189+ Mood Off Status In Hindi (मूड ऑफ स्टेटस)


दोस्तों अगर आप मूड ऑफ स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Mood Off Status for Girl and Boy, Mood Off Status In One Line, Mood Off Status In Hindi, Mood Off Status For Facebook, Whatsapp and Instagram! share करने वाले हैं।

किसी के बुरे बर्ताव या किसी की यादों के कारण इंसान जब दुखी हो जाता है तो अक्सर अपनी फीलिंग्स की सोशल मीडिया में अपनी प्रोफाइल पर Mood off Status शेयर करता है।

और अधिकतर तब ऐसा होता है जब इंसान किसी से कोई उम्मीद लगाए बैठता है और उसकी उम्मीद या उसका भरोसा सामने वाला इंसान तोड़ देता है। दोस्त इंसान के स्वभाव पर उसकी भावनाओं का गहरा प्रभाव पड़ता है अगर इंसान के जहन में हमेशा अच्छी यादें रहेंगी तो वो हमेशा खुश नजर आता है। लेकिन कई बार कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें भुलाया नहीं जाता! तो चलिए पहेले देख लेते है कुछ Best Mood Off Status In Hindi!

Mood Off Status

sad status in hindi

 झूठी गवाही मांगेगा, सच को हकलाना पड़ेगा!
तुम बहुत सच बोलते हो, तुम्हें पछताना पड़ेगा…!

sad status in hindi1

पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है?
क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए.|

sad status in hindi2

एक अजीब सा मंजर नज़र आता है।
हर एक आँसू समंदर नज़र आता हैं।
कहाँ रखु मैं शीशे सा दिल अपना।
हर किसी के हाथ में पत्थर नज़र आता हैं।

sad status in hindi3

हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो.|

sad status in hindi4

आज मूड ऑफ है दुनिया ब्लैक एंड
वाइट लग रही है बिना गलती के.|

sad status in hindi5

मौसम की तरह मेरा मूड बदल रहा है,
पता नहीं यह जिंदगी में क्या चल रहा है।

sad status in hindi6

प्यार से, दिलदार से, वफा से चोट लगती है!
साहब मैं नाजुक फूल हूं, मुझे हवा से चोट लगती है!

mood off in hindi

छूट गया हाथों से वो मेरे
कुछ इस कदर
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से,.|

Mood Off Status For Facebook, Whatsapp and Instagram

mood off in hindi1

अफसोस होता हैं उस पल का,
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता हैं,
ख्वाब हम देखते रहते हैं,
और हकीकत कोई और बना लेता हैं.|

mood off in hindi2

तेरे चोंचले देखकर तंग आ गया हूँ जिंदगी
या तो यह चोंचले छोड़ दे या फिर हमें छोड़ दे।

mood off in hindi3

एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मैं ही खराब हूं।

mood off in hindi4

खाली नहीं गम से “दिल” का कोना कोई…!
हम रहे या ना रहे हम पर मत “रोना” कोई…!

mood off in hindi5

नजरे बिछाकर मै तुम्हें यूँ हीं देखती रहुँ,
जो दर्द छुपा रहे हो वो मै सहती रहुँ.|

mood off in hindi6

कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना,
मुझे अपने जैसा लोग बहुत पसंद है.|

sad mood off status

यह दुनिया नहीं समझ पाएगी उस दर्द को,
जो दिल टूटने पर होता है किसी मर्द को।

sad mood off status1

वादो से बंधी जंजीर थी जो
तोड दी मैँने,
अब से जल्दी सोया करेँगेँ मोहब्बत छोड दी मैँने.|

Mood Off Status In Hindi

sad mood off status2

उम्र कम थी ये इश्क बेहिसाब हो गया!
कुछ वक्त के बाद यह रोग लाजवाब हो गया…!

sad mood off status3

महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह गए,
ये दुनिया की रस्म है
इसे मोहब्बत ना समझ लेना.|

sad mood off status4

एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,

कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ|

sad mood off status5

सा ला यह मूड भी ऐसे ऑफ होता है,
जैसे बिना बैटरी के मोबाइल स्विच ऑफ होता है.|

sad mood off status6

हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो.|

mood off status whatsapp

किसी रोज यूं भी होता हमारी हालत तुम्हारी होती…!
जो रात हमने गुजारी तड़पकर वह रात तुमने भी गुजारी होती…!

mood off status whatsapp1

मेरी दिल की किताब को
अपनी नज़र से पढ़कर तो देखो,
कहीं आप की याद, तो कहीं आप मिलेंगे.|

Mood Off Status In One Line

mood off status whatsapp2

जो नसीब में नहीं होता वो रोने से भी नहीं मिलता,
कभी कभी दिल चाहता हैं, कि दिल अब कुछ भी ना चाहे.|

mood off status whatsapp3

दुनिया की सबसे बड़ी जंग
दिल और दिमाग के बीच चलती है
और आप यह कभी नहीं जानते कि सुननी किसकी है!

mood off status whatsapp4

सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वो भी तो पढ़ो जो हम कह नहीं पाते.|

mood off status whatsapp5

दिल की क्या कसूरी थी जो तुमने तोड़ दिया,
क्या-क्या सपने देखे थे और
तुमने बीच राह में छोड़ दिया।

mood off status whatsapp6

ना सिगरेट को छुआ कभी, ना किया कोई नशा कभी,
ना आदत शराब की जाने कैसे पड़ गई हमें लत जनाब की….!

mood off status in hindi download

जहर देता हैं कोई कोई दवा देता हैं.
जो भी मिलता हैं मेरा दर्द बढ़ा देता हैं.|

mood off status in hindi download1

मेरे अकेलेपन को मेरा शौक ना समझो यारो,
बड़े ही प्यार से तोहफ़ा दिया है किसी चाहने वाले ने.|

mood off status in hindi download2

जब तक यह आपके साथ नहीं होता,
तब तक आप नहीं जानते कि
यह कैसा लगता है।

mood off status in hindi download3

आरजू क्यों करूं, कि तुम मुझे चाहोगे उम्र भर…
इतना ऐतबार ही काफी है, कि मुझे भूल नहीं पाओगे उम्र भर…!

Mood Off Status for Girl and Boy

mood off status in hindi download4

हँसकर कबूल क्या कर लीं सजाएँ मैंने
ज़माने ने दस्तूर ही बना लिया
हर इलज़ाम मुझ पर लगाने का.|

mood off status in hindi download5

टूट गया है दिल
नए सपनों को फिर से क्यों सजाएं,
छोटी-सी जिंदगी है
इसे बार-बार क्यों आजमाएं।

mood off status in hindi download6

मैं यह नहीं कहता मेरा झुका सर मिलेगा तुम्हें.
पर सुनिए, जनाब मेरी आंखों में आप का डर ना मिलेगा तुम्हें…!

mood off status in hindi download7

ज़हर की चुटकी ही मिल जाए बराए दर्द-ए-दिल,
कुछ न कुछ तो चाहिए बाबा दवा-ए-दर्द-ए-दिल.|

mood off status in hindi download8

जीवन में दर्द क्या कम था
जो तूने और दर्द दे दिए,
अब बसा है अगर तेरे पास
कोई नमक का ठेला
तो जरा मेरे जख्मों पर थोड़ा और लगा दिए।

mood off status in hindi download9

कोरे कागज से इस जिंदगी पर, जो भी लफ्ज़ उभरे हैं!
इनमें जिक्र सिर्फ उनका है, जो मेरे ना होकर भी मेरे हैं…!

mood off status in hindi download10

अभी से क्यों छलक आये तुम्हारी आँख में आंसू.
अभी तो छेड़ी ही कहा हे दर्द-ए-दिल की दास्तान हमने.|

तो इससे पहले कि हम यह जाने कि अपना मूड ठीक कैसे करें? गौर करते है उन कारणों पर जिनकी वजह से इंसान का अक्सर मूड ऑफ हो जाता है। किसी काम का दबाव होना! जब ना चाहते हुए भी किसी कार्य को करने का दबाव मनुष्य के दिमाग में हावी हो जाता है तो ऐसी स्थिति में कई बार इंसान Hopeless हो जाता है और उसका मूड ऑफ हो जाता है।

नेगेटिव लोगों के बीच रहने से भी अक्सर मूड ऑफ हो जाता है। क्योंकि अक्सर यह लोग किसी का भी विश्वास, हौसला तोड़ने का काम करते हैं। इसके अलावा मूड ऑफ होने का निजी कारण जैसे परिवार में झगड़ा होना या फिर किसी तरह की शारीरिक बीमारी भी हो सकती है। जिससे उत्पन्न दर्द या टेंशन के चलते इंसान का अक्सर मूड ऑफ हो जाता है।।

बहरहाल कारण कुछ भी हो आज के युवाओं में मूड ऑफ होने का मुख्य कारण है उनके मन मुताबिक काम ना होना जो वह चाहते है। अतः संक्षेप में कहें तो अधिकतर मामलों में जब इंसान के मन का कोई कार्य नहीं होता है तो उसका मूड ऑफ हो जाता है। अगर आपका मूड ऑफ है तो नीचे कुछ टिप्स दिए हैं जो हमेशा मूड को ऑन करके खुश रखने में आपकी सहायता करेंगे।

अपने पसंदीदा काम करें! Mood off है तूरंत मूड ठीक करने के लिए सबसे आसान और सबसे इफेक्टिव तरीका यह है कि आप अपना पसंदीदा काम करें। अगर आपको किसी बात से से ठेस पहुंची है तो उस दु:ख से उबरने के लिए अपना पसंदीदा काम करें। जैसे अगर आप को गेम खेलना पसंद है, गेम खेलें, संगीत सुनना है संगीत सुने या फिर और कोई भी काम कर सकते हैं आपका मूड तुरंत ऑन होगा।

दोस्तों के साथ बातचीत करें:- मुश्किल से मुश्किल हालातों में भी सच्चे दोस्त मदद करते हैं, जब भी आपका मूड ऑफ हो तो ऐसी स्थिति में आप बाहर निकलें दोस्तों के साथ बातचीत करें। अगर दोस्त पास नहीं है तो फोन पर अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ बातचीत करें। उसके हालचाल जानें और बताएं और 15 मिनट तक ऐसा करने पर आपका मूड On हो जाएगा।

योग करें:- किताबों में बचपन से ही आप सुनते होंगे कि दिमाग को शांत करने के लिए योग प्रभावी तरीका है। और वाकई जब आप खुद ऐसा करना शुरू कर देते हैं तो आपको यह पता चलता है। जब भी आपका मूड खराब हो जाए तो आप किसी भी तरह 10 मिनट के लिए मेडिटेशन करें आपका मूड फ्रेश हो जाएगा।

योग करने से आपका दिमाग शांत होता है और एक एकाग्र क्षमता बढ़ती है अगर आपका अक्सर मूड ऑफ होता है तो आपको रोजाना व्यायाम या योग करने की आदत अपनानी चाहिए।

खाली ना बैठे:- खाली दिमाग मतलब शैतान का घर अगर आपका मूड ऑफ है और आप खाली बैठे हैं तो आपके दिमाग में वही विचार आते रहेंगे जो आपको परेशान करेंगे। इसलिए बेहतर ही मूड ऑफ होने की स्थिति में बिल्कुल भी खाली ना बैठे! आप किसी अधूरे काम को पूरा कर सकते हैं या फिर Walk पर जा सकते हैं जो आपके माइंड को फ्रेश करेगा।

नेगेटिव लोगों से दूर रहें:- एक बात जब आपको पता चल जाती है कि कौन इंसान मेरी जिंदगी में मुझे हौसला विश्वास देकर मुझे अच्छी राह पर ले जा सकता है।

उसके साथ रहने की कोशिश करें ऐसे लोग जो आपका किसी भी काम में हौसला तोड़ने का कोशिश करते हैं। आप उन से दूरी बनाए रखें वे आपका मूड खराब कर सकते हैं किसी भी समय किसी भी पल खुद की तुलना दूसरों से ना करें अपनी तुलना किसी दूसरे आकर्षक व्यक्ति के साथ करने से कई बार पल भर में मूड ऑफ हो जाता है।

एग्जांपल के लिए अगर आपको लगता है कि दिखने में कुछ खास नहीं, मेरी बॉडी ऐसी है सामने वाले की ऐसी है। तो यह विचार मन में जैसे ही आते हैं और इन विचारों को बढ़ावा मिलता है तो तुरन्त आपका मूड ऑफ हो जाता है। तो कभी भी अपनी तुलना किससे ना करें आप जैसे हैं आप खुद को स्वीकार करें आपको दुनिया में भगवान ने सबसे Unique बनाया है, आप जैसे है बेस्ट हैं।

दूसरों से ईर्ष्या:– समय के साथ जब आप खुश रहना और लाइफ को समझना शुरू कर देना आपको पता चलता है जब हम जिंदगी में किसी से दुश्मनी या फिर क्रोध करते तो इससे मूड जल्दी ऑफ होता है। तो कोशिश करें ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ बेहतर संबंध बनाने की आप किसी से दोस्ती नहीं कर सकते तो कम से कम दुश्मनी और क्रोध ना पाले आपको दूसरों को माफ करना सीखना चाहिए।

शॉपिंग करें:- अक्सर हफ्ते में या महीने में की गई शॉपिंग से लोगों का मूड on हो जाता हैं। क्योंकि हर कोई चाहता है जीवन में कुछ नया पाना कुछ नया पहनना तो यदि आप अपने मूड को हमेशा On करना चाहते हैं।

तो आप शॉपिंग पर जाएं अब आप कहेंगे शॉपिंग के लिए पैसे नहीं है? तो आपको हार्ड वर्क करना चाहिए उन चीजों के लिए जो आप पाना चाहते हैं जब आप मेहनत से कोई चीज खरीदते हैं तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और आप खुश होते हैं। इसके अलावा आपको दूसरों पर उम्मीद कम अपने ऊपर भरोसा अधिक रखना चाहिए। ताकि आपके mood को कोई off ना कर सकें।

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Mood Off Status से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Mood Off Status for Girl and Boy, Mood Off Status In One Line, Mood Off Status In Hindi, Mood Off Status For Facebook, Whatsapp and Instagram! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

उम्मीद है की आपको 189+ Mood Off Status In Hindi (मूड ऑफ स्टेटस) का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here