दोस्तों आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ true lines about life in hindi, sad life status in hindi, status on life in hindi, happy life status, 500+ Life Status In Hindi | TOP Life Status! share करने वाले है।
जिंदगी एक अनमोल तोहफा है जिसे व्यर्थ में गंवाना नहीं चाहिए और जो लोग इस लाइन को समझते हैं वे जिंदगी में खुश रहते हैं खुशियां बांटते हैं और दूसरों को भी जिंदगी बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं।
वहीं दूसरी तरफ जो इंसान अपनी जिंदगी से परेशान है वे इस लाइफ को नेगेटिव नजरिए से देखते हैं और उन्हें लगता है अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा नहीं है। दोस्तों आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ कुछ 500+ Life Status In Hindi | TOP Life Status! share करिंगे।
Life Status
मूर्ख व्यक्ति दुसरो को
बर्बाद करने की चाहत में
इतना अंधा हो जाता हैं कि
उसको खुद के बर्बाद होने का
पता नही चलता..||यदि मन मे बैर है..
तो मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा जाना
सिर्फ एक सैर है..!
आप अपने भविष्य तो नहीं लेकिन
जीने का तरीका जरुर बदल सकते हो |सोने से तो बस नींद पूरा होती है
सपना पूरा करने के लिए तो उठना पड़ता है|
Life तो एक Photography है,
उसे अच्छी तरह से Edit करो,
फिर देखना ये दुनिया उसे कितना Like करती है..||ज़िन्दगी में अगर गुलाब की तरह खिलना है ऐ दोस्त !
तो कांटों से तालमेल की कला सीखनी होगी।
घमंड में मत रहिए, अर्श से फर्श तक
आने में, वक़्त भी नहीं लगता..!!मुझे घमंड नहीं किसी भी बात का,
क्यूँकि में जानता हूँ की एक रात
ज़िंदगी में ऐसी भी होगी, जिसके
बाद कोई सवेरा नहीं होगा..!!
सोने से तो बस नींद पूरा होती है
सपना पूरा करने के लिए तो उठना पड़ता है|छोटी है ज़िन्दगी
लेकिन हौसला बड़ा रखना चाहिए|
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए समझना पड़ता है।मैं कभी भी किसी से “नाराज़” नहीं होता…..,,
बस ‘ख़ास’ से ‘आम’ कर देता हूँ..!!
कदर वो है जो मौजूदगी में हो,,,
बाद में होने वाले को पछतावा कहते हैं।दिल से प्रशंसा,
दिमाग से हस्तक्षेप और
विवेक से प्रतिक्रिया देने में ही समझदारी है
वरना_____ मौन ही बेहतर है!
किसी को बुरे वक़्त पर साथ देना ही
ज़िन्दगी का सबसे अच्छा काम है|अगर आप सही हो तो कुछ गलत नहीं होता
लेकिन आप गलत हो तो ज़िन्दगी भर गलत ही गलत होगा |
Happy Life Status
मुझे दोस्ती करनी हैं वक़्त के साथ,
सुना हैं ये अच्छे अच्छे को बदल देती हैं,मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए।
सच्ची दोस्ती के रंग बड़े पक्के होते है
ज़िन्दगी की धूप में
भी उड़ा नही करते.||चाहे सारी दुनिया तुम्हे बोलने लगे की
तुम हरनेवाले हो तुम हार गए लेकिन तुम तब
तक नहीं हार सकते जब तक तुम खुद हार मान न लो||
फर्क नहीं पड़ता मुझें, कोई अमीर हो चाहे गरीब हो,
सच्चा इंसान तो वही है,जो किसीके दिल के करीब हो.||स्वयं के प्रति संतोष दूसरे के प्रति दया,
इन्हीं दो पंखों से जीवन के आकाश को छु सकते हैं हम..||
ज़िंदगी मे डाली से गिरता हुआ पत्ता भी हमे सिखाता है
कि अगर तुम बोझ बन जाओगे तो अपने भी तुम्हे गिरा देंगे.|हम नींद में सपने देखते हैं, लेकिन ईश्वर हमें हर दिन नींद से जगाकर
अपने सपनों को, पूरा करने का एक मौका देते हैं!
समय दिखाई देता नहीं पर
बहुत कुछ दिखा के चली जाती है|जो लोग छोटी सी बात पर भी जल्दी रोते है
वास्तव में वो लोग दिल के बड़े सच्चे होते हैं|
जब कोई आपकी क़दर ना करे तो…..
उसकी life से दूर चले जाना better होगा||अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो, इरादे नही।
वक्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य खो देती है
और वक्त के बाद मिली अपना महत्व..||यदि आपके पास जो कुछ है उससे आप संतुष्ट हो,
और खुश हो तो आप बहुत अमीर हो..||
रिश्ता दिल से निभाता है
दिमाग से नहीं |
मोहब्बत दिलमे में होनी चाहिए,
दिमाग में नहीं|
Status On Life In Hindi
किसीका न जान, न दिल, न ज़िन्दगी
कुछ नहीं चाहिए,
मुझे तो बस मुझे प्यार करने वाला एक इंसान चाहिए|
खुशियों का कोई रास्ता नहीं होता
खुश रहना ही रास्ता है ..जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं,
और लोग समझते है कि मैं समझदार हो गया ।
जहां देखो वहां सब जल्दी में है,
व्यस्त दुनिया में यहां वहां भाग रहे हैं..|मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता..||
कुछ भी आसान नहीं है ज़िन्दगी की राह पर,
पर हिम्मत वालों के लिए सब आसान हो जाता है।आज तक जिया दूसरों के लिए पर दुःख के
सिवा कुछ नहीं मिला. उम्मीद थी
थोड़ी मुझे प्यार की पर नफरत के सिवा कुछ नहीं मिला।
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है,
जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है..!!झूठ भी कितना अजीब है
खुद बोलो तो अच्छा लगता है,
दूसरे बोले तो गुस्सा आता है..!!
अपनी खुशियों का राज किसी को न बताये
क्यों की लोग दूसरे के खुशी देख नहीं सकते |ज़िन्दगी एक सफ़र है
अच्छे सोच लेकर चलो
मंज़िल जरूर मिलेगी |
कितना भी समेट लो हाथों से फिसलता ज़रूर है….
ये वक्त है दोस्तों बदलता ज़रूर है||जिंदगी तो उसकी है जिसकी मौत पे जमाना अफसोस करे,
वरना जनम तो हर किसी का मरने के लिए ही होता है !!
कई रंग हैं ज़िन्दगी के बस उसे देखने का नजरिया चाहिए.
ख़ुशी ही पाओगे इसमें बस उसे पाने का दिल में जज्बा चाहिए।सपनो की ऊंचाई जितनी लम्बी होती है
उतनी ही परेशानियां बड़ी होती है.
पर जिसकी परेशानियाँ बड़ी होती है
उसकी ही सफलता शोर करती है।
दुनिया की सबसे खतरनाक नदी है
भावना सब बह जाते है इसमें.||ज़िन्दगी में पछतावा करना छोड़ दीजिए
बल्की कुछ ऐसा करो की लोग आपको छोड़ कर पछताए..!”
Sad Life Status In Hindi
आपका दिल जो चाहे वो करो
उसमे ही आपको ख़ुशी मिलती है|कई रंग हैं ज़िन्दगी के बस उसे देखने का नजरिया चाहिए.
ख़ुशी ही पाओगे इसमें बस उसे पाने का दिल में जज्बा चाहिए।
ज़िन्दगी किसी की आसान नहीं होती है,
इंसान का हौसला उसे जीने की राह देता है।याद रखो मनुष्य तब तक नहीं हार सकता,
जब तक की वो खुद न हार मान ले।
टूटा हुआ सपना और रूठा हुआ अपना
जीवन में बहुत तकलीफ देती हैं |यह दुनिया ही ऐसी है
यहाँ पे दिल से नहीं
लोग जरुरत से मोहब्बत करते है
कभी कभी ऐसा होता है,
हम एक इंसान की वजह से,
जिंदगी में smile करना भूल जाते है . |हजारों उलझने राहों में, और कोशिशे बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी, चलते रहिए जनाब।
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है|बिना किताबों की जो पढ़ाई सीखी जाती हैं
उसे जिंदगी कहते हैं|
हर किसी का दिल पैसे से ही नहीं
इनसाननित से भी जीत सकता है |ज़िन्दगी जीने का बहुत रास्ते है
सही भी है गलत भी है
लेकिन चलने वालो के ऊपर निर्भर करता है|
बहुत कुछ सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले,
क्योंकि दुनिया अब दिल से नी दिमाग से रिश्ते निभाती हैइंतज़ार मत करो आजकल किसी भी चीज़ का,
जितना तुम सोच रहे हो जिंदगी उस से कहीं तेज़🚶चल रही है|
देखा है मैने ज़िन्दगी को कुछ इतने करीब से
के तमाम चेहरे लगने लगे है मुझे अजीब से |
Life Status In Hindi
ज़िन्दगी तेरा पीछा करने में लोग
इतना चलते है की मर जाते है |
सब कुछ छोड़ दिया हूँ ज़िन्दगी में
बस जीने का उम्मीद नहीं छोड़ा हूँ |सोच छोटी नहीं बड़ी होना चाहिए|
ज़िन्दगी बड़ी हसीन है अगर जीने का और सोचने का तरीका अच्छा हो तो|
जब मनुष्य मन पर अपने अंकुश नहीं कर पाता है,
तो ज़िन्दगी उसके मन पर सिर्फ पछतावे को छोड़ जाता है।हर एक पल ज़िन्दगी का कुछ न कुछ सभी को सिखा जाता है,
बीता हुआ कल आने वाले कल के लिए बहुत कुछ समझा जाता है।
जिंदगी की किताब में धैर्य का कवर होना जरुरी है,
क्यूँ की हर पन्ने को बांधकर रखता है।अगर हारने से डर लगता है तो जितने की इच्छा कभी मत रखना,
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो ईरादे नही।
ज़िन्दगी मौका देती है
तो धोखा भी देती है |इस पलभर की ज़िन्दगी में
पलकों पर बिठा कर नज़रों से गिराया जाता है |
जो कुछ भी हूँ आज,
बस आपके बदौलत से हूँ माँ |मुझे किसी से से डर नहीं लगता जनाब,
बस मोहब्बत से डर लगता है,
क्योंकि टूटा हुआ दिल फिर टूट न जाए!
ज़िन्दगी जीने के रहस्य को किताबों में नहीं पढ़ा जा सकता,
क्योंकि ये सिर्फ अनुभव और बीते कल के समझ से ही मिलता है।कहते हैं ज़िन्दगी उसे सुख दुःख होता है जिसमे,
पर सुख तो नाम का दुःख ही होता है इसमें।
जिंदगी में सभी का प्यार पाने का एक आसान तरीका है..
हमेशा नासमझ बने रहो…!ज़िंदगी में हर कोई भूल कर जाता है,
न चाहते हुए भी अपने से किसी न किसी को दूर कर देता है!
True Lines About Life In Hindi
ज़िन्दगी में हमेशा एक ज़ख़्म भरता नहीं है
के दूसरा ज़ख़्म आने की ज़िद्द में लगा रहता है |जब तक ये ज़िन्दगी समझ आती है
तब तक तो ज़िन्दगी आधी मुकम्मल हो चुकी होती है |
जिंदगी की राहों में मुस्कुराना सीखो,
हार हो या जीत बस लड़ने का हौसला रखना सीखो,
तबही चलती है ज़िन्दगी|बस इतनेसी बात याद रख तू,
अगर हमारी तकदीर बदली तो,
ज़िन्दगी क्या, दुनिया बदल दूंगा..!
ज़िन्दगी मिलती है ज़िन्दगी में बस एक बार,
तो इसे डरकर या मरकर नहीं हँसी ख़ुशी से जीना चाहिए।ना रहो उदास जी लो हर एक पल ख़ुशी से ज़िन्दगी को,
जो ये चला जायेगा तो वापस कभी नहीं आने वाला।
काम ऐसा करो की नाम हो जाए..
या फिर नाम ऐसा करो की सुनते हे काम हो जाए…!वो जो शोर मचाते है भीड़ में,
भीड़ ही बनकर रह जाते है,
वही पाते है जिंदगी में कामयाबी,
जो खामोशी से अपना काम कर जाते है।
ज़िन्दगी हमें हमेशा दूसरा मौका ज़रूर देती है
जिसे कल कहते है |ज़िन्दगी में हर चीज़ की
कोई न कोई वजह ज़रूर होती है |
जिंदगी जीना तो हर कोई जानता है ,
पर कैसे जीना वो बहुत कम लोग ही जनता है..!अगर आप हार से डरते नहीं हैं,
तो ज़िन्दगी से डरने का कोई जरुरत नहीं हैं,
क्योंकि हार से ही लोग जिंदगी जीना सीख जाती है ||
आधी ज़िन्दगी गुज़र दी हमने पढ़ते-पढ़ते और सीखा क्या,
बस दूसरों को नीचा दिखाना?जितना बड़ा सपना होगा,
उतनी बड़ी तकलीफे होंगी,
और जितनी बड़ी तकलीफे होंगी,
उतनी ही बड़ी कामयाबी होगी।
शीशा कमज़ोर बहुत होता है
लेकिन सच दिखने से घबराता नहीं |उड़ रही है हर लम्हा ज़िन्दगी परिंदों सी |
ज़िन्दगी आईना के तरह होती है,
अगर तुम मुस्कुराओ तो ज़िन्दगी मुश्कुराएगी|ज़िन्दगी के जिस रास्ते पर तु है
अगर उस रास्ते पर तू खुश नहीं है
तो उस रास्ते से चलना ही छोड़ दे
क्योंकि उस रास्ते पर खुश होने का कोई उम्मीद ही नहीं होता !
मंजिल मिल ही जाएगी भटकते ही सही …..
गुमराह ताे वो है जो घर से निकले ही नहीं।आप अपना भविष्य तो नही बदल सकते,
लेकिन अपनी आदतें तो बदल सकते है,
और बदली हुई आदते आपका भविष्य बदल देगी।
भरोसा तो खुद ज़िन्दगी का भी नहीं
और हम इंसान पर कर लेते है |ज़िन्दगी ने तो बहुत कुछ सहना सीखा दिया
ज़िन्दगी ने तो खुद ज़िन्दगी जीना सीखा दिया |
लेकिन अपने गलत नजरिए की वजह से वे इंसान अक्सर दु:खी रहते हैं चलिए आपको एक कहानी के माध्यम से समझाने का प्रयास करते हैं। हम अपने दिमाग में बनाई गई गलत धारणाओं की वजह से जिंदगी में परेशान या दु:खी रहते हैं और खुद को कमजोर समझ लेते हैं। जैसा कि आप जानते होंगे जब हाथी का बच्चा छोटा होता है तो उसे कमजोर रस्सी से बाधा जाता है और चूंकि हाथी का बच्चा छोटा होता है तो उस रस्सी को तोड़कर भागने की काफी कोशिश करता है। लेकिन वह सफल नहीं हो पाता!..
लेकिन दिन बीतते हैं और जब उसे लगता है कि यह रस्सी नहीं टूट सकती तो वह प्रयास करना छोड़ देता है। लेकिन धीरे-धीरे जब वह एक दिन बड़ा हो जाता है तो फिर भी वह उस रस्सी को नहीं तोड़ पाता है ऐसा क्यों?? क्योंकि जब बचपन में हाथी के बच्चे से पतली रस्सी नहीं टूट पाती और वह अपने दिमाग में यह सेट कर लेता है कि इस रस्सी को तोड़ना नामुमकिन है। तो जैसे जैसे समय के साथ वह बड़ा होता है और उस उसी पतली रस्सी से बांधा जाता है लेकिन फिर वह उसे खोलने तक का साहस नहीं करता। हालाकि हाथी बड़ी उम्र में उस रस्सी को एक झटके में आसानी से खोल सकता है। परंतु अपने दिमाग में मौजूद इस गलत धारणा की वजह से वह यह काम नहीं कर सकता जो वह करने योग्य है।
इसी तरह हम इंसानों के अंदर भी कुछ गलत Belief बैठे हुए हैं, किसी इंसान को लगता है कि वह कोई काम नहीं कर सकता क्योंकि उससे पहले नहीं हुआ और वह आज भी इस काम को नहीं कर सकता? तो आपको खुद को यह विश्वास दिलाना होगा कि यह काम मैं कर सकता हूं? तभी तो नामुमकिन कार्य जो आपसे आज तक नहीं हुए उन्हें आप कर पाएंगे! इसी प्रकार हम एक और प्रेरणादाई कहानी की ओर चलते हैं जो हमें जीवन में सिखाती है कि मुश्किल जैसा कुछ भी नहीं यह सब इंसान कि सिर्फ सोच है।
क्या आप जानते हैं भौरा एक ऐसा कीट होता है जो उड़ सकता है लेकिन शायद आप इस बात से परिचित होंगे कि विज्ञान के अनुसार भौरें का वजन काफी ज्यादा होता है जिस वजह से यह उड़ नहीं सकता। लेकिन क्योंकि वह वैज्ञानिकों की बात नहीं सुन सकता और उड़ने की ख्वाहिश रखता है इसलिए वह बार-बार प्रयास करता है और अंत में भौरा उड़ ही जाता है अन्य कीटों की तरह लेकिन वहीं दूसरी तरफ इंसान होता और वैज्ञानिकों उसे कहते कि यह इंसानों के काम के बस की बात नहीं तो इंसान उसे करने का साहस भी नहीं रखता।
इस प्रकार एक छोटी सी कहानी हमें यह बताती है कि जीवन में नामुमकिन जैसा शब्द केवल इंसानों द्वारा अपनी डिक्शनरी में शामिल किया गया शब्द है। क्योंकि सदियों पूर्व यह बात भी नामुमकिन लगती थी कि इंसान अपनी बात को सैकड़ों मील दूर मोबाइल फोन के जरिए पहुंचा सकें लेकिन इंसान के प्रयासों ने इस नामुमकिन जैसे शब्द को मुमकिन में बदल दिया और आज मोबाइल जैस अनेक आविष्कार मनुष्य द्वारा किए जा रहे हैं जिन्हें पहले शायद सोचना भी असंभव लगता था। इसी तरह दोस्तों अगर आप क्रिकेट देखने के शौकीन हैं तो आप जानते होंगे क्रिकेट के मैदान में भी ऐसे matches भी होते रहते हैं जिन की कल्पना तक नहीं की जा सकती एक ऐसा ही मैच हुआ था भारत vs दक्षिण अफ्रीका का यह मैच ग्वालियर में खेला गया था। इस मैच से पहले वन डे मैच में किसी भी प्लयेर ने 200 रन नहीं बनाए थे लेकिन उस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 200 रनों की नॉट आउट पारी खेलकर लोगों के दिमाग से यह वहम निकाल दिया।
और उसके बाद जो हुआ आप सभी जानते हैं न सिर्फ सचिन बल्कि रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग तथा विदेशी खिलाड़ियों ने भी वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाया। तो क्योंकि सिर्फ यह बात सचिन जानते थे कि वनडे क्रिकेट में 200 रन बना पाना यह इंसानी दिमाग की एक धारणा है। इसी तरह आप भी हो सकता है जीवन में कुछ ऐसा काम करना चाहते हों जो आप करने कि सोचते हो लेकिन लोगों को लगता होगा यार यह कैसे पॉसिबल होगा?
तो दोस्तों यह प्रेरणादायक कहानियां लिखने का मकसद ही यही है कि आप भी अपने दिमाग़ में मौजूद इन गलत धारणाओं को छोड़कर प्रयास करना शुरू कीजिए। इस तरह अगर आप जिंदगी को खुशहाली से जीना चाहते हैं कुछ बड़ा करके दिखाना चाहते हैं तो आपको अपने दृष्टिकोण या नजरिए को बदलने की जरूरत है। अगर आप दुखी हैं तो जरूरी नहीं की आप से अधिक दुखी इंसान को खुश नहीं होगा। अगर किसी इंसान की जिंदगी आप से भी ज्यादा हार्ड है लेकिन फिर भी वो खुश है तो इस बात का प्रमाण है कि उसका नजरिया, जिंदगी जीने के प्रति उसका पॉजिटिव एटीट्यूड उसे उन हालातों में भी खुश रहने के लिए प्रेरित करते हैं।
तो आप भी छोटी छोटी चीजों में खुशियां ढूंढना शुरू कीजिए। जिंदगी में एक दूसरे के साथ खुशियां बांटते रहें हम भी यही आपसे उम्मीद करते हैं ताकि हम सब मिलकर इस विश्व को रहने के लिए एक बेहतरीन स्थान बना सकें। तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको true lines about life in hindi, sad life status in hindi, status on life in hindi, happy life status, 500+ Life Status In Hindi | TOP Life Status! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको 500+ Life Status In Hindi | TOP Life Status! का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।