449+ Independence Day Status In Hindi [TOP]


दोस्तों अगर आप इंडिपेंडेंस डे स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Happy Independence Day Status, Independence Day Lines In Hindi, Happy Independence Day In Hindi, Happy Independence Day! share करने वाले हैं।

तो चलिए पहेले कुछ Best 449+ Independence Day Status In Hindi [TOP] देख लेते हैं।

Independence Day Status In Hindi

independence day essay

फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है
जनाब पूछ कर की नहीं जाती…!!वंदे मातरम् !

ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है !
ना बड़ा सा नाम मेरा है
! मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है ,
मै “हिन्दुस्तान” का हूँ….
और “हिन्दुस्तान” मेरा है…जय हिन्द

independence day essay1

जहाँ #स्वतंत्रता निवास करती है,
वही #मेरा देश है।

अनेकता में एकता ही हमारी शान हैं,
इसीलिए मेरा भारत महान हैं। स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो.|

independence day essay2

फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं !
स्‍वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!!

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।

independence day essay3

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!

अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है,
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई।

Happy Independence Day In Hindi

independence day essay4

दूध मांगोगे तो खीर देंगे… कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे।
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है…जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है…
बोलो भारत माता की जय.. स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

independence day essay5

ये बात हवाओं को भी बताये रखना रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की इस तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना|

दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे,
आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें|
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|

independence day essay6

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान हैं,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है…।।
जय हिंद

यह बात हवाओं को भी बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.|

independence day in hindi

आओ झुक कर सलाम करे उनको…
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है;
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!
स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

क्यों मरते हो यारो सनम के लिए…
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए… मारना है
तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा” तो मिले कफन के लिए…
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

independence day in hindi1

हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते…
लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की कोई
हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे। जय हिन्द

क्यों मरते हो यारो सनम के लिए…
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए… मारना है
तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा”
तो मिले कफन के लिए… स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

Independence Day Lines In Hindi

independence day in hindi2

क्या मरते हो यारो सनम के लिए…न देंगी दुपट्टा कफ़न के लिए,
मरना है तो मरो “वतन” के लिए ‘तिरंगा तो मिले कफ़न के लिए.|

फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।
सदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा,
सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा|

independence day in hindi3

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश की शान है,
हम उस देश के फूल हैं यारो
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है..|

तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी
वतन परस्ती है वफा-ए-जमी,
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें..!!
Happy Independence Day

independence day in hindi4

संस्कार, संस्कृति और शान मिले…
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले…
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर…
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले।

साले अपने खुद के देश में एक सुई नहीं बना सकते ….
और हमारा देश तोड़ने का सपना देखते हैं।

independence day in hindi5

अगर भारत को है महान बनाना…
तो भ्रष्ट नेताओं को होगा हटाना और भ्रष्टाचार को होगा मिटाना…
ये किसी एक से न होगा..
पूरे जनसमुदाय को होगा साथ निभाना… स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

पहली गोली वो चलाएंगे……
और आखिरी हम… जय हिन्द!!

independence day in hindi6

आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान।

Happy Independence Day Status 2022

वतन हमारा मिसाल मोहबत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुश नसीबी मिली ज़िन्दगी इस चमन,
में भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जनम में.|

independence day year

वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी,
सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं।

जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।

independence day year1

न सर झुका है कभी और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही,
जिओ सच्चे भारतीय बन कर स्वतंत्र दिवस मुबारक हो|

कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।

independence day year2

आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का
आँचल नीलाम नहीं होने देंगें!स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं
हमारी…स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें..|

independence day year3

भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा।

वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो..|

independence day year4

न ज़ुबान से, न निगाहों से, न दिमाग से ,
न रंगो से, न ग्रीटिंग से, न गिफ़्ट से ,
आपको “जशने आज़ादी मुबारक ” direct दिल से
… Happy Independence Day

हम लोग परिवार के साथ चैन से सो सके…
चैन से जी सके… इसलिए हमारे जवान रोज़ बॉर्डर पर मरते हैं…
वन्देमातरम !! जय हिन्द !!

independence day year5

हमारी जुबां भी हमारी गोली की तरह…
दुश्मनों से सीधी बात करती है…
Wishing you all a very Happy Independence Day

देश भक्तों के बलिदान से,
स्वतंत्र हुए हैं हम… कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम..
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

आजादी का जश्न हर साल 15 अगस्त के दिन पूरा भारत मनाता है लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे आजादी के पर्व से जुड़ी कुछ रोचक बातों को हम सभी जानते हैं भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी का योगदान कभी भी भुलाया नहीं जा सकता! लेकिन देश को मिली आजादी 15 अगस्त वर्ष 1947 में जश्न के मौके पर महात्मा गांधी उपस्थित नहीं थे।

उस दिन हिंदू और मुस्लिमों के बीच सांप्रदायिक हिंसा हो रही थी जिसे रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में गांधी जी उपस्थित थे! उन्होंने कहा कि ऐसे जश्न के मौके पर में कैसे आ सकता हूं इन दनगों को रोकने के लिए मैं अपने प्राण त्याग दूंगा। देश की आजादी से पहले ही यह तय हो चुका था कि भारत से निकलकर एक अलग मुस्लिम राष्ट्र पाकिस्तान बनेगा। लेकिन भारत-पाक की सीमाओं की घोषणा आजादी के पश्चात 17 अगस्त को Red Cliff लाइन की घोषणा के साथ हुई।

देश की आजादी के समय भारत का कोई भी राष्ट्रगान नहीं था। लेकिन वर्ष 1911 में रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा लिखित “जन गण मन” को वर्ष 1950 में देश के राष्ट्रगान के रूप में स्वीकार किया गया। 15 अगस्त 1950 में भारत के असम राज्य में एक भयंकर भूकंप आया। माना जाता है इस भूकंप में 1500 से अधिक लोगों की जानें चली गई थी। सोने की कीमत लगातार आसमान छू रही है। वर्तमान में 10 ग्राम सोने की कीमत जहां 52 हजार से अधिक है। देश की आजादी के समय सोने की कीमत ₹88 रुपए 62 पैसे प्रति 10 ग्राम थी।

इसके अलावा माना जाता है आजादी के समय एक डॉलर की कीमत ₹1 के बराबर ही थी। परन्तु धीरे धीरे डॉलर मजबूत होता गया और आज हालात ये हैं कि एक डॉलर की कीमत ₹70 से भी अधिक है। इसके अलावा गोवा जहां घूमने के लिए देश विदेश से लोग आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आजादी के समय गोवा भारत का अंग में नहीं था! गोवा पर पुर्तगालियों का कब्जा था लेकिन वर्ष 1961 में पुर्तगालियों को गोवा छोड़कर भागना पड़ा और इस तरह गोवा भारत का अभिन्न राज्य बन गया।

हर साल 15 अगस्त के मौके पर देश के प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं। लेकिन देश की आजादी के दौरान भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा 16 अगस्त 1947 को पहली बार लाल किले से झंडा फहराया। इसके अलावा भारत की आजादी से जुड़ा एक और रोचक तथ्य 15 अगस्त के दिन से जुड़ा यह है कि इसी दिन भारत के अलावा तीन अन्य देश दक्षिण कोरिया, कोंगों, बहरीन को भी स्वतंत्रता मिली थी।

दक्षिण कोरिया जापान से अलग होकर वर्ष 1945 में एक नया देश बना। वहीं बहरीन को ब्रिटेन से 15 August 1971 को आजादी मिली वहीं फ्रांस ने कांगो को वर्ष 1960 में आजाद राष्ट्र घोषित किया। इस प्रकार हम कह सकते हैं भारत ही नहीं अपितु अन्य देशों के लिए भी 15 अगस्त आजादी मनाने का एक गौरवपूर्ण दिवस है।

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Independence Day Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Happy Independence Day Status, Independence Day Lines In Hindi, Happy Independence Day In Hindi, Happy Independence Day! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

उम्मीद है की आपको 449+ Independence Day Status In Hindi [TOP] का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here