दोस्तों अगर आप नफ़रत स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Nafrat Shayari, 2 Line Nafrat Status In Hindi, Nafrat Status In Hindi, Nafrat Status 2022! share करने वाले हैं।
अक्सर इंसान के दिल से जब कोई व्यक्ति उतर जाता है तो वह इंसान उस से नफरत करने लगता है और ऐसी स्थिति में अक्सर उसके द्वारा नफरत स्टेटस शेयर किए जाते है।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Latest Nafrat Status
अदावत तो है अपनी नफरतों के रहनुमाओं से।
जो दिल में दे जगह उससे भला न क्यूँ सुलह कर लें।।मैं काबिले नफरत हूँ, तो छोड़ दे मुझको।
तू मुझसे यूँ दिखावे की मोहब्बत न किया कर।।
जिसके अहंकार पुरखो की कमाई पर पले है,
आज वो हमसे नफरत की लड़ाई जीतने चले है.|उसकी नफरतों को धार किसने दी
महबूब के हाथों तलवार किसने दी
आलम मुसाफ़िर.|
मुझसे नफरत करने वाले भी,
कमाल का हुनर रखते हैं,
मुझे देखना तक नहीं चाहते,
लेकिन नजर मुझपर ही रखते हैं।कुछ लोग तो मुजसे सिर्फ,
इसलिए भी नफरत करते हैं,
क्योंकि,
बहुत सारे लोग मुझसे प्यार करते हैं।
नफरत मत करना मुझसे,
बुरा लगेगा।
बस एक बार प्यार से कह देना,
अब तेरी जरूरत नहीं।।ना मेरा प्यार कम हुआ, ना उनकी नफरत।
अपना अपना फर्ज था, दोनों अदा कर गये।।
दिलों में अगर पली बेजान कोई हसरत न होती,
हम इंसानों को इंसानों से यूँ नफरत न होती।
Nafrat Status In Hindi
चाह कर भी मुँह फेर नहीं पा रहे हो,
नफरत करते हो या इश्क निभा रहे हो.|
तुम नफरत का धरना,
कयामत तक जारी रखो,
मैं प्यार का इस्तीफा,
जिंदगी भर नहीं दूंगा।देखना मेरी तुम्हारी नफरतों में,
खाख ना हो जाए सबकुछ,
हम दोनो को भी आखिर में,
रहना तो है इसी बस्ती में।
ये तेरी हल्की सी नफ़रत और थोड़ा सा इश्क़।
यह तो बता ये मज़ा-ए-इश्क़ है या सजा़-ए-इश्क़।।मोहब्बत में मेरे जज़्बात से तो खूब खेली तू।
मेरे इश्क़ को नफरत के तराजू में तौलकर बेच डाली।।
कोई तो वजह होगी,
बेवजह कोई नफरत नहीं करता,
हम तो उनके दिल की समझते है
वो हमें समझने की कोशिश नही करता.|वजह नफरतों की तलाशी जाती है,
मोहब्बत हो बिन वजह हो जाती है.|
पूरी दुनिया नफरतों की,
आग में जल रही है,
फिर भी ना जाने क्यों
लोगों को ठंड लग रही है।मुझे ऑनलाइन देखते ही तेरा,
ऑफलाइन हो जाना उफ़,
यह तेरी डिजिटल नफरत.!
मुझे नफ़रत सी हो गयी है
अपनी जिन्दगी से।
और तू ज्यादा खुश ना हो,
क्योंकि तू ही मेरी जिन्दगी है।।
2 Line Nafrat Status In Hindi
प्यार में बेवाफाई मिले तो गम न करना,
अपनी आँखे किसी के लिए नम न करना।
ऐ दोस्तों, नफरतों को पाल कर
उसमे चिंगारी मत लगाओ,
खुदा ने तुमको क्या नहीं दिया,
कुछ अपना भी दिमाग लगाओ.तेरी नफरत ने ये क्या सिला दिया मुझे,
ज़हर गम-ए-जुदाई का पीला दिया मुझे।
जो मुझसे नफरत करते हैं शौक से करें।
हर शख्स को मैं अपनी मोहब्बत के काबिल नहीं समझती।।तुम्हारी नफरत पर भी लुटा दी ज़िन्दगी हमने।
सोचो अगर तुम मुहब्बत करते तो हम क्या करते।।
दिल पर न मेरे यूँ वार कीजिये,
छोड़ो ये नफ़रत थोड़ा प्यार कीजिये,
तड़पते है जिस कदर तेरे प्यार में हम
कभी खुद को भी उस कदर बेकरार कीजिये।नफरत हो दिल में,
तो मिलने का मजा नहीं आता हैं,
वो आज भी मिलता है
पर दिल कहीं और छोड़ आता है.|
हक़ से दो तो तुम्हारी नफरत भी कबूल हमें।
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें।।
Nafrat Shayari
कभी उसने भी हमें चाहत का पैगाम लिखा था
सब कुछ उसने अपना हमारे नाम लिखा था।
सुना है आज उनको हमारे जिक्र से भी नफ़रत है।
जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा था।।
चला जाऊँगा मैं धुंध के बादल की तरह,
देखते रह जाओगे मुझे पागल की तरह,
जब करते हो मुझसे इतनी नफरत तो क्यों,
सजाते हो आँखो में मुझे काजल की तरह।मोहब्बत सच्ची हो तो कभी नफरत नहीं होती है.
अगर नफरत होती है तो मोहब्बत सच्ची नहीं होती है.
नफरत को हम प्यार देते हैं प्यार पे खुशियां वार देते हैं।
बहुत सोच समझ कर हमसे कोई वादा करना ऐ दोस्त।
हम पर वादे पर जिंदगी गुजार देते हैं।।काश कि दिल पर अपना अख्तियार होता।
ना नफरत होती ना प्यार होता।।
किसी के दिल को नफरत से भर दे,
ऐ खुदा किसी को ऐसी मोहब्बत न दे.एक नफरत ही है
जिसे दुनिया चंद लम्हों में जान लेती हैं,
वरना चाहत का यकीन दिलाने में
पूरी जिदंगी बीत जाती है.|
प्यार, एहसान, नफरत, दुश्मनी जो चाहो वो मुझसे करलो।
आप की कसम वही दुगुना मिलेगा।तेरी जुदाई में और तो कुछ ना हो सका।
बस मोहब्बत से नफरत हो गयी ।।
पेश आने लगे है नफरत से,
भर गया उनका दिल मोहब्बत से.
अफ़ज़ल पेशावरीकोई गुस्सा हो तुम्हारी भलाई के लिए,
समझ लेना उसके दिल में प्यार बहुत है तुम्हारे लिए.|
एक झूठ मैंने तुमसे कहा,
मुझे नफरत है तुमसे,
एक झूठ तुम भी कह दो,
तुम्हें मोहब्बत है मुझसे।गुजरे है इश्क में हम इस मुकाम से,
नफरत सी हो गई है मोहब्बत के नाम से,
हम वह नहीं जो मोहब्बत में रोकर के
जिदंगी गुजार दे,
अगर परचाहै भी तेरी नजर आये
तो उसे भी ठोकर मार दें.|
जिंदगी में संभव है कई ऐसे लोग होंगे जो आप से नफरत करते होंगे, और आप भी कुछ से नफरत करते होंगे! क्योंकि इंसान चाह कर भी हर किसी को खुश नहीं रख सकता। आइए जानते हैं वे कौन से कारण होते हैं जिसकी वजह से एक इंसान किसी से नफरत करता है आइए उन कारणों को जानने की कोशिश करते हैं।
दूसरों का डर
मनोविज्ञान भी मानता है कि यह नफरत करने के सबसे बड़े कारणों में से एक है, जब आपको किसी चीज या फिर किसी व्यक्ति से भय लगता है तो आप उससे नफरत कर लेते है। एग्जांपल के लिए ऑफिस में काम कर रहे दो व्यक्ति में से कोई एक इसलिए दूसरे से नफरत करता है कहीं उसे लगता है कहीं यह मेरी नौकरी ना हथिया ले, या इसका प्रमोशन ना हो जाए। इस तरह कहा जा सकता है कि दूसरों के डर की वजह से नफरत पैदा होती है।
कड़वाहट
कई बार जब इंसान किसी के बारे में गलत ख्याल बार-बार लाता है। क्योंकि यदि उसने कभी अतीत में उसके साथ धोखा या कुछ गलत किया हो तो ऐसे ही स्थिति में आगे चलकर वह कड़वाहट नफरत का रूप ले लेती है।
प्रतिद्वंदी
जब कोई इंसान किसी को अपना competitor मान लेता है तो उसके अंदर हमेशा उस व्यक्ति से बेहतर करने की भावना उत्पन्न होती है। इसलिए यह भावना कभी कभी नफरत में तब्दील हो जाती है। हीन भावना के कारण भी इंसान में नफरत जन्म लेती है। जब इंसान किसी चीज से काफी दुखी हो जाता है तो वह हर इंसान में कमियां ढूंढने लगता है! और वह निर्दोष लोगों से भी में बेवजह नफरत करने लगता है।
सामाजिक प्रभाव
यह एक ऐसा कारण है जिसे सामान्यतः नजरअंदाज कर दिया जाता है। लोग एक दूसरे को देखके भी नफरत करते हैं, अपने आस-पड़ोस परिवार समाज में अगर लोग नफरत ही नफरत देखते हैं तो ऐसे में स्वाभाविक है कि वे आगे चलकर लोगों से नफरत ही करेंगे।
लेकिन चाहे मित्र कारण कुछ भी हो नफरत एक ऐसी चीज है, जिसकी आग जिस इंसान में लगती है वही इंसान जलता रहता है। इसलिए अगर आपको कभी गुस्सा आए तो उसको व्यक्त कर दें किसी के मन में नफरत पालने से खुद का ही नुकसान होता है। लोग जो लंबे समय तक किसी के लिए मन में नफरत पाल के रखते हैं, अंदर ही अंदर खोखले होते रहते हैं।
दुखी होते रहते हैं, लेकिन अगर आप मन से उसे माफ कर दे उसके लिए नफरत निकाल दें! तो आपके लिए जीवन जीना बहुत आसान हो जाएगा और आप खुश रहेंगे।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Nafrat Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Nafrat Shayari, 2 Line Nafrat Status In Hindi, Nafrat Status In Hindi, Nafrat Status 2022! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको [TOP 249+] Nafrat Status! Nafrat Shayari Status Quotes Hindi! का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।