दोस्तों अगर आप नवरात्री स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Maa Durga Status In Hindi, Navratri Wishes In Hindi, Navratri Special Status Hindi, Navratri Status In Hindi, Navratri Status! share करने वाले हैं।
नवरात्रि जिसे आराधना और शक्ति के महापर्व के तौर पर जाना जाता है हिंदुओं का प्रसिद्ध धार्मिक त्योहार है जिस पर्व में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है इस मौके पर भक्तों द्वारा नवरात्रि स्टेटस शेयर किए जाते हैं।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Navratri Status
मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किये है माँ,
और लोग समझते है कि, बंदा बहुत किस्मत वाला है ।
सारी रात माँ के गुण गायें ..
माँ का ही नाम जपें .. माँ में ही खो जाएँ …शुभ नवरात्रि
इस नवरात्रि पर माँ दुर्गा आपको शांति,
सम्पति और शक्ति दे। नवरात्रि की शुभकामनाएं।
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई..
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई।
माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं.|
ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया,
जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने,
दिल खोल कर दिया…| जय शेरोंवाली माँ
शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं ,
जो भी दर पर आते है .. शरण में लिए जाते हैं। जय माता दी
Navratri Status In Hindi
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार;
हर्षित हुआ संसार!नन्हें नन्हें क़दमों से,
माँ आये आपके द्वार;
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्योहार!शुभ नवरात्री
मुबारक हो सबको नवरात्रि का पर्व,
माता करेंगी सभी के जीवन मे हर्ष।
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।
लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है,
हे माँ दुर्गे ! एक तेरा ही दर है जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला.|
कभी ना हो दुखों का सामना … पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले।
नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। शुभ नवरात्री।
Navratri Special Status Hindi
नवरात्रि का त्यौहार आपके
जीवन में खुशियां और समृद्धि लाएं। शुभ नवरात्रि।
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार,
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार,
ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार,
तीन लोक में होती है माता की जयकार।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।।
माँ तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा,
70-80 लाख की Audi Car होगी,
और Front शीशे पे माँ दुर्गा का नाम होगा । जय मातादी.|
Navratri Wishes In Hindi
नव दीप जलें , नव फूल खिलें ,
रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले ,
इस नवरात्री आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है…शुभ नवरात्रि
सारी रात माँ के गुण गाए,
माँ का ही नाम जपे और माँ में ही खो जाए। शुभ नवरात्रि।
पग पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है नवरात्री की शुभकामना।
जब भी मैं बुरे समय से घबराती हूँ,
मेरी पहाडोवाली माता की आवाज आती है “रुक मैं अभी आती हूँ.|
सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है ,
नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का ….
.वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है.. जय माता दी
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,
आप ख़ुशी से नहायें, परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें,
नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। शुभ नवरात्री।
जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है.| माँ
काली तू महाकाली तू, दुर्गा तू नवदुर्गा,
जय शेरों वाली माँ… Happy Navratri
जगत पालनहार है माँ ..मुक्ति का धाम है माँ ..
हमारी भक्ति का आधार है माँ …
सबकी रक्षा की अवतार है माँ …शुभ नवरात्रि
Maa Durga Status In Hindi
कुम कुम भरे कदमों से आये माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुसुख संपत्ति मिले आपको अपार,
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें करें स्वीकार – Happy Navratr
सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रिि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है.||
शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं ,
जो भी दर पर आते है.. शरण में लिए जाते हैं। जय माता दी
सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल। शुभ नवरात्रि
माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है ।
जय मतादी… हेप्पी नवरात्री
समाज का असली चेहरा दिखायेगी,
वेदना से वन्दना बन जायेगी,
हवस फेंक देती है सड़कों में निगलकर,
वो कन्या फिर ‘नवरात्र’ में पूजी जायेगी.|
माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से :
(1) बल बुद्धि (2) ऐश्वर्या (3) सुख
(4) स्वास्थ्य (5) शान्ति
(6) यश (7) निरभीखता (8) सम्पन्नता
(9) प्रदान करें ऐसी शुभकामनायें.|
माँ दुर्गे, माँ अंबे, माँ जगदांबे, माँ भवानी,
माँ शीतला, माँ वैष्णो, माँ चंडी,
माता रानी मेरी और आपकी
मनोकामना पूरी करे। जय माता दी.|
माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.|
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार;
हर्षित हुआ संसार!नन्हें नन्हें क़दमों से,
माँ आये आपके द्वार;
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्योहार!शुभ नवरात्री!
दूर करे भय भक्त का दुर्गा माँ का रूप,
बल और बुद्धि बढ़ाये माँ देती सुख की धूप।
हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी.|
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,
आप ख़ुशी से नहायें, परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें,
नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। शुभ नवरात्री।
हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी,
चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी.|
माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है ।
जय मतादी… हेप्पी नवरात्री
नवरात्रि में मां के नौ स्वरूप इस प्रकार हैं! जिस में नवरात्रि की प्रथम रात्रि को मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। फिर दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी तीसरे दिन मां चंद्रघंटा चौथे दिन मां कुष्मांडा पांचवे दिन मां स्कंदमाता छटे दिन मां कात्यायनी सातवें दिन मां कालरात्रि आठवें दिन मां महागौरी नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है।
साल में नवरात्रि का उत्सव दो बार मनाया जाता है। इस पर्व को वर्ष में दो बार मनाने के प्राकृतिक भौगोलिक तथा आध्यात्मिक कारण है प्राकृतिक कारणों को समझें तो दोनों नवरात्रों के मौकों पर ऋतु परिवर्तन होता है इस महीने तो मौसम अधिक ठंडा रहता है और ना ही गर्म पहली नवरात्र में जहां ग्रीष्म ऋतु का प्रारंभ होता है वही दूसरे नवरात्रों में सर्दी की शुरुआत होती है। अतः मान्यता है दोनों नवरात्रों के मौके पर प्रकृति स्वयं इस पर्व को मनाने के लिए तैयार होती है इसलिए नवरात्र के दिनों में मौसम बेहद खुशनुमा होता है।
वही नवरात्रि के वर्ष में दो बार मनाए जाने के भौगोलिक तथ्यों पर गौर किया जाए तो माना जाता है जिस तरह वर्ष के अप्रैल महीने में दिन और रात समान होती है उसी प्रकार सितंबर और अक्टूबर के महीना में भी होता है। अतः प्रकृति में होने वाले इस परिवर्तन का प्रभाव हमारे दिमाग पर भी होता है। इसलिए माना जाता है नवरात्रि के इन दिनों में व्रत रखने से शारीरिक व मानसिक रूप से हमारा शरीर संतुलित रहता है।
नवरात्रि पर्व को दो बार मनाए जाने के हम पौराणिक महत्व पर गौर करें तो माना जाता है पहले नवरात्रि जहां सिर्फ चैत्र महीने में होते थे वहीं प्रभु श्री राम ने जब राक्षस राज रावण का वध किया तो विजय होने के पश्चात मां का आशीर्वाद पाने हेतु उन्होंने एक विशाल दुर्गा पूजा का आयोजन किया और इस पूजा के संपन्न होने के बाद वर्ष में दूसरी बार नवरात्रि पर्व मनाने का परंपरा शुरू हुई। वही इस दिव्य पर्व के आध्यात्मिक पहलू पर गौर करें तो आप पाएंगे चैत्र मास में होने वाले नवरात्रों से तापमान बढ़ने लगता है क्योंकि ग्रीष्म ऋतु का आरंभ होता है वही दूसरी नवरात्रि के साथ ठंड की शुरुआत होने लगती है।
और इन दोनों मौकों पर मौसम में आने वाले परिवर्तन से मनुष्य प्रभावित होता है एक तरफ फसल पकने का यह समय होता है वहीं दूसरी तरफ ऋतु में होने वाले परिवर्तन से स्वास्थ्य के लिए यह मौसम अनुकूल माना जाता है। ऐसे समय पर देवीय शक्तियों की आराधना करना मनुष्य के लिए बेहद शुभ माना जाता है। इसके अलावा वर्ष में दो बार नवरात्रि मनाने के पीछे रामनवमी भी मानी जाती है। जहां शरद ऋतु के आरंभ से पूर्व सितंबर अक्टूबर में होने वाली नवरात्रि को बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के तौर पर जाना जाता है।
वहीं चैत्र मास में मनाई जाने वाली नवरात्रि का पर्व भगवान श्री राम के जन्म दिन के तौर पर मनाया जाता है। इन कारणों को जानने के पश्चात अब हम बात करते हैं नवरात्रि व्रत रखने के फायदे क्योंकि बड़ी संख्या में माता के भक्त गण इस मौके पर व्रत रखते हैं कोई पहला व्रत और अंतिम व्रत रखते हैं तो वहीं कुछ लोग दुर्गा माता की आराधना 9 दिनों तक करते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं 9 दिनों तक अगर पूरी श्रद्धा और नियम से व्रत रखे जाए तो इसके अनेक सकारात्मक परिणाम निकलते हैं। क्या आप जानते हैं व्रत करने से मनुष्य की धर्म आस्था में रुचि बढ़ती है। जिससे वह अच्छे कर्म करने के लिए प्रेरित होता है वही इसे स्वास्थ्य के अनुकूल भी माना जाता है। इसलिए अगर वैज्ञानिक तौर पर देखा जाए तो डॉक्टर हफ्ते में एक दिन का उपवास रखने की सलाह देते हैं।
वजन को भी नियंत्रित करने में नवरात्रि के 9 दिन का उपवास बेहद लाभदाई हो सकता है। अगर आप काफी समय से अपना वजन कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं? तो एक तरफ माता की आराधना हो जाएगी साथ ही उस भोजन से भी आप बच पाएंगे जिसकी वजह से आपका वजन बढ़ रहा है।
दूसरा मुख्य फायदा है मन को वश में करना! मन चंचल है लेकिन जब आप व्रत रखते हैं और कुछ भी अनाप शनाप नहीं खाते है तो इससे मन को नियंत्रित करने की शक्ति मनुष्य में आती है। आप जानते हैं अगर मन को वश करना करना मनुष्य सीख ले तो वह जीवन में बड़े से बड़े कार्य कर सकता है।
पेट संबंधी अनेक समस्याएं इन 9 दिनों के उपवास से दूर हो सकती हैं। गैस, एसिडिटी, दस्त इत्यादि की जिन लोगों को परेशानियां होती हैं। वे नवरात्रि के उपवास में हल्का एवं पौष्टिक आहार लेकर अनेक तरह की परेशानियों से दूर हो सकते है। शारीरिक लाभ के साथ-साथ उपवास करने के मानसिक फायदे भी हैं उपवास करने से दिमाग में शुद्ध विचार आते हैं और भक्ति करने से दिमाग अनेक तनाव कष्टों को झेलने की क्षमता रखता है।
इन दिनों चूंकि आप तरल पदार्थ जंक फूड इत्यादि चाह कर भी नहीं खा सकते। आप सिर्फ खा सकते हैं तो फल और जूस तो इन 9 दिनों में आपके द्वारा इन पदार्थों का किया गया सेवन आपके शरीर को बेहद लाभ देगा। इसलिए नवरात्री के 9 दिनों के उपवास से शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक दृष्टि से अनेक फायदे मनुष्य को होते हैं। हम यह कह सकते हैं कि नवरात्रि के 9 दिन मनुष्य को एक बेहतर जीवन की तरफ लेकर जाते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Navratri Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Maa Durga Status In Hindi, Navratri Wishes In Hindi, Navratri Special Status Hindi, Navratri Status In Hindi, Navratri Status! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको [TOP 249+] Navratri Status In Hindi | नवरात्रि स्पेशल स्टेटस! का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।