500+ New Status For WhatsApp, Facebook | TOP New Status


दोस्तों अगर आप अपने लिए नए लेटेस्ट स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ new status hindi, new status attitude, new status punjabi, new status sad, new status punjabi, new status for whatsapp, facebook and instagram and top best New Status! share करिंगे।

जैसे कि आप जानते हैं कि अभी के समय में हम लोग अपनी सारी feelings, memories, experiences को बहुत ही कम समय में दुनिया भर के लोगो तक पहुँचा सकते हैं।और Social media हमे वो platform प्रदान करता हैं जिसके मदद से यह काम बहुत ही आराम से हो जाता हैं। हम सब अपनी भावनाओ को social media के जरिए ही बहुत से लोगो के साथ share करते हैं, भावनाएं चाहे कैसी भी हो funny, sad ,happy, romantic, motivational सभी को हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लोगों के साथ शेयर करते हैं।

इसलिए आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ New Status For WhatsApp, Facebook (New Status) share करिंगे।

status in hindi loveजाने कब उतरेगा कर्ज उसकी मोहब्बत का,
हर रोज आँसुओं से इश्क की किस्त भरता हूँ..||

जमाने की नजर में अकड के चलना सीख ले ऐ दोस्त,
मौम जैसा दिल लेके फिरोगे तो लोग जलाते रहेंगे..||

status in hindi love3

रखते हो शौक तो आओ मैदान मे,
कुछ हमने गवाया है कुछ तुम भी गवां लो..|

अपनी जिंदगी के अलग असूल है,
यार‬ की खातिर तो कांटे भी कबूल है..|

status in hindi love4

कतार में खड़े है खरीदने वाले..
शुक्र है मुस्कान नहीं बिकती..|

उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था,
भूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती..|

status in hindi love5

अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे,
जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे,
मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी,
किसी और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे।

सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’ अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता।

status in hindi love6

तेरी सांस के साथ चलती है मेरी हर धड़कन,
और तुम पूछते हो मुझे याद किया या नही।

अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है,
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है,
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी,
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है।

status in hindi love7

काश कैद कर ले वो पागल मुझे अपनी डायरी में,
जिसका नाम छुपा रहता है मेरी हर एक शायरी में।

न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है।

status in hindi love8

करीब आओ ज़रा के तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल,
दिल को तुमसे नही,
तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है|

हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें;
आकर वो पास हमारे सारा दिन रोते रहे;
हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो कि;
ओढ़ कर कफ़न,
आँखें बंद करके सोते रहे।

status in hindi love9

तूने फेसले ही फासले बढाने वाले किये थे,
वरना कोई नहीं था,
तुजसे ज्यादा करीब मेरे।

साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती;
दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती;
अजीब लोग हैं इस ज़माने में ऐ दोस्त;
कोई भूल नहीं पाता और किसी को याद नहीं आती।

New Status In Hindi

whatsapp status in hindi

बिछड़ के तुम से ज़िन्दगी सज़ा लगती है;
यह साँस भी जैसे मुझ से ख़फ़ा लगती है;
तड़प उठता हूँ दर्द के मारे मैं;
ज़ख्मो को मेरे जब तेरे शहर की हवा लगती है।

आयें हैं उसी मोड पे लेकिन अपना नही यहाँ अब कोई;
इस शहर ने इस दीवाने को ठुकराया है
बार-बार, माना कि तेरे हुस्न के काबिल नही हूँ मैं,
पर यह कमबख्त इश्क तेरे दर पे हमें लाया है बार-बार।

whatsapp status in hindi1

जाने क्या था जाने क्या है जो मुझसे छूट रहा है,
यादें कंकर फेंक रही हैं और दिल अंदर से टूट रहा है।

कभी संभले तो कभी बिखरते आये हम;
जिंदगी के हर मोड़ पर खुद में सिमटते आये हम;
यूँ तो जमाना कभी खरीद नहीं सकता हमें;
मगर प्यार के दो लफ्जो में सदा बिकते आये हम।

whatsapp status in hindi2

किसी ने यूँ ही पुछ लिया हमसे कि दर्द की कीमत क्या है हमने हँसते हुए कहा,
पता नहीं कुछ अपने मुफ्त में दे जाते हैं।

एहसास बदल जाते हैं बस और कुछ नहीं,
वरना नफरत और मोहब्बत एक ही दिल से होती है।

whatsapp status in hindi3

आंसू आएंगे तो खुद पोंछियेगा
लोग आएंगे तो सौदा करेंगे|

रुतबा तो खामोशियों का होता है
अलफ़ाज़ का क्या वो तो बदल जाते हैं
अक्सर हालात देखकर||

whatsapp status in hindi4

उस मुकाम पे आ गयी है ज़िंदगी
जहाँ मुझे कुछ चीज़ें पसंद तो हैं पर चाहिये कुछ नहीं|

कोन क्या कर रहा है
क्यूँ कर रहा है
कैसे कर रहा है
इन सब से आप जितना दूर रहेंगे
उतना ही खुश रहेंगे||

whatsapp status in hindi5

सामने है जो लोग उसे बुरा कहते हैं
जिस को देखा ही नहीं उसी को खुदा कहते हैं|

रूठो बेशक अपनों से लेकिन मनाने पर मान जाओ
अपने तो आखिर अपने हैं ये बात तुम जान जाओ||

whatsapp status in hindi6

मिजाज को बस तल्खियाँ ही रास आईं,
हम ने कई बार मुस्कुरा कर देख लिया।

चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।

lajawab fb status in hindi

फिर से इस तन्हा रात में इंतज़ार है उस शख्स का,
जो कहता था तुमसे बात न करूँ तो सो नहीं पाता|

तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की #आहट से डर गया।

lajawab fb status in hindi1

ज़ख़्म देकर ना पूछा करो दर्द की शिद्दत,
दर्द तो दर्द होता है थोड़ा क्या ज्यादा क्या।

वो जो मेरी आँखों को सुकून देती थी दोस्त,
कुछ रोज़ हुए हैं वो दिल को दर्द देती है।

New Status Attitude

lajawab fb status in hindi2

इस छोटे से दिल में किस किस को जगह दूँ मैं,
गम रहें, दम रहे, फरियाद रहे या तेरी याद रहे।

सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो ज़रा,
मुझे तंग करती हैं एक कर्ज़दार की तरह।

lajawab fb status in hindi3

बनना चाहता था Villain पर साला,,,,
लडकियों ने Hero बना दिया, ,,,,,।

उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी,
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी||

lajawab fb status in hindi4

खुशियां तकदीर में होनी चाहिए,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है..!!

दिमाग कहता है मारा जायेगा
लेकिन दिल कहता है देखा जाएगा..!!

lajawab fb status in hindi5

रह गई हमारी अधूरी कहानी ‪#‎Don‬’t WorrY☺
अभी तो बहुत है जवानी पटाएगे फिर एक ‪#‎महारानी
फिर लिखी जाएगी ‪#‎Is‬ ‪#‎HerO‬ की नई प्रेम ‪#‎kahani

दो हाथ से हम पचास लोगों को नही मार सकते,
पर दो हाथ जोङ कर हम करोङो लोगों का दिल जीत सकते है.|

lajawab fb status in hindi6

होंठ खामोश है दिल भी उदास है,
मुद्दतों से जैसे जिंदगी लापता हो।

बडे बड़े तुफान आये पर आज भी बहीं खड़ा हूँ,
देख ले मुझे जिंदगी,
अब मुझमें तेरी दहशत नही।

lajawab fb status in hindi7

जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नही होते हैं,
बल्कि जलने लगते हैं..!!

हमें हद में रहना पसंद है और लोग उसे गरूर समझते हैं..!!

lajawab fb status in hindi8

दुनियादारी की चादर ओढ़ी है,
पर जिस दिन दिमाग सटका ना,
इतिहास तो इतिहास,
भूगोल भी बदल देंगे।

Bhai Digree तुझे किसी भी कॉलेज में मिलेगी पर,
नॉलेज तो तुझे मेरे Status से ही मिलेगा.||

New Status Sad

lajawab fb status in hindi9

भूले हैं यूँ धीरे धीरे… उन्हें मुद्दतों में हम,
किश्तों में खुदकुशी का मज़ा हमसे पूछिए।

इस तरह चुपचाप से बिताई है ज़िंदगी मैंने,
धड़कन को भी खबर न लगी कि दिल रो रहा है।

attitude status hindi

किसी के पास Ego है तो किसी के पास Attitude…
हमारे पास तो एक दिल है, वो भी बड़ा Cute.

हमारे जीने का तरीका थोड़ा # अलग है,
हम उमीद # पर नहीं अपनी जिद # पर जीते है!

attitude status hindi1

नया नया है ‪तू बेटे मैंने ‪खेल पुराने ‪खेले है,
जिन लोगों के दम पर ‪‎उछलता है तू वो मेरे पुराने चेले है..!!

आप जितना कम बोलोगे,
लोग आपको उतना ही ज्यादा सुनना चाहेंगे..!!

attitude status hindi2

मोहब्बत ने हर गम सहना सिखा दिया,
मुस्कुराती #आँखों को बहना सिखा दिया,
अक्सर महफिलों में गूंजती थी आवाज़ हमारी,
ये प्यार है जिसने हमें चुप रहना सिखा दिया।

तुझे हर बात पर मेरी ज़रुरत पड़ती,
काश ! मैं भी एक झूठ होता।

attitude status hindi3

उस ‪#‎पगली‬ ki नफरत तो ‪#‎Dekhο‬,
‪#‎मुझ‬ se ‪#‎Bewafai‬ करने के ‪#‎Baad_Bhi‬
अपनी ‪#‎friend‬ से kehti हे,
Zara Μere ‪#‎hero_ki_Profile_देख_‬
‪#‎पागल_hο_Jaygi‬ ..

सिखा सिखा के जालिम ने जेबकतरा बना डाला वो मेरी..
और मैं अपने बाप की कतरता रहा उम्र भर #attitude

attitude status hindi4

इस बार मिलने की शर्त ये रखेंगे,
दोनों अपनी घड़ियाँ उतार फेकेंगे।

तू भी खामख्वाह बढ़ रही है ए धूप,
इस शहर में पिघलने वाले दिल ही नहीं हैं।

attitude status hindi5

आप जितना कम बोलोगे,
लोग आपको उतना ही ज्यादा सुनना चाहेंगे..!!

कुछ तारीखें बीतती नहीं,
तमाम साल गुज़रने के बाद भी..!!

attitude status hindi6

ना चाँद की चाहत ना तारों की फरमाइश,
हर जनम तू ही मिले यही मेरी ख्वाइश।

सुलझा हुआ सा समझते है मुझको लोग,
उलझा हुआ सा मुझमे, कोई दूसरा भी है।

New Status Punjabi

attitude status hindi7

वैसे तो मेरी कोई # Girlfriend नही है,
लेकिन जब # शायरी ✍लिखता हूँ, तो ऐसा लगता है जैसे
# पाँच_छे . # छोड़कर चली गयी हो…|

ईतनी बार तो डॉक्टर ने BP भी चेक नही
किया जितनी बार तु मेरा DP चेक करता है|

attitude status hindi8

सितम हमारे सारे छाट लिया करो,
नाराजगी से अच्छा है डाट लिया करो।’

अजीब सिल सिला था वो दोस्ती का,
जो कुछ दूर चला और इश्क में बदल गया।

attitude status hindi9

सुन पगली तू Doll है, तो मैं Doller हूँ,
तू Brand है तो में Branded हूँ..!!

सोच रहा हूँ दिल पर भी Gorilla Glass लगवा लूँ,
टूटेगा तो ग्लास टूटेगा,
दिल नहीं..!!

attitude status hindi10

मेरी ख़ामोशी को कमजोरी ना समझ ऐ काफिर,
गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है।

पूजा भी करता हूँ… जाप भी करता हूँ,
कहीं देवता न बन जाऊँ इसलिए पाप भी करता हूँ।

love attitude status in hindi

काश कोई उसे बता दें कि इस ‪#‎FUNNY_FACE‬ के पीछे भी ‪#‎DIL‬ है,
जो उसके लिए #‎PAGAL

धोखा देने की बात मत कर पगली,
यहाँ ‪#‎Wish‬ पूरी ना होने पे लोग ‪#‎भगवान‬ बदल देते है….तो तू क्या चीज है.|

love attitude status in hindi1

तब तक कमाओ जब तक,
महंगी चीज़ सस्ती ना लगने लगे,
चाहे वो सम्मान हो या सामान।

कल का दिन किसने देखा है,
आज का दिन भी खोये क्यों,
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं,
उन घड़ियों में फिर रोये क्यों।

love attitude status in hindi2

इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे,
अकड़ दिखाओगे तो हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे..!!

ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं..!!

New Status for Whatsapp, Facebook and Instagram

love attitude status in hindi3

सारी शिकायतों का हिसाब जोड़ कर रखा था मैंने,
दोस्त ने गले लगाकर सारा हिसाब ही बिगाड़ दिया।

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे #दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।

love attitude status in hindi4

सिर्फ पापा का प्यार सच्चा होता है,
पापा की परियों का नहीं..!!

अपने कमाए हुए पैसों से खरीदो,
शौक अपने आप कम हो जायेंगे..!!

love attitude status in hindi5

दिए हैं ज़ख़्म तो मरहम का तकल्लुफ न करो,
थोड़ा सा तो रहने दो, मुझ पर एहसान अपना।

सपना है आँखों में मगर नींद नहीं है,
दिल तो है जिस्म में मगर धड़कन नहीं है,
कैसे बयाँ करें हम अपना हाल-ए-दिल,
जी तो रहें हैं मगर ये ज़िंदगी नहीं है।

love attitude status in hindi6

तु क्या हमारी बराबरी करेगी ‪#‎पगली
हमारी तो #नींद में खींची हुई #फ़ोटो भी लोगों की लिए
#पोज़ बन जाती है..।

देख #पगली बस जी रहे है,
सिर्फ तुझे #Online देखकर वरना
इस दुनिया को हम अपना #Last_Seen कब का दिखा चुके होते !!

love attitude status in hindi7

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में ज़िन्दगी कि शाम हो जाये।

जिंदगी बहुत हैं शिकवे तुझसे,
रहने दे मगर आज इतवार है।

love attitude status in hindi8

Status तो तुने ‪हजार पढे होंगे,
लेकिन मेरा Status बार ही पढा होगा
क्योकि यँहा Status Copy-Paste से नहीं TYPING से बनते हैं..!!

लड़की की माँ मुझसे बोली –
“तूने ऐसा क्या कर डाला जिससे ये रो रही है” मैंने कहा – Block

love attitude status in hindi9

झुक के बात करने की आदत बना ले, फायेदे में रहेगा,
क्योंकि आज भी आँखे मिलाकर बात करने की तेरी औकात नही है।

मुझे मेरी औकात बताने का शुक्रिया,
तुम्हें तुम्हारी औकात वक़्त बताएगा।

मैं बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं,
तय तुम्हे करना है कि तुम कौन सी धुन पर नाचोगी..!!

ज्यादा ख़्वाहिशें न रखिये जिंदगी से,
बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन होना चाहिए..!!

मैं वक़्त बन जाऊँ तू बन जाना लम्हा,
मैं तुममे गुज़र जाऊँ तुम मुझमें गुज़र जाना..|

कभी कभी पता ही नहीं लगता की दाँव पर क्या लगा है,
हारने के बाद अहसास होता है कि बहुत कुछ हार गए हैं..

Social media जैसे facebook, whatsapp, instagram, Twitter आदि ऐसे platforms हैं जहाँ लोग दुनिया भर के लोगो से बात कर सकते हैं, यह एक तरह का chatting app हैं पर इसके साथ ही यह platforms हमे अपने creativity, feelings, experience, memories को photo, video, text के जरिये status के तौर पर लोगो के साथ share कर सकते हैं।

Status, social media का एक ऐसा feature हैं जो हमे २४ घंटो तक कोई भी photo, video व text लोगो को share करने यानी उन्हें देखने का advantage देता हैं। Status लगाना अभी एक काफी प्रचलित trend बन गया हैं। लोग प्रतिदिन कोई न कोई status अपने सोशल मीडिया अककॉउंट में लगाते रहते हैं। हर रोज लोग नये नये status लगाते रहते हैं। लोग सुबह उठने से रात में सोने तक status डालते रहते हैं। जैसे कि लोगो को good morning wish करना, good night wish करना आदि।

अब आप सोच रहे होंगे कि New Status क्या है? तो चलिये हम आपको new status के बारे में बताते हैं।

New status से तात्पर्य है कि लोग हर रोज बहुत सारी नई नई बाते, भावनाये, यादगार लमहे, jokes (जिसमें memes काफी प्रचलित हैं), motivation प्रदान करने वाली बातो को photos, videos और text के माध्यम से status पर लगाते हैं।

लोग हर दिन नया नया status लगाते हैं। किसी दिन लोग खुशी के status लगाते हैं तो किसी दिन लोग दुख के status लगाते हैं, किसी दिन लोग किसी खाश को dedicate करता हुआ status लगाते हैं, तो किसी दिन motivational status लगाते हैं। इस प्रकार हर दिन नया status लगाने का दौड़ बना रहता हैं।

लोग अपने हर mood में status डालते रहते हैं। Status डालना भावनाओं को शेयर करने के जैसा है अपनी भावनाओं को status के जरिये लोग अपने किसी ख़ास को dedicate करते है। नया status लगाकर लोग अपने प्रेम का इज़हार अपने प्रेमी से करते हैं। लोग अपनी दोस्ती भी अपने दोस्त को status vedieo, व photo के जरिये दिखाते हैं।इस तरह status भावनाओं को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच पहुँचाने के माध्यम के तरह काम करता हैं। अगर हम mood के हिसाब से status लगाने के बात पर विचार करे। तो हमे यह ज्ञात होगा कि एक नही अनेक प्रकार के mood हैं जिनमे लोग status लागते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि यह mood कौन कौन से हैं? तो चलिए हम आपको इन moods का नाम बताते हैं। जो नीचे दिए गए हैं :

  • Happy mood
  • Sad mood
  • Funny mood
  • Adventure mood
  • Romantic mood
  • Depression mood
  • Motivational mood

चलिए अब हम आपको इन moods के बारे में और detail में बताते हैं और साथ ही ये भी बताते हैं कि इन अलग अलग moods में  लोग किस तरह के नए नए status डालते हैं।

Happy Mood: happy mood,  वह mood होता है जिसमें लोग बहुत खुश होते है। जब इंसान बहुत खुश होता है और वह अपनी फीलिंगस को किसी और के साथ बाटना चाहता है।पर वह directly अपनी बात किसी को बता नहीं सकता।तब वह status का सहारा लेता है। और बहुत से लोगों के साथ अपनी खुशी बाटता हैं।अगर हम happy mood का उदहारण दे तो हमारा birthday, anniversary या कोई बहुत ही खाश दिन जिसमे हम बहुत खुश होते हैं और बहुत सारी प्यारी प्यारी यादें बनाते हैं।

Sad Mood: sad mood वह होता है जिसमें लोग बहुत दुखी होते हैं और अपने दुख का कारण किसी को बता नहीं सकते। तब वह status का सहारा लेते हैं। और अपने दुख को text, video व photo के साथ के जरिए लोगों के साथ शेयर करते हैं। अपने दुख: को कम करते हैं।

Funny Mood: funny mood वह मूड है। जिसमे हम youtube पर या अन्य किसी जगह जैसे facebook, instagram व google या अन्य किसी सोशल मीडिया platforms पर कुछ funny सी चीज देखते हैं। चाहे वह photo के रूप में हो या फिर video के रूप में तो हम उस Funny चीज को अपने दोस्तों के साथ व परिवारों के साथ शेयर करते हैं। तो इस काम को करने के लिए हम social media के status feature का उपयोग करते हैं।

Adventure Mood: इस mood में लोग अपने किसी भी experience चाहें वो कोई travelling experience हो या फिर कोई festival experience उसे याद के रूप में अपने नये status में लगाते हैं। लोग अपने experience को photo व video के रूप में capture करते हैं और status के माध्यम से बहुत से लोगो के साथ share करते हैं।

Romantic Mood: romantic mood में लोग love related songs, shayari, quotes आदि चीजो को अपने status पर लगाते है। प्रेमी अपनी प्रेमिका को संबोधित करते हुए कोई photo, video व lining को अपने status पर लगाकर अपने प्रेम का इजहार करते हैं।और कुछ secret lovers, status के जरिये अपने प्रेम को अपने प्रेमी को सम्बोधित करते हैं।

Depression Mood: Depression mood ऐसा mood होता हैं जिसमे लोग दुःख के सागर में डूब कर photo , video व quote को अपने status पर लगाते हैं। और लोगो के साथ अपने दुःख share करते हैं। यह depression mood कभी कभी लोगो के break up के बाद बनता हैं, तो कभी कभी जब लोग अपनी life से frustrate हो जाते तब इस depression mood में चले जाते हैं।

Motivational Mood: कुछ ऐसे भी लोग होते है जो entrepreneur mindset के होते है। ऐसे लोग हमेसा आगे बढ़ने तथा दुसरो को भी आगे बढ़ने के लिये प्रेयरित करते हैं। यह लोग जब कही भी कुछ ऐसी चीजें देखते हैं जो लोगो को और successful बना सकती हैं। वह इन चीजों को अपने status पर लगा देते हैं। जिसके की यह information बहुत से लोगो तक पहुच सके। ऐसे लोग हमेसा motivational mood में ही रहते हैं और काम करते हैं।

उम्मीद है अब आपको new status hindi, new status attitude, new status punjabi, new status sad, new status punjabi, new status for whatsapp, facebook and instagram and top best New Status! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।

उम्मीद है की आपको 500+ New Status For WhatsApp, Facebook | TOP New Status! का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here