाम का बच्चा उस पुतले को लेकर अपने आप बकबक करता है सब लोग देखकर बहुत घबरा जाते हैं और बच्चे से कहते हैं तुम किस से बात कर रहे हो तो वह बच्चा जवाब में कहता है कि मैं इस पुतले से बात कर रहा हूं।
साभी लोग सोचते हैं कि यह छोटा बच्चा है यह ऐसे ही बोल रहा है परंतु उस दिन रात में जब सभी लोग बैठकर टीवी देख रहे थे तब वह लोग देखते हैं कि पुतला अपने आप बात कर रहा है यह देखकर सभी लोग चौक जाते हैं।
जब सभी लोग डर कर पुतला को फेंकने जाते हैं तब जतिन नाम का बच्चा कुछ अलग सा व्यवहार करता है और सबको मारता है तब वह लोग समझ जाते हैं कि पुतले का आत्मा बच्चे के ऊपर आ गया है और तभी वह लोग घर में पूजा करवाते हैं और उस पुतले को बहुत दूर फेंक देते हैं। लोग कहते हैं कि उस पुतले के अंदर भूत अभी भी है।
आशा करता हूं कि आप सभी को Horror Stories In Hindi | भूतों की डरावनी कहानियां पोस्ट पसंद आया होगा। यदि आप और भी भयानक डरा देने वाली भूतों की कहानियां का पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तब नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
- Love Stories In Hindi (10+ प्रेम की कहानियां)
- Moral Stories In Hindi – (25+ नैतिक कहानियां)
- Magical Stories In Hindi – (5+ जादू की कहानियां)
- Munshi Premchand Stories In Hindi (मुंशी प्रेमचंद की कहानियां)
यह पोस्ट आपको कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताएं, और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है, तब इस पोस्ट को दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करें।