दोस्तों अगर आप जन्मास्टमी स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Krishna Janmashtami Status, Janmashtami Status In Hindi, Happy Krishna Janmashtami Status In Hindi, Janmashtami Status 2021! share करने वाले हैं।
तो चलिए पहेले अब कुछ Janmashtami Status In Hindi (Happy Krishna Janmashtami 2022) देख लेते हैं।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Contents
Happy Krishna Janmashtami 2022
राधा की भक्ति , मुरली की मिठास ,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.|माखन चुराकर जिसने खाया ,
बंसी बजाकर जिसने नचाया ,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की ,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
“कृष्णा जिनका नाम। गोकुल जिनका धाम।
ऐसे श्री कृष्णा भगवन को। हम सबका प्रणाम।हार के श्याम को जीत गयी अनुराग का अर्थ बता गयी राधा,
पीर पे पीर सहीं पर प्यार को शाश्वत कीर्ति दिला गयी राधा.|
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया. हैप्पी जन्माष्टमीमाखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.|
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये!”श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये, परेशानी आपसे आँखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें . हैप्पी जन्माष्टमी
माखन का कटोरा , मिश्री का थाल , मिट्टी की खुशबू ,
बारिश की फुहार , राधा की उम्मीद कन्हिया का प्यार ,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.|माखन -चोर नन्द -किशोर , बाँधी जिसने प्रीत की डोर ,
हरे कृष्णा हरे मुरारी , पूजती जिन्हें दुनिया सारी ,
आओ उनके गुण गायें , सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ.|
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.|
तुम्हें ये जग ढूंढता है कान्हा,
मगर इसे ये खबर नहीं है,
बस एक मेरे है भाग्य मोहन,
अगर कहीं हो तो तुम यहीं हो.|जग में सुंदर है दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम.|
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये ,
आप खुशियों के दीप जलाएँ ,
परेशानी आपसे आँखे चुराएँ.
हर संकट दूर हो जाए.|
Krishna Janmashtami Status
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं
राम नारायणं जानकी वल्लभं.|
पलकें झुकें , और नमन हो जाए…….!!
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए……!!
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ,
मेरे कन्हैया कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए..!!हार के श्याम को जीत गयी अनुराग का अर्थ बता गयी राधा,
पीर पे पीर सहीं पर प्यार को शाश्वत कीर्ति दिला गयी राधा.
जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला।।
Happy Janmashtamiजय हो मुरली धर गोपाल की, जय हो कन्हैया लाल की।
Happy Janmashtami
कृष्ण तुम पर क्या लिखूं,कितना लिखूं,
रहोगे फिर भी आप अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं.|जन्माष्टमी की बहुत बहुत बधाई,
कान्हा आपके घर प्रेम के साथ साथ
खुशियों की सौगात लाएं। आप फलें फूलें और खूब तरक्की करें।
हे मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार श्री कृष्ण नाम का जप कर ले.
हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी.|नन्द के घर आनंद भयो,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की
शुभ जन्मआष्ट्मी.|
कन्हैया की कृपा से मेरा सब काम हो रहा है,
करते तो कन्हैया है पर मेरा नाम हो रहा है.|
Janmashtami Status In Hindi
सजा लो घर, रख लो मिश्री-माखन,
ताकि नन्द के लाल आपके घर भी आएं,
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये!”कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा..।।
तेरे बिना एक सजा है ये जिंदगी मेरे कान्हा किस्मतवाला बस वो है,
जो दीवाना है तेरा कान्हा.
जय श्रीकृष्णहे कान्हा …
आपके हृदय में,
मुझे उम्रकैद मिले..
थक जायें सारे वकील,
फिर भी जमानत ना मिले !!
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया.
शुभ जन्मआष्ट्मी!
Happy Krishna Janmashtami Status In Hindi
होता है प्यार क्या ??? दुनिया को जिसने बताया ….
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया …
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है.|
देवकी-यशोदा है जिनकी मैया,
आने वाले है आपके घर कृष्ण-कन्हैया।
कृष्णजन्माष्मी की शुभकामनाएं.|भूल जाओगे ये संसार,
जब तुमको हो जाएगा कन्हैया से प्यार।
हैप्पी बर्थडे कृष्ण जी
छोटी छोटी गैयाँ छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मैदान गोपाल…!!
Happy Janmashtamiप्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं, ठीक वैसे हीं जैसे,
प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं।।
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा ,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा..
जय श्री कृष्णनन्द के घर आनंद ही आनंद भयो,
जो नन्द के घर गोपाल आयो,
जय हो मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हिया लाल की.|
कृष्णा जन्माष्टमी पर हर तरफ छाया हुआ है बहार,
राधा की उम्मीद और कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको ये जन्माष्टमी का त्यौहार।जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी।
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी…।।।।किसी के पास ego हैं, किसी के पास attitude हैं,
मेरे पास तो मेरा साँवरा हैं, वो भी बड़ा cute हैं।।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Janmashtami Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Krishna Janmashtami Status, Janmashtami Status In Hindi, Happy Krishna Janmashtami Status In Hindi, Janmashtami Status 2021! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको Janmashtami Status In Hindi (Happy Krishna Janmashtami 2022) का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।