दोस्तों अगर आप करवा चौथ स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Karwa Chauth Message, Karwa Chauth Status for Husband and Wife, Karwa Chauth Status In Hindi, Happy Karwa Chauth Status! share करने वाले हैं।
अपने पति के स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु के लिए हर साल सुहागिन स्त्रियां करवा चौथ का व्रत मनाती है। यह व्रत कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर मनाया जाता है इस मौके पर स्त्रियां करवा चौथ स्टेटस शेयर करती है।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Happy Karwa Chauth Status
मेहरबान है आज हम पर भगवान् , हमको दिया है प्यारे पति का वरदान ,यही है करवा चौथ की कामयाबी और हमारा दिल करता है वाह – वाही.|
आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल !!!
चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं दुआ..
तुम्हारी सलामती की
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा..।
करवा चौथ की शुभकामनाएं
सुख दुःख मे हम तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जनम नहीं सातो जनम पति-पत्नी बन आएंगे।
!!Happy Karwa Chauth !!
ख़ुशी से दिल को आबाद करना गम को
दिल से आज़ाद करना बस एक गुजारिश है
आपसे ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही
प्यार करना करवा चौथ की शुभकामनाएं.|
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है.|
सूरज ने पूछा हे फूलो से,
आज तुम इतने खुश क्यों हो,
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ कहा,
आज प्यारा सा करवा चौथ हे.|
हम तो बैठे है आपके इंतजार में.
जो हमे आपकी एक झलक मिल जाए तो ये व्रत सफल हो जाए.,
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे
है इंतज़ार आपका बेसब्री सें.|
करवा चौथ का पावन व्रत मैंने आपके लिए किया है
क्योंकि आप ही के प्रेम और
सम्मान ने मेरे जीवन को नया रंग दिया है।
Karwa Chauth Status In Hindi
आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आयी ,
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का।
!!Happy Karwa Chauth !!
इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ दुःख सारे मिट गए,
हुआ खुशियों का आगाज़ करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं.|
मेहँदी लगा ली हाथो पर, ओर माथे पर सिंदूर लगाया है
पियाजी आ जाओ पास हमारे, देखो चाँद भी निकल आया है.|
सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी,
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी,
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी.|
जब तक न देखें चेहरा आपका,
न सफल हो ये त्यौहार हमारा,
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,
जल्दी आओं और दिखाओं अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा।
आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं , कब तूँ आएगा पिया ,
अपने हाथों से पानी पिलाकर , कब गले लगाएगा पिया तू.|
चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत।
करवाचौथ तो बहाना है
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है
कि कोई है जो उसके इंतजार में दरवाजे पर टकटकी लगाए रहती है
पति के इंतज़ार में सदा आँखें बिछाए रहती है.|
Karwa Chauth Status for Husband and Wife
चाँद की पूजा करके,
करती हूँ मैं दुआ तुम्हारी सलामती की तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा करवा चौथ की शुभकामनाएं.|
दिल खुशियों का आशियाना हैं,
इससे दिल में बसाये रखना
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए,
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना.|
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
आप दोनों की खुशियाँ,
एक पल के लिए भी न छूटे!
शुभ करवा चौथ!
Karwa Chauth Message
ना जाने क्यों रह -रह कर एक बात हमें बहुत है सताती ,
करवा चौथ करती है तुम्हारी बीवी , उम्र हमारी क्यों बढ़ती जाती है.|
करवा चौथ का दिन हैं तुम्हारी यादों से भरे है
हम तुम बिन ज़िन्दगी कितनी बेरंग होगी ये सोच के कई बार डरे है हम.|
करवा चौथ का आनंद एक स्त्री ही जानती हे,
अपने पति की मोहबत तो एक स्त्री ही जानती हे,
न जाने क्यों पर आज कहेने को जी चाहता हे के,
करवा चौथ ही उसके भाग्य को बनती हे.|
आज सजी हूँ दुल्हन सी में
कब तू आएगा पिया,
अपने हाथो से पानी पिलाकर तू,
कब गले लगाएगा पिया…!
बिना खाए पिए व्रत करना,
प्रेम की अटूट परिभाषा है,
हम यूंही प्रेम बंधन में बंधे रहे,
मेरे दिल की बस यही आशा है!
शुभ करवा चौथ.|
मेरी वाली तुम जहाँ भी हो मेरे लिए करवा चौथ का व्रत मत रखना ,
मेरी gf ने रख लिया है , तुम बाद में रख लेना।
सुनो तुम कर लो नजरंदाज अपने
हिसाब से हम तो मोहब्बत बेहिसाब ही करेंगे.|
सभी विवाहित भाइयो को यह सूचित किया जाता हैं
की आज के दिन सावधानी और धीरज से काम ले.
भूखी शेरनी ज्यादा खतरनाक होती हैं
Wishes u Very Happy करवाचौथ
हाथों में रंग बिरंगी सतरंगी,
चूड़ियां है सजाए गोरी सजनी,
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी!
करवा चौथ की हार्दिक बधाई बधाई.
हिंदू धर्म में पति को परमेश्वर माना गया है। अतः सुहागिन स्त्रियों के लिए यह एक पावन पर्व होता है, जिसमें वे ईश्वर से अपने पति की लंबी उम्र और बेहतर जीवन की कामना करती हैं। हर वह महिला जिसकी शादी हो चुकी हो या फिर जिसका रिश्ता तय हो चुका हो वह अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रख सकती हैं।
देश के अलग-अलग राज्यों में करवा चौथ अलग अलग अंदाज में मनाया जाता है। पंजाब की बात करें तो इस राज्य में करवा चौथ का त्यौहार फिल्मों में दिखाए जाने वाले तरीके से ही मनाया जाता है। राजस्थान में करवा चौथ का व्रत थोड़ा सा अलग तरीके से होता है, इस मौके पर सुहागिन स्त्रियां शादी का जोड़ा पहनती हैं करवा चौथ के व्रत को राजस्थान में व्रत पूर्णिमा भी कहा जाता है। इसी तरह बात की जाए UP की तो यहां भी करवा चौथ का त्यौहार पारंपरिक अंदाज में मनाया जाता है।
करवा चौथ के दिन यहां मिट्टी के दीयों का खास महत्व है और इस दिन गौरी पूजन किया जाता है। करवा चौथ इसी तरह छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी मनाया जाता है और गुजरात तथा देश के अन्य राज्यों में भी करवा चौथ के पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है बस थोड़ा सा पूजन का तरीका अलग होता है। आज हम इस लेख में इस पर्व से जुड़ी कुछ उपयोगी जानकारियां आपके साथ साझा कर रहे हैं जिसमें सबसे पहले हम जानेंगे मां करवा आखिर कौन है जिनके नाम पर यह पर्व मनाया जाता है?
पौराणिक कथा के अनुसार प्राचीन काल में करवा नाम की एक पतिव्रता स्त्री थी। जिनका पति एक बार स्नान हेतु नदी के तट पर गया था लेकिन लेकिन उनके पति के पैर को नदी में तैरते मगरमच्छ ने खींच लिया और मगरमच्छ उस व्यक्ति को निगलने के लिए पूरी ताकत लगाने लगा। अथाह दर्द को सहते हुए करवा के पति ने चिल्लाकर करवा करवा कहा, एक पतिव्रता स्त्री होने के कारण करवा के सतीत्व में बेहद बल था।
और वहां पहुंचकर करवा ने तुरंत अपनी सूती साड़ी से घागा निकालकर उस धागे से मगरमच्छ को अपने तपोबल से बांध दिया। और शीघ्र मगरमच्छ को लेकर वह यमलोक जा पहुंची और यमराज ने करवा को देखा तो उन्होंने पूछा आप इस तरह इस मगरमच्छ को क्यों लेकर आई है? और आप क्या चाहती हैं?
करवा यमराज को अपनी आपबीती सुनाती हैं और कहती हैं कि इस मगरमच्छ ने स्नान करते समय मेरे पति का पैर खींच लिया और अब आप इस मगर को मृत्युदंड दें यह सुनकर यमराज बोले अभी हम इसे शीघ्र मृत्युदंड नहीं दे सकते क्योंकि अभी इसकी उम्र शेष है और समय से पहले हम मृत्यु नहीं दे पाएंगे। करवा कहने लगी कि अगर तुम इसी क्षण इसे मृत्युदंड नहीं देते तो मैं अपने तपोबल से तुम्हें ही नष्ट कर दूंगी। करवा के सतीतत्व के कारण करवा के दुख को समझते हुए पास में खड़े चित्रगुप्त ने सोचा न तो हम करवा को श्राप दे सकते हैं और नहीं उनके कथन को अनदेखा कर सकते हैं।
इसलिए उन्हें विवश होकर मगर को उसके द्वारा किए गए कृत्य के लिए यमलोक भेजना ही पड़ा और करवा के पति को दीर्घायु होने के साथ उनके वैवाहिक जीवन में सुखी होने का आशीर्वाद दिया। और प्रसन्न होकर कहा कि जिस प्रकार तुमने अपने तपोबल से अपने पति परमेश्वर कि संकट के समय उनके प्राणों की रक्षा की मै वरदान देता हूं कि जो महिला इस दिन यानी कार्तिक मास की चतुर्थी को सच्चे मन से व्रत करके तुम्हारा पूजन करेगी, मैं उनके सौभाग्य की रक्षा करूंगा।
इसीलिए तभी से करवा चौथ व्रत की शुरुआत हुई। और हजारों वर्षों से मनाए जाने वाले इस पर्व की आज भी मान्यता नहीं हुई है, पारंपरिक अंदाज में आज भी यह पर्व देश के विभिन्न राज्यों में मनाया जाता है। पुरानी मान्यताओं के अनुसार स्वयं भगवान कृष्ण ने द्रौपदी को इस व्रत के बारे में बताया और भगवान शिव ने मां पार्वती को इस व्रत के महत्व से परिचित कराया।
करवा चौथ से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
- जो स्त्रियां करवा चौथ का व्रत रखती हैं उन्हें इस व्रत के कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए जो निम्नलिखित हैं।
- इस दिन खाली या सफेद रंग के वस्त्रों को पहनना उचित नहीं माना जाता है इस मौके पर लाल या पीले रंग के वस्त्र ही सुहागिन स्त्री को पहनने चाहिए।
- वैसे तो करवा चौथ का व्रत निर्जला रहकर ही किया जा सकता है लेकिन किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने की स्थिति में स्त्रियां करवा चौथ की कहानी सुनने के पश्चात जल ग्रहण कर सकती हैं।
- इस दिन मिट्टी का करवा शुभ और खास माना जाता है तो संभव हो तो मिट्टी का ही करवा बनाएं और करवा चौथ का पूजन करें।
- रात्रि के समय चंद्र देव दिखने लगे तो अर्ध्य देकर इस वृत्त की समाप्ति के बाद पति के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें।
- इस दिन घर के बड़े बुजुर्गों का भी आशीर्वाद लेना लाभदाई जाता है करवा चौथ की पूजा के दौरान भूल चूक से कोई गलती हो गई है तो मां करवा से क्षमा याचना कर सकते हैं।
तो यह थे कुछ उपयोगी बातें, जो हमने करवा चौथ स्टेटस के इस लेख में आपके साथ साझा की बता दें वर्ष 2021 में करवा चौथ 24 अक्टूबर के दिन पूरे देश में मनाया जाएगा।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Karwa Chauth Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Karwa Chauth Message, Karwa Chauth Status for Husband and Wife, Karwa Chauth Status In Hindi, Happy Karwa Chauth Status! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको करवा चौथ स्टेटस! Happy Karwa Chauth Status Wishes In Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।