200+ Latest Happy New Year Status In Hindi


दोस्तों अगर आप न्यू ईयर स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ New Year Status For Love, Latest Happy New Year Message, Happy New Year Shayari in Hindi, New Year Status In Hindi! share करने वाले हैं।

बच्चे हों या बड़े हर किसी को नए साल की आने की खुशी होती है, नया साल आने की खुशी में लोग एक दूसरे को बधाई देने के लिए 200+ Latest Happy New Year Status In Hindi लगाते हैं। नए साल के मौके पर कुछ लोग दोस्तों के साथ मिलते हैं पार्टी करते हैं कुछ परिवार के साथ समय बिताते हैं और दूसरे को नए साल की बधाइयां देते हैं।

Happy New Year Status

new year wishes in hindi

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नये गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया.|

new year wishes in hindi1

नई उम्मीदें सबके दिलों में जगा देता है नय साल,
नववर्ष की हार्दिक शुभकमाए।

new year wishes in hindi2

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल !

new year wishes in hindi3

Some इस तरह से नया साल की entery मारेंगे ~
की चाहने वाले सब अपने साथ होंगे,
ना फिर कोई टेंसन की कोई बात होगी क्योंकि
नए साल में खुशी की बरसात होगी ,, happy new year..||

new year wishes in hindi4

न तो 2020 हमारा कुछ बिगाड़ पाया है,
न ही 2021 हमारा कुछ बिगाड़ पायेगा,
शेर पहले भी थे, शेर अब भी हैं
राज पहले भी करते थे, राज अभी भी करेंगे.|

new year wishes in hindi5

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महीना
चमको तुम जैसे फागुन का महीना.|

new year wishes in hindi6

आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
और ईश्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं,
इसी दुआ के साथ आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है..|

new year wishes in hindi7

दुख का एक लम्हा भी,
किसी के पास ना आए,
खुदा करे कि नया साल,
सबको रास आए।

New Year Status In Hindi

happy new year wishes in hindi

आ गले लग जा मेरे यार
दे दूं जादू की झप्पी दो, चार
ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क
इस उम्मीद के साथ विश
यू ए … वैरी हैप्पी न्यू इयर

happy new year wishes in hindi1

सुन पगली थारे सारी गम खुशियों की
बोछार में तोल दूंगा % अपनी पूरी रात थारे सामने खोल दूंगा ~
कोई मुझसे पहले ने कह दे |
इसलिए सोचा क्यों ना आज ही तुम्हे नए साल की मुबारक बोल दू ..||

happy new year wishes in hindi2

जो लोग पिछले साल हमसे जलते थे
वो इस साल के लिए भी तैयार रहे
कैलेंडर बदलेगा
हम नहीं.|

happy new year wishes in hindi3

भुला दो सारे दुख भरे पल
आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल.|

happy new year wishes in hindi4

आपके बिना ये साल इतना आसान ना होता…
उम्मीद करते है इस नए साल में भी
आप हमारा ऐसे ही साथ देंगे…. नया साल मुबारक हो।

happy new year wishes in hindi5

आपके दिल की हर ख्वाईश पूरी हो,
आप माँगो एक तारा,
और भगवान् दे आपको आसमान सारा,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ…|

happy new year wishes in hindi6

सोचा किसी अपने से बात करे,
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.|

Happy New Year Shayari in Hindi

happy new year in hindi language

गुल ने गुलशन से गुलफाम कुछ भेजा है
सितारों ने आसमान से लाम भेजा है
बधाई हो आपको नया साल हमने यह
एडवांस में पैगाम भेजा है हैप्पी न्यू ईयर.|

happy new year in hindi language1

इस नए साल में, आपकी हर मुराद पूरी हो
इन दुआओं के साथ, आपको नया साल मुबारक हो.|

happy new year in hindi language2

नया साल, नयी उम्मीदें, नए विचार और नयी
शुरूवात भगवन करें। आपकी हर दुआ
हकीकत बन जाये! नया साल आपको मुबारक हो!

happy new year in hindi language3

फूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता है,
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है,
दिसम्बर नए साल का याद दिलाता है,
नया साल का सफर दोस्तों के साथ शुरू होता है,|

happy new year in hindi language4

हर बार जब भी नया साल आता हैं,
हम दुआ करते हैं कि आपको इस साल
भी वह सब मिले जो आपका दिल चाहता हैं.
― नया साल आपको मुबारक हो!

happy new year in hindi language5

शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते हैं –
बुजदिल कभी खुलकर war नहीं करते हम तो वह हैं
जो नया साल विश करने के लिए
1 जनवरी का इंतजार नहीं करते नए साल की बधाई हो …|

happy new year in hindi language6

पुराने साल को अलविदा है भाई
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई.|

happy new year in hindi language7

इस साल आपके घर हो खुशियों का धमाल,
दौलत की ना हो कमी और आप हो जाये मालामाल,
हँसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक़ हो आपको नया साल।

Latest Happy New Year Message

happy new year sms in hindi

ख़ुशी के आसूँ रुकने ना देना,
गम के आसूँ बहने ना देना,
ये ज़िन्दगी ना जाने कब रुक जाएगी,
मगर ये प्यारी से Relationship को टूटने मत देना.|

happy new year sms in hindi1

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर..
क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर..
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम..
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर..!

happy new year sms in hindi2

नया साल – नई दिन , नए विचार –
नई शुरुआत ईश्वर करें & तुम्हारी हर दुआ
हकीकत बन जाए नए साल
नए साल की बधाई हो और आपके परिवार को..|

happy new year sms in hindi3

फूल हैं गुलाब का सुगंध लीजिए
पहला दिन है, नये साल का आनन्द लीजिए.|

happy new year sms in hindi4

फूल हैं गुलाब का सुगंध लीजिए
पहला दिन है, नये साल का आनन्द लीजिए.|

happy new year sms in hindi5

भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले कल को,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आएगा आने वाला नया कल…|

happy new year sms in hindi6

ना कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए…
नववर्ष की आपको ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाये.|

New Year Status For Love

how to say happy new year in hindi

नये वर्ष में नयी पहल हो,
कठिन जिन्दगी और सरल हो,
अन्सुल्जी जो रही पहेली,
अब शायद उसका भी हल हो.|

how to say happy new year in hindi1

ना कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए.|

how to say happy new year in hindi2

हफ्ते कामयाबी मिले,
और आपके 365 दिन मजेदार रहें,
नववर्ष की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.||

how to say happy new year in hindi3

 हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.||

how to say happy new year in hindi4

सूरज निकलता है पूरब की ओर से
नया साल मुबारक हो आपको मेरी ओर से.|

how to say happy new year in hindi5

नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ।
आपको ये नया साल मुबारक हो मेरी ढेर
सारी दुआओं के साथ। नया साल मुबारक हो।

how to say happy new year in hindi6

 जनवरी गयी, फ़रवरी गयी, गये सारे त्योहार,
नये साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतज़ार,
मंगलमय हो आपके लिए का ये साल…|

how to say happy new year in hindi7

दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आप को सब्से से पहले.|

how to say happy new year in hindi8

सब ग़मों को भुला दो, एक नयी शुरुआत करो
नयी उम्मीदों का सागर है, चलो अब कुछ अच्छा काम करो.|

दोस्तों अगर आप अपना नया साल स्पेशल बनाना चाहते हैं और हर साल से हटकर इस साल कुछ करना चाहते हैं तो कुछ ऐसी बातें हैं जिन पर गौर कर आप अपने नए साल को विशेष बना सकते हैं। हर साल आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों यानी करीबियों के साथ बर्थडे मनाते होंगे लेकिन इस साल उनके साथ तो मनाएं ही अपना थोड़ा समय अनाथालय, झोपड़ियों में रहने वाले नन्हे बच्चों को भी नए साल की बधाई देने में दे सकते है।

उन गरीब बच्चों को कुछ गिफ्ट, चॉकलेट देने से दिल को जो खुशी मिलेगी वह किसी भी न्यू year पार्टी से आपको नहीं मिलेगी। नए साल में मनाए जाने वाली 1 दिन की पार्टी से भला आप कितने दिन तक एक्साइटेड रहेंगे..बस 1 दिन लेकिन इससे बेहतर है कि आप इस नए साल में जहां घूमने जाने वाले हैं, जो सामाजिक सेवा कार्य करने वाले है

उन चीजों के लिए खास लोगों को बिठाएं और उस चर्चा पर एक प्लानिंग करें। इससे हर किसी के पास एक प्लान होगा घूमने का, कोई काम करने का और आप पूरे साल एक्साइटेड रहेंगे। अलग यह की इस साल कुछ अच्छा और नया किया जाए इस साल पार्टी करें या ना करें! लेकिन कुछ ऐसा जरूर करें जिससे यह नया साल आपको याद रहें। एक पुण्य कार्य यह है कि आप इस मौके पर पेड़ लगा सकते हैं। जिसके लिए आप सभी के धन्यवाद के पात्र रहेंगे!

या अपने घर में कोई नया सदस्य ला सकते हैं, कोई पेट डॉग इत्यादि उनका नाम रखे उनके साथ घुले मिले यकीन मानिए यह खुशी आपको हमेशा मिलेगी। अपने परिवार के साथ घूमना! बदलते समय के साथ हम दोस्तों को तथा अन्य लोगों को जिंदगी में जितना समय दे रहे हैं शायद परिवार को उसकी तुलना में काफी कम आपको यह नहीं भूलना चाहिए परिवार सबसे पहले हैं, अतः इस बात को समझते हुए आप अपने परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं नए साल के मौके पर।

गोल्स बना सकते हैं अगर आपके अंदर कोई खराब आदत है जो आप चाहते हैं जल्द छूटनी चाहिए! तो उसे छोड़ने के लिए आप नए Goal बना सकते हैं। और आप यह ही निश्चित कर लें कि अगर आप उस आदत को छोड़ देते हैं तो ऐसा करने पर आपको खुद को इसके लिए कोई गिफ्ट् देना होगा!

बस यह कुछ छोटे-छोटे लेकिन आसान काम करके आप नए साल की शुरुआत कर सकते हैं। हर साल का लगभग यही अंदाज होता है पर थोड़ा सा सोचने वाली बात है कि साल बदलते रहते हैं या यूं कहें कि कैलेंडर में तारीख बदलती रहता हैं पर इंसान नहीं बदलता। साल की शुरुआत में इंसान सोचता है कि मैं इस साल कुछ अच्छा करूंगा और यह साल मेरा बेस्ट जाएगा लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते जाते हैं, इंसान जैसा सोचता है वैसा हो नहीं पाता।

आइए बात करते हैं उन कारणों की जिसकी वजह से नए साल के Goals पूरे नहीं हो पाते और आपको गोल पूरा करने के लिए क्या करना चाहिए कई सारे गोल्स सेट कर लेना साल के शुरू में हम सोचते है इस साल में जिम जाऊंगा, बॉडी बनाऊंगा किताबें पढूंगा, इंग्लिश सीखूंगा इत्यादि। लेकिन वैसे ही लाइफ हमारी काफी बिजी होती है। ऐसे में जब हम कई सारे गोल्स अपने दिमाग में सेट कर लेते हैं तो सभी को पूरा करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि किसी भी काम को करने में मेहनत और समय लगता है

इसलिए आप यह गलती ना करें आप जिस भी बड़े लक्ष्य को पाना चाहते हैं मंथली वाइज यह गोल सेट कर सकते हैं। कि मुझे इस महीने क्या चीज कितनी करनी है? अगर आप जरूरत से ज्यादा करेंगे तो मुश्किल हो जाएगा। बड़े लक्ष्य को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटें मान लीजिए अच्छी बॉडी बनाना चाहते हैं और आपका एक लक्ष्य है मुझे दिन के 100 pushup करने है। तो आप 1 दिन में तो लगातार 100 पुशअप तो कर नहीं सकते ऐसे में आपको अपने Goal को छोटा करना होगा। जैसे कि आप शुरुआत करें रोजाना के 15 पुशअप से और जब आपको 15 पुशअप करने की आदत पड़ जाए तो इसको बढ़ाकर 20 कर दीजिए।

किसी दिन ऐसा आएगा आप 1 दिन में 100 पुशअप आसानी से कर लेंगे! तो इस तरीके से आप बड़े लक्ष्य को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट सकते हैं।

दोस्तो यह है कुछ टिप्स इसके अलावा आपके अंदर डिसिप्लिन होना चाहिए। और आप अपने जिस सपने को पाना चाहते हैं या जो आपने संकल्प लिया है? उसे पाने के लिए आप को अनुशासन में रहना जरूरी है। क्योंकि बिना अनुशासन के आप कोई भी चीज लंबे समय तक नहीं कर सकते।

नए साल के इस मौके पर आप कुछ बेहतर करें इसी कामना के साथ यह लेख लिखा गया था जिसमें हमने आपके साथ उपयोगी मुद्दे पर चर्चा की।

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Happy New Year Status से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और New Year Status For Love, Latest Happy New Year Message, Happy New Year Shayari in Hindi, New Year Status In Hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

उम्मीद है की आपको 200+ Latest Happy New Year Status In Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here