200+ Motivational Status In Hindi | BEST Motivational Status


दोस्तों आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ 2 line motivational status in hindi, alone motivational status, motivational status for facebook, whatsapp and instagram, motivation status images, 200+ Motivational Status In Hindi | BEST Motivational Status! share करिंगे।

क्या आप जानते हैं पिछले कुछ सालों में इंटरनेट पर मोटिवेशनल कॉन्टेंट बेहद पसंद किया गया है। हम सभी जानते हैं हम सभी के अंदर एक ऐसी शक्ति एवं ताकत होती है जो हमें किसी भी परिस्थिति में हार मानने में मजबूर नहीं करती है। लेकिन दुर्भाग्यवश कई लोग भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने अंदर की शक्ति को पहचानते ही नहीं या फिर पहचानने की कोशिश ही नहीं करते! लेकिन मोटीवेशनल कोट्स, स्टेटस, शायरियां मनुष्य को उसकी कमियां नहीं बल्कि उसकी ताकतों को उजागर करती है।

तो चलिए अब देखते है कुछ 200+ Motivational Status In Hindi | BEST Motivational Status!

Motivational Status

status hindi

ज़िन्दगी से यही सीखा है मेहनत करो रुकना नहीं
हालत कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं ||

दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने से मिलती है

status hindi1

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती हैं,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती हैं.|

जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे
उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक देना चाहिए

status hindi2

समझनी है ज़िन्दगी तो पीछे देखो,
जीनी है ज़िन्दगी तो आगे देखो…!!

याद रखना सपनें तुम्हारे हैं तो पुरा भी
तुम ही करोगे ना तो हालात तुम्हारे हिसाब से होंगे और ना ही लोग…!!

status hindi3

अगर अपनी औकात देखनी है
तो अपने बाप के पैसे का इस्तेमाल करना छोड़ दो.”

मै रात भर जन्‍नत की सैर करता रहा यारों ,
आंख खुली तोह देखा सर माँ के कदमो मे था.

status hindi4

कोशिश कर, हल निकलेगा,
आज नही तो, कल निकलेगा.|

सब्र रख ये मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
जो आज मुझे देख कर हँसते हैं कल मुझे देखते ही रह जायेंगे।

status hindi5

अपनी जिंदगी की चाबी ख़ुद के पास ही रखिए जनाब,
वरना जिंदगी की गाड़ी तुम्हारी फिर कोई और आकर चलायेग…..!!

तू गिरकर उठते रहना,
कुछ भी हो बस चलते रहना,
ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी,
अगर कोशिशों में जान है तो किस्मत भी पलट जाएगी….!!

2 Line Motivational Status In Hindi 

status hindi6

जहाँ दूसरे को समझाना मुश्किल हो जाये,
वहाँ खुद को समझा लेना बहतर होता है.

थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा !!

success status in hindi

पैर में मोच और गिरी हुई सोच,
कभी इंसान को आगे बढ़ने नहीं देती||

आते है दिन हर किसीके बेहतर,
जिंदगी के समंदर में हमेशा तुफान नहीं रहते !!

success status in hindi1

वक़्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,

किसी दूसरे का टाइमपास बनने से अच्छा है
अपने करियर पर ध्यान दो |

success status in hindi2

अच्छी हो अगर नीयत,
तो नसीब कभी बुरा नहीं होता।

अभी काँच हूँ तो चुभ रहा हूँ,
जिस दिन आईना बन जाऊँगा उस दिन पूरी दुनिया देखेगी।

success status in hindi3

Life में मैंने फ़ोकस करना DSLR कैमरा से सीखा
सिर्फ अपने लक्ष्य को फोकस करो और बाकी सब को धुंधला कर दो….!!

उम्र तो नही थी “अकेले” चलने कि लेकिन चलना जरूरी हो गया था,
जनाब, वरना “शाशो” से दुश्मनी हो जाती….!!

success status in hindi4

बहुत मुश्किल है उस शख्स को गिराना,
जिसको चलना ठोकरों ने सिखाया हो .

मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है…
मगर तसल्ली ये है कि कदम मेरे साथ हैं

success status in hindi5

परिस्थिरियां चाहे कैसी भी हो,
यदि व्यक्ति मन में ठान ले तो कोई भी मुश्किल नहीं।

Alone Motivational Status In Hindi

जितना कठिन संघर्ष है ।
उतनी ही शानदार जीत।

knowledge status in hindi

सबसे बड़ा रोग ,
क्या कहेगे लोग ,
ये आसमान का इसारा है ,
कल का सूरज तुम्हारा है….!!

बेखबर ही तो है अब तक तू ख़ुद की ताकत से,
वरना जमाने को झुकने की ताकत तो तुझमे भी है….!!

knowledge status in hindi1

बात रास्तो की नहीं मंज़िल की है।
अगर हौसले में है उड़ान तो हर मंज़िल है आसान।

जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे…||

knowledge status in hindi2

जिंदगी किसी के लिए नहीं रूकती,
बस जीने की वजह बदल जाती है।”
दोस्तों अभी से अकेले चलना सीख लो क्योंकि जरुरी नहीं
कि जो आज तुम्हारे साथ है वो कल भी तुम्हारे साथ रहे।

knowledge status in hindi3

अपने काम को एक रहस्य ही रहने दो!,
लोगों को काम का नतीजा दिखाओ!!

जीवन मैं एक बार जो फैसला कर लो
तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना क्योंकि
पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते

knowledge status in hindi4

सफल तो हमेशा वही लोग होते है।
जो जिंदिगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को हवा का झोका समझते है।”

 यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ
सफलता पानी है तो संभल जाओ,
मत शोर करो अपने प्रयासों का
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी  बदल जाओ।

knowledge status in hindi5

परिश्रम किया जाता है
तो परिस्थितियां भी अनुकूल हो जाती है…!!

मंज़िलें नहीं रास्ते बदलते है जगा लो जज्बा जीतने का
किस्मत कि लकीरें चाहे बदले न बदले वक़्त जरूर बदलता है||

Motivational Status for Facebook

knowledge status in hindi6

जिंदगी अपने तरीके से जी कर तो देखिए
खुशिया खुद ब खुद तुम्हे ढुंडते आएगी||

किसी के पैरो मे गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लो |

knowledge status in hindi7

मुझे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे…..!!!!

तारों  में अकेला चाँद  जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान  डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है!!

knowledge status in hindi8

अभिमन्यु की एक बात आज भी मुझे पसंद है
“हिम्मत से हारना” मगर “हिम्मत मत हारना”…..!!

नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है….!!

motivation status hindi 2 line

अपनी उर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है,
इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए।

यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो
तो सबसे ज्यादा ‘आप’ शब्द का, उसके बाद
‘हम’ शब्द का और सबसे कम ‘मैं’ शब्द का उपयोग करना चाहिए।

motivation status hindi 2 line1

अगर सफल होने का जुनून सर पर है
तो मुश्किले आप को नहीं रोक पायेगी .

अपने लिए नहीं तो उनके लिए कामयाब बनो
जो आपको नाकामयाब देखना चाहते हैं||

motivation status hindi 2 line2

अगर सफलता पानी है दोस्त
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं||

अगर आप जीत गए तो आप खुश हो
जाओगे और हार गए तो समझदार।

motivation status hindi 2 line2

अपने अस्तित्व और हक के लिए जरूर लड़े,
भले ही आप कितने भी कमजोर क्यों ना हो।

Motivational Status for Whatsapp

 एक सफल व्यक्ति हमेशा नई चीज़ सिखने के लिए तैयार रहता है,
जबकि एक असफल इंसान नई चीज़े सीखने से डरता है।

motivation status hindi 2 line3

दोस्तों मंजिल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों ना हो,
रास्ता हमेशा पैरों के नीचे ही होता है।

अगर एक हारा जुआ इंसान हारने के
बाद भी मुस्करा दे तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता है,
दोस्तों ये है असली मुस्कान की ताकत।

motivation status hindi 2 line4

यदि आप सच कहते हैं,
तो आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं रहती

सबसे बड़ा गुरु ठोकर हैं
खाते जाओगे सीखते जाओगे.

motivation status hindi 2 line5

अपने दोस्तों को समझकर चुनो ,
तुम वही बन जाओगे जैसे तुम्हरे दोस्त है।

उठाना खुद ही पड़ता है थका टुटा बदन अपना,
की जब तक साँसे चलती है कन्धा कोई नही देता।

motivation status hindi 2 line6

सिर्फ एक पैसा ही है
जो दो व्यक्तियों के बिच में अंतर पैदा करता है।

अगर हम कुछ भी करने का निश्चय कर लें,
तो उसे हम करके ही रहते हैं,
क्योंकि असंभव जैसा इस दुनिया में कुछ भी नहीं।

attitude status in hindi

दोस्तों डरने वालो को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालो के कदमो में जहाँ होता है।

जो सिरफिरे होते हैं वे इतिहास लिखते है,
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते है।

Motivation Status Images

attitude status in hindi1

सबसे बड़ा गुरु ठोकर हैं खाते जाओगे सीखते जाओगे.

अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये

attitude status in hindi2

हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो,
लेकिन हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है।

भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना,,,
जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए।

attitude status in hindi3

आसानी से नही मिलती कामयाबी ए-दोस्त,
लोगों के दिलों में नफरत की चिंगारी लगानी पड़ती है।

दूसरों को समझना बुद्धिमानी है,
खुद को समझना असली ज्ञान है,
दूसरों को काबू करना बल है,
और खुद को काबू करना वास्तविक शक्ति है।

attitude status in hindi4

दोस्तों कामयाब इंसान ख़ुश रहे ना रहे,
लेकिन ख़ुश रहने वाला इंसान जरूर क़ामयाब होता है।

दोस्तों जब तक आप जो कर रहे है
उसे पसंद नहीं करते तब तक आप
जिंदगी में कभी सफलता नहीं पा सकते।

attitude status in hindi5

हर एक चीज में खूबसूरती होती है,
लेकिन हर कोई उसे नहीं देख पाता

 दुनिया का उसूल हैं दोस्त जिस चीज़ के
बारे में सोचना छोड़ दोगे झक्क मार के तुम्हारे पीछे आएगी

attitude status in hindi6

कल्पना की शक्ति हमें अनंत बनाती है,|

हाथों की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास नहीं किया
करो क्यूंकि नसीब उनका भी होता है जिनके हाथ नहीं होते.||

attitude status in hindi7

जा आता है किस्मत से लड़ने में,
किस्मत आगे बढ़ने नहीं देती और मुझे रुकना आता नहीं।

भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना,,,
जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए।

attitude status in hindi8

अगर आप संतुष्ट नही हैं, तो आप सक्सेसफुल भी नही हैं।

अगर समय किसी का इंतज़ार नही करता,
तो आप सही समय का इंतज़ार क्यों करते हो,
जो समय चल रहा है वही सबसे बेहतर समय है।

attitude status in hindi9

आदमी को अमीर नहीं होना चाहिए,
उसका ज़मीर होना चाहिए.

 जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला साथ देता है,
जब सब मुँह फेर लेते हैं, तो खुदा साथ देता है।

attitude status in hindi10

आप हमेशा खुद को सर्वश्रेष मानिए
और एक दिन सही में आप सर्वश्र्ष्ट होंगे 

अपनी परेशानियों की वजह दूसरों को मानने से
आपकी परेशानियां कभी कम नहीं हो सकती हैं.||

attitude status in hindi11

लोग हमेशा किस्मत को ही दोष देते है,
यह नहीं सोचते है कि बीज आख़िर हमने ही बोया है।

जीवन वह नही है जिसकी आप चाहत रखते है,
अपितु यह तो वैसा बन जाता है, जैसा आप इसे बनाते है।

attitude status in hindi12

आज मैं जो कुछ हूँ अपने failures की वजह से हूँ.||

वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में सफलता जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं.||

मौत तो नाम से ही बदनाम है,
वरना तकलीफ तो जिन्दगी ही देती है.||

कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं…
हारा वही जो लड़ा नहीं।

वक़्त आपका है… चाहे तो सोना बना लो,
या चाहे तो सोने में गुजार दो।

मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए,
खुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है।

इम्तिहानभी उनके जबरदस्त होते है|
दोस्तों नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते है

अगर हम ठान लें, तो
कुछ भी करना असंभव नहीं है।

न भागना है,
न रुकना है,
बस चलते रहना है,
चलते रहना है.||

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है.||

मुसीबतों से बचने की कोशिशें
नई मुसीबतों को जन्म देती हैं।

ना किसी से ईर्ष्या, ना किसी से कोई होड़,
मेरी अपनी मंज़िले, मेरी अपनी दौड़.||

हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।

कहा जाता है कि एक प्रमाण कई परिणाम बदल देता है।

इंसान तो हर घर घर में पैदा होते है
लेकिन इस दुनिया में इंसानियत कहीं-कहीं ही जन्म लेती है।

मै सही निर्णय लेने में यकीन नहीं करता बल्कि फैसले
लेकर उन्हें सही साबित करने में ज्यादा विश्वास करता हु।

जिससे मनुष्य का आत्मविश्वास बढ़ता है और वह किसी कार्य को करने के लिए प्रेरित होता है। आज हमारे चारों तरफ इतनी नेगेटिविटी है कि इंसान का हौसला बुलंद करने के लिए उसे खुद से खुद को रेडी करना पड़ता है। और मोटिवेशन एक ऐसी आग है जो मनुष्य को अपने सपनों/ लक्ष्यों को पाने में मदद करती है! मोटिवेशन के रूल को समझना जिंदगी में बेहद आवश्यक है। क्योंकि मोटिवेशन किक की तरह काम करता है जो आपके मन में आ रही गलत भावनाओं को दूर कर अपने लक्ष्य में फोकस करने का कार्य करता है।

मोटिवेशनल स्टेटस, शायरियों की जरूरत इसलिए भी आज अधिक बढ़ चुकी है। क्योंकि स्ट्रेस भरी लाइफ में आज हमारे लिए अपने लक्ष्यों ड्रीम्स को पाने के लिए उस पर फोकस करना आसान नहीं रह गया। ऊपर से घर की जिम्मेदारियां लोगों के ताने इन सब से आदमी Depress हो जाता है। लेकिन मोटिवेशन आपको हर दम इन चुनौतियों से लड़ने में मदद करती है। चलिए इसे एक रियल लाइफ के उदाहरण से समझते हैं। माल लेते हैं आपका सपना है भविष्य में एक IAS ऑफिसर बनना।

जब आप इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए इस पर कार्य करते हैं और आईएएस बनने के सफर में लोगों को बताते हैं कि मैं भी भविष्य में IAS बनूंगा। तो कई लोग आप का मजाक उड़ा सकते हैं और अनेक प्रकार की नकारात्मक बातें कर आपका कॉन्फिडेंस कम करने के साथ ही इच्छा शक्ति को डगमगा सकते हैं। अब ऐसी स्थिति में आपको आईएएस बनने के लिए कहीं से भी हौसला नहीं मिलता जिसकी जरूरत एक मनुष्य को होती है। तो ऐसे समय में मोटिवेशनल वीडियोस देखना लोगों को बहुत राहत देता है।

और वास्तव में नेगेटिव फीलिंग्स को दूर कर मोटिवेशनल वीडियोस मनुष्य में ऐसा जोश भर देती है! जिससे वह दोबारा से बुरी फीलिंग्स और नेगेटिविटी से खुद को बचाकर अपने लक्ष्य पर फोकस करता है। यदि आपने कभी डिप्रेशन में मोटिवेशनल वीडियो देखी होंगी तो आप भली-भांति इस बात को समझ सकते हैं। दोस्तों मोटिवेशनल वीडियो का महत्व तो हम समझ चुके हैं। लेकिन आज कई लोग ऐसे हैं जो मोटिवेशन को गलत नजरिए से देख रहे हैं। आज लोग मोटिवेशन को डोज के तौर पर ले रहे हैं और कई लोग तो ऐसे हैं जो मोटिवेशन कॉन्टेंट देखने के आदी बन चुके हैं। For एग्जांपल एक व्यक्ति जो मोटिवेशनल कॉन्टेंट देखता है। और उसका सपना है बॉडी बनाने का तो वह आज के समय में लगातार चार से 5 घंटे जिम से रिलेटेड मोटिवेशनल वीडियो देखता है। लेकिन जब बारी आती है रियल लाइफ में उसके बॉडी बनाने की और जिम जाने की तो आज भी वह जिम जाने से कतराते है।

ऐसे में मोटिवेशन वीडियोस देखने क्या कोई फायदा होगा? नहीं ना। क्योंकि जब तक हम उस कार्य को एक्शन में नहीं लाएंगे तो फिर मोटिवेशनल कॉन्टेंट देखने का असल में हमें फायदा क्या होगा। और इस समस्या से बचने के लिए हमें समझना होगा कि वास्तव में मोटीवेशनल स्टेटस, शायरियां इत्यादि कॉन्टेंट काम कैसे करता है। यह मोटिवेशन हमारे शरीर में किस तरीके से हमारे लिए लाभदाई है। दरअसल मोटिवेशन एक kick की तरह काम करता है! मान लीजिए आप जिम जाना चाहते हैं तो शुरुआत में आपको खुद से यह वादा करके जिम जाना ही पड़ेगा और जैसे ही आप एक-दो दिन जिम जाते हैं! एक्साइज करते हैं तो आपको पता लगेगा कि इतना आसान नहीं है बॉडी बनाना।

और जब ऐसे विचार आए तब इस दौरान मोटिवेशनल कॉन्टेंट देखना लाभदाई है। जब आप मोटिवेशनल वीडियो देखेंगे तो फिर से आपको अगले दिन जिम जाने में यह मोटिवेशन कॉन्टेंट मदद करेगा। और एक kick के रूप में आप रेगुलर जिम जा पाएंगे। लेकिन यदि आप सिर्फ मोटिवेशन वीडियो देखकर कोई एक्शन नहीं लेते हैं तो इससे मोटिवेशनल वीडियो देखने के आदी हो जाएंगे। और दुर्भाग्यवश कई लोग इसके आदि भी हो रहे हैं तो हमार कहने का अर्थ यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप मोटिवेशनल content ना देखें। लेकिन यदि मोटिवेशनल कॉन्टेंट देखकर आप अपने लक्ष्य के प्रति कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं तो फिर आप इसके आदि हो सकते।

आज कई सारे मोटिवेशनल स्पीकर आपको यूट्यूब, टिक टॉक जैसे प्लेटफार्म पर मिल जाएंगे! और आप मोटिवेशन का इस्तेमाल अपने लक्ष्यों की पूर्ति के लिए कर सकते हैं। लेकिन आज से कई साल पूर्व जब लोगों के पास इंटरनेट एक्सेस नहीं होता था और मोबाइल डिवाइस नहीं थे तो मोटिवेशन कॉन्टेंट देखना इतना आसान नहीं था। ना ही उस समय इतने मोटिवेशन कंटेंट क्रिएटर थे। आज हजारों मोटिवेशनल स्पीकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मिल जाते हैं जिनके के विचारों को करीब से समझने का हमें मौका मिलता है।

भारत में कई ऐसे मोटिवेशनल क्रिएटर है जिन्हें दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है। और इस प्लेटफार्म से उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली है तो यदि आप भी मोटिवेशनल content के फैन है। और लोगों को कुछ अच्छा संदेश देना चाहते हैं तो ऐसे प्लेटफार्म पर आप भी मोटिवेशनल वीडियोस लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

साथ ही रोज के स्ट्रेस, नेगेटिविटी से बचने के लिए भी यह मोटिवेशन कॉन्टेंट बेहद लाभदाई होता है। क्योंकि स्ट्रेस भरी जिंदगी मैं मोटिवेशनल वीडियोस लोगों को फिर से बूस्ट, चार्ज करने में मदद करती है यही वजह है कि लोग आजकल ऐसे Content बेहद पसंद कर रहे हैं।

तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको 2 line motivational !status in hindi, alone motivational status in hindi, motivational status for facebook, whatsapp and instagram, motivation status images, Best 200+ Motivational Status In Hindi | BEST Motivational Status! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।

उम्मीद है की आपको 200+ Motivational Status In Hindi | BEST Motivational Status! का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here