200+ I Miss You Status In Hindi (Miss You Status)


दोस्तों अगर आप मिस यू स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ I Miss You Status In Hindi, miss you shayari in hindi, miss you dost status in hindi, miss you status for boyfriend and girlfriend, miss you sms in hindi! share करने वाले हैं।

किसी की याद आने पर दिल इंसान को देखने के लिए जिस कदर तरसता है उस इंसान से मिलने की तड़प में अक्सर लोग social media पर अपनी feelings को I miss you status लगाकर शेयर करते है। इंसान की भावनाएं ही उसे खुशी या फिर दुख देती हैं। लेकिन कई बार दिमाग में कुछ ऐसी यादें हमेशा के लिए रह जाती हैं जिन्हें हम चाह कर भी नहीं भुला पाते।

तो चलिए फिर अब सबसे पहले कुछ best 200+ I Miss You Status In Hindi (Miss You Status) देख लेते हैं।

Miss You Status

काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये,
की हम तुम्हे कितना याद करते है..|

आप नजरों से दूर हो पर दिल से नहीं
आप ख्वाबों से दूर हो पर यादो से नही|

बारिश के ‪बाद तार पर ‪टंगी
‪आख़री ‪‎बूंद से पूछना, क्या होता है ‪‎अकेलापन.|

इंतज़ार भी है उमीद भी है वफ़ा भी है,
बस तुमसे मिलने का नसीब नहीं.|

कुछ अच्छा होने पर जो इंसान सबसे पहले याद आते हैं,
जिंदगी का सबसे कीमती इंसान होता है.|

खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह,
और इसी रौनक में मेरा दिन गुज़र जाता है.|

हर नयी चीज़ अच्छी होती हैं,
पर तेरी पुरानी यादें दिल,
को बेहद अच्छी लगती हैं..|

Miss You SMS In Hindi

सब कुछ है लेकिन तेरे बिना ज़िन्दगी ही नहीं है.|

अगर रो कर भूलाएं
जाती यादें,
तो हंसकर कोई
गम ना छुपाता…|

अभी तक YAAD कर रहा है ए पागल DiL ,
उसने तो तेरे बाद भी हजारो भुला दिए.|

बीता हुआ कल जा रहा है उसकी याद में ही खुश हुँ,
आने वाले कल का पता नही इंतजार में ही खुश हूँ..!!

कभी बदली सा बरसना कभी चाँद सा छुप जाना,
उफ़्फ़्, बहुत खलता है तेरा यूँ चुपके से चले जाना..|

हम किसी का हक़दार तो नहीं थे ,
पर तेरी याद मेरी दिल की आज हक़दार बन गये|

वो मुझसे पूछती है की ख्वाब किस-किस के देखते हो,
बेखबर जानती ही नहीं की यादें उसकी सोने कहाँ देती है ।

Miss You Status For Boyfriend And Girlfriend

आप हमसे दूर क्या हुए आपकी यादें हमारे क़रीब आने लगी…|

इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है,
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर ।

मेरी आँखों में आँसू नहीं,
बस कुछ नमी है, वजह तू नहीं, तेरी ये कमी है.|

ये अजीब खेल चल रहा है मेरी ज़िन्दगी में
जहाँ ” याद ” का लफ्ज़ आ जाए ,वहां तुम याद आ जाते हो.|

याददाश़्त का कमज़ोर होना उतनी भी बुरी बात नहीं…
बड़े बेचैन रहते है…वो लोग जिन्हे हर बात याद रहती है..!

मेरी ज़िंदगी तो है,
पर उसका मतलब कुछ नही,
पूरा हो कर भी अधूरा है सब,
संग मेरे तू जो नही..|

पानी की तरह एक दिन तेरी आँखों से बह जाएंगे,
हम राख बन चुके होंगे और आप ढूँढ़ते रह जाएंगे..|

Miss You Dost Status In Hindi

कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं,
पलकों पर आँसु छोड जाते हैं,
कल कोई और मिले हमें न भुलना
क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं|

दिन भी ठीक से नहीं ✖गुजरता औररात भी बडी तड़पाती है,
क्या करू यार तेरी☝ याद ही जो इतनी आती है.|

कैसे करूँ मैं साबित…कि तुम याद बहुत आते हो एहसास
तुम समझते नही…और अदाएं हमे आती नहीं.|

सिर्फ यादों का एक सिलसिला रह गया है…
खुदा जाने उनसे मेरा क्या रिश्ता रह गया है.|

चाँद को गुरूर है क्योंकि उसके पास नूर है,
मैं किस पर गुरूर करूँ मेरा चाँद ही मुझसे दूर है..|

चल रही है ये ज़िन्दगी बड़े ही नाज़ुक दौर से,
मिलती नहीं तसल्ली तेरे सिवा किसी और से|

रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम फिर तेरी YAAD में तड़पते हैं,
आप तो चले गए हो छोड़कर हम को,
मगर हम मिलने को तरसते है.|

Miss You Shayari In Hindi

सुना है कि तुम रातों को देर तक जागते हो,
यादों के मारे हो या मोहब्बत में हारे हो.|

दूर ही सही, किनारा तो है,
टिमटिमाता ही सही, सितारा तो है,
होजती है तुम्हारी याद से ही तसल्ली,
तिनका ही सही सहारा तो है..|

अखबार तो रोज़ आता है घर में,
बस अपनों की ख़बर नहीं आती.
“मिस यू”

दूर हैं आपसे तोह कोई गम नहीं,
दूर रहके भूलने वाले हम नहीं,
रोज़ मुलाक़ात न हो तोह क्या हुआ,
आपकी याद आपकी मुलाक़ात से कम नहीं|

क्या January क्या February, हम क्या करें,
November को December को
जो तू मेरे साथ नहीं तो आग लग जाये, इस calendar को.|

बेचकर नीदें अपनी करवटें खरीद ली हमने
सौदागर सा हो गया दिल यादों के मामलें में.|

I Miss You Status In Hindi

ऐ चाँद चमकना छोड़ दे,
तेरी चाँदनी हमको सताती है,
तेरे जैसा ही उसका चेहरा है,
तुझे देख के वो याद आती है..
“I Miss u jAAN”

DARD है DIL में पर इसका ऐहसास नहीं होता,
रोता है दिल मेरा जब TUM ‍पास नहीं HOTA.

तुझे फुर्सत कहाँ है चाहत वालो से बात करने की*
*वो हम है जो हर रात तेरी खैरियत की दुआ माँग के सोते हैं यारा.|

मेरी यादों की कश्ती उस समुन्दर मेँ तैरती हैं
जिस में पानी मेरी अपनी पलको का ही होता है..|

क्यों तुम मेरे ख्यालों में आकर चली जाती हो?
अपनी जुल्फों को बिखराकर चली जाती हो.
रग रग में उमड़ आता हैतूफान हुस्न का,
तुम जो फूल सा मुस्कुराकर चली जाती हो.|

डरते है आग से कहीं जल न जाये,
डरते है ख्वाब से कहीं टूट न जाये,
लेकिन सबसे ज़्यादा डरते है आपसे,
कहीं आप हमे भूल न जाये..|

इंसान को किसी की याद आने का मुख्य कारण उनके साथ बिताया गए यादगार लम्हें है। अगर किसी इंसान से जुड़ी कुछ मीठी यादें जहन में रह जाती हैं तो उसके जाने के बाद उसके साथ बिताए गए वह पल इंसान को याद आते है और वह उन्हें बेहद मिस करता है। उससे बड़ा सवाल यह आता है कि आखिर किसी के दूर जाने के बाद ही उसकी याद हमें क्यों आती है?

क्योंकि प्यार, दोस्त, प्रेमी, प्रेमिका या फिर किसी रिश्ते में हो याद आना स्वाभाविक है। और यह याद विशेषकर तभी आती है जब वह इंसान आपसे काफी दूर चला जाता है। लेकिन असल में उसकी यादें ही हमें उसकी अहमियत के बारे में बताती हैं! मान लीजिए आपका दोस्तों आप से रूठ कर चला गया हो तो आपको काफी समय तक उसकी याद आती रहेगी और आपके जीवन में वह आपके लिए कितना महत्वपूर्ण था यह आपको याद आने लगता है।

लेकिन दोस्तों अक्सर i miss you जैसे शब्द किसी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड की याद में लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं कई बार प्यार का ठुकरा जाना तो कई बार मजबूरी हो जाती है एक दूसरे से अलग रहना। लेकिन कई बार जिस व्यक्ति के साथ हम रह नहीं सकते उसकी याद में रोना बेहतर नहीं कहा जा सकता!!

किसी का प्यार उससे दूर हो जाए तो जिंदगी भर रोने से प्यार उसे वापस तो नहीं मिल सकता अतः अब हम आपके साथ ऐसे ही कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं, जिनसे आप किसी की भी यादों से बाहर आ सकते हैं।

स्वीकार करें वह अब दूर जा चुका है

किसी की यादों से बाहर निकलने का पहला स्टेप यह है कि आप खुद ही यह माने कि उसे अब आप मिल नहीं सकते। अतः जिंदगी को नए सिरे से स्टार्ट करना चाहिए मान लीजिए आप किसी लड़की से प्यार करते थे लेकिन अगर उसकी शादी हो गई है या उसने आपको दे दिया है। और वह किसी के साथ चली गई तो अब चाह कर भी कुछ नहीं सकते, तो आपको यह स्वीकार करना होगा कि जो होता है अच्छे के लिए होता है शायद वो आपकी किस्मत में नहीं थी क्योंकि न को आपके चाहने से आपकी जिंदगी में आई होगी और ना आपके जाने से गई होगी।

ख्यालों को दिमाग ना आने में

जब हम सोचते हैं कि कोई ख्याल या कोई चीज मेरे दिमाग़ में ना आए तो वही चीज आपको सबसे ज्यादा याद आती है। तो पुरानी यादों से बाहर आने का बढ़िया तरीका यह है कि आप अपने दिमाग में जो भी ख्याल आ रहे हैं उन्हें आने दें क्योंकि इंसान का यही स्वभाव है हम किसी की यादों को आने से नहीं रोक सकते।बस जब भी आपके दिमाग में वह पुरानी यादें आए। समझ ले यह यादें आपको दुखी नहीं कर सकती अब वह इंसान जा चुका है और उसके ख्याल आने से कुछ बदलने वाला नहीं है

खुद को व्यस्त रखें

जब आप यह स्वीकार करने लगते हैं तो उसके बाद अगर आप पूरा दिन खाली रहेंगे, बिस्तर पर लेटे-लेटे तो चाहे आप कितना ही किसी को भुला लें। आपका दिमाग आपको वही चीजें याद दिला करेगा तो इससे बेहतर है कि आप कोई काम करें आप एक लक्ष्य निर्धारित करें उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जुट जाएं। अगर आपने अपनी जिंदगी में कुछ हासिल नहीं किया है तो अब आप उन यादों से बाहर निकल कर उन कामों को करें। और अपने मां-बाप को खुशी दें जिसकी वे उम्मीद रखते हैं अपने लिए ना सही अपने मां-बाप के लिए कुछ करके दिखाएं।

खुद को उनसे दूर करें

उस व्यक्ति के साथ बिताए गए पलों को खुद से दूर करने के लिए जरूरी है कि जहां वे उपस्थित है आप वहां न जाए। न सिर्फ उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर जाने की कोशिश करें बल्कि उन जगहों होटल, मॉल, पार्क्स जहां पर आप एक दूसरे के साथ गए थे। वहां बिल्कुल न जाएं इससे आपको दोबारा बिताए पल याद आएंगे जो आपको दुखी करेंगे। हो सके शहर या क्षेत्र ही अलग कर दें और किसी ऐसे स्थान पर आ जाएं जहां से आप सिर्फ अपने जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ने के लिए मेहनत कर सकें।

अपने मन मनपसंद काम करें।

हर इंसान कोई ना कोई समय खाली रहता है। और खाली दिमाग शैतान का घर होता है इसमें कुछ न कुछ विचार आते ही रहते हैं तो इसे समझते हुए आप खाली ना बैठे !! अगर आपको कुछ फ्री समय मिलता है तो उसमें आप कुछ गेम खेलें, अपने दोस्तों के साथ फोन पर बातचीत करें। इस तरीके से आप उन यादों से बाहर निकल पाएंगे जिनसे आप हमेशा के लिए अपनी जिंदगी से दूर रहना चाहते है।

जिंदगी का एक नियम है समय के साथ चलते रहना अगर आप किसी वस्तु, व्यक्ति की याद में रहेंगे तो आप वर्तमान में जीना भूल जाओगे। और उन पलों का फिर बाद में आपको एहसास होगा कि काश में समय से उसे भुला पाता। तो साथियों आशा है ऊपर बताए टिप्स आपके लिए मददगार साबित होंगे, और आप किसी की याद में रोए ना हम यही चाहते हैं। बहरहाल इस आर्टिकल में बस इतना ही, यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी तो इसको शेयर करना अपने मित्रों के साथ बिल्कुल ना भूलें!!

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह I Miss You Status से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और I Miss You Status In Hindi, miss you shayari in hindi, miss you dost status in hindi, miss you status for boyfriend and girlfriend, miss you sms in hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

उम्मीद है की आपको 200+ I Miss You Status In Hindi (Miss You Status) का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here