दोस्तों अगर आप जलाने वाले स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ किसी को जलाने वाली शायरी, Jalane Wale Status In Hindi, जलाने वाले स्टेटस 2022! share करने वाले हैं।
तो चलिए पहेले अब कुछ [TOP 499+] Jalane Wale Status In Hindi | जलाने वाले स्टेटस देख लेते हैं।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
जलाने वाले स्टेटस
मुझसे नाराज रहने वाले लोग
अक्सर ज्यादा नज़र रखते है मुझपर !!अगर तुम उन्हें हद से ज्यादा Attention दोगे तो,
भाईसाब Akad तो बढ़ ही जाएगी उनकी !!
वक़्त बदल चुका है अब हमसे जलने वाले
कुत्ते गली में नही सोशल मिडिया पे भोकते है..|गरज उठे गगन सारा, समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा..!
शरीफ हो गया हुँ दुश्मन जानता है
फिर भी खोफ देखो हमे अपना बाप मानता है ।मेरा तो उसूल कहता है मर गया ,
तो माफ वरना सारे दुश्मन साफ ।
अगर तुम्हे लगता है की गलत हूँ मै,
तो सही हो तुम… क्युकी थोड़ा अलग हूँ मैं !!न गरूर इतना की जिए दौलत का साहिब,
बड़ो – बड़ो को मौत ने मिट्टी में दफ़न किया हैं !
खुद को शहंशाह समझ कर घर से ना निकालो ,
क्योंकि आज शहंशाह भी भर्ती हो गए हैं।जो तालाबो पे चौकीदारी करते है,
वो समुंदरों पे राज नही कर सकते!
मुझसे दोस्ती ना सही तो दुश्मनी भी ना करना ,
क्यूंकि मै हर रिश्ता पूरी शिद्दत से निभाता हूँ ।
Jalane Wale Status In Hindi
चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी है ,
तीर की तरह , मगर खामोश रहता हूँ ,
अपनी तकदीर की तरह ।
कही दादा तो कही Don, कही सलमान तो कही John,
पर जहा अपनी Entry पड़ीं… लोग बोले Baap रे Baap YE है कौन.??सुरमे की तरह पिसा है हमे हालातों ने,
तब जा के चढे है लोगो की निगाहों में !!
अगर लोग तुम्हारी बुराई पीठ पीछे करते है.|
तो समझ लो तुम उसने बहुत आगे हो.|अबे ओये मेरी बुराई करनी है तो मुँह पे कर न
मैंने कोई अपनी 10 जगह ब्रांच नही खोल रखी है.|
दुश्मन हमारे टिकते नही , Attitude हमारा बिकता नही ,
क्या कर लेगा तू बन्दूक दिखाकर ,
जब गोली भी तेरी हमारे सामने चलती नही ।लोग कहते है , की इतनी दोस्ती मत करो कि दोस्त दिल पर सवार हो जाए ,
मै कहता हूँ दोस्ती इतनी करो की दुश्मन को भी तुम से प्यार हो जाए ।
जिन पत्थरों को हमने दी थी धड़कने…
उनको जुबां मिली तो हम पर ही बरस पड़े !!दुसरो पे जलने वाले हम नहीं
और हम पे जलने वाली लोग कम नहीं !!Jalane wale Girls status In Hindi
किसी का #दिमाग चलता है,
किसी का #सिक्का चलता है..
हमारा तो #Attitude चलता है..!मेरी #Attitude की तो बात मत कर
#पगले जहां से निकलती हूं,
सब मेरे #दीवाने हो जाते है.|
#Style में रहना मेरा काम है,
#Devdas बनना तेरा काम है..!अपने #हिसाब से रहना…
वरना #बेहिसाब करना मैं जानती हूं.|
सुन पगले जहां पर तेरा
#Attitude खत्म होता है
वहां से मेरा चालू होता है..|नादान मत समझ मुझको
तेरे जैसे #36 आगे पीछे फिरते है मेरे.|
मैं कोई तेरा #शौक नहीं जो तू कहता है तू #मेरी है,
मैं तो वो #नशा हूं जो हर दिल में बसता है.|घायल करने के लिए लोग
#हथियार चलाते है,
मेरी तो #Smile ही काफी है…!
#स्टाइल सिर्फ #मिनी_स्कर्ट में ही नही #होता,
कुछ #लड़किया तो #सलवार_Suit में भी #दिल ले जाती है..!
किसी को जलाने वाली शायरी
मेरी #सोच और मेरी #पहचान
दोनों ही तेरी #औकात से बाहर है.|
#ठाट अपने #देसी,
#रुतबा अपना #देसी,
#स्टाइल अपना #देसी,
#फेर के चीज़ म्हारे आगे #विदेशी…!!#क्यूट सा चहेरा #मेरा, कमीनी सी #नज़र #तेरी,
इतनी #प्यारी हु में के कही #नज़र ना लगे #तेरी…|
#Cute सा है #Face मेरा, #Killer है मेरी #Style,
#थम जाती है लोगो की #DhaDkan जब करती हु Me #Smile…हमारा #स्टेटस तो #कॉपी कर लोगे #साहब,
पर ये # Attɨtʊɖɛ #अकड़ #स्टाइल ये कहा
से लाओगे जो बस हमारी रगो मैं दोड़ती हैं..!
जब देखो तब कुछ लोग कहते हैं और सुनाओ और सुनाओ,
जब सुना देती हु तब बुरा मान जाते हैं..!!एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं होता,
एक दूसरे के लिए होना जरूरी होता है..|
तेरा Attitude मेरे सामने चिल्लर है,
क्यूंकि मेरी Smile ज्यादा ही killer है..!!किसी को आये ना आये पर मुझे अपने आपको देखकर,
Full Heroin वाली फीलिंग आती है..!!
मुझे Afford करना तेरे बस की बात नहीं,
जितना तू $ कमाता है, उतना तो मैं खर्च कर देती हूं..!!नादान मत समझ मुझको,
तेरे जैसे आगे पीछे फिरते है मेरे..!!
अगर कोई आपसे बेहद नफरत करें परंतु आप चाहते हैं उसके मन से आपके लिए नफरत चली जाए तो दोस्तों यह आप के बस की बात नहीं क्योंकि इंसान किसी के बारे में गलत सोचें या सही सोचें उस पर किसी का नियंत्रण नहीं। और अगर आपके जीवन में यदि कोई व्यक्ति आपसे नफरत करने लगता है, पर आप उसकी नफरत को कम करना चाहते हैं तो यह तरीका है।
यदि आपको वह कारण पता हो! जिसकी वजह से इंसान आपसे नफरत करता है और आपको लगता है कि हां उसमें मेरी गलती भी है। तो आपको बिना शर्म किए माफी मांग लेनी चाहिए। बहुत हद तक संभव है कि वह इंसान आपको माफ कर दें ताकि आप दोबारा ऐसी गलती ना दोहरा सके। लेकिन उसके नफरत करने की जो वजह है वह बिल्कुल गलत है। उसमें आपका कोई दोश नहीं है तो एक बार उसे प्यार से समझाने का प्रयास करें, ना माने तो भाग्य पर छोड़ दें।
क्योंकि हम चाहे कुछ भी कर लें, इंसान वही सुनना वही करना पसंद करता हा। जो उसका दिल करता है तो अगर आप अब बार-बार फोर्स करेंगे कि मैं गलत नहीं तो शायद ही ऐसा करना से वह इंसान मान सके। इसके अलावा इस संबंध में यह भी बात मैटर करती कि वह इंसान आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है? क्या उसने अतीत में कभी आपके दु:ख में आपका साथ दिया है। क्या वह आपका काफी पुराना संबंधी या दोस्त है।
अगर ऐसा है तो ऐसे में आपको एक दो बार और Try करना चाहिए। लेकिन अगर नहीं मानता है तो आप कुछ नहीं कर सकते। इसके अलावा नफरत करने वाले इंसानो से किस तरह बर्ताव करना चाहिए नीचे इसके कुछ टिप्स दिए गए हैं।
नजरअंदाज करें
जो लोग आप से नफरत करते हैं उनके बारे में सोचने का कोई फायदा नहीं है आप अगर उनसे दूर रहना चाहते हैं तो उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दें! कई बार जब आप किसी से बार-बार बात करने की कोशिश करते हैं तो वह खुद को बड़ा समझने लगता है। लेकिन अगर वाकई उस व्यक्ति के लिए आपके दिल में कुछ है तो आपके नजर अंदाज करने पर वह आपसे बातचीत करने की कोशिश कर सकता है।
स्वीकार करें
आपने सुना होगा कि जब इंसान कुछ अच्छा करने लगता है तो लोग उसकी बुराई करने लगते हैं उसने नफरत होने लगती तो जरूरी नहीं की आपकी कोई गलती हो तभी लोग आप से नफरत करेंगे। कई बार अच्छे होने की वजह से भी नफरत करने लगते हैं। इसके अलावा अंत में यह बात समझें की किसी की नफरत करने की वजह से खुद को ना बदलें, इस दुनिया में करोड़ों लोग हैं ना जाने कौन सा व्यक्ति आपको कितनी नफरत करता है। आपको जितना जल्दी हो सके यह बात स्वीकार करनी ही होगी।
क्योंकि कभी भी ऐसा नहीं हो सकता कि आपसे सभी लोग खुश रहें! जिंदगी में कुछ लोग आपको पसंद करेंगे, तो कुछ लोग नहीं जिन्हें लोग पसंद करते हैं उनको अपना कीमती समय दें।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Jalane Wale Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और किसी को जलाने वाली शायरी, Jalane Wale Status In Hindi, जलाने वाले स्टेटस 2022! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको [TOP 499+] Jalane Wale Status In Hindi | जलाने वाले स्टेटस! का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।