249+ माँ स्टेटस! Mother Status, Maa Status In Hindi


दोस्तों अगर आप माँ स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Miss U Maa Status In Hindi, Maa Status for Whatsapp and Facebook, Maa Status In Hindi, Maa Status! share करने वाले हैं।

इस पृथ्वी पर मां को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया है क्योंकि मां की ममता का थोड़ा भी कर्ज इंसान कभी नहीं चुका सकता। इसलिए अक्सर जीवन में मां के महत्व को देखते हुए लोगों द्वारा मां पर Status शेयर किए जाते हैं।

Maa Status

maa ka ladla status in hindi

सबसे मजबूत, सबसे बड़ी, सबसे ज्यादा देखभाल करने वाली,
दुनिया में सबसे ज्यादा दयालु और जिद्दी माँ को, I Love You

maa ka ladla status in hindi1

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों,
आँख खुली तो देखा मेरा सर माँ के गोद में था।

maa ka ladla status in hindi2

एक अच्छी माँ हर किसी के पास होती है लेकिन
एक अच्छी औलाद पर माँ के पास नहीं होती.|

maa ka ladla status in hindi3

“कुछ ऐसा काम करो कि आपके माता-पिता अपनी प्रार्थना में कहें ।
“हे प्रभु, हमें हर जन्म में ऐसी ही संतान देना ।”

maa ka ladla status in hindi4

एक ऐसा डॉक्टर जिसे डिग्री की ज़रुरत नहीं होती वो है ” माँ “

maa ka ladla status in hindi5

माँ तो वो फरिश्ता है जिसकी कोख से
जन्म लेने के लिए भगवान् भी तरसते हैं.|

maa ka ladla status in hindi6

जब भगवान ने माँ बनाई,
उसने मुझे सबसे अच्छे वाली दी।

maa ka ladla status in hindi7

खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी हैं गाँव से,
बासी भी हो गई हैं, तो लज़्ज़त वही रही।

miss u maa status in hindi

भगवान् से भी बड़े माँ बाप होते है क्युकी
भगवन सुख दुःख दोनों देता है परन्तु माता पिता सिर्फ दुःख देते है.|

Maa Status In Hindi

miss u maa status in hindi1

हजार के नोटों से तो बस अब जरूरत पूरी होती है…
मजा तो ” माँ ” से मांगे एक रूपये के सिक्के में था।”

miss u maa status in hindi2

माँ तेरा क़र्ज़ मुझसे अदा क्या होगा….तू अगर नाराज है
तो, खुश मुझसे “ईश्वर ” क्या होगा…|

miss u maa status in hindi3

दुनिया में सबसे अच्छी दवा एक माँ का गले लगाना है।

miss u maa status in hindi4

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ।

miss u maa status in hindi5

नहीं समझ पता से देखने से क्या मिल जाता है
वो हाथ पे माँ गुवाकर वरदाश्रम मिलने जाता है.|

miss u maa status in hindi6

मैं क्या लिखूँ ,, जिसकी कद्र जमाना करे…!!
ये सोच आज “माँ” लिख दिया …!! ‪#‎love‬ You ‪#‎Maa‬ !!!”

maa status in hindi 2 line

मैंने ” माँ ” के कंधे पर सर रख कर पूछा ,
“माँ ” कब तक मुझे अपने कन्धों पर सोने दोगी!
माँ का जवाब था बेटा जब तक तू,
मुझे अपने कंधे पर ना उठा ले तब तक.|

Maa Status for Whatsapp and Facebook

maa status in hindi 2 line1

माँ की नौकरी दिन में 24 घंटे, सप्ताह में 7 दिन,
वर्ष में 365 दिन है। माँ अविश्वसनीय हैं।

maa status in hindi 2 line2

खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी,
जब मैंने मुस्कुराती हुई माँ देखी।

maa status in hindi 2 line3

लोग चले है जन्नत पाने की खातिर
बेख़बरो को इब्तिदा कर दो की माँ घर पे ही है.|

maa status in hindi 2 line4

क्या मंदिर, क्या मस्जिद, क्या गंगा की धार करे..
वो घर ही मंदिर जैसा है जिसमे औलाद माँ बाप का सत्कार करे.”

maa status in hindi 2 line5

प्यार करना कोई तुमसे सीखे, प्यार कराना कोई तुमसे सीखे,
तुम ममता की मूरत नहीं सब के दिल का टुकड़ा हो माँ .|

maa status in hindi 2 line6

इससे पहले कि मैं आपकी बातों को समझ पाता,
मैं आपके प्यार को समझ गया। I Love You Mom!

Miss U Maa Status In Hindi

maa status in hindi 2 line7

जन्नत का हर लम्हा, दीदार किया था,
गोद में उठाकर जब माँ ने प्यार किया था।

maa status in hindi 2 line8

एक तेरा ही प्यार सच्चा है माँ
औरो की तो सरते ही बहुत है.|

maa status in hindi download

माँ है मोहब्बत का नाम , माँ को हज़ारों सलाम ,
कर दे फ़िदा अपनी ज़िन्दगी …आए जो बच्चों का नाम.|

maa status in hindi download1

एक माँ वो है जो ख़ुशी से खुद का बलिदान करती है
ताकि उसके बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें।

maa status in hindi download3

तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं
माँ मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं

maa status in hindi download4

ज़िन्दगी में खुदा से बस इतना मांग लेना
एक माँ के बिना कोई घर न हो और कोई माँ कभी बेघर न हो.|

maa status in hindi download5

मंज़िल दूर बहुत है, छोटी सी ज़िन्दगी में फ़िक़रें बहुत है,
मार डालती दुनिया हमें कब की लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है.|

maa status in hindi download6

माताएँ अपने बच्चों का हाथ थोड़ी देर के लिए पकड़ती हैं,
लेकिन वे हमेशा के लिए उनका दिल थाम लेते हैं।

maa status in hindi

ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं,
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं।

maa status in hindi1

एक औरत बेटे को जन्म देने के लिए अपनी सुन्दरता त्याग देती है
और भाई बीटा एक सुंदर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है.|

maa status in hindi2

माँ की दुआओं मे जन्नत है माँ के आँचल मे स्वर्ग है
जिसकी ऊँगली पकड़ तू चला तू
आज इतना सक्षम हो गया कि तुझे आज वो बोझ लगी” !!”

maa status in hindi3

पता नहीं क्या जादू है माँ के पैरों में ।।
जितना झुकता हूँ , उतना ही ऊपर जाता हूँ !!”

maa status in hindi4

सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ ,
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै आज भी तेरा बच्चा हूँ ।

maa status in hindi5

एक माँ को हमेशा दो बार सोचना पड़ता है,
एक बार खुद के लिए और एक बार अपने बच्चे के लिए।

maa status in hindi6

दिन की रौशनी ख्वाबो को बनाने मे गुजर गयी,
रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गयी,
जिस मकान मे तेरे नाम की तख्ती भी नहीं है,
सारी उम्र उस मकान को बनाने मे गुजर गयी।

maa status in hindi7

यूँ ही नहीं गूँजती किलकारियाँ घर आँगन के कोने में
जान हथेली पर रखनी पड़ती है माँ को माँ होने में.|

maa status in hindi8

बचपन में जब चलते-2 गिर जाता था तो माँ कहती थी
चुप हो जा बेटा देख चींटी दब के मर गई अब
मैं जब भी गिरता हु तो ज़मीर दबा नज़र आता है चींटी नहीं !!!”

घर में मां की दिनचर्या प्रातः काल सबसे पहले शुरू होती है और सभी कार्य खत्म करने के बाद रात सबसे देर में होती है। इसलिए कहा गया है मां बिना वेतन के काम करने वाली वह स्त्री है जिसे अपने काम से कभी छुट्टी नहीं होतीl और न ही अपना काम भारी लगता है अपना पूरा जीवन अपने परिवार के सदस्यों को समर्पित करने वाली मां सबका ख्याल रखती हैं।

मां के जीवन से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है। आइए जानते हैं एक एक कर वह सीख जो जीवन में हमें अपनी मां से सीखने को मिलती है।

गलतियों को माफ करना सीखें

बचपन से लेकर आज तक न जाने हम कितनी गलतियां करते हैं और शायद आज भी कर रहे है। लेकिन मां उन गलतियों को माफ कर हमें यह संदेश देती है कि हमें भी दूसरों को माफ करना चाहिए। गलतियां सभी से होती है। और हमें मां यह बात बचपन में भी सिखाती हैं कि माफी मांगने या माफ करने में कोई छोटा नहीं होता!

कठिन परिश्रम और धैर्य

मां का जीवन हमें सिखाता है कि जिंदगी में हमें कठिन परिश्रम करना चाहिए। कोई भी काम जिंदगी में शॉर्टकट से नहीं होता। बच्चे के पैदा होने से लेकर उसे बड़ा करने तक जिस शिद्दत से मां बच्चे को पालती है! उससे हमें यह सीख मिलती है अगर हम जिंदगी में कोई बड़ी चीज हासिल करना चाहते हैं या कुछ पाना चाहते हैं हमें कठिन परिश्रम के साथ पूरी शिद्दत से वह काम करना चाहिए।

प्यार करना

सच्चा वाला प्यार सीखना हो तो मां के पास चले जाना निस्वार्थ प्रेम किसी से सीखना हो तो वह मां है। दुनिया में लोग अपने मतलब के लिए एक दूसरे से बातचीत करते हैं प्यार करने का दिखावा करते हैं। वह घर के प्रत्येक सदस्य को अपनी जान से बढ़कर चाहती हैं। प्रेम की भावना हमें भी यह सिखाती है कि जब भी हम किस से प्यार करें तो पूरी शिद्दत से करें।

हर बात को दिल पर ना लेना

बचपन से लेकर आज तक जाने अनजाने में हम गुस्से में मां को कई बार ऐसा बोल देते हैं जो जायज नहीं होता या फिर कई बार पिता जी कह देते हैं तुम कोई भी काम ठीक से क्यों नहीं करती? तुमने ये क्या किया क्या तुम्हें इतना भी पता नहीं? इत्यादि लेकिन मां उन बातों को दिल पर नहीं लेती। क्योंकि वे जानती हैं की इंसान गुस्से कड़वे शब्द बोल देता है और यही सीख हमें भी मिलती है कि हमें अपनों की छोटी-छोटी बातों को दिल पर नहीं लगाना चाहिए।

सुख दुख में साथ रहना

हमें अच्छे रिश्ते बनाने की सीख मिलती है परिवार से जहां मां सुख के पलों में साथ रहकर खुशियां दोगुना करती है। वही हमारे जीवन में आने वाले दुखों का भागीदार बनकर उन दुखों से लड़ती है। जो सिखाता है जिंदगी में अगर हमें किसी के साथ पक्के रिश्ते बनाने हैं तो हमें हमेशा उनके सुख-दुख में साथ रहना चाहिए। यह सीखें हमें अपनी मां से मिलती है इसके अलावा मां पर हम जितने भी शब्द कहे वह कम है क्योंकि दुनिया में आज तक ऐसी कोई कलम नहीं बनी जो मां की ममता को शब्दों में बयां करने की ताकत रख सकें।

अगर आप इस लेख को पढ़ रहे हैं तो आप इतने तो समझदार होंगे कि मां-बाप की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। इसलिए आइए जानते हैं कैसे आप अपने माता पिता को खुश रख सकते हैं और उनका आशीर्वाद पा सकते हैं। उनका सम्मान करें, पाल पोस कर बड़ा करने के बाद हर माता-पिता की एक ख्वाहिश रखती है कि उनका बेटा उनका सम्मान करें! वह कभी भी उनके लिए गलत शब्दों का प्रयोग ना करें । जिनसे उनके सम्मान को ठेस पहुंचती है तो अगर आप जाने अनजाने में भी ऐसा करते है तो इसको Avoid करें।

उनकी सेवा करें!  माता-पिता की जरूरतों को पहचाने और देखें वे किं चीजों से जूझ रहे हैं और उन्हें अपने जीवन में जो आवश्यकता है वह चीज उन्हें ला कर दे उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें जितना आप उनकी सेवा कर जिंदगी को बेहतर करने का प्रयास करेंगे उतनी बेहतर आपकी जिंदगी होगी।

समय दें!

18 साल तक तो ठीक है कि मां बाप ने पाल लिया उसके बाद आजकल के बच्चे सोचते हैं कि अब हमारी जिंदगी स्वतंत्र है। हम जो कुछ करें और कहीं भी निकल पड़ते हैं लेकिन उम्र बीतने के साथ माता-पिता चाहते हैं उनके बच्चे उनके साथ रहें,  बातें करें उनके साथ समय बिताएं कोशिश करें सप्ताह में 1 दिन या जब भी समय मिले मां बाप के साथ बैठने का उनसे वक्त जरूर बिताए।

मेडिकल चेकअप कराते रहें:- बढ़ती उम्र के साथ माता पिता के स्वास्थ्य में गिरावट आती रहती है और उन्हें जरा भी तकलीफ हो तो उन्हें डॉक्टर के पास दिखाएं।

तरक्की करें:- अब आप चाहते हैं कि जीते जी वे अपने बच्चे को एक अच्छे मुकाम पर देख सकें तो अपने लिए ना सही अपने माता पिता को खुश रखने के लिए कड़ी मेहनत करें, अतः जीवन में तरक्की हासिल करें मां-बाप इससे बेहद खुश होते हैं!

तो यह थी कुछ बातें जिनसे माता-पिता खुश होते हैं हमारा फर्ज है हमें पाल पोषकर बड़ा करने में अपना जीवन समर्पित कर देने वाले हमारे माता-पिता के लिए हम कुछ अच्छा करें यकीन मानिए उपरोक्त बातों को आप अपने आचरण में लाते हैं दुनिया के सबसे अच्छे बेटे हो सकते हैं.

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Maa Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Miss U Maa Status In Hindi, Maa Status for Whatsapp and Facebook, Maa Status In Hindi, Maa Status! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

उम्मीद है की आपको 249+ माँ स्टेटस! Mother Status, Maa Status In Hindi! का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here