101+ Independence Day Quotes In Hindi | स्वतंत्रता दिवस कोट्स


दोस्तों अगर आप स्वतंत्रता दिवस पर क्वोट्स तलाश रहे हो तो आज इस पोस्ट में हम quotes on independence day, importance of independence day, 15 august quotes and Happy 101+ Independence Day Quotes In Hindi | स्वतंत्रता दिवस कोट्स के बारे में जानिंगे।

आजादी कौन नहीं चाहता, पिंजड़े में कैद पक्षी भी खुले आसमान में पंख लहरा कर उड़ने का ख्वाब देखता है। और अगर आज हम गुलामी की जंजीरों से मुक्त हैं तो इसके पीछे स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों का किया बेजोड़ संघर्ष है। 

इसलिए अक्सर 15 अगस्त के दिन हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Independence Day Quotes In Hindi शेयर कर भारत माता के इन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। तो चलिए अब देखते है कुछ Independence Day Quotes In Hindi के बारे में।

Happy Independence Day Quotes In Hindi

Happy Independence Day Quotes In Hindi

आओ देश का सम्मान करें शहीदों की शहादत याद करें
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान
हिंदुस्तानी अपने हाथ धरें
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।

Independence Day Quotes In Hindi

विकास के लिए सबसे अच्छा मार्ग आज़ादी का मार्ग है।

Independence Day Quotes In Hindi1

 वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी, सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं।
Happy Independence Day

Independence Day Quotes In Hindi2

 ना सरकार मेरी है !
ना रौब मेरा है !
ना बड़ा सा नाम मेरा है !
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है ,
मै ‘हिन्दुस्तान’ का हूँ…. और ‘हिन्दुस्तान’ मेरा है…
जय हिन्द।

Independence Day Quotes In Hindi3

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Independence Day Quotes In Hindi4

 आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!

जय हिन्द।

Independence Day Quotes In Hindi5

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।

जय हिन्द!

Independence Day Quotes In Hindi6

आजादी की कभी शाम ना होने देंगेशहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगेबची है
जो 1 भी बूंद लहू की तब तकभारत का आँचल नीलाम ना होने देंगे||

जय हिन्द।

Independence Day Quotes In Hindi7

 हीरो वह होता है जो स्वतंत्रता के साथ आई जिम्मेदारियों को समझता है.
Happy Independence Day।

Independence Day Quotes In Hindi8

 कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
Happy Independence Day

 अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है…
जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है…
बोलो भारत माता की जय..
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

 अब तक जिसका खून न खोला, वो खून नही पानी है…
जो देश के काम ना आये ,बो बेकार जवानी है…
बोलो भारत माता की जय …
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो||

 हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते…
लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की
कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे।
जय हिन्द।

ज़रुरत तब तक अंधी होती है जब तक उसे होश न आ जाये .
आज़ादी ज़रुरत की चेतना होती है||

जय हिन्द।

भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊँची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं
दें तुझको हम सब सम्मान
जय हिन्द

जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है.|
जय हिन्द

जिम्मेदारी की जड़े और स्वतंत्रता के पंख, ये ही दो उपहार आप अपने बच्चो को दे सकते हैं||
जय हिन्द.

 क्यों मरते हो यारो सनम के लिए…
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए…
मारना है तो मरो ‘वतन’ के लिए
‘तिरंगा’ तो मिले कफन के लिए…
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।
Happy Independence Day

 कहते हैं तुझसे ए दुश्मन मत ले हमारा इम्तेहान……..
तू क्या जाने ताकत वतन की जिसे सब कहते हैं हिन्दुस्तान
Happy Independence Day

 दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है
Happy Independence Day

 अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है
Happy Independence Day

 संस्कार, संस्कृति और शान मिले…ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले…
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर…मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले।
Happy Independence Day

 जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के अगर तुम भक्त नहीं
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं…।
वन्देमातरम !! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!

 चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे
देश भक्तों के खून की वो धारा याद कर लें ||
Happy Independence Day

मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है,
है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
हैं मेरा बस एक ही अरमान
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान…
Happy Independence Day

 अगर भारत को है महान बनाना…
तो भ्रष्ट नेताओं को होगा हटाना और भ्रष्टाचार को होगा मिटाना…
ये किसी एक से न होगा..
पूरे जनसमुदाय को होगा साथ निभाना…
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

 वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।
Happy Independence Day

जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।
Happy Independence Day 

 इश्क़ तो करता हैं हर कोई
मेहबूब पे मरता हैं हर कोई,
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई……!!!!
Happy Independence Day

 आओ झुक कर सलाम करे उनको…
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है;
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!
स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

 शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे।

स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

 सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमाराहम बुलबुले हैं इसकी ये गुलसिता हमारा
स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

 सदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारासारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा
स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

पंख फैलाये हुए मौर बहुत देखे है,
घन पे छाये घनघोर बहुत देखे है…
नाला कहता है समंदर से उमड़ना सीखो,
हमने बरसात के ये शौर बहुत देखे है…
भारत माता की जय.

चड़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गये देश पर…
हम उनको सलाम करते हैं…
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

आज सलाम है उनको,
जिनके कारण ये दिन आता है,
खुशनसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है।
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

 सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा ,
हम बुलबुले हैं इसके ,
ये गुलिस्तान हमारा…
वन्देमातरम !! जय हिन्द !!

 यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का ||
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, तात्या टोपे, रानी लक्ष्मीबाई जैसे अनेक महान क्रांतिकारियों ने इस देश को आजादी दिलाने में अपना सब कुछ त्याग दिया। आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस हमे इतिहास के उन पन्नों की भी याद दिलाता है जब देश की जनता गुलामी की जंजीरों से बंधी हुई थी। अंग्रेज भारतीयों के साथ क्रूर व्यवहार कर उनसे मनचाहा काम करवाते थे।

शोषण युक्त जिंदगी जी रहे भारतीयों को जब लगभग 200 वर्षों बाद स्वतंत्रता नसीब हुई तो यह देशवासियों के लिए बेहद खुशी का पल था। ऐसा हो भी क्यों ना क्योंकि एक मनुष्य कभी भी बंधन में नहीं रहना चाहता। स्वतंत्रता क्या होती है अगर हमें इसका मूल्य समझना है तो कारागार में मौजूद व्यक्ति अपनी कहानी बयान करके इसे समझा सकता है।

आजादी के पश्चात देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू बने, जिन्होंने कई सालों तक इस पद पर रहकर देश की सेवा की! क्योंकि अंग्रेजों द्वारा भारत के शोषण की वजह से गरीबी, भुखमरी जैसी समस्याएं उत्पन्न हो चुकी थी घरेलू उद्योग पूरी तरह ठप हो चुके थे। ऐसे समय में जवाहरलाल नेहरू ने देश को फिर से पटरी पर लाने के लिए देश में अनेक योजनाएं तथा कार्यक्रम चलाए, ताकि स्वतंत्र भारत एक उन्नत भारत की राह पर चल सके।

अतः कठिन संघर्ष के बाद मिली इस स्वतंत्रता को हमें कदापि व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए, हम एक स्वतंत्र भारत में रहते हैं जहां कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी हिस्से में घूम सकता है ! अपने विचारों को अभिव्यक्त कर सकता है। तथा अपने अधिकारों का प्रयोग कर मनचाहा जीवन बिता सकता है। गांधी जी कहते थे कि भारत को स्वतंत्रता असल मायनों में तभी मिलेंगी। जब देश की स्त्रियां बेखौफ सड़कों पर चलने लगेंगी।

समाज में स्त्रियों के खिलाफ होने वाले कु- अपराधों का आंकड़ा आज भी कम नहीं हुआ है, दिन प्रतिदिन समाचारों मे स्त्रियों के खिलाफ होने वाले शोषण की खबरें आती रहती हैं। तो ऐसी सामाजिक बुराइयों को इस देश से खत्म करना अभी भी एक बड़ी चुनौती का कार्य है। और जब तक यह बुराइयां खत्म नहीं होती नागरिकों को स्वतंत्रता का अधिकार पूरी तरह नहीं मिल पाएगा।

आजादी के इतने वर्षों के पश्चात भी देश में पुरुष एवं महिला के बीच का भेदभाव आज भी बरकरार है, आज महिलाओं के अधिकारों की बात की जाती है, उन्हें कई अधिकार भी मिले हैं लेकिन इसके बावजूद भी देश में कई ऐसे स्थान हैं जहां पुरुष प्रधानता बरकरार है।

आज भी स्त्रियों को पुरुषों की तुलना में कमजोर माना जाता है उन्हें आज भी शिक्षा हेतु उस कदर प्रेरित नहीं किया जाता जिसके लिए वह योग्य हैं। हालांकि आजादी से लेकर अब आज के आधुनिक भारत में काफी अंतर आ चुका है लेकिन अभी भी इस दिशा में कार्य करने बाकी है। क्योंकि असल मायनों में देश को स्वतंत्रता उस दिन मिलेगी। जब देश में पुरुष महिलाएं दोनों को समान माना जाएगा और बिना जात पात भेदभाव की सोच सभी भारतीयों में आएगी।

हमारा भी एक कर्तव्य बनता है कि हमदेश के सभी नागरिकों के अधिकारों का सम्मान करें। किसी भी नागरिक के साथ दुर्व्यवहार न करें, उन्हें भी एक स्वतंत्र पूर्वक जीवन जीने दें और एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाए। साथ ही यह देश हमारा है तो यहां पर मौजूद बुराइयों को भी समाप्त करने में हमें योगदान देना चाहिए। देश के सामने वर्तमान में प्रदूषण, गंदगी जैसी कई सारी समस्याएं है अतः उन समस्याओं से निपटने हेतु हमें भी आवश्यक कदम उठाने चाहिए। हमें सरकार के आदेशों का पालन करना चाहिए। हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं जहां सरकार द्वारा नागरिकों के हित में फैसले लिए जाते हैं अतः सरकार द्वारा जो भी नियम कानून किसी संबंध में बनाए जाते हैं उनका पालन करना हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए।

एक स्वतंत्र राष्ट्र में रहने का यह अर्थ कदापि नहीं कि हम अपनी मनमानी करें। हमें जो अच्छा लगे वह करें। बल्कि हमें इस कदर अच्छे कार्य करने चाहिए ताकि हम दूसरों के लिए आदर्श बन सके। देश में एक अच्छे नागरिक का यह भी फर्ज है कि अगर उसे कहीं पर कुछ गलत होता दिखाई दे तो उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। फिर चाहे वह स्त्रियों का शोषण हो या किसी जाति विशेष के अधिकारों का हनन हो।

क्योंकि समाज में जब तक यह धारणा रहेगी कि मैं इस अनजान व्यक्ति की मुसीबत में सहायता क्यों करूं? और इसके अधिकारों से मुझे क्या फर्क पड़ेगा, तो ऐसे में देश के लिए उन्नति करना कठिन चुनौती रहेगी। क्योंकि देश को आगे बढ़ाना है तो हमें मिलजुल कर समाज में हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। क्योंकि अगर हम बॉर्डर पर लड़कर देशवासियों की रक्षा नहीं कर सकते तो हम देश के अंदर रह कर देश को अच्छा बनाने में योगदान जरूर कर सकते हैं। क्योंकि एक अच्छे देश की पहचान उसके नागरिकों से ही होती है, ठीक इसी तरह नागरिक यदि देश को उन्नति की राह पर ले जाएं तो उस देश का कल्याण होना तय है।

जिस देश के नागरिक लापरवाह होते है, अपनी जिम्मेदारियों को नहीं समझते तो उस देश मैं विकास की कल्पना करना भी अत्यंत कठिन है। क्योंकि एक सच्चा देशभक्त वही है जो अपने परिवार की तरह ही देश को भी एक समझे।

उम्मीद है की आपको स्वतंत्रता दिवस पर क्वोट्स का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और आपको quotes on independence day, importance of independence day, 15 august quotes and 101+ Independence Day Quotes In Hindi | स्वतंत्रता दिवस कोट्स! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।

उम्मीद है की आपको 101+ Independence Day Quotes In Hindi | स्वतंत्रता दिवस कोट्स! का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here