दोस्तों अगर आप मदर डे स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Mothers Day Status, Happy Mothers Day Status, Mothers Day Shayari In Hindi, Mothers Day Status In Hindi, Mothers Day Status for Whatsapp, Facebook! share करने वाले हैं।
विश्व के अनेक देशों की तरह हर साल भारत में भी अब मदर्स डे यानी मातृ दिवस मनाया जाता है इस मौके पर लोग Mother’s Day Status शेयर कर जीवन में मां की भूमिका का एहसास करते हैं। प्रति वर्ष मई महीने के दूसरे हफ्ते में मदर्स डे मनाया जाता है इस मौके पर लोग अपनी मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं देकर उन्हें गिफ्ट्स देकर उनके चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास करते हैं।
वैसे तो संडे हो या मंडे हर दिन मां अपने काम में व्यस्त रहती है और साल के 365 दिन अपनी जॉब को शिद्दत से बिना हॉलिडे के करती है। पर मदर्स डे एक ऐसा दिन है जिस दिन हम मां के जीवन में कुछ पल खुशियां लाने का काम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ छोटे से काम करके आप कैसे मदर्स डे को स्पेशल बना सकते हैं।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Mothers Day Status
ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता हे…
ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता है.|
सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर
जो सकून तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है।
मां की ममता का कोई मोल नहीं
मां के प्यार को कौन भुलाये
मां की ही लॉरी हमें रातों को सुलाए
Happy Mother’s Day
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है…
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है…
मार डालती ये दुनिया कब की हमे…
लेकिन ‘माँ’ की दुआओं मैं असर बहुत है!!
माँ बिना जिंदगी वीरान होती है
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है
ज़िंदगी में माँ का होना ज़रूरी है
माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
“ईश्वर हर जगह नहीं जा सकें,
इसलिए उन्होंने माँ का सृजन किया”
एक ऐसा डॉक्टर जिसे डिग्री की
ज़रुरत नहीं होती वो है ” माँ “
मांग लू यह मानत की फिर……
यही जहान मिले……
फिर वही गोद…
फिर वही माँ मिले!!
Mothers Day Status for Whatsapp, Facebook
मां तुम पर जाऊं मैं वारी
नौछावर कर दू मैं अपनी जिंदगी सारी की सारी
तुम लगती हो मुझे सबसे प्यारी
तुम हो प्यार की देवी तुम्हारे साथ रहना है मुझे हमेशा
हैप्पी मदर्स डे
दिन भर काम के बाद
पापा पूछते है की कितना कमाया?
वाइफ पूछती है कितना बचाया?
बेटा पूछेगा क्या लाया?
लेकिन माँ ही पूछेगी बेटा कुछ खाया?
“माँ” तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,
तु है नाराज तो, खुश मुझसे “खुदा” क्या होगा।
दुनिया की सबसे बहेतरीन चीज क्या होती है,
सब कहते है की जान होती है,
पर मेरी जान जिसमें बसी है वो,
इश्वर का सबसे बहेतरीन सृजन माँ होती है ।
लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती…!!!
किसी ने कहा अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा ,
मै कहता हूँ माँ बाप की सेवा करो जमी पे ही स्वर्ग मिलेगा।
किस तरह बताऊ कैसे जी रहे हैं हम
चाहता हूं गले तुझे लगाना,
चाहता हूं वापस लौट के आना
लेकिन भेज रहा हूं प्यार इस मैसेज में, मेरी प्यारी माँ
Happy Mother’s Day
माँ को लिये क्या लिखूं दोस्तों
माँ ने मुझे खुद लिखा है!!
Mothers Day Status In Hindi
मौत के लिए बहुत रास्ते हैं पर,
जन्म लेने के लिए केवल “माँ”।
ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया
माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया.|
कमा के इतनी दोलत भी मैं अपनी माँ को दे ना पाया
के जितने सिक्कों से माँ मेरी नज़र उतार कर फेक दिया करती थी!!
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती हैं
जिंदगी में मां का होना जरूरी है
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है
हैप्पी मदर्स डे
जो इंसान इतनी प्रचंड गर्मी में कूलर का मुँह
अपनी तरफ से हटाकर तुम्हारी तरफ कर दे
उस इंसान को माँ कहते है!!
माँ को देख मुस्कुरा लिया करो,
क्या पता किस्मत में हज़ लिखा ही ना हो।
मेरी परवरिश में मेरी माँ का हाथ सबसे ज्यादा है
तभी आजतक मेरे अंदर अभी भी बचपन ज़िंदा है.|
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों,
“सुबह आँख खुली तो देखा” मेरा सर माँ के कदमों में था।
गर्लफ्रेंड कभी दोस्त नहीं बन सकती
पर मां बहुत अच्छी दोस्त बन के
हमारे सुख दुख में साथ दे सकती हैं
और हर वक्त साथ खड़ी होती है
हैप्पी मदर्स डे
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ तूने गोद मे उठा कर जब प्यार किया था !
Mothers Day Shayari In Hindi
एक फरिशता जो साथ होती है …..
वो और कोई नहीं सिर्फ माँ होती है..!!
हर मां को सलाम.. आपके प्यार, ममता, स्नेह और त्याग को सलाम
और आपका साया हमेशा हम सबको आशीर्वाद देता रहे
हैप्पी मदर्स डे
हजार के नोटों से तो बस जरूरतें पूरी होती हैं
मजा तो माँ से मांगे एक रुपये के सिक्के में था!!
जिस घर में माँ की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती।
Happy Mothers Day Status
सबने बताया कि, आज मां का दिन है..
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है..😊
#MothersDay
माँ है मोहब्बत का नाम ,
माँ को हज़ारों सलाम ,
कर दे फ़िदा अपनी ज़िन्दगी …
आए जो बच्चों का नाम।
हाथ जलाकर रोटी बनाती है माँ और
नादान बच्चे सब्जियों पर रूठ जाते हैं
आई लव यू माँ
हैप्पी मदर्स डे
मुझे पुरी कायनात का प्यार चाहिए
‘मां’ मुझे तेरे आंचल की छांव चाहिए.|
सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ ,
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै आज भी तेरा बच्चा हूँ ।
36 माँ ऐसा शब्द है जो एक बच्चा
जो कहती है तेरी खुशी के लिए मैं जाँ भी वार दूँ ,
उस माँ को मैं दो शब्द में कैसे उतार दूँ ।
लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं,
जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।
लोग मंदिर, मस्जिदों में जन्नत तलाश करते हैं
फुर्सत नहीं होती की माँ के कदम चुम लें
हैप्पी मदर्स डे!
वैसे मां की खुशी हमारी खुशी में निहित है, पर जब आप मां की खाना बनाने में हेल्प कर देते हैं या फिर मां अगर कोई टीवी सीरियल देख रही होती हैं उस समय खाना आप बना दें तो मां बस इतने में ही बेहद खुश हो जाती है। चल रहा है मां की एहसास होता है बच्चे भी उनका ख्याल रखते हैं।
केक बनाएं यूट्यूब पर आपको केक बनाने से जुड़ी कई रेसिपी मिल जाएंगी। तो इस साल अपने हाथों से क्यों ना मदर्स डे के मौके पर केक बनाया जाए आप दुकान से सामग्री लाएं और घर पर ही केक तैयार करें। शाम को सरप्राइज के तौर पर मां को अपने हाथों का बना केक खाना खिलाए!
लेकिन अगर आपको केक बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है या फिर मां को केक से ज्यादा कुछ और पसंद है तो आप इस मौके पर वह रेसिपी सकते हैं और रात को serve कर सकते हैं। इसके अलावा मां को चॉकलेट खाना पसंद है, तो इस दिन आप चाहे तो उनकी फेवरेट चॉकलेट ला सकते हैं साथ ही चॉकलेट के साथ कार्ड में मां पर कुछ लाइन या पोएम लिखकर चॉकलेट पर अटैच करके दे सकते हैं मां को यह बहुत पसंद आएगा।
अपनी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए आप इस मदर्स डे के मौके पर मां के साथ क्लिक की गई कुछ पुरानी फैमिली फोटो का वीडियो तैयार कर सकते हैं सालों पुरानी फोटो देखकर उनके चेहरे पर मुस्कुराहट आएगी। तो यह कुछ छोटी छोटी चीजें करके आप मां को खुश रख सकते हैं। यदि आप मानेंगे यह दिन मां के बर्थडे जैसा ही है तो आप पूरी शिद्दत के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करेंगे।
इस दिन को मां के लिए और स्पेशल बनाने के लिए आप नीचे दिए गए कुछ टिप्स को फॉलो करें। मां को उस रेस्टोरेंट पर लेकर जाएं! जहां उनकी पसंदीदा रेसिपी अवेलेबल हों, यकीन मानिए मां को यह सरप्राइज बेहद अच्छा लगेगा और हां पिता को भी साथ ले जाना मत भूलिए इसके अलावा यदि मां को घूमना पसंद हो तो इस मौके पर उन्हें जगह घुमाने ले जाएं। या फिर अगर उन्हें मूवी देखने का शौक हो तो उन्हें movie दिखाएं इस मौके पर यदि उनका पसंदीदा काम करते हैं तो इससे बेहतर कुछ और नहीं होगा।
बाहर जाना पसंद नहीं तो मदर्स डे के मौके पर आप घर के अंदर ही कुछ प्लान कीजिए जैसे की मां हर दिन किचन में व्यस्त रहती है तो इस दिन के मौके पर उन्हें किचन से छुट्टी दे दीजिए साथ ही अगर वह कुछ खाना पसंद करती हैं तो ऑनलाइन ऑर्डर कर लीजिए और इस तरह यह दिन मां के साथ आप सेलिब्रेट कर सकते हैं। मां की कोई फेवरेट साड़ी या रेसीपी जो उन्हें बेहद पसंद है और काफी समय से वो जिसके इंतजार में है। तो आप चाहे तो इस स्पेशल डे के मौके पर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं इससे बड़ी शायद ही कोई चीज उनके लिए होगी।
यदि काम की वजह से आप घर से दूर रहते हैं और आप इस मदर्स डे के मौके पर उनसे नहीं मिल पाएंगे तो इस मौके पर उन्हें सोशल मीडिया के जरिए कोई ग्रीटिंग कार्ड इस स्पेशल डे पर अपनी फिलिंग्स को शेयर करके सेंड कर सकते हैं। अगर आपको कोई गाना गाना पसंद है तो मां को समर्पित इस दिन के मौके पर उनके लिए चार लाइनें गाकर send कर सकते हैं। या फिर कविता नहीं लिख सकते हैं तो कविता लिखिए, यकीन मानिए आपके बिना कुछ कहे जब मां आपको समझ लेती है तो आपकी लिखी यह 4 लाइनें उन्हें बेहद पसंद आयेगी।
बता दें मदर्स डे मनाने का इतिहास 100 वर्षो से भी अधिक पुराना है। अमेरिका में एक 12 साल की लड़की थी जिसका नाम एना था उनकी मां स्कूल में टीचर थी। एक दिन एना की मां जो कि एक शिक्षक थी छात्रों को बाइबिल पर मां के विषय पर एक पाठ पढ़ा रही थी जिसमें उन्होंने अंत में यह कहा 1 दिन ऐसा भी आएगा जिस दिन लोग मां के मातृत्व को समझते हुए मां को समर्पित एक दिन मनाएंगे।
कुछ सालों बाद एना की मां का निधन हो जाता है तो 1 साल बाद मां के द्वारा कही गई इस बात पर गौर करती हुई एना और उसके दोस्तों ने अभियान चलाया जिसके तहत मदर्स डे मनाने और इस दिन राष्ट्रीय छुट्टी रखने की बात कही गई इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य था अपने जीवन में मां की भूमिका को उजागर करना। आमतौर पर लोग मां के योगदान को भुला देते हैं तो यह दिन मां को समर्पित होगा इस बात पर गौर किया गया।
और अमेरिकी संसद द्वारा 8 मई 1914 को एक कानून पारित किया गया जिसके तहत मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाएगा। और विश्व के कई देशों की तरह आज मदर्स डे भारत में भी मनाया जाता है।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Mothers Day Status से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Mothers Day Status, Happy Mothers Day Status, Mothers Day Shayari In Hindi, Mothers Day Status In Hindi, Mothers Day Status for Whatsapp, Facebook! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको Mothers Day Status In Hindi (Happy Mother’s Day Status) का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।