Love Quotes In Hindi (177+ लव कोट्स हिंदी में)


Love Quotes In Hindi (177+ लव कोट्स हिंदी में) दोस्तों अगर आप लव कोट्स तलाश रहे हो तो आप बिलकुल सही जगह आए हो क्यूकी आज इस पोस्ट में हम sad love quotes, heart touching love quotes, love quotes for girlfriend & boyfriend, love quotes for husband and wife. and all new & unique love quotes and love lines in hindi के बारे में जानिंगे।

प्यार एक ऐसा शब्द है जो व्यक्ति में नफरत, द्वेष की भावना को मिटाकर प्रेम की भावना विकसित करता है! यही वह भावना है जो हमें अपने परिवार से, समाज से, एक राष्ट्र से दूसरे राष्ट्र से तथा पूरे ब्रह्मांड को जोड़े रखती है। प्रेम की भावना को व्यक्त करने का आज चलन थोड़ा सा अलग हो चुका है! 

एक दौर था जब हम किसी के प्रति प्रेम की इच्छा रखते थे तो हमें यह बात किसी के माध्यम से या सीधे जाकर उन्हें कहनी पड़ती थी। तो चलिए पहेले देखते है कुछ Best Love Quotes In Hindi (177+ लव कोट्स हिंदी में)

Love Quotes In Hindi

Best Love Quotes In Hindi

किसी एक से करो प्यार इतना की,किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे
वो मुस्करा दे आपको देखकर एक बार तो ,तो ज़िन्दगी से कोई ख्वहिश न रहे ..|

Love Quotes In Hindi

सच्ची मोहब्बत करने बालो से मोहब्बत कभी दूर नही होती,
वो चाहे कितनी भी दूर चली जाये फिर भी पास है आ जाती।

Top Love Quotes In Hindi

  लम्हे सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो..

Love Quotes In Hindi1

आप मुझसे ख़ुशी से दूर चले जाओ,
जब भी लगे मैं कुछ था आपकी जिंदगी में,
तो उसी वक्त मेरे पास चले आना।

Love Quotes In Hindi2

जब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है…

Love Quotes In Hindi3

इश्क में जो अपनी अपनी गलती मान लेता है,
बस उन्ही का सच्चा प्यार होता है,
और वही दूर तक चलता है।

Love Quotes In Hindi4

आँखों के इशारे समझ नहीं पाते,
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते,
 अपनी बेबसी हम किस तरह कहें,
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते…

जो तुमने हमसे प्यार निभाया है उसका सिला जरूर दूंगा,
अब तो ये दिल खुदा भी मांगे तो हँस कर टाल दूंगा।

Love Quotes In Hindi5

दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम,
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम,
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का,
   जो दिल को इतना याद आते हो तुम…

Love Quotes In Hindi6

दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम,
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम,
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का,
जो दिल को इतना याद आते हो तुम…

ये जुनून-ए-इश्क़ है साहब,
किसी मयखाने का सुरूर-ए-जाम नही,
जो सुबह होते ही उतर जाए..

बेचैन दिल को और बेचैन न करे 
इश्क करना है तो करएहसान ना कर..|

Sad Love Quotes In Hindi

Sad Love Quotes In Hindi

ज़िन्दगी में एक बार प्यार करके जरूर देखना,
सच्चा होगा तो ज़िन्दगी बन जायेगी,
और प्यार में धोखा मिलेगा तो,
बहुत बड़ी सीख मिल जायेगी।

Sad Love Quotes In Hindi1

वो रिश्ता ही क्या जिसे निभाना पडे,
वो प्यार ही क्या जिसे जताना पडे,
  प्यार तो एक खामोश एहसास है,
वो एहसास ही क्या जिसको लफ्जों मे बताना पडे..

Sad Love Quotes In Hindi2

हम इश्क में जबर्दस्ती किया नही करते,
जब आपका दिल चाहे हम से दिल लगा लेना।

Sad Love Quotes In Hindi3

दिल लगाने से पहले दिल को पड़ना जरूर सीखना,
क्योंकि हर कोई वफ़ा नही करता।

Sad Love Quotes In Hindi4

हम तो उसे दिल से चाहा था वो ही बादकिस्मत निकला
जिसको हमारे प्यार की कदर न थी..|

Sad Love Quotes In Hindi5

       यूँ तो मेरी रूह तलक को छु चुके हो तुम,
     फिर भी माथे को चूमना सुकून दे जाता हैं..!

    दिन दुसरो के कामों में बीत जाती है, और रात आपकी 
यादो में बीत जाती है.

मेरी एक ही जान है और वो 
भी बहूत ज्यादा शैतान है।

“जो न मिला अब तक ज़िन्दगी गंवा कर,
वो सब मैने पा लिया एक तुझे पा कर।”

मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम।

“मेरी ज़िंदगी मे सारी खुशिया बस तेरे बहाने से आई है
कुछ तुझे सताने से आई है, कुछ तुझे मनाने से आई है।”

  “वो छा गए है मेरे चारो तरफ कोहरे की तरह,
ना कोई दूसरा दिखता है, ना देखने की चाहत है।

ऐसे ना देखो हमें जाम उतर जाएगा,
मोहब्बत का असर है दीवाना बहक जाएगा!

Heart Touching Love Quotes In Hindi

Heart Touching Love Quotes In Hindi

“मेरी नज़र ने उन्हें सिर्फ दिल तक आने की इजाजत दी थी,
मेरी रूह में समा जाने का हुनर उनका खुद का था।”

Heart Touching Love Quotes In Hindi2

 अगर आप जिनसे प्यार करते हैं और उनसे प्यार न मिले,
तो फिर उनसे प्यार करो जो आपको प्यार करते है।

Heart Touching Love Quotes In Hindi1

 क्या फायदा रोने से,
जो प्यार नहीं समझ सकते,
वो दर्द क्या समझेंगे।

Heart Touching Love Quotes In Hindi3

मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है..

Heart Touching Love Quotes In Hindi4

सिर्फ किसी को पा लेना प्यार नही कहलाता,
प्यार तो किसी के दिल में जगह बनाने को कहते हैं।

Love Quotes for Girlfriend and Boyfriend

Love Quotes for Girlfriend and Boyfriend

किसी से भी प्यार करना आसान नही होता,
प्यार तो एक शर्त मांगता है वह है इज़्ज़त करना,
जो इंसान एक दूसरे की इज़्ज़त नही करता,
वह इंसान कभी प्यार नही कर सकता।

Love Quotes for Girlfriend

जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी
वो जिक्र हो तुम..

Love Quotes for Boyfriend

जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी
वो जिक्र हो तुम..

Love Quotes for Girlfriend and Boyfriend1

7 दिन में वो एक रात,
रहते हो जब तुम मेरे साथ,
उसमें भी मैं सो जाउंगी,
तो मुझे पता है मैं बहुत पछताऊंगी।

Love Quotes for Girlfriend and Boyfriend2

तेरे संग खुश रहने लगी हूँ,
  जो किसी से न कही तुझसे कहने लगी हूँ भरोसा,
 आँखे बंद करके तेरे संग चल दू इतना करने लगी हूँ ।

Love Lines In Hindi

Love Lines In Hindi1

दुनिया का दस्तूर है ये, जिसे टूट कर ,
चाहोगे, वही तोड़ कर जायेगा।

Love Lines In Hindi

होश बालो को खबर क्या बे-खुदी क्या चीज है 
एक बार इश्क करके देखिये जिंदगी क्या चीज़ है| 

Love Lines In Hindi2“वो छा गए है मेरे चारो तरफ कोहरे की तरह,
ना कोई दूसरा दिखता है, ना देखने की चाहत है।

Love Lines In Hindi3

तेरा भरोसा मुझपे, मैं इसे कभी टूटने न दूँगी,
  चाहे कितनी भी मुसीबत आए, मैं तेरा साथ कभी न छोड़ूंगी।

Love Lines In Hindi4

तुझसे प्यार है मुझे जाना, मज़ाख मत समझना,
तू भूल जाये मुझे तो, मैं खाख हुई समझना।

Love Lines In Hindi5

बाहों में उनके मैं खोने लगा,
प्यार हमको बेपनाह होने लगा।

एक वक़्त था जब मरने की दुआ करती थी,
अब किसी के लिए और किसी के साथ जीने की इच्छा होने लगी।

रात भर हम उनकी बाहों में सिमट से रह गए,
जो कहनी थी बात, वो कहते-कहते रह गए।

ऐसा प्यार ही क्या जो कुछ सालों में खत्म हो जाये,
हम इंसान ही क्या जो अपने चाहने वाले को रुलाये।

सबको उम्मीदें थी पर भरोसा बस तूने किया,
इसलिए शायद प्यार मुझे तुमसे हुआ।

लाइफ के हर मोड़ पर ताना बहार वालो ने कम घर वालो ने ज्यादा दी,
तू आया बनके मेरा फ़रिश्ता सबकी बोलती बंद कर दी।

लेकिन आज इंटरनेट का दौर है आज हम सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर Love feelings को शेयर कर रहे हैं। है ना और यदि आप भी Love Quotes, लव शायरी पसंद करते हैं तो आप इसे भली-भांति समझ सकते हैं। वैसे देखा जाए तो इंटरनेट ने प्रेमी-प्रेमिकाओं को आपस में मिलाने उनकी फिलिंग्स को साझा करने और अपने विचारों को उन तक पहुंचाने का तौर तरीका ही पूरी तरह बदल दिया। क्योंकि आप यह अपने पर्सनल एक्सपीरियंस या फिर फिल्मों के आधार पर भली-भांति जानते होंगे कि इंटरनेट या मोबाइल फोन आने से पूर्व प्यार को जताने का एक तरीका था लव लेटर (प्रेम पत्र) लिखकर संदेश भेजना।

जिसमें प्रेमी या प्रेमिका किसी के माध्यम से एक-दूसरे के विचारों को पहुंचाते थे या खुद किसी स्थान पर मिलकर अपने प्रेम की भावनाएं एक दूसरे के साथ शेयर करते थे। बशर्ते आज भी यही होता है लेकिन जिस प्रकार बातचीत अर्थात कम्युनिकेशन का तरीका बदल चुका है आज हम एक ही स्थान से कॉल कर किसी दूसरे व्यक्ति को कॉल कर पाते हैं ठीक इसी तरह love मैसेज को पहुंचाने का भी तरीका बदल चुका है।

आज लोग फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे instant मैसेजिंग एप्स का इस्तेमाल करते हैं! तथा संदेशों का आदान प्रदान करते हैं और इसी के जरिए प्रेमी प्रेमिका बातचीत करते हैं। इंटरनेट पर उनकी इस feeling की साझा करने में बेहद काम आते हैं! यदि आप गूगल में सर्च करते हैं Love Quotes in hindi आपको इंटरनेट पर ऐसी अनेकों वेबसाइट मिल जाएंगी! जहां से आप इन Love Quotes को पढ़ सकते हैं और पसंद आने पर उन्हें अपने प्यार के साथ शेयर कर सकते हैं।

Love Quotes दो जोड़ों को करीब लाने में बेहद लाभदाई है! क्योंकि इनके जरिए ही प्रेम की भावना का संचार होता है। इसलिए आपको विभिन्न प्रकार के Love Quotes आज देखने को मिल जाते हैं। और इन्हें girlfriend boyfriend तथा husband wife द्वारा बेहद पसंद किया जाता है।

क्योंकि अपने प्यार को जताने का 21वीं सदी में इसे हम एक नया तरीका भी कह सकते हैं। जिसका एक बड़ा फायदा उन शर्मीले लोगों को हुआ जो प्यार तो करते थे लेकिन अपने प्यार को व्यक्त करने में हिचक महसूस करते थे। लेकिन इस डर को निकालने में कहीं ना कहीं इस प्रकार के Love Quotes ने बड़ा साथ दिया है आज लोग बेझिझक मैसेज में इन Love Quotes को शेयर कर देते हैं! इस तरह लोगों की शर्माहट को भी दूर करने में Love Quotes का विशेष हाथ रहा।

कई लोग इन Love Quotes को पसंद आने पर अपनी जुबान में रख लेते हैं! और प्रेमी प्रेमिकाओं के साथ मिलकर इन Quotes को शेयर करते हैं। देखा जाए तो Love Quotes शायरियां, वीडियोस या प्रेम संबंधों को बेहतर एवं मजबूत बनाने में बेहद अहम हैं। इसलिए आजकल लोग फेसबुक स्टोरी, व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से इन Love Quotes को शेयर भी करते हैं! और जिन लोगों तक इस मैसेज को पहुंचाना चाहते हैं उन तक पहुंचाकर उनके इमोशंस का इंतजार करते हैं।

प्यार के अहसास को एक दूसरे तक पहुंचाने का नायाब तरीका Love Quotes हैं। बीसवीं सेंचुरी में आज हमारे तौर-तरीके बदल रहे हैं तो संदेश भेजने का तरीका आखिर पुराना क्यों? इसीलिए Love Quotes आज के जमाने में अर्थात मॉडर्न स्टाइल में प्यार का इजहार करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।

लेकिन एक अच्छा सा Love Quotes कैसे लगाएं? कई बार लोगों के मन में यह सवाल आता है Love Quotes लगाने के कई अलग अलग तरीके हैं। इंटरनेट पर कई एप्लीकेशन या वेबसाइट हैं जिनके माध्यम से हमें Love Quotes प्राप्त होते हैं! लेकिन कई बार किसी फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पेज या किसी की प्रोफाइल के जरिए कोई Love Quotes मिल जाता है तो कई लोग उसे device में save करके भी उसका इस्तेमाल कर लेते हैं।

आजकल तो यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर वीडियो के माध्यम से भी Love Quotes पहुंचाए जाते हैं! और लोगों को ये खूब पसंद भी आते हैं! विशेषकर Text की तुलना में वीडियो के फॉर्मट में कोई भी चीज हमें अधिक पसंद आती है! ठीक उसी तरह Love Quotes को जब हम वीडियो के फॉर्म में देखते हैं तो वह दिखने में और बेहतरीन लगता है।

आज के समय में Love Quotes खुद का बनाना भी कोई बड़ी बात नहीं रही! कई ऐसे मोबाइल में एप्लीकेशन मिल जाते हैं जिनसे आप खुद का Love Quotes बनाकर शेयर कर सकते हैं! जैसे कि कई लोग आज tiktok पर या यूट्यूब प्लेटफार्म पर करते हैं।

दोस्तों वैसे तो Love Quotes आपको इंग्लिश में भी पढ़ने को मिल जाते हैं! लेकिन हिंदी में पढ़ने का मजा ही और है क्योंकि हिंदी हमारी मातृभाषा है और सबसे अधिक बोली जाने वाली भारत में एकमात्र भाषा है।

इसलिए इंटरनेट पर आपको सबसे अधिक Love Quotes हिंदी भाषा में ही देखने को मिलते हैं! आप किसी भी राज्य में रहें अधिकतर स्थान पर हिंदी भाषा लोग समझते है! वहीं दूसरी तरफ विदेशों में इसी प्रकार अपनी फीलिंग्स को शेयर करते हैं बस उनके द्वारा शेयर किए गए मैसेजेस बस इंग्लिश में होते हैं।

इस प्रकार Love Quotes आज हिंदी और इंग्लिश या किसी भाषा में दिल की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए तथा प्रेम के संदेश को दूसरे तक पहुंचाने में बेहद कारगर साबित हो रहे हैं! आपको क्या लगता है Love Quotes के बारे में आप कमेंट सेक्शन में हमें बता सकते हैं।

उम्मीद है की ऊपर दिए गये love quotes पसंद आए होंगे, और आपको sad love quotes, heart touching love quotes, love quotes for girlfriend & boyfriend, love quotes for husband and wife. and all new & unique love quotes and love lines in hindi! का यह पोस्ट हेल्पफ़ुल लगा होगा।

उम्मीद है की आपको Love Quotes In Hindi (177+ लव कोट्स हिंदी में) का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here