500+ King Status In Hindi | TOP BEST King Status


दोस्तों अगर आप किंग स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ King Status, King Status In Hindi, FB King Status, King Shayari, Badshah Status In Hindi! share करने वाले हैं।

कुछ लोग किसी की गुलामी या चमचागिरी करना पसंद नहीं करते और वे अपने किलर एटीट्यूड के लिए जाने जाते हैं। इसलिए अक्सर सोशल मीडिया पर King status शेयर करके अपनी सोच को लोगों के सामने लाने का प्रयास करते हैं।

जब आप गूगल सर्च करते हैं तो एक क्लिक में आपको ढेरों King स्टेटस देखने को मिल जाते हैं। जिस तरह जंगल में शेर अकेला रहता है और अकेले रहकर जंगल के सभी जानवरों में अपना खौफ और प्रभाव जमाए रखता है। उसी तरह कुछ लोग अकेले रहकर ही अपनी छाप छोड़ देते हैं।

King Status

attitude status in hindi1

अगर आप बादशाह hó tó #húm
बदमाशी मे आपके बाप लगते háin

attitude status in hindi2

जो बड़ी अकड़ में रहते है,
वो हमारी पकड़ में रहते हैं.|

attitude status in hindi3

दादा गिरी नही करते है,जो ज्यादा आसमान में
उड़ते है उसे हम जमीन पर तुरंत गिरा देते है.|

attitude status in hindi4

कुछ इस तरह बूनुगा अपनी
तकदीर के धागे अच्छे अच्छे को झुकना पड़ेगा मेरे आगे !!

attitude status in hindi5

PAGLI STYLE देख कर बेहोश HO गई
AGAR SMILE करुंगा TO मर ही जाएगी.|

attitude status in hindi6

Bhádki húi áág को बजाने ke liye
जोह फूँक मरने ki कोशीश करता है.उसका चेहरा जल जाता है.|

royal attitude status in hindi

ऐसा कभी सोचा न था कि ये अंजाम होगा,
एक वक्त का बादशाह आज गुलाम होगा.|

royal attitude status in hindi1

हम तो बड़े-बड़े राजाओं और गुंडों से खुलकर सामना करते हैं
फिर चाहे किसी भी मुसीबतों का सामना क्यों ना करना पड़े,
मामला प्यार का हो या गुंडागर्दी का जीत हमारी होती है.|

FB King Status

royal attitude status in hindi2

दादागिरी बस नही करते है,
जो ज्यादा उड़ता है उसे जमीन में गिरा देते है !!

royal attitude status in hindi3

फिदा हुं Uski चाल पर
Uske बोलने Ki स्टाइल Par
चाहे तमाचे Laga गाल Par बोल देता हुं
सारे जहाँ Se नजर Nahi डालना मेरी JAAN पर.|

royal attitude status in hindi4

अपनी तकदीर ख़ुद ही लिखनी होगी,
ये कोई चिठ्ठी नहीं… जो दूसरो से लिखवा लोगे.|

royal attitude status in hindi5

गेंग तो मेरी भी बहुत खतरनाक थी मगर क्या ?
करू  दोस्तों दुश्मनो ने गेंग को ही बिखरे दिया .|

royal attitude status in hindi6

बादशाह तो वक़्त होता हैं,
इंसान तो यूँ ही गुरुर करता हैं।

killer status

Jis दिन हमने Apna रॉयल अंदाज़ Dikhya…
उस DIN ये ATTITUDE वाली लड़कियां
खड़े खड़े ढेर Ho जाएंगी.|

killer status1

बगावत के लिए इजाजत की जरूरत नहीं,
रोक सके शेर को उतनी तुम कुत्तो में ताकत नहीं.|

King Shayari

killer status2

केवल सुधरी है मेरी आदते, लेकिन अब भी
मेरे शौक तो तेरी औकात से बहुत ऊँचे है.|

killer status3

दौलत तो विरासत में मिलती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती हैं !!

killer status4

हथियार To सिर्फ शौक के Liye रखा करते है
Warna किसी के मन Me खौंफ पैदा Karne के
Liye तो बस हमारा NAAM ही काफी है.|

killer status5

फौलाद का जिगर रखते है,
मुश्किलों की फिकर नहीं करते है.|

killer status6

हमे शौहरत कितनी भी मिले, मैं हसरते नहीं रखते,
में सब भूल जाता हूँ, पर दिल में कभी नफरतें नहीं रखता हूँ,|

khatarnak attitude status in hindi

हमें तो अपनों ने लुटा, गैरों में कहाँ दम था,
अरे हमने तो उसकी भी अकड़ तोड़ दी थी,
जिसका नाम यम था।

khatarnak attitude status in hindi1

सुन OYEE Tujhe शायद अंदाज़ा Bhi Nahi होगा
तू Jiska STATUS पढ़ Raha है वो बन्दा Kya चीज़ है.|

Badshah Status In Hindi

khatarnak attitude status in hindi2

नवाब की तरह जिंदगी जीता हूँ,
सुबह शाम गम हँसकर पीता हूँ.|

khatarnak attitude status in hindi3

सुन अपना जिस दिन अपना इक्का चलेगा, उस दिन
बादशाह तो क्या ? उसका बाप भी अपना गुलाब बनेगा.|

khatarnak attitude status in hindi4

हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते है,
जहाँ हमारे_नाम से आग लग जाती हैं !!

khatarnak attitude status in hindi5

Jisko सुनाना चाहूँ वो तो Sunta नही
ज़माना खामखाँ कान Lagaye बैठा है.|

khatarnak attitude status in hindi6

हर वक़्त हर जगह हैं चर्चे मेरे नाम के,
उससे क्या कहूं जो नही समझते किसी काम के।

simple status in hindi

बस दुनिया का दिल जीतने का मक़सद रखा करो, सिकंदर भी
सारी दुनिया पर राज किया है फिर भी ख़ाली हाथ ही गया.|

simple status in hindi1

अकेला रहता हूँ नवाब की तरह,
झुंड में रहकर कुत्ता बनने की आदत नहीं।

simple status in hindi2

जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता,
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता.|

simple status in hindi3

खुलकर सामना करते हैं हम अपनी मुसीबतों से,
फिर चाहे मामला प्यार का हो या दुश्मनी का.
जीत हमेशा हमारी होती है.|

Best King Status In Hindi

simple status in hindi4

हर कहानी का एक किंग होता हैं,
और हर किंग की एक कहानी होती हैं.|

simple status in hindi5

जलने लगा हैं जमाना सारा,
क्योंकि चलने लगा हैं नाम हमारा।

simple status in hindi6

किलों, रियासतों को तो हम आये दिन लुटते रहते है लेकिन
दादा गिरी करने का तरीका आज भी लोग हमसे सीखते है.|

badshah status hindi

मैं तो एक छोटा सा सवाल हूँ,
और दुनिया कहती हैं तेरा कोई जवाब नहीं।`

badshah status hindi1

औकात नहीं हैं, आँख से आँख मिलाने की,
और बात करते हैं हमारा नाम मिटाने की।

badshah status hindi2

मैं सबको यूँ जलाने आया हूँ,
तू सिर्फ मेरी हैं ये बताने आया हूँ।

badshah status hindi3

अच्छे-अच्छे झुक जाते है वक्त के आगे,
हम रॉयल लोग नहीं झुकते किसी के आगे.|

badshah status hindi4

तारे भी चमकते हैं, बादल भी बरसते हैं,
तू क्या.?? हमारे दुश्मन भी पैर पकड़ने को तरसते हैं।

यह तो आपने सुना ही होगा कि भीड़ में चलना आसान है मगर भीड़ आपकी पहचान छीन लेती है। इसलिए यदि आप जिंदगी में अलग करना, बड़ा करना चाहते हैं तो भीड़ से हटके चलने का दम दिखाएं! अगर आप भी एक king की तरफ अकेले चलना पसंद करता है, और अकेले रहने का दम रखते हैं तो आज हम आपको बताएंगे वो कौन सी खास बातें है जो केवल अकेले रहने का दम रखने वाले लोगों में ही होती हैं।

सबसे बड़ा गुण अकेले रहने वालों का यह है कि वह खुद को ही संपूर्ण मानते हैं। वे अपनी जिंदगी जीने के लिए एक दूसरे पर निर्भर नहीं होते किसी के आने जाने का वह इंतजार नहीं करते। वे जानते हैं कि जिंदगी का सफर अकेले ही तय करना पड़ता है और वे खुद को अपना सबसे अच्छा हमसफर मानते हैं। भीड़ से हटकर चलने वाले लोग इस बात की फिक्र नहीं करते कि लोग क्या कहेंगे? वे जिंदगी को अपने ढंग से जीते हैं उन्हें जिंदगी में जो कुछ अच्छा और सही लगता है कि उस काम को करते हैं बिना लोगों की परवाह किए।

इसकी तुलना अगर उन लोगों से कि जाए तो झुंड में रहना पसंद करते हैं। वे इसीलिए जिंदगी में कुछ हटके नहीं करते क्योंकि उन्हें लगता है ऐसा करने से वह अलग कर दिए जाएंगे उनसे कोई बातचीत नहीं करेगा। या लोग उनकी हंसी उड़ाएंगे लेकिन ये फिक्र अकेले चलने वालों में नहीं होती!!.

अकेले चलने का साहस रखते हैं उनमें एक खासियत होती है वह आत्मविश्वास से परिपूर्ण होते हैं और सकारात्मक सोचते हैं। वे भीड़ के साथ नहीं चलते इसलिए वे अकेले में किसी मंच से या सार्वजनिक रूप से अपने विचारों को दूसरों तक पहुंचाने में सक्षम होते हैं। वे दोस्तों की नेगेटिव बातें सुनने में समय बर्बाद नहीं करते! इसलिए इनके विचार भी पॉजिटिव होते हैं और जिंदगी में कुछ पॉजिटिव मैसेज दूसरों को देते है।

क्योंकि अकेले रहने वाले लोगों को अक्सर कोई टोकने वाला नहीं आता। इसलिए अपनी गलती होने पर उसका एहसास करते हैं और अपनी गलतियों से सीख लेते हैं सबसे बड़ी बात कि इनका किसी से कोई कंपटीशन नहीं होता यह खुद से कंपटीशन करते हैं अपने अंदर की बुराइयों को खत्म कर रोजाना बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं अनुशासित जीवन जीते हैं! जहां अन्य लोगों की दिनचर्या में मूड के अनुसार किसी भी समय उठना सो जाना, काम का कोई टाइम फिक्स ना होना, कभी भी पार्टी के लिए निकल पड़ना ये चीजें पाई जाती है।

वहीं अकेले चलने वाले लोग अनुशासित जीवन जीने में भरोसा करते है। क्योंकि वे जानते हैं यह सफलता का मूल मंत्र है अतः वे अपने लिए खुद ही नियम बनाते हैं उनका पालन करते हैं और इसलिए समाज भी उन्हें पसंद करता है।

जो लोग दिल के कमजोर होते हैं वह अपने आंसू निकालते हैं किसी के भी साथ अपने दिल की फीलिंग शेयर करते हैं लेकिन आजकल जमाना ऐसा है कि किसी से जब आप अपने दिल का दर्द बांटते हैं तो कई बार इंसान उसका गलत फायदा उठा लेते हैं इसे समझते हुए अकेले रहने वाले लोग खुद की भावनाओं पर काबू रखते हैं अपनी बातें ज्यादा लोगों तक शेयर नहीं करते। आत्मनिर्भर होना उनका एक खास गुण है एक तरफ जहां भीड़ से चलने वाले लोग अक्सर अपने दोस्तों परिवार पर किसी काम के लिए या पैसों के लिए निर्भर रहते है।

वहीं अकेले रहने वाले किसी काम को पूरा करने से लेकर पैसों के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं होते। वह आत्मनिर्भर सोच के साथ अपने कार्यों को करते है। आमतौर पर अकेले रहने वाले लोग स्पष्ट और ईमानदार होते हैं। वे किसी कार्य को करने के लिए हामी उतनी ही भरते हैं जितना इनसे हुआ जाता है। अन्य लोग जहन दूसरों को खुश करने के लिए उन चीजों को भी हां कह देते हैं जो उनके बस की नहीं होती।

लेकिन अकेले रहने वाले लोगों की परवाह नहीं करते उनके पास जितना कार्य करने की क्षमता होती है स्पष्ट रूप से इस बात को कहते हैं और वह कर के दिखाते हैं जिससे इनपर लोगों का भरोसा पड़ता है। तो यह थी कुछ खास बातें जो आपको उन चंद लोगों में देखने को मिलेगी जो अकेले रहने का साहस रखते है। सामान्यतः जहां लोग भीड़ में रहना समूह में चलना पसंद करते हैं यह लोग अकेले रहकर जिंदगी में वह मुकाम हासिल कर पाते हैं जहां पर आम लोग सोच भी नहीं पाते।

हो सकता है इन पॉइंट्स को पढ़ने के बाद आपके मन में यह विचार आया हो की अपने नेगेटिव फ्रेंड से या नेगेटिव लोगों से दूर रहने का और जिंदगी में कुछ कर दिखाने का तो इस सोच में सबसे बड़ी बाधा बन सकती है लोग क्या कहेंगे! क्योंकि सामान्यतः लोग इसीलिए कोई काम करते हैं क्योंकि उस काम को सभी लोग करते हैं। लेकिन अकेले रहने वाले लोग यह नहीं सोचते हैं उन्हें जो अपनी जिंदगी में अच्छा लगता है? उस दिशा में बढ़ते हैं चाहे उस काम को कोई करे ना करे! वे जानते हैं किसी के डर से आपको अपनी जिंदगी में वह अच्छे कार्यों को करने से नहीं बचना चाहिए जो आप कर सकते हैं।

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह King Status से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और King Status, King Status In Hindi, FB King Status, King Shayari, Badshah Status In Hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

उम्मीद है की आपको 500+ King Status In Hindi | TOP BEST King Status! का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here