Latest Stories In Hindi (5+ लेटेस्ट स्टोरीज) – नमस्कार दोस्तों, Hindi1 साइट के एक और नए कहानी के पोस्ट पर आप सभी लोगों का स्वागत है।
यदि आप हिंदी भाषा में कहानियां पढ़ना पसंद करते हैं, तब आज का यह Latest Stories In Hindi पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाला है।
आज के इस पोस्ट पर हम आपको Latest Stories In Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं जो जरूर आप लोगों को पसंद आएगा।कहानियां केबल बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी पसंद है यदि आपको कहानियां पढ़ना पसंद है तो हमारे आज के इस कहानी के आर्टिकल को अंत तक पढ़ना ना भूले।
- गौतम बुद्ध की कहानियाँ (Gautam Buddha Stories In Hindi)
- बच्चों की कहानियां ! (Popular*) Hindi Stories for Kids
Latest Stories In Hindi – लेटेस्ट स्टोरीज
दोस्तों यदि आप हिंदी में कहानियां पढ़ने के शौकीन है तब आज का यह आर्टिकल आपके लिए है। आज हम इस पोस्ट पर जो Latest Stories In Hindi के बारे में बताएंगे वह है –
1) ईमानदार लकड़हारा की कहानी
एक छोटे से गांव में गोपाल नाम का ईमानदार लकड़हारा रहा करता था। गोपाल के मन में किसी भी तरह का लालच नहीं था वह अपने काम को बेहद ईमानदारी से पूरा करता था।
1 दिन सुबह लकड़हारा गोपाल लकड़ी काटने जा रहा था तभी उसके एक मित्र ने कहा कि नदी के पास जंगल में जाओ पेड़ काटने तब वह अपने मित्र का बात सुनकर जंगल के तरफ बढ़ता गया और उसे नदी दिखा और वह पेड़ काटने लगा।
जब लकड़हारा अपनी कुल्हाड़ी से लकड़ी काट रहा था तब उसका कुल्हारी गलती से नदी में गिर जाता है लकड़हारा बेहद गरीब था इस वजह से वह बहुत जोर से रो रहा था तभी अचानक नदी से भगवान प्रकट होते हैं और लकड़हारा से कहते हैं “लकड़हारा रो क्यों रहे हो क्या हुआ है मुझे बताओ” तब लकड़हारा रोते हुए कहता है भगवान मेरा कुल्हाड़ी नदी में गिर गया है मेरे पास और कोई कुल्हारी नहीं है मैं क्या करूं आप बताइए।
गोपाल का बात सुनकर भगवान नदी के नीचे चला गया और ऊपर आया और बोला कि यह सोने का कुल्हारी क्या तुम्हारा है तब लकड़हारा जवाब दिया नहीं फिर से भगवान नदी के नीचे गया और दोबारा ऊपर आया और कहा कि यह रूपा का कुल्हारी तुम्हारा है तब लकड़हारा उत्तर में कहा यह भी मेरा नहीं है फिर से भगवान नीचे गया और दोबारा लकड़हारा के सामने प्रकट हुआ और कहा कि क्या यह लकड़ी का कुल्हारी तुम्हारा है तब लकड़हारा ने कहा कि हां लकड़हारा का इमानदारी को देखते हुए भगवान ने लकड़हारा को अलग-अलग कुल्हारी ही दे दिया इसी वजह से इस कहानी का नाम पड़ा ईमानदार लकड़हारा।
2) चालाक चुनिया पक्षियों की कहानी
एक बहुत बड़ा सा घना जंगल में चुनिया नाम का पक्षी रहा करता था दुनिया का दिमाग बहुत तेज था एक दिन वह और उसके सभी मित्र आकाश में उड़ रहे थे तभी उनका नजर नीचे खाने के ऊपर पड़ता है तब सभी चिड़िया के साथ चुनिया भी नीचे जाती है।
जब चुनिया और उसके सभी मित्र पक्षियों नीचे मैदान में आकर खाना खाते हैं तब वह देखते हैं कि वह एक जाल में फंस चुके हैं और एक शिकारी उनका शिकार करने आ रहे हैं क्योंकि चुनिया का दिमाग बहुत तेज था इस वजह से उसने सभी मित्र संख्या को कहा कि तुम सब एक साथ उड़ने का कोशिश करो सभी पक्ष या एक साथ उड़ने का कोशिश किया और वह जाल के साथ ऊपर उड़ गए।
तभी उनका नजर नीचे नदी में पड़ा एक चूहा के ऊपर पड़ा और चूहा नदी में तड़पा रहा था और तभी सभी पंक्तियां उस चूहे को बचाते हैं और उस चूहा को एक खाली जगह पर ले जाते हैं खाली जगह पर ले जाने के बाद चूहा पक्षियों को धन्यवाद कहता है और अपनी दांत से सभी पक्षियों को आजाद कर देता है और दोबारा खुले आकाश में उड़ने लगता है।
3) बुद्धिमान लड़का की कहानी
जतिन नाम का एक लड़का एक गांव में रहा करता था वह अपनी कक्षा में बहुत बुद्धिमान था उसे सभी लोग एक अच्छे लड़के के नाम से जानते थे। जतिन पढ़ाई में काफी अच्छा था परंतु यदि कोई उसे कोई काम करने को कहता था तब वह उसे पूरा करता था।
जतिन एक दिन अपने मित्र के साथ विद्यालय की तरफ जा रहा था तभी उसका एक मित्र कह रहा था कि इस घने जंगल में भालू है परंतु जतिन को यकीन नहीं हो रहा था कि जंगल में भालू के तभी उसका मित्र ने कहा यदि तुम्हारे पास साहस है तो तुम खुद जाकर देखो वहां पर भालू है या नहीं।
जतिन तो बेहद चालाक किसान का लड़का था वह अपना दोस्त का बात सुनकर घने जंगल में चला गया था परंतु उसे कोई भी भालू देखने को नहीं मिला था परंतु जब वह घर की तरफ लौट रहा था तब उसने जंगल में एक बहुत जोर का आवाज सुना और बाद में देखा कि एक भालू उसके तरफ बढ़ रहा है तभी उसने भालू के सामने सांस रोककर लेटने का अभिनय किया भालू उसको दिखा और चला गया और यह दृश्य जो तिनका मित्र देखा और तब उसने जाना की जतिन असल में बहुत ही चालाक और बुद्धिमान है।
4) रसोई घर में जादुई मसाला की कहानी
एक छोटे से घर में दो बहू रहा करती थी बड़ा बहुत देखने में बिल्कुल अच्छी नहीं थी इस वजह से घर के बड़े बड़े बहू को बिल्कुल सम्मान नहीं करते थे परंतु छोटी बहू देखने में बहुत अच्छी थी इस वजह से उसे सभी नाम और सम्मान करते थे परंतु घर के कोई काम में छोटी बहू मदद नहीं करती थी।
बड़ी बहू का मन बहुत अच्छा था वह अपने से ज्यादा परिवार का ध्यान रखता था वह ज्यादातर घर के काम में सभी लोगों का मदद करता था परंतु कोई भी उसका नाम नहीं करता था 1 दिन खाना पकाने में बहुत देर हो गया था तब उस घर के सभी बड़े बड़े बहू को बहुत डांट रहे थे परंतु बड़ी बहू का मन बहुत अच्छा था इस वजह से उसने चुप रह कर सभी खाना बना दिया।
सभी लोग बड़े बहू का हाथ से पकाया गया पकवान का नाम करता था यह छोटी बहू को बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था एक दिन बड़ी बहू पकवान बना कर पास के ही एक साधु बाबा को खाना देने जा रही थी और तभी छोटा बहू घर के खाने में नमक ज्यादा मिला दिया था साधु बाबा अंतर्यामी थे जब उन्हें पता चला कि छोटे बहु बड़ा बहू को परेशान करने जा रही है तब साधु बाबा ने बड़ी बहू को एक जादुई मसाला दिया और कहा कि पकवान बन जाने के बाद एक बारी उस में डाल देना।
बड़ा बहू को जब साधु बाबा जादुई मसाला दिया तब वह बहुत खुश हो गई और वह रोज की तरह पकवान बनाने लगी और तभी छोटी बहू आ कर उसमें मिलावट कर देती थी परंतु पकवान बन जाने के बाद बड़ी बहू उसमें साधु बाबा का दिया हुआ जादुई मसाला डाल देता था और वह पकवान पहले जैसा अच्छा हो जाता था।जब सभी बड़ा बहू का पकवान खाते तक सभी बड़ा बहू को नाम करते हैं और कभी छोटा बहू को लगा कि मैं तो सभी खाना को खराब कर देता हूं परंतु यह अच्छा कैसे हो जाता है।
1 दिन सुबह बड़ा बहू जब खाना बना रही थी तभी छोटी बहू का नजर जादुई मसाला के ऊपर पड़ा और जब सब खाना खा रहे थे तब छोटी बहू ने कहा की बड़ी बहू उतना अच्छा पकवान नहीं बनाती है परंतु कल का पकवान में बना लो घर के बड़े छोटे बहू का बात सुनकर बहुत खुश हो गए और बड़े बहू का निंदा करने लगे।
जब छोटी बहू पकवान बना रही थी तब छोटी बहू ने पकवान तैयार हो जाने के बाद एक जादुई मसाला के जगा 5 से 7 मसाला डाल दिया जिसके कारण खाना पति का बन गया और तभी घर के बड़ों को यह एहसास हुआ कि बड़ा बहू बहुत मेहनत करके खाना बनाती है और उसे ऐसे बदनाम करना अच्छा नहीं और इसी वजह से इस कहानी का नाम पड़ा जादुई मसाला।
5) जादुई ब्रश की कहानी
एक शहर में गुप्ता नाम का कलाकार रहा करता था। गुप्ता बहुत सारा चित्र बनाता था परंतु उसका कोई भी चित्र को लोग खरीदते नहीं थे इस वजह से उसके घर के सभी सदस्य उसे कहते थे तुम यह चित्र का काम छोड़ दो तुम जीवन में कभी भी सफल नहीं बन पाओगे।
एक दिन सुबह गुप्ता जब उसके चित्र को लेकर बाजार की तरफ जा रहे थे तभी उसका नजर एक आदमी के ऊपर पड़ा उस आदमी ने कहा कि क्या तुम मुझे तुम्हारा चित्र मुफ्त में दे सकते हो इसके बदले में मैं तुम्हें एक ब्रश दूंगा यह सुनकर गुप्ता बहुत खुश हो गया और ब्रश को लेकर अपने घर की तरफ चला गया।
जैसे ही गुप्ता ब्रश को लेकर घर गया वैसे ही उसमें एक संतरा को ड्राइंग किया जैसे ही ड्राइंग किया उस चित्र से असली का संतरा बाहर निकल गया तभी गुप्ता को एहसास हुआ कि यह कोई मामूली ब्रश नहीं है यह जादुई ब्रश है तब उसने बहुत सारा सोने के मुद्रा का चित्र को अंकल क्या और उसे 5 सोने का मुद्रा मेला।
धीरे धीरे गुप्ता का ड्राइंग बिकने लगा और तब गुप्ता ने जादुई ब्रश का इस्तेमाल बंद कर दिया परंतु जादुई ब्रश के बारे मैं जब गुप्ता के एक मित्र को पता चला तब एक रात वह चोरी छुपे गुप्ता के घर में प्रवेश करके ब्रश को चोरी करके अपने घर की तरफ चले गए और फिर बहुत सारा पैसा और धन दोनों को अंकन किया परंतु उसे कुछ भी नहीं मिला और इसी वजह से कभी लालच करना नहीं चाहिए।
आशा करता हूं कि आप सभी को Latest Stories In Hindi | लेटेस्ट स्टोरीज पोस्ट पसंद आया होगा। यदि आप और भी मजेदार और रोमांचक दिल जीत लेने वाले कहानियां का पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तब नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
- शेर की कहानियां | Sher Ki Kahani | Lion Stories in Hindi
- भगवान श्री कृष्ण की कहानियां (Krishna Stories In Hindi)
यह पोस्ट आपको कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताएं, और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है, तब इस पोस्ट को दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करें।