दोस्तों अगर आप जोकर स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Joker Status for Whatsapp, Facebook and Instagram, Joker Status In Hindi, Joker Attitude Status In Hindi, Joker Shayari In Hindi! share करने वाले हैं।
नकली मुखौटा पहने एक व्यक्ति अपनी कलाकारी से दुनिया को हंसाता है उस व्यक्ति को दुनिया जोकर के नाम से जानती है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जोकर स्टेटस लगा कर उन लोगों पर तमाचा मारा जाता है जो सामने से दिखते कुछ और होते कुछ और है।
जी हां दोस्तों सही कहा है किसी ने कि कभी-कभी हमें अपना दर्द छुपाने के लिए जोकर बनना पड़ता है और जिंदगी के इस रंगमंच में नाटकों को करना पड़ता है। बाहर से हम खुद को मुस्कुराता दिखाएं फिर चाहे अंदर से हमारा दिल टूटा हुआ हो! इसलिए सरल शब्दों में जोकर को परिभाषित करें तो जोकर वह इंसान है जो अपने गम को भूल कर दुनिया को हंसाने का प्रयास करता है।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Joker Status
कभी कभी अपना दर्द छुपाने के लिए
हमें जोकर बन जाना परता है.|
थोड़ी तमीज से बात करना हमसे,
हम बड़े बदतमीज हैं..!!
हमें ना हुक्म का इक्का बनना है ,ना रानी या बादशाह,
हम जोकर ही अच्छे है जिसके नसीब में आयेंगे बाजी पलट देंगे।
हम आएसा पत्ते है
जो पूरा खेल को
बदल सकते है.|
नफरत ही करो तुम हमसे,
मोहब्बत करने की तुम्हारी औकात नहीं..!!
बड़ा फर्क होता हैं हीरो और जोकर में,
बड़ा असर होता हैं असफलताओं की ठोकर में।
अगर हम हसा सकते है
तो समझ लेना
हम कुछ भी कर सकते है.|
Joker Status for Whatsapp, Facebook and Instagram
अगर मैं नफरत के काबिल हूं,
तो जरूर कीजिए..!!
हरा के दिखाओ तो सही
मान जायगे हम हार गये.|
जितनी इज्ज़त दे सकता हूं,
उतनी उतार भी सकता हूं..!!
लोग मुझपर हँसते हैं क्योंकि मैं अलग हूँ और मैं,
लोगों पर हँसता हूँ क्योंकि वे सब एक जैसे हैं।
हर कोई हमारे ख़ुसी से खुश न्ही होता
इसलिए अपना दुख हर किसी को मत दिखाओ.|
हम दुनिया से अलग नहीं हैं,
हमारी दुनिया ही अलग है..!!
सच्चाई ये नही की लोग बदल जाते है,
सच्चाई ये है की लोगो के नकाब उतर जाते है।
हुमको दर्द से डर न्ही लगता
क्यू के जिंदगी ही साथ न्ही देती
दर्द क्या देगा.|
Joker Status In Hindi
लहरें समुंदर से उठती है, किनारों से नहीं
बादशाही हौसले से होती है सहारो से नहीं..!!
बेशक ताश के पत्तों में लाखों गवा दिये,
पर रुतबा आज भी ईतना है कि,
बेगम आज भी हमारे ईशारो पे चाल चलती है।
कुछ राज हमने भी
दाफनाई है जिंदगी मैं.|
अच्छे होते हैं हम जैसे बुरे लोग,
अपने सिवा किसी का बुरा नहीं सोचते..!
हम आज चुप है
पर मेरा अंदर का शेर
सोया हुवा है मरा न्ही है.|
तुम हो बादशाह सल्तनत के,
हम भी मुक़ाबले में कम ऩही,
बेगम के खिताब से नवाज़े गये,
चाहे ताश की दुनिया के सही।
पल भर के ख़ुसी के लिए
इतना ठोकर खाया हूँ
के बन गया हूँ मैं एक जोकर.|
Joker Attitude Status In Hindi
तुम तो दो कदम में ही लड़खड़ा गय,
गुजरे हैं सौ बार ऐसे इम्तिहानो से हम..!!
ताश के पत्तो का ये खेल,सदियों से,
हम भी पैनी नज़र से देख रहे है,
हर ताश के साथ पीस पीस कर,
जीतने की कला अब सिख रहे है।
दुनिया मज़ाक उराती है मेरा
लेकिन उनको ये पता न्ही है
की उनकी मुस्कराने के वजह
कई बार मैं होता हूँ.|
होंगे अच्छे लोग भी दुनिया में,
मैं तो बुरा हूं साफ कहता हूं..!!
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर जिंदगी की बाजी घुमा देते है।
हसी आती है ना मुझे देख के
हसो और ज़ोर्से हसो
न्ही तो कहीं मैं तुम्हारे
दर की वजह ना बन जाव.|
मुझे मत ढूंढो हजारों में,
हम बिका नहीं करते बाजारों में..!!
जीतने मेरे बारे मैं सोचोगे
उतना हे उलाजते जाओगे.|
Joker Shayari In Hindi
मैं अपनी इस अदा पर गुरूर करता हूं
, प्यार हो या नफरत भरपूर करता हूं..!!
उजालों में तो मिल ही जाएगा कोई ना कोई ,
तलाश करनी है तो उसकी करो जो अँधेरों में तुम्हारा साथ दे।
हम किसी को समझते न्ही
बस लोगो के बातें सुनते है.|
कुछ को हकीकत, कुछ को ख्वाब करना है…
बहुत से लोग हैं जिनका हिसाब करना है..!!
खुद से कभी दुश्मनी मत करो
दुनिया को न्ही बस खुदको प्यार करो>\
कुबूल हमने कर लिया आज प्यार का पैगाम,
होगा सो देखा जायेगा आज इश्क़ का अंजाम।
हम अगर दुश्मनी दिल से निभाते है
तो सोचो प्यार कैसे निभाते होंगे.|
हर बार दिल से ये पैगाम आए,
ज़ुबाँ खोलूं तो तेरा ही नाम आए,
तुम ही क्यूँ भाए दिल को क्या मालूम,
जब नज़रों के सामने हसीन तमाम आए।
मुस्कुराओ, क्योंकि यह लोगों को भ्रमित करता है,
मुस्कुराओ, क्योंकि यह समझाने से,
ज्यादा आसान है कि तुम्हारे अंदर क्या है।
जोकर की जिंदगी कदापि आसान नहीं होती। क्योंकि लोगों को हंसाना इतना आसान काम नहीं होता। बहुत सोचना पड़ता है लोगों के दिमाग को समझना पड़ता है तब जाकर एक जोकर दर्शकों को हंसा पाता है। जोकर दूसरों को खुश करने के लिए खुद का मजाक तक उड़ा देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं। जोकर शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई बता दे अंग्रेजी में जोकर को Clown कहा जाता है और यह जोकर शब्द कलूनी ने निकलकर आया।
हम यह भी कह सकते हैं इनका काम मसखरी करना होता है क्योंकि किसी भी परेशान उदास इंसान के चेहरे पर खुशी लाने का यह कार्य करते हैं अगर यह काम किसी भी सामान्य व्यक्ति को सौंप दिया जाए तो उसके हाथ पैर फूल जाएंगे? जब भी किसी मंच पर उपस्थित जोकर का प्रदर्शन हम देखते हैं तो हमें उसके प्रदर्शन पर तालियां जरूर हो जानी चाहिए। जोकर चाहे अपनी जिंदगी में कितना ही परेशान या उलझा क्यों ना हो लेकिन जोकर दूसरे की जिंदगी को सुलझाकर उसमें रंग भरने का काम जरूर करते हैं।
इतिहास में देखें तो कई जोकर का नाम आता है जिसमें सबसे बड़े जोकर में चार्ली चैपलिन का नाम प्रसिद्ध है इसके अलावा मिस्टर बीन ने अपनी कलाकारी से पूरी दुनिया को हंसाया। दुनिया के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले जोकरों का कार्य इतना अच्छा है तो फिर कोई क्यों इस पेशे की तरफ दिलचस्पी नहीं रखता? अगर आप किसी से पूछें कि आप बड़े होकर क्या बनेंगे तो उनका जवाब प्रायः डॉक्टर इंजीनियर या कोई अन्य पेशा होता है। लेकिन शायद ही कोई कहे कि मैं बड़े होकर जोकर बनूंगा।
एक जोकर को जहां सिर्फ हंसी का एक पात्र समझा जाता है लेकिन असल जिंदगी में जब कभी आप जोकर का किरदार निभाने की कोशिश करें तो आपको एहसास होगा यह पेशा कितना मुश्किल है। इसके लिए पढ़ाई आपको भले ज्यादा ना करनी पड़े लेकिन खुद में बदलाव और लोगों को समझने की परख लानी होती है। सवाल आता है एक जोकर कैसे बना जाए? तो आइए इस सवाल का जवाब विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।
एक जोकर बनने के लिए सबसे पहले आपको यह निर्णय करना होगा मैं किस तरह का जोकर बनना चाहता हूं। क्या मैं लोगों को कोई मैजिक ट्रिक्स दिखाना चाहता हूं या फिर मैं लोगों को अपनी फनी हरकतों से हंसाना चाहता हूं तो यह सबसे पहले आपको decide करना होगा।
फिर बात आती है पहनावे की एक जोकर का पहनावा सबसे भिन्न और सबसे आकर्षक होता है इसलिए रंगीन पजामी पहने जोकर की तरह आपको दिखना होगा। जोकर के कपड़े फनी होते हैं उनके जूतों से लेकर उनके द्वारा पहना गया चश्मा निराला होता है इसलिए एक बार जोकर पर किसी इंसान की नजर पड़ जाए तो नजर जमी रह जाती हैं। फिर आती है मेकअप की एक सामान्य इंसान जहां खुद को गोरा करने के लिए घंटों मेकप करता है। वहीं एक जोकर का मेकअप में भी काफी समय लगता है परंतु वह मेकअप सामान्य से अलग होता है।
जब भी हम अपने दिमाग में जोकर का ख्याल लाते हैं तो हमें लगता है एक व्यक्ति जिसके सफेद चेहरे पर सफेद लाल पेंट पुता हुआ हो, जिसकी आंखें नीली पुती हुई हो इस पेंट को आमतौर पर क्लाउन पेंटिंग के नाम से जाना जाता है। इस तरह मेकअप करने के बाद आपको कुछ ऐसी चीजें भी सीखनी होंगी जो जोकरो द्वारा की जाती है। कुछ सामान्य मैजिक ट्रिक्स आपको सीखनी होंगी जो जोकरों को आती हैं
इसके अलावा जोकर के किरदार को अपनाते हुए एक चीज आप को ध्यान में रखनी है जो है सावधानी जब जोकर प्रदर्शन करते हैं तो कभी वे केले पर फिसलते है या फिर किसी के पीछे भागते हैं, रस्सी पर चढ़ते है। इत्यादि इन क्रियाओं के दौरान कई बार दुर्घटना की आशंका बनी रहती है एक जोकर बनने के लिए इन चीजों का अभ्यास करना बेहद जरूरी है ताकि मंच पर अच्छे से प्रदर्शन किया जा सके।
इसके अलावा जोकर के रूप में अपना कैरियर शुरू करने से पूर्व आपको अपने दिमाग में यह ख्याल रखना है कि मैं किस तरह का जोकर बनना चाहता हूं? मेरी ऑडिएंस कौन सी है, क्या मै बच्चों के लिए यह करना चाहता हूं या फिर हर उम्र के लिए मैं किसी पार्टी में जोकर बनना चाहता हूं या फिर किसी भी सड़क पर यह किसी मंच से प्रदर्शन करना जब आपके दिमाग में यह सारी चीजें क्लियर होती हैं तो आपके लिए एक जोकर बनने की राह साफ हो जाती है। वर्तमान में एक जोकर बनने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दी जा रही है इंटरनेट पर कई सारे यूट्यूब चैनल्स में इसका प्रशिक्षण दिया जाता है। इस तरीके से बेहद कठिन लेकिन बेहद आकर्षक किरदार जिसे हम जोकर कहते हैं, आप भी उसे अपना सकते है।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Joker Status से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Joker Status for Whatsapp, Facebook and Instagram, Joker Status In Hindi, Joker Attitude Status In Hindi, Joker Shayari In Hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको Top 200+ Joker Status In Hindi (Joker Status) का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।