Mothers Day Quotes In Hindi (मातृ दिवस पर क्वोट्स)


दोस्तों अगर आप भी मातृ दिवस पर क्वोट्स Mothers Day Quotes की तलाश में हो तो आजके इस पोस्ट में हम best mothers day status and shayari, best lines for mother, maa par quotes, Mothers Day Thoughts In Hindi and Best Mothers Day Quotes In Hindi! Share करने वाले हैं।

दुनिया में अब तक ऐसी कोई कलम नहीं बनी जो मां की ममता को शब्दों में बयां कर सके! मां की ममता का कोई मोल नहीं इसलिए शास्त्रों में भी मां को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है। बदलते समय के साथ मां की हमारे जीवन में भूमिका को समझते हुए मदर्स डे की शुरुआत की गई। 

और आज इंटरनेट के इस दौर में मदर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया पर अक्सर Mothers Day Quotes In Hindi साझा किए जाते हैं। तो चलिए देखते है अब कुछ Mothers Day Quotes In Hindi (मातृ दिवस पर क्वोट्स) के बारे में।

Mothers Day Quotes In Hindi

Mothers Day Quotes In Hindi

माँ सिर्फ एक नाम नहीं, मेरी पूरी दुनिया है।

Mothers Day Quotes In Hindi1

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती

माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती.|

Mothers Day Quotes In Hindi2

वह माँ ही है जिसके रहते
जिंदगी में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे या ना दे पर
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता

Mothers Day Quotes In Hindi3

माँ की दुआ वक़्त तो क्या नसीब भी बदल सकती है.|

Mothers Day Quotes In Hindi4

मांग लूँ यह मन्नत फिर यही जहाँ मिलेफिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले.|

Mothers Day Quotes In Hindi5

एक पिता अपने बच्चों के लिए जो सबसे प्रमुख चीज कर सकता है वो उनकी माँ से प्रेम करना.|

नींद अपनी भुलाकर हमको सुलाया,
अपने आंसूयों को आँखों में छिपाकर हमको हंसाया,
देना न देना ईश्वर की किस तस्वीर को,
ईश्वर भी कहता है माँ जिसको।

माँ के लिए क्या लिखू दोस्तों,
माँ ने ख़ुद मुझे लिखा है।

दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है लेकिन
माँ ने मुझे देखा तो थकान भूल गई है.|

मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है.||

में करता रहा सैर जन्नत में रात भर
सुबह आँख खुली तो देखा सर माँ के क़दमों में था.

best mothers day status and shayari

सैकड़ों फूल चाहियें माला बनाने के लिए,
कई दीपक चाहियें आरती सजाने के लिए,
अनगिनत बूँद चाहियें सागर बनाने के लिए,
सिर्फ एक माँ ही काफी है,
हमारी ज़िन्दगी स्वर्ग बनाने के लिए।

best mothers day status

बेहद मीठा, बेहद कोमल होता है,
माँ के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है।

best mothers day status and shayari in hindi

तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले||

मुझे एक ऐसी माँ के साथ बड़े होने का मौका मिला जिसने मुझे खुद में यकीन करना सिखाया.|

एक मुद्दत हो गई मेरी माँ नहीं सोई ,
एक बार मैंने कहा था की डर लगता है मुझे।

उसके रहते जीवन में
कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।

तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है||

डांट कर बच्चो को खुद अकेले में रोती है
वो माँ है साहेब जो ऐसे ही होती है||

कला की दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है
जैसा की उन लोरियों में होता था जो माएं गाती थीं.|

maa par quotes

मेरे पास जो भी शोहरत है वो मेरी माँ की बदौलत है,
ऐ खुदा और क्या देगा तू मुझे,
मेरी माँ मेरे लिए सबसे बड़ी दौलत है।

मेरी तक़दीर में एक भी गम ना होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता..!!

जब हमें बोलना नहीं आता था तो माँ समझ जाती थीआज हम हर बात पर कहते हैं माँ तू नहीं समझेगी||

दिल तोडना आज तक नहीं आया मुझे
प्यार करना जो माँ से सीखा मैंने|

यकीनन मेरी माँ मेरी चट्टान है.||

बड़ी इबादत से पूछा मैंने उस खुदा से स्वर्ग का पता,
तो अपनी गोद से उतारकर खुदा ने माँ की बाहों में सुला दिया।

Mothers Day Thoughts In Hindi

Mothers Day Thoughts In Hindi

कमा के इतनी दोलत भी मैं अपनी ‪‎माँ को दे ना पाया,
के जितने सिक्कों से #माँ मेरी नज़र उतारा करती थी..!!

Mothers Day Thoughts In Hindi1

मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय सिर्फ मेरी माँ को जाता है||

Mothers Day Thoughts In Hindi3

जैसे जैसे उम्र गुजरती है एहसास होने लगता है
माँ बाप हर चीज के बारे में सही कहते थे|

Mothers Day Thoughts In Hindi4

मेरी माँ मेरा ख़याल इस तरह से रखती थीं की मैं हमेशा आनंद में रहती थी.|

जब आप अपनी माँ की आँखों में देखते हैं,
तो आप जानोगे कि वह सबसे शुद्ध प्रेम है जिसे आप पा सकते हैं।

भगवान हर जगह नहीं हो सकता है,
इसलिए उन्होंने माताओं को बनाया।

माँ घर में दिल की धड़कन है और उसके बिना,
कोई दिल नहीं धड़कता है।

मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटे से जीवन की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन मां की दुआओं मैं असर बहुत है।

में अपने छोटे से मुख से कैसे करूं मां तेरा गुणगान,
तेरी ममता के आगे फिका सा लगता है भगवान।

लबो पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक मां है जो कभी खफा नहीं होती।

मुफ्त में सिर्फ मां बाप का प्यार मिलता है
इसके बाद दुनिया में हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है।

मां की तरह कोई ओर ख्याल रख पाए,
ये तो बस ख्याल ही हो सकता है।

एक मां की दुआ वक्त तो क्या नसीब भी बदल देती है।’

हर इंसान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस मां होती है।

मेरी तकदीर में एक भी गम न होता,
अगर तकदीर लिखने का हक मेरी मां को होता।

Best Lines For Mother In Hindi

Best Lines For Mother In Hindi1

माँ की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल के भी ना माँ को रुलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।

Best Lines For Mother In Hindi2

कभी बहन, कभी दोस्त,
तो कभी पिता का फर्ज निभाती है,
वो मेरी मां है,
जो तारों के बीच चांद की तरह जगमगाती है।

Best Lines For Mother In Hindi3

मां की हंसी मेरे जीवन को महकाती है,
उसके होने से ये जिंदगी चहचहाती है,

हो दूर चाहे जितना भी वो अपने बच्चे से,
मां की हर दुआ हर बार रंग लाती है।

Best Lines For Mother In Hindi4

मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, हर चौखट पर ढूंढा उस खुदा को,
जब थक कर घर लौटा, तो खुदा मेरे घर की चौखट पर खड़ा था।
हैप्पी मदर्स डे।

मैं लिखना तो चाहता था भगवान का नाम,
कलम उठाया तो अपने आप ‘मां’ लिखता गया।

मां, तेरे होने से मैं पूरा,
तू साथ न रहे, तो मैं अधूरा,
तू है तो जीवन है मधुर संगीत,
तू न हो तो जिंदगी का हर गीत बेसुरा।

मेरी बेजुबान जिंदगी को शब्द तूने दिए,
अनर्थ मेरे जीवन को अर्थ तूने दिए,
मैं भटक जाता इस जिंदगी की राह में,
पर मेरी हर राह को लक्ष्य तूने दिए।

वैसे तो हमारे जीवन का प्रत्येक दिन मां के सम्मान का हकदार है। परंतु क्योंकि मदर्स डे मां को समर्पित किया गया दिन है इसलिए इस मौके पर इंटरनेट पर हर जगह मदर्स डे कोट्स छाए रहते हैं। ऐसा हो भी क्यों ना क्योंकि मां एक व्यक्ति के जीवन का आधार है। जब एक बच्चा इस दुनिया में आता है तो मां ही वह स्त्री होती है जो उससे लाड़ प्यार करती हैं उसकी देखभाल कर उसका पालन पोषण करती हैं। जैसे-जैसे अपने पैरों पर बच्चा खड़ा होकर चलने लगता है तो उसे उठना बैठना अच्छे संस्कार देती है। मां बच्चे के जीवन की पहली पाठशाला होती है तत्पश्चात व्यावहारिक ज्ञान के लिए बच्चे को स्कूल भेजा जाता है।

एक व्यक्ति चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो जाए अपनी मां के लिए वह हमेशा एक बच्चा ही होता है! मां का अपने बच्चों के प्रति प्रेम कभी भी शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। क्योंकि जब तक मां की अंतिम सांस रहती है वह अपने बच्चों को अपनी जान से भी अधिक प्यार करती है। लेकिन ना जाने क्यों इंसान स्कूल कॉलेज की शिक्षा प्राप्त कर जब दो पैसे कमाने लगता है तो वह मां की ममता उसके द्वारा किया गया स्नेह और उसकी फिक्र को भूल कर जाता है।

आप ऐसे उदाहरण आपने दैनिक जीवन में आजकल देख सकते हैं। मां बाप द्वारा बच्चे को पढ़ाया लिखाया गया और उसे इस काबिल बनाया गया कि वह एक नेक इंसान बन सके! और उस अवस्था में जहां उसे अपनी मां का ध्यान रखना चाहिए वह मां को वृद्ध आश्रम छोड़ आता है। वह मां अपने जीवन के अंतिम दिनों में दो वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष करती नजर आती हैं। ऐसी एक नहीं बल्कि सैकड़ों दृश्य आपको अखबारों समाचारों में आए दिन दिखते होंगे। जहां बेटे द्वारा मां पर किए गए अन्याय की खबरें देखने को मिलती हैं।

तो मदर्स डे का यह दिन सिर्फ मां पर 2 लाइनें सांझा करने से सफल नहीं होगा। अपितु जिस दिन किसी भी वृद्ध आश्रम में कोई मां ना मिले कोई पिता ना मिले और वृद्धावस्था में सभी बच्चे अपने माता पिता को साथ रखे! प्रतिवर्ष विभिन्न देशों में मनाए जाने वाला मदर्स डे हमें एहसास दिलाता है। कि इस धरती पर सबसे बड़ी है मां, जिसका हमें केवल मदर्स डे के मौके पर ही नहीं बल्कि पूरे वर्ष पूरी जिंदगी सम्मान करना चाहिए। मां घर की ऐसी सदस्य है जिसे किसी भी दिन अपने काम से छुट्टी नहीं मिलती। स्कूल में पढ़ाई करते बच्चों को, कार्यालय में काम करते घर के बड़े सदस्यों को आमतौर पर सप्ताह में एक छुट्टी अवश्य मिलती है।

लेकिन न कोई ऑफिस, न कोई स्कूल जाते हुए भी सोमवार से लेकर रविवार हर दिन तन मन धन से अपने बच्चों परिवार के अन्य सदस्यों की सेवा हेतु मां काम करती है। अतः यह कहना गलत नहीं होगा कि मां का पूरा जीवन ही दूसरों के लिए न्योछावर है। वह बस अपने बच्चों से आशा सम्मान की चाह रखती है परंतु अफसोस कई लोग उसे यह भी नहीं दे पाते।

मां हमारे जीवन में ऐसी स्त्री है जो हमेशा ही सम्मान की हकदार है। इंसान चाहे जितनी भी तरक्की कर ले लेकिन अगर उसका व्यवहार अपनी मां के प्रति अच्छी नहीं है तो कामयाबी का कोई फायदा नहीं। मदर्स डे के मौके पर कोट्स आपको कहीं पर भी मिल जाएंगे लेकिन सबसे जरूरी बात है इन कोट्स में कही गई बातों को अपने आचरण में लाना, ताकि आप अपने अच्छे आचरण से दूसरों के लिए भी एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत कर सके।

जीवन की यही कटु सच्चाई है कि कई लोग जीते जी मां की सेवा या सम्मान नहीं करते जिसके वह काबिल है। लेकिन अचानक मां के छोड़ जाने के बाद उन्हें यह एहसास होता है कि मां हमारे जीवन में मां क्या महत्व रखती थी और हमने उनका तिरस्कार कर कितनी बड़ी भूल की। इसके अलावा कई सारे लोग मंदिर में रखी माता की मूर्ति की पूजा तो करते हैं परंतु अपनी मां का सम्मान नहीं करते हैं। मां की बात नहीं सुनते हैं जो कि उचित बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि कहा जाता है अगर घर में मां खुश है तो मंदिर वाली मां खुद ही खुश हो जाएगी।

शास्त्रों में माता को सबसे बड़ा माना गया है। क्योंकि मां हमें जन्म देती हैं हमारा पालन-पोषण करती हैं अच्छे संस्कार देती हैं और ताउम्र हमारी फिक्र करती हैं। हमें चाहिए कि अपने जीवन में हम उन आदतों, संस्कारों को रखें, जिनसे न सिर्फ हमारा बल्कि हमारे घर का नाम रोशन हो, और जब किसी अच्छे कार्य में व्यक्ति का नाम ऊंचा होता है तो सबसे ज्यादा खुश होने वाली शख्स भी मां ही होती है। अगर बेटा कामयाब बने तो उसकी कामयाबी से मां सबसे अधिक खुशी होती है! तो क्यों ना इस मदर्स डे हम एक संकल्प लें की मां का सम्मान करेंगे!

और इस कार्य में अगर हमसे भूल से भी कोई गलती हो जाए तो भगवान हमें यह शक्ति दे कि हम उन भूल को सुधार कर मां का सदैव ख्याल रख कर उसे खुश रखें।

तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको मातृ दिवस पर क्वोट्स का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और best mothers day status and shayari, best lines for mother, maa par quotes, Mothers Day Thoughts In Hindi and Best Mothers Day Quotes In Hindi! की यह लिस्ट भी पसंद आयी होगी।

उम्मीद है की आपको Mothers Day Quotes In Hindi (मातृ दिवस पर क्वोट्स) का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here