99+ [TOP] One Sided Love Status In Hindi


दोस्तों अगर आप बन साइडेड लव स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ One Sided Love Poetry in Hindi, One Sided Love Status in Hindi, One Sided Love Status for Whatsapp and Facebook, One Side Love Messages! share करने वाले हैं।

जिंदगी में कई लोगों को एक तरफा प्यार होता है। जिस शक्श से वह प्यार करते हैं वह उनकी फिलिंग्स नहीं समझ पाता है तो अपने एक तरफा प्यार की कहानी को one side love status शेयर कर के समझाने का प्रयास करते हैं।

जब एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को बेहद प्यार करता है लेकिन उसकी प्रेमिका उसे पसंद नहीं करती तो इसे एक तरफा प्यार कहा जाता है. आपने अपने जीवन में ऐसी एक तरफा प्यार की अनेक कहानियां सुनी होगी। अपने दोस्तों के बीच या फिर किसी अन्य व्यक्ति के मुंह से, साथ ही इंटरनेट एक तरफा प्यार की शायरियां तथा status से पड़ा पड़ा है।

One Sided Love Status

one sided love poetry in hindi

हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज से तेरी !!
जब जब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है !!

one sided love poetry in hindi2

एक वादा है खुद से
अगर प्यार में 7 बार हार जाऊ
तो 8वी बार भी तुमसे ही प्यार करूंगा.|

one sided love poetry in hindi3

एक तरफ़ा मोहोब्बत ही सच होती है
बाकी सब तो बस एक दिखावा है और कुछ नहीं।

one sided love poetry in hindi4

तू किसी और से प्यार कर
और हम तुझ पर मरते रहेंगे.|

one sided love poetry in hindi5

अदा है ख्वाब है तकसीम है तमाशा है !!
मेरी इन आँखों मे एक सक्स बेतहासा है !!

one sided love poetry in hindi6

अब तो नया हमसफ़र चुन लिया है
एक बार हमसे भी पूछ लेते तुम्हारे दिल में क्या है.|

one sided love poetry in hindi7

जब पुछा मुझसे किसी ने सच्ची मोहोब्बत के बारे में
तो मैंने उसे एक तरफ़ा मोहोब्बत के बारे में बता दिया।

one sided love attitude status in hindi

तेरी Profile हमेशा Check करता हूँ
क्योंकि Massage करने हक़ किसी और का है.|

One Side Love Messages

one sided love attitude status in hindi1

सच्चाई की सच्ची मिसाल होती है
एक तरफ़ा मोहोब्बत।

one sided love attitude status in hindi2

अब हमें फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमारा
एक तरफा प्यार बराबर चलता आ रहा है.||

one sided love attitude status in hindi3

मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है !!
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन है !!

one sided love attitude status in hindi4

दिल को समझाने की कोशिस मै तो हर बार करता हुतू
किसी और की है क्यू ये स्वीकार करता हूँ
और सोचता हु कि बेवफाई का इल्जाम कैसे दूँ
जैसे दी है तुमको प्यार मैं अभी अभी तक करता हूँ.|

One Sided Love Status for Whatsapp and Facebook

one sided love attitude status in hindi5

एक तरफ़ा प्यार करके देखों
कभी किसीसे Time-Pass नहीं होगा.|

one sided love attitude status in hindi6

दिल सागर जैसा रखो साहब
यकीन मानिये ,
नदियाँ खुद आपसे मिलने आएंगे.|

one sided love attitude status in hindi7

किसी के लिये किसी की अहमियत खास होती है !!
एक कि दिल की चाभी दूसरे के पास होती है !!

one sided love shayari pic

मेरी कमियों को ढूंढने के चक्कर
में मेरी अच्छाइयां भी भूल गए.|

One Sided Love Status in Hindi

one sided love shayari pic2

ना जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर !!
तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता हैं !!

one sided love shayari pic3

मोहब्बत यू ही किसी से हुवा नहीं करती
खुद को भूलना पड़ता है किसी को
अपना बनाने के लिए.|

one sided love shayari pic4

हर एक सच्चा प्यार
एक तरफा नहीं होता
पर एक तरफ़ा प्यार
हमेशा सच्चा होता है.|

one sided love shayari pic5

तेरे जिस्म को पाना मेरे लिए मोहोब्बत नहीं,
तू मेरी नहीं तो क्या हुआ मैं तो तेरा हो चूका हूँ।

one sided love shayari pic6

कमबख़्त तकलीफ तो बहुत है मगर
किसी कमबख्त को दिखाई भी तो नहीं देती.|

One Sided Love Poetry in Hindi

one sided love shayari pic7

तू मेरे हक़ में नहीं इसका मतलब ये
तो नहीं की तुझे चाहने का हक़ मुझे नहीं।

pain of one sided love in hindi

साँसो का टूटजाना तो आमबात हैं,
जहा अपने बदल जाये मौत तो तब आती हैं!

pain of one sided love in hindi1

हां, तेरा वाला ज़रूर भाग्यशाली है
पर दोस्तों के लिए तु आज भी मेरी वाली है.|

pain of one sided love in hindi2

ख्वाहिश भले ही छोटी हो मगर उसे पूरा
करने के लिए दिल का जिद्दी होना जरुरी है.|

pain of one sided love in hindi3

जब मुहब्बत मैंने अकेले की है
तो निभाउंगा भी मैं ही.|

Best One Sided Status in Hindi

pain of one sided love in hindi4

अजीब सी है कुछ मोहोब्बत हमारी,
हम उन्हें चाहते हैं जो हमे देखना भी नहीं चाहते।

pain of one sided love in hindi5

ना कर शक मेरी मोहब्बत पर ऐ पगली !!
अगर सबूत देने पर आया तो तू बदनाम हो जायेगी !!

pain of one sided love in hindi6

वो पूछते है हमसे की क्या हुआ है !!
कैसे बताये की उन्ही से इश्क़ हुआ है !!

one-sided love in hindi

वो हमारी गली आए ना आए हम उनकी गली जाते रहेंगे,
वो हमे चाहे ना चाहे हम उन्हें ऐसे ही चाहते रहेंगे।

one-sided love in hindi 1

हमारी आँखे अक्सर वही लोग खोलते है जिन
पर हम आँख बंद करके भरोसा करते है.|

one-sided love in hindi 2

लगता है कि मेरे दिल मे भी फेस अनलॉक है !!!
जब तुम सामने आती हो तभी खुलता है !!!

one-sided love in hindi 3

तुझे किसी और के साथ देख जलन होती है
मुझे पर तुझे उसके साथ खुश देख कर ख़ुशी भी होती है मुझे।

one-sided love in hindi 4

मोहब्बत साथ हो ज़रूरी नही !!
पर मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो !!
ये बहुत ज़रूरी है !!

one-sided love in hindi 5

कुछ इस तरह मेरी ज़िदगी को मैंने आसान कर लिया।
भूलकर तेरी बेवफाई ,मेरी तन्हाई से प्यार कर लिया.|

one-sided love in hindi 6

ज़िन्दगी मे कभी प्यार करने का मन हो तो
अपने दुःख से प्यार करना क्योंकि
दुनिया का दस्तूर है जिसे जितना
चाहोगे उसे उतना दूर पाओगे ।

one-sided love in hindi 7

अच्छा लगता है !!!
जब मेरे बिना कुछ कहे तुझे देखकर !!!
तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है !!!

one-sided love in hindi 8

किस्मत से लिखी कोई बात हो तुम,
तक़दीर से मिली सौगात हो तुम,
तुमसे मिलकर महसूस हुआ की,
बरसो से मेरे साथ हो तुम!

one-sided love in hindi 9

काश मेरा दिल भी कागज़ का टुकड़ा होता
रात को तेरी बाहों में तकिये के नीचे सोता.|

लेकिन भला इन शायरियों को शेयर करने का मतलब क्या जब सामने वाला आपके प्यार को समझे ही ना? इस लेख में हम आपको एक तरफा प्यार की एक सच्ची कहानी सुनाने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आपकी आंखे नम हो सकती हैं। अनेक लड़कों की तरह ही राहुल के एक तरफा प्यार की भी शुरुआत कॉलेज से ही होती है। कॉलेज में जब राहुल bA थर्ड ईयर में होता है तो उसे अपनी क्लासमेट अंजलि पसंद आने लगती है।

उसका चलना, बातें करना, मुस्कुराना राहुल के मन में बस गया था। लेकिन कॉलेज में राहुल के एक दोस्त करन के अलावा कोई यह बात नही जानता था कि अंजलि को राहुल पसंद करता है। यहां तक कि किसी क्लासमेट को भी यह मालूम नहीं था। क्योंकि एक शर्मिला और शांत लड़का होने की वजह से कभी भी क्लास में राहुल प्यार वाली हरकतें करता ही नहीं था! पर यह कॉलेज का अंतिम साल था और दिन परीक्षा के करीब आ रहे थे।

दिन बीते और 1 दिन राहुल के दोस्त करन ने राहुल से कह दिया तू अगर अंजलि से इतना प्यार ही करता है तो उसे बोल क्यों नहीं देता इतना क्यों शर्माता है! अंजलि क्या सोचेगी? यह सोचकर राहुल ने कभी हिम्मत नहीं जुटाई। पर किसी तरह राहुल ने आख़िरकार अपने प्यार का इजहार अंजलि से किया यह बात सुनकर अंजलि ने कहा क्या..मैं तुम्हें क्या समझती थी और तुम क्या निकले? तुमने सोचकर से दिया कि मैं तुमसे प्यार करूंगी

अंजलि के शब्द आज भी राहुल के कानों में उसी तरह घूमते हैं! पर तब किसी तरह राहुल ने अंजलि के इन शब्दों को सुनकर अंजलि को प्यार करने के लिए फोर्स नही किया! और वापस मुड़कर सीधा अपने कॉलेज से घर चला आया। अब कॉलेज के दिनों में अंजलि जब भी राहुल को देखती तो उसे उसकी वही बात याद आने लगती है और उसे अच्छे से देखती तक नहीं! लास्ट ईयर के पेपर खत्म हुए, इस तरह कॉलेज की पढ़ाई पूरी हुई और अंजलि पढ़ाई के लिए बाहर चली गई

लेकिन सच्चे प्यार की वजह से कॉलेज बीतने के बावजूद राहुल अंजलि से उसी तरह प्यार करता रहा! कॉलेज के दिनों में उसकी यादें सब उसके दिमाग में थी! और यह यादें उसे मानो आगे बढ़ने ही नहीं दे रही थी। एक दिन उसका दोस्त करन उससे घर पर मिलने आया और उसका यह हाल देखकर उसने कहा कि क्या तुम अभी भी अंजलि को नहीं भूले तुम्हें उसे अब जल्द भूलना चाहिए। तुम इतनी स्मार्ट हो भाई की तुम्हें और कोई भी लड़की मिल जाएगी। सुनकर राहुल ने मुस्कुराते हुए कहा करन प्यार को पाकर तो हर कोई प्यार करता है लेकिन प्यार को खोकर भी प्यार करना ही तो सच्चा प्यार है।

भले ही अंजलि मेरे पास न हो लेकिन मेरा दिल उसके लिए धड़कता था और धड़कता रहेगा! तो साथियों यह थी एक तरफा सच्चे प्यार की कहानी और यही नहीं ऐसी अनेक कहानियां प्यार में पड़े उन युवाओं की है जो एक तरफा प्यार को पूरी शिद्दत से निभाते है।

दोस्त कई बार जिंदगी में प्यार के अलावा अपना परिवार भी देखना जरूरी होता है इसलिए बदलते समय के साथ अगर आप किसी की यादों को अपने दिल से नहीं उतार पाए तो जिंदगी में आगे बढ़ना कठिन हो जाता है आइए जानते हैं कुछ टिप्स जिससे आप एक तरफा प्यार को भुला सकते हैं।

स्वीकार करें

जिससे प्यार करते हैं वह आप से नहीं करता/करती इस कड़वी बात को जितनी जल्दी आप स्वीकार करें, उतनी जल्दी आप जिंदगी में खुद को आगे बढ़ा पाएंगे। आपको वर्तमान में जीना है तो यह स्वीकार करना ही होगा। हां दोस्ती जरूरी नहीं कि आप किसी से प्यार करो तो वह भी प्यार करें।

आपने राधा कृष्णा की एकतरफा प्यार की कहानी तो सुनी होगी। और वे तो भगवान थे और हम इंसान हैं जब भगवान चाह करके भी एक दूसरे के ना हो सके तो भला मनुष्य की क्या औकात! आपको यह समझना ही होगा कि ना तो आपके चाहने से वह आपकी जिंदगी में आई थी और ना ही आपके जाने से आपसे दूर हो गई जरूरी नहीं कि आप जैसा चाहे वैसा ही हो उसे किस्मत समझ कर भुलाने में ही फायदा है।

वो काम करें जो आपको पसंद हो

एक तरफा प्यार के दर्द को भुलाने और आगे बढ़ने का एक सबसे बढ़िया तरीका है उस काम को करना जिसमें आप का शौक हो जब आप अपने शौकीन काम को करते हैं। उस काम को करने में न तो आप बोर होते हैं और ना ही आपका इंटरेस्ट कम होता है।

अपनी जिंदगी का लक्ष्य बनाएं और पूरा करने में जुट जाएं

आपने बचपन में कितने बड़े ख्वाब देखे होंगे कि मैं यह पाऊंगा? यह लूंगा?, लेकिन प्यार में पढ़ने के दौरान आप उन चीजों को भूल गए होंगे, तो क्यों ना अपने और अपने परिवार की खुशी के लिए वह काम करें! उस मुकाम को हासिल करें जहां आप पहुंचना चाहते हैं आप जहां घूमना चाहते हैं जो चीज करना चाहते हैं उनकी लिस्ट बनाएं और फिर उसको करने में जुट जाए ऐसा कर व्यस्त रहने से आप एक तरफा प्यार को भुला पाएंगे।

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह One Sided Love Status से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और One Sided Love Poetry in Hindi, One Sided Love Status in Hindi, One Sided Love Status for Whatsapp and Facebook, One Side Love Messages! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

उम्मीद है की आपको 99+ [TOP] One Sided Love Status In Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here