दोस्तों अगर आप love status for girlfriend and boyfriend, attitude love status in hindi, true love status, romantic love status, sad love status, beautiful love status, love status punjabi, love status tamil, love status images, cute love status hindi तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ Love Status In Hindi For WhatsApp, Facebook, Instagram (LOVE STATUS) Share करिंगे।
एक से बढ़कर एक Love status आज प्रायः मुझे सोशल मीडिया पर लोगों की प्रोफाइल पर देखने को मिल जाते हैं! और मैं खुद भी अपने प्यार को एक्सप्रेस करने के लिए लव स्टेटस इस्तेमाल करता हूं। आज के इस दौर में यदि आप जिंदगी के प्यार भरे लम्हों को या अपनी भावनाओं को दूसरों तक पहुंचाना जाते हैं तो आप सोते हुए भी आप अपने मोबाइल फोन से Love status के जरिए उस व्यक्ति तक अपनी भावनाएं पहुंचा सकते हैं।
इसलिए आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ Love Status In Hindi | BEST 250+ लव स्टेटस Share करिंगे।
Love Status In Hindi
नशा कोई भी हो जान लेवा ही होता है
यकीन तब हुआ जब तेरी लत लगी…||प्यार भी कितना अजीब होता है न ,
वो चाहे कितनी भी तकलीफ दे पर सुकून उसी के पास मिलता है |
मोहब्बत तो एक तरफा होती है….
जो हो दो तरफा तो….
उसे नसीब कहते है….!!सच्चा रिश्ता एक अच्छी पुस्तक जैसा होता है,
कितना भी पुरानी हो जाए,
फिर भी शब्द नहीं बदलते।*
मोहब्बत कभी खत्म नही होती या तो बढ़ती है
दर्द बनकर या फिर सुकून बनकर..।।कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने तेरे मेरे बारे मैं,
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे ही मोहब्बत क्यों हुई
इश्क न हुआ कोहरा हो जैसे….
तुम्हारे सिवा कुछ दिखता ही नहीं….रात के अंधेरे मे तो हर कोई किसी को याद कर लेता है
सुबह उठते ही जिसकी याद आए मोहब्बत उसको कहते है ||
हम दोनों को कोई भी बीमारी नही है…
फिर भी तु मेरी और मैं तेरी दवा हूँउस शाम तुमने मुड़कर मुझे देखा जब,
यूँ लगा जैसे हर दुआ कुबूल हो गयी ||
Love Status in Hindi for Girlfriend and Boyfriend
काश मोहब्बत में भी चुनाव होते,
गजब का भाषण देते तुम्हें पाने के लिए.||तू मिले या न मिले ये तो मुक़द्दर की बात है
मगर सुकून बहुत मिलता है तुझे अपना सोच कर
क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार
मांगे और तुम गले लगा के कहो, “और कुछ?”कमाल हैं ना …? सांसे मेरी जिंदगी मेरी मोहब्बत मेरी ,
मगर जीने के लिये जरूरत तेरी
जो दिल के खास होते है,
वो हर लम्हा आस-पास होते है |बस तुम रूठा मत करो कभी मुझसे ,
क्यू की सुना है जान रूठ जाए तो कोई जी नहीं पता |
खुदा करे की किसी पर कोई फ़िदा न हो ,
अगर हो तो मौत से पहले जुदा न होमेरी जिंदगी मे खुशियाँ तेरे बहाने से है ,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है|
अगर प्यार है तो शक़ कैसा अगर नहीं है
तो हक़ कैसा||
Attitude Love Status In Hindi
छूकर भी जिसे छू न सके,
वो चाहत होती हैं इश्क़ ,
कर दे फना जो रूह को,
वो इबादत होती हैं इश्क़
अपनापन छलके जिस की बातों में ..
सिर्फ़ कुछ ही बंदे होते है लाखों में||मुलाकात जरुरी हैं,
अगर रिश्ते निभाने हो,
वरना लगा कर भूल जाने से पौधे भी सुख जाते हैं
जो भी दिल में हो साफ-साफ कह देना चाहिए,
क्योंकि कहने से फैसले होते हैं,
और चुप रहने से फासले होते हैं…!!हम रूठे दिलों को मनाने में रह गए,
गैरों को अपना दर्द सुनाने में रह गए,
वो हमारे इतने करीब से गुज़र गयी,
हम दूसरों को रास्ता दिखाने में रह गए…!!
ना चाँद की चाहत ना तारों की फरमाइश,
हर जनम तू ही मिले यही मेरी ख्वाइश।सुलझा हुआ सा समझते है मुझको लोग,
उलझा हुआ सा मुझमे, कोई दूसरा भी है।
सितम हमारे सारे छाट लिया करो,
नाराजगी से अच्छा है डाट लिया करो.
True Love Status In Hindi
अजीब सिल सिला था वो दोस्ती का,
जो कुछ दूर चला और इश्क में बदल गया।
पता नहीं ऐसा क्या जादू है तेरे प्यार में,
किसी और के बारे में सोचने का दिल ही नहीं करता !कोई मिले इस तरह कि फिर जुदा न हो,
समझे मेरा मिजाज और कभी नाराज़ न हो,
अपने एहसास से बाँट ले सारी तन्हाई मेरी,
इतनी मोहाब्बत दे जो पहले किसी ने किसी की न हो।
वो पूछ रहे है #बार_बार कि हमें हुआ क्या है,
अब कैसे बताए उन्हे कि #उन्हीं_से_प्यार हुआ है||लिखा है_ #डॉक्टर ने #दवा कि जगह #तम्हारा_नाम,
ये भी लिखा है – “सुबह, दोपहर, शाम”
अब बताओ क्या करें, जिससे हो जाये मुझे आराम ?
तुझे देखते ही बहक जाते है हम,
कुछ और कहना होता है
कुछ और कह जाते है हम !कभी कभी दिल से
प्यार रहते हुए भी !
बस गलत फहमी की वजह से
रिश्ते टूट जाते है !
रहेंगे साथ तब तक,
रहेगी दिल ❤️ में धड़कन जब तक ||
Romantic Love Status In Hindi
शिद्दत से चाहत ऐसा कुछ नहीं होता अब,
#चाहत से शिद्दत है अब तो||
हम किसी के काबिल नहीं है इसलिए,
दूर रहने लगे है सबसे,
जो हमारे बिना खुश है वो खुश ही रहे !प्यार की कली सब के लिए खिलती नहीं,
चाहने भर से हर एक चीज मिलती नहीं,
ये सच्चा प्यार तो बस किस्मत से मिलता है,
हर किसी को ऐसी किस्मत मिलती नहीं।
ये दिल तुझे इतनी शिद्दत से चाहता क्यूं है,
हर दुआ में तेरा ही नाम आता क्यूं है ?बस एक गलत फहमी की वजह से,
अपना रिश्ता न ख़तम किया करो !
बहुत किस्मत वालों को नसीब होता है सच्चा प्यार !
इश्क में इसलिए भी #धोखा खानें लगें हैं लोग,
दिल ❤️ की जगह #जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग.||तुम बिलकुल #चाँद की तरह ही हो,
नूर भी, #गुरुर भी और उतनी ही दूर भी||||||
चाहे नजदीकियां बढे या ना बढे,
प्यार तो रोज तुमपे और ज्यादा आता है।दुनिया में दुनिया भर के खूबसूरत तोहफे हैं,
पर मैं तुम्हे अपना सरनेम गिफ्ट करूँगा।
एक दिल है कुछ एहसास है,
तुम हो मैं हूँ लगता है सारी खुशियाँ हमारे पास है।
कितने लकी होते है न वो लोग,
जिनकी शादी उनके लवर से ही हो जाती है |’
Sad Love Status In Hindi
आज भी है मेरा एक ही वादा
मरते दम तक चाहूँ तुझे
हद से ज्यादा !
तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का क़रार खो ही जाता है,
मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है।काश ! दिलो का भी कोई चुनावी मौसम आता,
ज़ज्बातों के गड्ढे पाँच साल में ही सही, भर तो जाते।
तेरी गलियों में फिरना इतना अच्छा लगता है कि,
मैं रास्ता याद रखता हूँ और ठिकाना भूल जाता हूँ।कभी-कभी किसी से ऐसा रिश्ता भी बन जाता है,
की हर चीज से पहले उसी का ख्याल आता है।
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मै गले लगाऊँ और कहू…सब कुछ।शुक्र मान के मैंने तुझसे कभी मोहब्बत न की,
वरना तेरे ही दिल को तेरे ही खिलाफ कर देता।
सब तेरी मोहब्बत की इनायत है,
वरना मैं क्या, मेरा दिल क्या, मेरी जान क्या।उसने होंठों को अपने दांत में दबा के मुझसे कहा,
मैं दबाऊं तो दर्द क्यों ? तुम दबाओ तो लुत्फ़ क्यों?
दो पल की मोहब्बत के खातिर…..
एक मुकम्मल जिंदगी बर्बाद नहीं करनी चाहिए|
Beautiful Love Status
मेरे लिए खुशियों की चाहत करते हो तुम,
खुद मेरे क्यों नहीं हो जाते |
मेरे इश्क़ ने सिर्फ उन्हें ही देखा…
फिर सामने मंदिर आये या मस्जिद मैंने मुड़कर नही देखा।तू जर चीज मांग ले, हर चीज कुर्बान है तुम पर,
बस जान मत मांगना क्योंकि तू ही तो मेरी जान है।
भूलना भुलाना दिमाग का काम है !
तुम तो मेरे दिल में रहते हो बेफिक्र रहो !यूँ तो तमन्ना दिल में ना थी,
लेकिन ना जाने तुझे देखकर
क्यों आशिक़ बन बैठे !
एक तिल का पहरा भी जरूरी है लबो के आसपास,
मुझे डर है कहीं तेरी मुस्कुराहट को कोई नज़र न लगा दे।तू जर चीज मांग ले, हर चीज कुर्बान है तुम पर,
बस जान मत मांगना क्योंकि तू ही तो मेरी जान है।
यूँ तो हम अपने आप में गुम थे मगर,
सच तो ये है वहा भी तुम थे |मुझे नफ़रत पसंद है लेकिन,
दिखावे का प्यार नहीं |
ये किसका ख्याल कौन सी खुशबू सता रहीं हैं दिल को,
ये जो करार दिल में है… कहीं ये मोहोब्बत तो नहीं।
Love Status Punjabi
लाजवाब कर देतें हैं तेरे ख्याल दिल को,
मोहब्बत… तुझसे अच्छा तेरा तसव्वुर है।
जब ना थी मोहब्बत तो सामने आते थे,
अब मोहब्बत हो गई तो दिखते भी नहीं है।वो भी एक दिन किसी और के हो जायेंगे जो कहते है
की तुम्हारे अलावा जिंदगी में कोई आ ही नहीं सकता।
मत पूछो मेरा दिल कहाँ खो गया !
तुझे देखते ही तेरा हो गया !कुछ लोग कहते है की
प्यार सच्चा नहीं होता !
उन सब के सवाल का
जवाब हो तुम !
मैंने जिंदगी में दोस्त नहीं ढूंढे,
मैंने एक दोस्त में जिंदगी ढुंढी है।मुझे छोड़कर वो खुश है
तो शिकायत कैसी अब मै
उसे खुश भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी।
मेरे सीने से लिपटे होते हैं आज भी एहसास तेरे,
जैसे लिखावट कोई लिपटी हो किताबी पन्नो से ।रात मेरे ख़्वाबों में आए थे तुम, और देखो,
अभी तक महक रहा है,
तुम्हारी ख़ुशबू से वो सिरहाना मेरा।
गुस्सा हमेशा उस पर करो जो,
बाद में मनाना जानता हो |
तेरा इश्क़ ही है मेरी बंदगी,
मुझे और कुछ तो खबर नहीं,
तुझे देख कर देखूं और कहीं,
अब मेरे पास वो नज़र नहीं !
Love Status Images
काश तू आए और मुझे गले लगा कर कहे
यार अब मेरा भी दिल नहीं लग रहा तेरे बगैर।न जाने इतनी मोहब्बत कंहा से आई है
उसके लिए कि मेरा दिल भी उसकी खातिर रूठ जाता है।
कितना प्यार है तुमसे, वो लफ्ज़ों के सहारे कैसे बताऊँ,
महसूस कर मेरे एहसास को, अब गवाही कहाँ से लाऊँ।इबादत की खुशबू पहुँचे तुम तक, अपने यकीन का इम्तिहान कर दूँ,
आज मैं अपने अश्क को गंगा, और अपने इश्क को कुरान कर दूँ।
निभाउंगा मैं अपना हर एक वादा,
चाहूँगा तुझे हर दम अपने जान से भी ज्यादा |सोच रहे है कुछ ऐसा लिखे कि,
वो रोएँ भी ना और…
पढकर रात भर सोए भी ना ।
हमे सीने से लगाकर हमारी सारी कसार दूर कर दो
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाए हमें इतना मजबूर कर दो।दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नहीं आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम आपकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
हजारों खुबसूरत पल आये और चले भी गये जिंदगी से,
एक तेरा हाथ थामें बैठने का वो पल लाजवाब था।
Cute Love Status Hindi
तू मेरी मज़बूरी बन गयी है ऐसे,
कि साँस लेना जरुरी है जैसे।
बातें तो हर कोई समझ लेता है पर,
हमसफ़र ऐसा हो जो मेरी खामोशी भी समझ ले !बंद होंठों से कुछ ना कहकर,
आँखों से प्यार जताते हो |
जब भी आते हो,
हम्मे हमसे ही चुरा ले जाते हो
प्यार करो तो किसी की शकल देख कर नहीं,
बल्कि उस इंसान का दिल देख कर करो ।दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हम ने पूछा…
मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था|
कौन कहता है मुलाक़ात हमारी आज की है,
तू मेरी रूह के अंदर तो कई सदियों से है।चलेगा मुकद्दमा आसमान में सब आशिकों पर,
जिसे देखो अपने महबूब को चाँद जो बताता है।
काश सबके पास एक ऐसा इंसान हो,
जो हर अच्छे बुरे वक़्त में दिल से उनका साथ देहर कदम हर पल हम आपके साथ है,
भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं,
उसकी आँखों में देख जो मेरे ओंठो पर सच्ची सी
मुस्कराहट आती थी वो आज भी याद है मुझे।मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबूरी तो नहीं,
वो मुझे चाहे या मिल जाये ऐसा कोई जरुरी तो नहीं।
मेरी जिंदगी तेरे साथ शुरू तो नहीं
हुई पर ख्वाहिश है खत्म तेरे साथ ही हो ||हम तो मोहबत के नाम से भी अनजान थे,
एक शख्स की चाहत ने पागल बना दिया||
शायद यही बात लव स्टेटस की सबसे निराली है! लेकिन वहीं बात करें पुराने दौर की तो वहां पर अपने प्यार का इजहार करने में लोगों को कभी-कभी काफी देर हो जाती थी। क्योंकि कई लोगों के हालात ऐसे होते थे कि वह अपने प्यार का इजहार नहीं कर सकते थे। तो कोई अपनी झिझक की वजह से अपने मन की भावना शेयर नहीं कर पाते थे। परंतु आज के दौर में तो ऐसा नहीं है आज लोग प्यार करते हैं! और दिल खोल कर करते हैं ऐसा इसलिए संभव हुआ क्योंकि उन्हें अपने प्यार का इजहार करने का बेहतरीन तरीका मिल गया वह है प्यार भरे status, messages।
प्रेमी प्रेमिकाओं को आज इंटरनेट पर एक क्लिक में हजारों लव स्टेटस देखने को मिल जाते हैं! उन्हे अपने मूड के मुताबिक Love status पसंद आता है वह अपने व्हाट्सएप स्टेटस या फेसबुक story में लगा लेते हैं और इंतजार करते हैं कि कब मेरा स्टेटस seen होगा। जिन आंखों को मेरा स्टेटस देखना चाहिए। इंसान अपनी भावनाएं उन्हीं लोगों के साथ शेयर करता है जिन्हें वह सबसे महत्वपूर्ण मानता है! और Love फीलिंग्स को शेयर करने के लिए जिंदगी मे कई लोगों का मानना है एक पार्टनर होना चाहिए। ताकि वे अपने मन की बात अपने प्रेमी या प्रेमिका को कह सकें।
और इन लोगों के प्यार की कहानी को सफल बनाने में Love status काम करते हैं। लव स्टेटस, शायरियां बनाने वाले लोग प्रेमी प्रेमिकाओं को आपस में मिलाने का एक माध्यम है। क्योंकि इन्हीं के माध्यम से हम लव स्टेटस शेयर कर अपनी feelings बिना शब्दों के बयां कर पाते हैं।
कई सारे तरीके हैं जिनसे अपने लिए बेस्ट लव स्टेटस को ढूंढा जा सकता है जैसे कि आप यदि गूगल पर सर्च करते हैं! Love status hindi तो आपको हिंदी में कहीं ऐसे text लव स्टेटस मिल जाएंगे! जिन्हें आप कॉपी कर अपनी प्रोफाइल पर शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं तो आपको कई ऐसे इंस्टाग्राम पेज मिल जाएंगे. जहां पर Love status शेयर किए जाते हैं। इन सभी का उद्देश्य यही है कि लोग अपने प्यार की feelings दूर रहकर भी एक दूसरे के साथ साझा कर सकें।
और यदि आप भी समझते हैं कि लव स्टेटस अपने प्यार को जाहिर करने के बेहतरीन तरीकों में से एक है और आप भी लोगों के लिए लव स्टेटस बना सकते हैं तो आपको कई ऐसे एप्स मिल जाएंगे जहां से आप खुद भी Love status बनाकर उन्हें सोशल मीडिया यूट्यूब इत्यादि प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं। पिछले कुछ समय में Love status के लिए सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म tiktok साबित हुआ है। जहां पर आपको न सिर्फ videos बल्कि एक Story के रूप में लव स्टेटस को दर्शाने का प्रयास अनेक वीडियोस के माध्यम से किया जा रहा है अपने अक्सर टिक टॉक पर ऐसी वीडियोस देखी भी होंगी।
लोगों को यह वीडियोस टिक टॉक पर बेहद पसंद भी आती है लोगों उन्हें पसंद करते हैं और फिर उन्हें वहां से अपने डिवाइस में शेयर कर अपने व्हाट्सएप स्टेटस, फेसबुक स्टोरी पर भी लगाते हैं। दरअसल आज के समय में Love status पसंद करने वालों की बड़ी संख्या है और इंटरनेट पर काफी लोग लव स्टेटस सर्च करते हैं।
वैसे इंटरनेट पर न सिर्फ Love status बल्कि धोखा स्टेटस, दर्द भरे स्टेटस इत्यादि अर्थात प्यार के संबंध में अनेक प्रकार के स्टेटस देखने को मिल जाते हैं और जिन लोगों को प्यार में निराशा मिलती है वह लोग इस प्रकार के स्टेटस लगाकर अपने दुख दर्द को शेयर करते हैं। इस प्रकार देखें तो अंत में यही निष्कर्ष निकलता है कि स्टेटस लोगों द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं! हालांकि आज से लगभग 8 साल पहले स्टेटस इंटरनेट पर इतने अधिक पसंद नहीं किए जाते थे शायद क्योंकि उस समय इंटरनेट यूजर्स भी काफी कम थे!
परंतु love स्टोरी काफी चलती थी! लेकिन स्टोरी और स्टेटस के बीच के जो मुख्य फर्क देखें तो स्टोरी के माध्यम से अपनी फीलिंग्स या विचारों को शेयर करने में काफी टाइम लग जाता है और किसी की पर्सनल स्टोरी को पढ़ने का सभी को शौक भी नहीं होता। लेकिन स्टेटस कम समय में लोगों तक अपने विचारों, फिलिंग्स को शेयर करने का एक बेहतरीन साधन है। इसलिए आज अधिकतर लोग अपने mood के मुताबिक विभिन्न प्रकार के स्टेटस लगाते हैं जिनमें से Love status भी शामिल है।
और आज के समय में तो कई लोगों को आदत हो गई है कि वह सुबह उठने के बाद शाम तक भी कई प्रकार के स्टेटस लगाते हैं। जैसे कि Love status या फनी स्टेटस इत्यादि शेयर कर देते है। एक बात तो माननी पड़ेगी इंटरनेट आने के बाद यह स्टेटस शब्द काफी पॉपुलर हो गया। और लोग इसका इस्तेमाल करना भी खूब पसंद कर रहे हैं।
तो उम्मीद है की अब आपको love status for girlfriend and boyfriend, attitude love status in hindi, true love status, romantic love status, sad love status, beautiful love status, love status punjabi, love status tamil, love status images, cute love status hindi! का यह पोस्ट पसंद आया होगा।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको Love Status In Hindi | BEST 250+ लव स्टेटस! का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।