Love Stories In Hindi (10+ प्रेम की कहानियां)


Love Stories In Hindi (10+ प्रेम की कहानियां) – नमस्कार, Hindi1 ब्लॉग के एक और नए Stories के पोस्ट पर आप सभी का स्वागत है।

हमारा आज का यह लेख कुछ अलग होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट पर हम Love Stories In Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं। और हम आपसे उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा 10+ प्रेम की कहानी पोस्ट बहुत पसंद आएगा।

आज के इस कहानी के पोस्ट पर हम आपको Love Stories In Hindi के बारे में बताएंगे। हम आप सभी को आज जितने भी प्रेम कहानी के बारे में बताएंगे वह जरूर आपका दिल जीत लेगा। चलिए Love Stories In Hindi के बारे में जानते हैं।

Love Stories In Hindi – प्रेम की कहानियां Love Stories In Hindi (10+ प्रेम की कहानियां)

क्या आप सभी लोगों को लव स्टोरी पढ़ना पसंद है यदि आप अच्छे प्रेम कहानियां पढ़ना चाहते हैं तब आज का यह लेख आपके लिए ही है। आज के इस लेख पर हम जो 10 दिल जीत लेने वाली प्रेम कहानी (Love Stories In Hindi) के बारे में बताने जा रहे हैं वह है – 

1) स्कूल का पहला प्यार 

बात है दिल्ली के, दिल्ली के स्कूल में जतिन नाम का एक लड़का 12वीं के कक्षा में पढ़ा करता था उसी की कक्षा में प्रीति नाम की भी एक लड़की थी जिसे जतिन मन ही मन बहुत पसंद करता था परंतु उसके अंदर प्रीति को बताने का साहस नहीं था कि वह उसे जाकर कहे कि वह “उसे पसंद करता है”।

जतिन के अंदर प्रीति को बताने वाला साहस तो नहीं था परंतु जतिन और प्रीति एक बहुत अच्छे दोस्त थे दोनों एक साथ पढ़ाई करते थे एक दूसरे के काम में मदद करते थे। 1 दिन स्कूल से लौटते वक्त बहुत तेजी से बारिश हो रहा था तब वह दोनों एक घर के नीचे रुके।जब जतिन और प्रीति एक घर के नीचे रुके थे तब बहुत पानी का बूंद गिर रहा था उसके आसपास कोई नहीं था और तभी जतिन के अंदर मन ही मन प्रीति को बताने का साहस जगह और तभी जतिन बिना कुछ समझे प्रीति को बता ही दिया कि वह “उसे पसंद करता है”। 

प्रीति भी जतिन को मन से बहुत पसंद करती थी परंतु जब जतिन उसे कहा कि वह उसे पसंद करता है तब उसने कुछ नहीं बताया और बारिश रुकते ही चुपचाप अपनी घर चली गई और वही जतिन चुपचाप उस घर के नीचे ही रुका रहा। उसके अगले दिन जब दोनों स्कूल गए तब एक दूसरे से कोई बात नहीं कर रहा था जतिन मन ही मन बहुत परेशान हो गया था और सामने ही दोनों का परीक्षा था।परीक्षा के कुछ दिन पहले प्रीति ने जतिन से एक साथ पढ़ने के बारे में कहा क्योंकि वह दोनों पहले एक साथ पढ़ा करते थे परंतु जतिन पहले थोड़ा गुस्सा था उस वजह से ज्योतिर्मय साफ-साफ प्रीति से ना कह दिया जिस वजह से प्रीति नाराज हो कर चली गई। और फिर जतिन ने मन लगाकर परीक्षा देने के बारे में सोचा।

3 महीने बाद जब दोनों का रिजल्ट सामने आगया तब दोनों ने ही परीक्षा में अव्वल नंबर से पास किया फिर प्रीति जतिन के पास जाकर कहीं “बहुत अच्छे नंबर से पास हुए हो” परंतु जतिन ने कोई रिप्लाई नहीं किया परंतु तब प्रीति ने कहा “क्या जतिन तुम मुझसे गुस्सा हो मैं तुम्हें एक बात बताना चाहती हूं” जो बात था की प्रीति चाहती थी की जतिन परीक्षा में अव्वल नंबर लेकर पास हो इस वजह से वह तब जतिन का प्रपोजल हां नहीं करी थी।प्रीति का बात सुनकर जतिन मुस्कुराता हुआ कहा की “प्रीति क्या मैं अब तुमको प्रपोज कर सकता हूं” तब प्रीति ने कहा “हां क्यों नहीं” तब दोनों एक बहुत अच्छे दोस्त बन गए और दोनों फिर से अपने काम को एक साथ पूरा करने लगे।

2) एक नजर में प्यार

बात है हरियाणा का, हरियाणा मैं फरीदाबाद नाम का एक छोटा सा शहर है वहां पर शाहरुख नाम का एक लड़का था जो बहुत ही अच्छा और सब का मदद करता था परंतु उसके जीवन में कोई लक्ष्य नहीं था। इस पिक्चर को रास्ते में एक दुकान से चाय पी रहा था तब अचानक वह देखा की एक लड़की उसके पास आ रही है।

जब वह लड़की शाहरुख के पास आई तब उस लड़की ने बिना कुछ समझे ही शाहरुख को एक थप्पड़ मारा फिर शाहरुख ने कुछ नहीं कहा क्योंकि उसे पहले नजर मैं उस लड़की से प्यार हो गया था तब अचानक उस लड़की के दोस्त आकर कहीं “कि वह यह लड़का नहीं है जिसे मारना था वह तो कोई और है” तब वह थप्पड़ मारने वाली लड़की जतिन को कहा कि “सॉरी मैंने तुमको गलत लड़का समझ कर मारा” तो शाहरुख ने कहा “कोई बात नहीं” और फिर शाहरुख ने उस लड़की से उसके नाम के बारे में पूछा तब वह लड़की मुस्कुराते हुए कही “कि मेरा नाम काजल है”।

नाम बताने के बाद वह लड़की चली गई फिर अगले दिन शाहरुख फिर से उस लड़की से बात करने के लिए चाई के दुकान के पास गया परंतु लगातार दो दिन के बाद भी वह लड़की वहां पर नहीं आई परंतु शाहरुख के मन में सच्चा प्यार था और वह जानता था कि एक दिन उसके साथ दोबारा काजल का मुलाकात होगा और ठीक उसके 4 दिन बाद वही हुआ।शाहरुख 4 दिन बाद एक दोस्त की शादी में आया था और तभी जाकर देखा उस शादी में काजल भी आई है वह देखकर शाहरुख बहुत खुश हो गया।

शादी मैं काजल भी आई थी फिर शाहरुख बात करते-करते काजल के पास गया और मुस्कुराते हुए कहा “कि कैसे हो” परंतु काजल ने कोई भी रिप्लाई नहीं दिया और इस बात से शाहरुख बहुत दुखी सा हो गया परंतु कुछ देर बाद काजल शाहरुख के पास आई और कहीं “कि मैं थोड़ा काम में व्यस्त थी जिस वजह से तुम से बात नहीं कर पाई” यह सुनकर शाहरुख खुश हो गया और कहा कि कोई बात नहीं और फिर दोनों एक साथ बातचीत करने लगी।

दोनों एक साथ बात कर रहे थे फिर थोड़ी देर बाद दोनों ही मन ही मन एक दूसरे को पसंद करने लगे और तभी शाहरुख ने किसी बात के बारे में ना सोचते हुए भी अपनी मन की बात काजोल से कर डाला और काजल को भी शाहरुख से पहली नजर में प्यार हो गया था इस वजह से उसने भी हां कह दिया और दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए।

 3) मेट्रो वाला लव स्टोरी 

मुंबई मेट्रो स्टेशन की बात है जहां पर अंजली नाम की एक लड़की मेट्रो स्टेशन से ऑफिस का काम पूरा करके अपनी घर जा रही थी और तब वह देखी कि उसके बगल में एक लड़का और लड़की बैठा है जो एक अच्छे दोस्त हैं और तभी वह सोची “कि काश मेरा भी कोई अच्छा दोस्त होता” तभी उस ट्रेन में एक परेशान और थका हुआ लड़का आया।

वह लड़का अपने काम को लेकर बहुत परेशान था और वह सीधा ट्रेन में आकर उस लड़की के बगल में बैठ गया। वह लड़का जब स्टेशन में अंजली नाम की लड़की के पास जाकर बैठा तो दिखा की वह लड़की उसे देख कर मुस्कुरा रहा है और तभी वह लड़का उस लड़की को देख कर मुस्कुराया और कहा “हाय मेरा नाम प्रतीक है और आपका नाम क्या है?” तब वह लड़की कहीं कि उसका नाम अंजली है।

दोनों आपस में हंसते-हंसते बातचीत करने लगे और तभी वह लड़की कहीं कि वह थोड़ी देर पहले सोच रही थी कि काश उस का कोई अच्छा दोस्त होता और अभी उसको एक अच्छा दोस्त मिल गया और यह सुनकर लड़का भी हंसता हुआ कहा कि वह भी यह सोच रहा था यह सुनकर दोनों के अंदर दोस्ती और बढ़ गया और इसी वजह से इस लव स्टोरी का नाम मेट्रो वाला लव स्टोरी बन गया।

4) ट्यूशन वाला लव स्टोरी

युवराज नाम का एक नया लड़का कंप्यूटर के कोचिंग सेंटर में नया नया एडमिशन लिया था। उसने कंप्यूटर क्लास शुरू होने की बहुत दिन बाद एडमिशन लिया था इस वजह से उसके पास कंप्यूटर सेंटर का पहला नोट नहीं था इस वजह से उसने उसके सामने बैठने वाली एक लड़की से कंप्यूटर नोट के बारे में पूछा तो उस लड़के ने मुस्कुराते हुए कहा की छुट्टी के बाद कंप्यूटर नोट ले जाना मुझसे।

युवराज ने लड़की के कहने पर छुट्टी के वक्त उस लड़की से कंप्यूटर नोट मांगने गया और फिर उस लड़के ने उसको नोट दे दिया।नोट देने के 2 दिन बाद जब वह लड़का कंप्यूटर ट्यूशन गया तो देखा कि वह लड़की नहीं है और लगातार 4 दिन बीत गए वह लड़की ट्यूशन नहीं आई जब लड़का चिंतित होकर अपने टीचर से पूछा कि वह लड़की क्यों नहीं आई तब टीचर ने जवाब दिया कि 4 दिन पहले उस लड़की का एक्सीडेंट हो गया है यह सुनकर बहुत घबरा गया।

फिर 1 महीने बाद वह लड़की दोबारा कोचिंग ज्वाइन किया और उसी दिन युवराज नाम का लड़का कोचिंग सेंटर में आया और उस लड़के को देख कर खुश हुआ कि वह लड़की अभी ठीक है और उसे जाकर उसका नोट उसे वापस दे आया और कहा कि “तुम्हारा तबीयत कैसा है” यह सुनकर लड़की कहीं कि मैं अभी ठीक हूं तुम कैसे हो तो लड़के ने भी वापस जवाब दिया कि अच्छे हैं और यह तो नहीं जानते कि तुम्हारा नाम क्या है तो लड़की ने बताया कि “मेरा नाम तनीषा है”।

कुछ दिन बीत गए युवराज और तनीषा के बीच बहुत बातचीत हुआ।तब युवराज को मन ही मन तनीषा से प्यार हो गया और ट्यूशन से लौटने के वक्त युवराज ने तनीषा को साहस के साथ कह ही दिया “कि मैं तुमसे प्यार करता हूं” यह सुनकर तनीषा भी बहुत भावुक हो पड़ी और वह भी कहीं ना कहीं युवराज से बहुत प्यार करती थी इस वजह से उसने हां कह दिया और फिर दोनों एक दूसरे के एक बहुत अच्छे दोस्त बन गए।

5) गलत नंबर से प्यार

सुबह के 10:00 बज रहे थे तभी आदर्श के फोन पर के एक फोन आता है अनजान नंबर से और आदर्श उस नंबर को उठाता है तब एक लड़की उसे फोन पर कह रहा है कि सर मैं आज ट्यूशन नहीं आ सकती यह सुनकर आदर्श आश्चर्यचकित हो जाता है कि कौन सुबह सुबह फोन कर कर यह कह रहा है।

फिर आदर्श मजाक मैं ही कह देता है कि “हां आज ट्यूशन है” फिर लड़की “थैंक्स टीचर” कहकर फोन को काट देता है।फिर उसके अगले दिन जब आदर्श अपने ट्यूशन जाता है तो वह देखता है कि एक लड़की अपने दोस्त से कह रही है “जानती हो कल मैंने टीचर को फोन किया था तो कोई और उस फोन को उठाया था और बोला कि ट्यूशन है फिर मैं कल ट्यूशन आई थी और देखिए कि ट्यूशन तो नहीं है” यह सुनकर आज उसको पता चल गया कि वही लड़की है जो कल उसे गलती से फोन किया था।

2 दिन बाद आदर्श उस लड़की को कहता है कि “हाय तुम्हारा नाम क्या है और एक बात बताओ कि तुमने जिसे सोच समझकर कॉल किया था वह मैं ही हूं” यह सुनकर वह लड़की थोड़ा गुस्सा हो गई उसने उसे कहा था कि कल ट्यूशन है परंतु थोड़ी देर बाद लड़के ने आदर्श को कहा कि “हेलो मेरा नाम प्रियंका है” फिर दोनों बातचीत करने लगे और कुछ दिन बाद उन दोनों का दोस्ती हो गया और ऐसे ही इस लव स्टोरी का नाम पड़ गया गलत नंबर से प्यार।

6) झगड़े से प्यार

कॉलेज में दीया और ध्रुव नाम का लड़का और लड़की था जो एक दूसरे के बहुत बड़े दुश्मन थे। दीया बचपन से पढ़ाई में बहुत अच्छी रहे हैं और ध्रुव बहुत पढ़ाई करके भी अच्छा नंबर नहीं ला पाता है और इस कारण के वजह से ध्रुव दीया को बिल्कुल पसंद नहीं करती है इस वजह से उन दोनों में हर दिन झगड़ा चलता रहता है।

परंतु 1 दिन ऐसा आया जिस दिन दीया को दो तीन लड़के परेशान कर रहे थे और वही पर ध्रुव भी खड़ा हुआ था और वह जब देखा कि दो-तीन लड़के दिया को परेशान कर रहे हैं तब उसने जाकर दिया को वहां से बचाया क्योंकि ध्रुव दिया को कहीं ना कहीं मन से बहुत पसंद करता था और बचाने के बाद दिया को भी पता चला कि ध्रुव किया को पसंद करता है फिर दोनों मैं दोस्ती हो गया और फिर वह दोनों एक दूसरे के दुश्मन से बहुत अच्छे दोस्त बन गए। 

7) ऑफिस वाला प्यार

रमेश को दिल्ली सेक्टर 5 में एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी में काम मिला था। जॉब का पहला दिन था इस वजह से रमेश भगवान और परिवार के सदस्यों का आशीर्वाद लेकर ऑफिस जा रहा था। ऑफिस के पहले दिन उसका मुलाकात एक लड़की से हूं जिसका नाम माधुरी था।

रमेश एक बहुत ही मेहनती लड़का था। रमेश हर दिन की तरह अपने केबिन में बैठकर काम कर रहा था और तभी उसके केबिन में एक लड़का आया और कहा “Sir चलिए आज माधुरी जी का बर्थडे है” यह सुनकर रमेश को अच्छा लगा और उसी के साथ में थोड़ा चिंतित था कि पहले नहीं जानता था कि आज माधुरी का जन्मदिन है इस वजह से वह कोई तोहफा भी नहीं लेकर गया था।

जन्मदिन का कोई तोफा ना ले जाने के बावजूद भी वह माधुरी नाम की लड़की के जन्मदिन पर गया और उसे जाकर कहा “हैप्पी बर्थडे मैं आज कोई गिफ्ट नहीं ला पाया परंतु बाद में मैं तुम्हें कोई गिफ्ट दे दूंगा” यह सुनकर माधुरी हंस पड़ा और कहा कि “कोई गिफ्ट का मुझे जरूरत नहीं है” यह सुनकर रमेश को बहुत अच्छा लगा।

कुछ दिन बाद रमेश ऑफिस से घर जा रहा था तब माधुरी भी रास्ते से अपने घर की तरफ जा रही थी और तभी रमेश माधुरी से कहा कि “क्या तुम आज मेरे साथ कॉफी पीने चलोगी” उसके बाद माधुरी ने जवाब दिया “हां क्यों नहीं” असल में रमेश माधुरी को मन से बहुत चाहता था परंतु माधुरी से वह बात कर नहीं पा रहा था।

परंतु दोनों एक साथ कॉफी पीने चले गए तब वहां पर जाकर रमेश ने कोई बात का चिंता ना करते हुए सीधा माधुरी से कहा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और यह सुनकर माधुरी थोड़ा हंस परी और बाद में जाकर कहा कि मैं भी तुम्हें बहुत पसंद करता हूं और इसी तरीके से इस लव स्टोरी का नाम ऑफिस वाला लव स्टोरी पड़ा।

8) एक तरफा प्यार

एक तरफा प्यार का कहानी कॉलेज से शुरू होता है दिल्ली के कॉलेज में उदित नाम का एक लड़का था जिसे नेहा नाम की एक लड़की से बहुत प्यार था परंतु नेहा उदित को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता था। उदित और नेहा दोनों एक दूसरे से बहुत अलग थी जहां उदित पढ़ाई में अच्छा था वही नेहा पढ़ाई में उतना अच्छा नहीं था।

जब पहली बार उदित ने नेहा को जाकर कहा था कि वह उसे पसंद करता है तब नेहा ने सीधा उदित को कह दिया था कि पागल हो तब से उदित उतना नेहा से बात नहीं करता है। परंतु जब नेहा ने देखा कि उदित का मान कोई और लड़के जैसा नहीं है तब उसने उदित से जाकर बात करना शुरू किया और उसके कुछ दिन बाद परीक्षा था परंतु नेहा पढ़ाई में उतना अच्छा नहीं थी परंतु उदित ने नेहा का मदद करने का सोचा।

फिर नेहा और उदित दोनों मन लगाकर पढ़ना शुरू कर दिए और कुछ ही महीने बाद जब परीक्षा का फल आया तब दोनों ही अव्वल नंबर से पास हुए थे फिर नेहा को भी धीरे-धीरे उदित पसंद आने लगा और एक दिन जब उदित और नेहा कॉलेज से घर जा रहे थे तब उदित ने दोबारा नेहा से कहा कि मैं तुमसे बहुत बहुत प्यार करता हूं यह सुनकर नेहा बहुत खुश हुई और थोड़ा मुस्कुरा कर कहा कि उदित में भी तुमसे प्यार करता हूं और ऐसे ही दोनों में प्यार हुआ।

9) मोहल्ला वाला लव स्टोरी 

अभी जो लव स्टोरी के बारे में हम बताने जा रहे हैं वह मोहल्ले पर शुरू हुआ था। लव स्टोरी दिल्ली के एक छोटे मोहल्ले का है जहां विराट नाम का एक लड़का है जिसे सारा दिन क्रिकेट खेलना पसंद है एक दिन जब विराट उसके दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था तब उसने मैदान पर अंजलिनाम का एक लड़की को देखा जो कि मोहल्ले पर ही रहती है।

अंजलिअसल में विदेश से पढ़ कर आई है जिस कारण विराट ने अंजलिको बहुत दिन बाद देखा है पहले अंजलिऔर विराट के बीच बहुत अच्छा दोस्ती था परंतु अंजलिबहुत ही मेहनती लड़की है जिसे पढ़ना बहुत पसंद है परंतु विराट को सारा दिन क्रिकेट खेलना पसंद है इस वजह से अंजलिआपको कहीं ना कहीं विराट आज उतना पसंद नहीं है।

परंतु जब विराट देखता है कि अंजलि विदेश से पढ़ कर आई है तब वह उसके पास जाकर कहता है कि “हाय अंजलिक्या तुम आज ही आई हो” और अंजलितब विराट को थोड़ा मुस्कुरा कर कहता है कि “हां आज ही आई हूं” परंतु इस बार अंजलिको विराट व्यवहार बहुत अच्छा लगता है और दोनों एक साथ बहुत बातचीत करने लगते हैं फिर दोनों के अंदर दोस्ती हो जाता है और इसी तरह से मोहल्ले वाला लव स्टोरी शुरू होता है। 

10) बाइक वाला लव स्टोरी

कोलकाता के साल्ट लेक शहर में प्रतिक नाम का लड़का था जो हर दिन रात को बाइक चलाना पसंद करता था एक भी ऐसा दिन नहीं था जिस दिन वह बाइक नहीं चलाता था।सोमवार रात को जब वह बाइक चला रहा था तब वह देखा कि एक लड़की स्कूटी के सामने खड़ा है और तब रात के 11:00 बज रहे थे। 

प्रतिक जब उस लड़की के पास गया और पूछा कि कोई प्रॉब्लम है तब लड़की ने प्रतीक को देख कर कहा कि कोई प्रॉब्लम नहीं है क्योंकि लड़की सोच रही थी कि लड़का अच्छा है या बुरा इस वजह से वह कहा कि कुछ प्रॉब्लम नहीं है।जब उस लड़की ने कहा कि कोई प्रॉब्लम नहीं है तब बिना कुछ कहे अपने बाइक को लेकर चला गया और वापस आने के वक्त वह देखा कि फिर से वह लड़की वहां पर खड़ा है।

प्रतीक ने सीधा लड़की के पास जाकर कहा कि “मैं कोई खराब इंसान नहीं हूं तुम मुझ पर भरोसा कर सकते हो” तब उस लड़की ने मुस्कुराते हुए कहा कि मेरा स्कूटी काम नहीं कर रहा है फिर प्रतीक ने उसका स्कूटी ठीक कर दिया और जाने के वक्त कहा कि तुम्हारा नाम क्या है तब उस लड़के ने कहा कि उसका नाम पूजा है। फिर दोनों के बीच दोस्ती हो गया और कुछ दिन बाद वह दोनों एक अच्छे दोस्त बन गए।

आशा करता हूं कि आप सभी को Love Stories In Hindi | प्रेम कहानियां | के ऊपर यह पोस्ट पसंद आया होगा। यदि आप और भी मजेदार दिल जीत लेने वाले प्रेम की कहानियां का पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तब नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। 

यह पोस्ट आपको कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताएं, और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है, तब इस पोस्ट को  दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here