Inspirational Quotes In Hindi, Inspiring Quotes & Thoughts In Hindi


दोस्तों आजके इस पोस्ट में हम positive quotes, motivational quotes, Inspiring and Inspirational Quotes In Hindi, Inspirational and Inspiring thoughts in Hindi! के बारे में जानिंगे।

कई बार इंसान जिंदगी में ऐसे नामुमकिन कार्यों को भी कर बैठता है अगर उसके पास कोई प्रेरणा हो तो, आप किसी इंसान को बेहतर बनने के लिए उसे कुछ दे नहीं सकते तो आप बस उसे प्रेरित दीजिए। नेगेटिव विचार जहां इंसान को जिंदगी के बुरे से बुरे फैसले लेने के लिए बाध्य करते हैं वहीं दूसरी तरफ Inspiration Quotes In Hindi एक टूटे हुए इंसान में भी उम्मीद की किरण जगा कर जिंदगी में उसे कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं।

तो चलिए देखते हैं कुछ Inspirational Quotes In Hindi, Inspiring Quotes & Thoughts In Hindi! के बारे में।

Inspirational Quotes In Hindi

Inspirational Quotes In Hindi

कुछ झूठे लोगों का ये परिचय असली है,
चेहरे तो नकली है पर अभिनय असली है.||

Inspirational Quotes In Hindi1

जब ठहरने में,और ठेहराओ में
अंतर समझ आ जाऐ,
तो जिंदगी
कुछ कुछ समझ में आने लगती है ।

Inspirational Quotes In Hindi2

हमें तो सुख मे साथी चाहिये…….
दुख मे तो हमारी……
”‎माँ‬”अकेली ही काफी है||

Inspirational Quotes In Hindi3

हम दुनियां की चकाचौंध में खोए हुए हैं, और
वक़्त चुप चाप हमारी कब्र खोद रहा है ।।

Inspirational Quotes In Hindi4

किसी की ग़रीबी देखकर रिश्तामत तोड़ना क्यूँकि…
जितना मान सम्मान ग़रीबों के घरपर मिलता हैं,
उतना अमीरों के घरपर नहीं.|

Inspirational Quotes In Hindi5

शब्द ही जीवन कोअर्थ दे जाते है,
और,शब्द ही जीवन मेंअनर्थ कर जाते है.||

Inspirational Quotes In Hindi6

दोस्तों जाया न करो अपने अल्फ़ाज़ो को हर किसी के लिए,
बस खामोश रह कर देखो आपको समझता कौन है।

कुछ उलझनों के हल वक्त पे छोड़ देने चाहिए,
बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन बेहतरीन होंगे।

ये किरदार मेरा ही है कि हर चाहत मैं पा न सका माँगे
से भी न मिले तो रब बदले नहीं जाते.||

अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो
जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो तो यकीन कर लो कि
दुनिया में तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता..!!

कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता…!!

लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें, लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें…!!

जिंदगी की लम्बाई नहीं बल्कि गहराई मायने रखती है…!!

अगर ज़िन्दगी में कामयाब होना चाहते हो…
तो बोलने से ज़्यादा सुनने की आदत डालो…!!

हुनर तो सब में होता हैं
फर्क बस इतना होता हैं
किसी का छिप जाता हैं
तो किसी का छप जाता हैं…!!

Inspiring Quotes In Hindi

Inspiring Quotes In Hindi

यदि जिंदगी में शांति चाहते हो तो लोगो
की बातो को दिल पर लेना छोड़ दो…!!

Inspiring Quotes In Hindi1

अपने सपनों को जिन्दा रखिए..
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है
तो इसका मतलब यह है
कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है…!!

Inspiring Quotes In Hindi2

लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता मत करो,
आपको क्या बनना है इस पर विश्वास करो…!!

Inspiring Quotes In Hindi3

हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है…!!

Inspiring Quotes In Hindi4

अगर हारने से डर लगता है तो,
जितने की इच्छा कभी मत रखना…!!

Inspiring Quotes In Hindi5

जिंदगी आसान नहीं-होती,
इसे आसान बनाना पड़ता है…
कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज ‘से…!!

Inspiring Quotes In Hindi6

कुछ चीज रोने से नहीं…
सब्र करने से मिलती हैं…!!

Inspiring Quotes In Hindi7

मेरी गलतियां मुझसे कहो दूसरो से
नहीं क्योंकि सुधरना मुझे है,उनको नहीं…!!

लूट लेते हैं अपने हीवरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं||

जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करतीहैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी||

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो||

Inspirational Thoughts In Hindi

Inspirational Thoughts In Hindi

जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!

Inspirational Thoughts In Hindi1

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिएक्यूंकि
शाबासी और धोखादोनों पीछे से ही मिलते हैं..||

Inspirational Thoughts In Hindi2

जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है.

Inspirational Thoughts In Hindi3

उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हैं..||

Inspirational Thoughts In Hindi4

जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत
होनाक्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर
कभी सूखा नहीं करते.|

Inspirational Thoughts In Hindi5

जबतक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,
तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे,
मालिक नहीं..||

किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.|

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते..|

छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है..|

मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता.

कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है,
अजीब बात है की,
यह बात भी ज़िन्दा लोगों ने कही..|

जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए
खुद से लड़ता हैं,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता..

Inspiring Thoughts In Hindi

Inspiring Thoughts In Hindi

सपनों के चक्कर में जीना भूल जाना अच्छा नहीं हैं।

Inspiring Thoughts In Hindi1

सभी दिनों में सबसे अधिक बर्बाद किया गया दिन वो है,
जिस दिन आप न हँसे हों।

Inspiring Thoughts In Hindi2

जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे
किसी ऐसे चीज में लगाने में है जो इसके बाद भी रहे।

Inspiring Thoughts In Hindi3

जीवन को केवल पीछे की तरफ देखकर समझा जा सकता है,
लेकिन इसे आगे की तरफ जीना चाहिए।

Inspiring Thoughts In Hindi4

अपनी असफलताओं से अनुभव प्राप्त करें।

Inspiring Thoughts In Hindi5

ज़िन्दगी साइकिल चलाने के जैसे हैं।
बैलेंस बनाये रखने के लिए,
आप को चलते रहना होता हैं।

Inspiring Thoughts In Hindi6

नए सबक सीखने के लिए हमेशा तैयार रहे,
भले ही वह सबक आपके कल सीखे हुए सबक का खंडन ही क्यों न करते हो।

जीवन आनंद लेने के लिए है,
सहने के लिए नहीं।

यदि आप वही करते हैं,
जो आप हमेशा से करते आये है तो आपको वही मिलेगा,
जो हमेशा से मिलता आया हैं।

सही दिशा में उठाया गया एक
छोटा कदम भी बहुत बड़ा साबित होता हैं।

ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते लेकिन
कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं
जो पूरी उम्र याद रहता है|

इसलिए महान लोग अक्सर अपने प्रेरणादाई विचारों से दूसरों का जीवन बेहतर बनाने का कार्य करते हैं। क्या आप जानते हैं हमारे व्यक्तित्व पर हमारे विचारों का बेहद असर पड़ता है! इसलिए कहा जाता है कि जैसा व्यक्ति सोचेगा वैसे ही कार्य करेगा। इंसान के पास सकारात्मक सोच है तो इस बात की काफी संभावनाएं बढ़ जाती हैं कि उसके द्वारा किए गए कार्य भी अच्छे होंगे। हम इंसानों के बीच फर्क हमारे विचार बनाते हैं एक महान व्यक्ति अपने विचारों से तथा कर्मों से महान बनता है।

इसलिए अगर आप भी जिंदगी में कुछ बड़ा हासिल करना चाहते हैं तो आपके अंदर प्रेरणादाई विचार होने अत्यंत जरूरी है। क्योंकि कई बार जब आपको हौसला देने वाला कोई नहीं होता तो ऐसे में एक ही व्यक्ति खुद की मदद करता है वह होते हैं सिर्फ आप। एक दूसरे को सपोर्ट करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप एक दूसरे को प्रेरित करें अगर कोई इंसान खेल में हार जाता है तो उसे दोबारा से उठ खड़े होने और मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना चाहिए।

अगर कोई परीक्षा में फेल हो जाता है तो उसे निराशा से बाहर लाकर उसे दोबारा से तैयारी करने और परीक्षा में अगले वर्ष बेहतर करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। असल में जब आप किसी को बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं तो यह आपके अच्छे व्यक्तित्व को दर्शाता है और बताता है आप समाज के एक अच्छे नागरिक हैं। लेकिन अब सवाल आता है अच्छे विचार खुद में लेकर कैसे आए? तो जवाब है अच्छा देखकर सुनकर तथा बोल कर आप अच्छे विचारों को ला सकते हैं.

यदि आप प्रेरणादाई किताबें पढ़ते हैं, प्रेरणादाई लोगों की बातें सुनते हैं तथा प्रेरणादाई विचार दूसरों के लिए अपने मुख से प्रकट करते हैं तो आप पाएंगे स्वयं ही आपके अंदर रोजाना प्रेरणादाई विचार आ रहे हैं। आप जिस भी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं अगर आप उसी क्षेत्र में किसी एक व्यक्ति को अपनी प्रेरणा का स्रोत मानकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं।

जरूर आपको 1 दिन कामयाबी मिलेगी। भले ही अपने सपने को पूरा करने के खातिर कई बार आपको बीच में निराशा हताशा होगी। ऐसी स्थिति में आप अपने प्रेरणा के स्रोत किसी व्यक्ति की बातें सुनकर आप खुद को मोटिवेटेड कर सकते हैं। इंसान को अपनी जिंदगी में किसी न किसी एक व्यक्ति को अपना आइडल मानना ही चाहिये। आज ही नहीं बल्कि काफी समय से  लोग किसी दूसरे को अपना आइडल मानकर उन्हें फॉलो करते हैं।

जो लोग अहिंसा में विश्वास रखते हैं वह गांधी जी को आज भी अपना आदर्श मानते हैं। वहीं दूसरी तरफ जो क्रिकेटर बनना चाहते हैं वे सचिन को अपना इंस्पिरेशन मानते हैं इस तरह किसी भी क्षेत्र में अगर आप आगे आना चाहते हैं तो आप उस व्यक्ति से जुड़े रहे जिसकी तरह आप बनना चाहते है। जुड़े रहने का यह मतलब नहीं कि आप उनसे फोन पर या उनसे जाकर mail पर संपर्क करें! बल्कि आप उनके द्वारा सिखाई गई बातों को उनके द्वारा लिखी गई बुक्स को पढ़े, ताकि उनकी कही गई बातें आपके दिमाग में आए और उनके अंदर का Attitude उनकी विचार आप में आ सके।

एक दिलचस्प फैक्ट यह भी है कि दुनिया में कई सारे लोग अपने जीवन में कुछ बड़ा इसीलिए नहीं कर पाते, क्योंकि वह कभी बड़ा सोच ही नहीं पाते। 

अतः जब तक आपके अंदर कुछ करने कुछ बनने का विचार ना आए तो शायद ही आप कभी वह काम कर पाएंगे या उस जगह पर पहुंच पाएंगे। इसलिए जिंदगी में अगर आप कुछ बड़ा पाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप उस चीज के बारे में सोच कर एक लक्ष्य बनाएं। फिर उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम करें ,और काम के दौरान अगर आपको कभी भी यह लगता है कि यह काम बहुत मुश्किल है या मुझसे नहीं होगा तो फिर आप प्रेरणादाई विचारों को पढ़ें।

प्रेरणादाई किताबें वीडियोस देखना इसलिए भी आवश्यक हो चुका है। क्योंकि अगर आपके आसपास नेगेटिविटी लोग है और अगर आप किसी व्यक्ति से कहते हैं कि मैं जिंदगी में यह पाना चाहता हूं तो शायद ही आपकी बात पर किसी को विश्वास हो, और वह कहेंगे की  तुमसे ये ना हो पाएगा।

तो किसी व्यक्ति के ऐसे विचार आपके अंदर  आएं और फिर आप निराश हो जाएं तो इससे बेहतर है कि आप ऐसे लोगों से अपने दिल की बात शेयर ना करें और ऐसे लोगों से दूर रहने की कोशिश करें। रोजाना अपने लक्ष्य पर फोकस करते हुए रोजाना उसके लिए काम करते रहें और साथ-साथ खुद को मोटिवेटेड रखने के लिए आप inspirational quotes, videos तो देख कर हमेशा मोटिवेटेड रहे।

क्योंकि किसी ने क्या खूब कहा है अगर आप सूरज की तरह इस दुनिया में चमकना चाहते हैं, तो पहले आपको उसकी तरह बनना होगा। अतः जिंदगी में अगर कुछ भी पाना चाहते हैं तो उसके लिए मेहनत करना ना भूले, लगातार नई नई चीजें सीखते रहे जरूर आप उस शिखर पर पहुंच पाएंगे जहां आप जाने का सपना देखते है।

उम्मीद है की आजके इस पोस्ट से आपको positive quotes, motivational quotes, Inspiring and Inspirational Quotes In Hindi, Inspirational and Inspiring thoughts in Hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।

उम्मीद है की आपको Inspirational Quotes In Hindi, Inspiring Quotes & Thoughts In Hindi! का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here