दोस्तों अगर आप बन लाइन स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ One Line Status In Hindi, One Line Status On Life In Hindi, One Line Status In Hindi Attitude, Happy One Line Status In Hindi! share करने वाले हैं।
लोग इन्टरनेट पर one line status काफी पढ़ना और शेयर करना पसंद करते हैं। क्योंकि यह स्टेटस कम शब्दों में लोगों को काफी बड़ा संदेश दे जाते हैं।
आज इंटरनेट की बदौलत एक क्लिक में हमें अनेक प्रकार के स्टेटस मिल जाते हैं जिन्हें लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
One Line Status
हर फैसले नहीं होते, सिक्के उछाल कर;
ये दिल के मामले हैं, जरा संभल कर!
लड़ – झगड़ कर ही सही,
तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है.|
हर फैसले होते नहीं, सिक्के उछाल कर..
यह दिल के मामले है.. जरा संभल कर!!
मक्खन लगाने वाले लोग ही अक्सर चूना लगा देते हैं.|
मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो..!!
रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे..!!
One Line Status In Hindi
दिल से प्यार #करना #सिखा है;
अब इस दिल में नफरतो की कोई जगह नही;
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही||
ना तंग कर मुझे, जीने दे ऐ जिन्दगी;
तेरी कसम मैं तेरे आगे हार गया.|
चुपके से हम ने भेजा था एक गुलाब उसे,
खुशबू ने सारे शहर मैं तमाशा बना दिया..!
दिल मेरा है मगर धड़कता सिर्फ तुम्हारे लिए है.|
घर वालो चिन्ता है इसको कोन मिलेगी,
ओर दोस्तो चिन्ता है इसको ओर कितनी मिलेगी.|
Royal Status In Hindi
जब मैं तुम्हें याद #करता हूं;
तो मैं खुद को भूल जाता हूं लेकिन तुम्हे नहीं!
बुरी आदतें को अगर वक़्त पर ना बदला जाए,
तो वो आदतें एक दिन आपका वक़्त बदल देती हैं.|
ज़िन्दगी के मज़े लेने सीखो
वक़्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा.|
अपने वजूद पर इतना न इतरा ए ज़िन्दगी…!
वो तो मौत है जो तुझे मोहलत देती जा रही है…!!
अब पहले #जैसी ना रही #ज़िन्दगी ;
बस सोचते सोचते गुज़र रही है ज़िन्दगी ||
मौज तो #बचपन में थी #दोस्तों;
अब तो कामयाबी के फ़िकरों में निकल रही है ज़िन्दगी ||
One Line Status On Life In Hindi
ज्यादा कुछ नहीं बदला उम्र बढ़ने के साथ,
बस बचपन की ज़िद अब समझौतों में बदल जाती है।
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..।
भरोसा #खुद पर रखो तो #ताकत बन जाती है;
और #दूसरों पर रखो तो #कमजोरी बन जाती है||
कुछ चीजें रोने से नहीं बल्कि सब्र करने से मिलती हैं।
यदि कोई तुम्हे नज़र अंदाज कर दे तो बुरा मत मानना,
लोग अक्सर बर्दास्त से बहार महँगी चीज को नजर अंदाज कर देते हैं।
One Line Status In Hindi Attitude
प्यार करता हु #इसलिए #फ़िक्र करता हूँ;
नफरत #करुगा तो #जिक्र भी नही #करुगा|
लफ्ज़ बीमार से पड़ गए हैं आज कल,
एक खुराक चाहिए तेरे दीदार की.|
जो आपसे दिल से बात करते हो
उनको कभी दिमाग से जवाब नहीं देना.|
मंजिल कितनी भी ऊँची क्यों न हो;
लेकिन आपको हिम्मत नहीं हारनी चाहिए|.|
नाज़ुक लगते थे हमें जो हसीं लोग,
वास्ता पड़ा तो वे पत्थर के निकले।
अगर तुम अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से नहीं
जीओगे तो लोग अपने तरीके तुम पर लाध देंगे |
बहुत #लापरवाही #जरूर हूँ,
लेकिन तुम्हारी बहुत परवाह करता हूँ|
ना जाने हम कौन से गुनाह कर बैठे हैं,
जो तमन्नाओं की उम्र में तज़ुर्बे मिल रहे हैं।
Happy One Line Status In Hindi
पैसे कमाने में इतने वस्त मत हो जाओ
की ज़िंदगी जीना ही भूल जाओ |
ख़ुशी कहा हम तो #गम चाहते है;
ख़ुशी उन्हे दे दो जिन्हें #हम चाहते हे||
ज़िंदगी को समस्या नहीं है जिसे तुम्हे सुलझना है,
ज़िंदगी एक एहसास है जिसे तुम्हे महसूस करना है.|
दुनिया तेरे# वजूद को करती रही #तलाश;
हमने तेरे #ख्याल को दुनिया बना #लिया||
खाली जेब, भूखा पेट और झूठा प्रेम –
ये सब इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाती हैं.|
महान कार्य ताकत से नहीं लगातार लगे रहने से होते है.|
हौसला होना चाहिए बस जिंदगी;
तो कहीं से भी शुरू हो सकती है|
बस येही है जीवन की वास्तविकताएं ||
यदि कोई तम्हें नज़र अंदाज कर दे तो उसका बुरा मत मानो,
अक्सर लोग बर्दास्त से बहार की महँगी चीजों को नजर अंदाज कर देते हैं।
ज़िंदगी बार बार मौका देती है बस पहचानने की ज़रूरत है.|
किसी ने कहा #दुनिया प्यार से #चलती है;
किसी ने कहा #दुनिया दोस्ती से #चलती है|
लेकिन #हमने जब #आजमाया ;
तो ये दुनिया मतलब से चलती है||
हज़ारों बार ली है तुमने तलाशी मेरे इस दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा।
आज हम आपको स्टेटस के कुछ पॉपुलर टाइप्स के बारे में बताएंगे और साथ ही यह भी जानेंगे कि किस टाइप के status से लोगों को क्या संदेश मिलता है
Attitude status:- आपने आज तक कई सारे वन लाइन एटीट्यूड स्टेटस पढ़े होंगे। Attitude status लोगों के एटिट्यूड को दर्शाते हैं। प्रायः लोगों द्वारा ऐसे स्टेटस अपनी प्रोफाइल पर लगाने का मुख्य कारण होता है किसी दूसरे को अपने एटीट्यूड यानी नजरिए के बारे में बताना! तुम जलते रहोगे आग की तरह और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह attitude status का एग्जांपल है!
और यदि आप गूगल पर सर्च करें एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी तो आपको ऐसे ही कई ढेरों स्टेटस मिल जाएंगे। ऐसे स्टेट्स social media पर काफी ज्यादा वायरल होते हैं
Funny status:- जब किसी टेक्स्ट का इमेज को देखकर तथा पढ़कर हंसी का भाव चेहरे पर आए तो उन्हें फनी स्टेटस का जाता है। ऐसे स्टेटस भी इंटरनेट पर काफी लोगों द्वारा शेयर किए जाते हैं। फनी स्टेटस को शेयर करके दूसरों के चेहरे पर हंसी लाई जा सकती है WhatsApp, instagram story पर आपने कई ऐसे स्टेटस देखे होंगे जिनको पढ़कर आपको हंसी आ जाती होगी।
Missing status:- जब कोई किसी को बेहद याद करता है या किसी की याद सताती है तो अपनी भावनाओं को प्रकट करने के लिए मिस यू स्टेटस इंटरनेट पर यूजर सर्च करता है और ऐसे में उसे कई ऐसे मिसिंग स्टेटस मिलते हैं जिन्हें शेयर करके वह अपनी फीलिंग दूसरों को बता सकता है।
प्रायः लोग अपने दिल के दर्द को सीधे कहना या बताना नहीं चाहते ऐसे में मिसिंग स्टेटस लगाकर अपनी फीलिंग से बया करने का यह बेहतरीन तरीका है।
Success status:- ऐसे स्टेटस जिन्हें पढ़कर लोगों को अपनी जिंदगी में कुछ कर गुजरने की प्रेरणा मिले वह सक्सेस स्टेटस के लाते हैं। ऐसे स्टेटस उन लोगों द्वारा शेयर किए जाते हैं जो आमतौर पर अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा पाना चाहते हैं या फिर आज किसी बड़ी चीज को पाने के लिए मेहनत कर रहे होते हैं।
और उन्हें अपनी सफलता पर पूरा यकीन होता है। लेकिन कई बार जब वह फेल हो जाते हैं या निराश होते हैं तो ऐसे में वे सक्सेस स्टेटस लगा कर खुद को मोटिवेट करते हैं।
Family status:- एक व्यक्ति के लिए उसका परिवार ही सब कुछ होता है सुख दुख में हमेशा परिवार के सदस्य ही भागीदार बनते हैं। अतः अपनी फैमिली के महत्व को जो लोग समझते हैं वे अक्सर अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर फैमिली स्टेटस लगाते है और अपनेपन का एहसास दिलाते हैं।
Friendship status:- दिल से दोस्ती निभाने वाले लोग अपने दोस्तों को जान से भी बढ़कर चाहते हैं। ऐसे में अपने कुछ खास दोस्तों का अपने जीवन में महत्व,नुंकी भूमिका को दर्शाने के लिए लोग अक्सर फ्रेंडशिप स्टेटस शेयर करते हैं।
ताकि उनकी दोस्ती यूं ही जिंदगी भर चलती रहे। दोस्ती के बिना जीवन अधूरा जैसा है, क्योंकि दोस्त हमें हंसाते हैं,मजाक उड़ाते हैं लेकिन मुसीबत आने पर सच्चे दोस्त हमेशा काम आते हैं।
Good night status:- रात्रि में सोने से पूर्व अपने करीबी लोगों को गुड नाइट विश कर आप उन्हें याद करते हैं। ऐसे ही status को good night status के नाम से जाना जाता है।
Ego status :- Ego शब्द का हिंदी में अर्थ घमंड से होता है और सोशल मीडिया पर इगो स्टेटस आमतौर पर लोगों की घमंड को तोड़ने के लिए लगाए जाते हैं।
कहते हैं इस दुनिया में न जाने कितने लोगों ने इस वहम से रिश्ते खत्म कर दिए कि मैं सही हूं, सिर्फ मैं ही सही हूं। घमंड से भरे ऐसे सैकड़ों इगो स्टेटस आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगे
Dhoka status:- जब किसी को प्यार में धोखा मिलता है और उस धोखे से मिले दर्द को जब यह बयां bकरता है तो उसे धोखा स्टेटस कहा जाता है। ऐसे स्टेटस इंटरनेट पर खूब इन दिनों वायरल होते हैं क्योंकि प्यार में पड़े प्रेमी प्रेमिकाओं को अक्सर धोखा देना वर्तमान में ट्रेंड जैसा हो गया है। ऐसे में जिन लोगों के दिल को गहरी चोट पहुंचती है वह अपनी फीलिंग को धोखा स्टेटस के माध्यम से बयां करते हैं
Emotional status:- इंसान जब अपनी भावनाओं पर काबू नहीं पाता है और उसे गहरा दुख पहुंचता है। तो अपनी फीलिंग्स को व्यक्त करने के लिए वह इमोशनल स्टेटस लगाता है। ऐसे स्टेटस लगाने के पीछे कई कारण हो सकते हैं प्रायः लोग ऐसे स्टेटस इसीलिए शेयर करते हैं क्योंकि किसी ने उनकी उम्मीदों को तोड़ा होता है या फिर किसी ने उनकी फिलिंग्स का मजाक उड़ाया होता है।
आर्मी स्टेटस:- जिन लोगों को सेना में भर्ती होने का शौक है या फिर जो लोग बॉर्डर पर खड़े होकर देश की सेवा वर्तमान में कर रहे हैं। देश की रक्षा के लिए अपने अंदर समाए जुनून को व्यक्त करने के लिए युवा, नौजवानों द्वारा आर्मी स्टेटस लगाए जाते हैं।
Brother स्टेटस:- ऐसे स्टेटस भाई बहन भाई -भाई के बीच के प्यार को बढ़ाते हैं। लाख मुसीबतों को हमारे लिए हंसकर झेलने वाला हमारा भाई भले हमें कितना डांटे ,लेकिन वह हमें दिल से चाहता है। इसलिए लोग भाइयों को समर्पित कुछ चंद लाइनों को स्टेटस के माध्यम से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं।
तो साथियों यह थे स्टेटस के प्रकार इंटरनेट पर आपको स्टेटस कि यह सभी टाइप्स One line Status के तौर पर भी मिल जाएंगे। आपको चाहे जो भी स्टेटस पसंद दो मान लीजिए आपको Funny स्टेटस पसंद है तो आप one line Funny status search करें आपको यह स्टेटस मिल जाएंगे।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह One Line Status से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और One Line Status In Hindi, One Line Status On Life In Hindi, One Line Status In Hindi Attitude, Happy One Line Status In Hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको 200+ One Line Status In Hindi (Killer One Line Status) का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।