101+ Pati Patni Status! Pati Patni Shayari, Quotes, Status In Hindi


दोस्तों अगर आप पति पत्नी स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ पति पत्नी की तारीफ के स्टेटस, पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस, पति पत्नी स्टेटस, Pati Patni Status In Hindi! share करने वाले हैं।

हम सभी को यह मालूम है कि पति और पत्नी का रिश्ता भरोसे की उम्मीद पर टिका होता है, और इसी विश्वास और प्रेम को जगाने के लिए अक्सर पति पत्नी द्वारा कपल्स स्टेटस (Pati Patni Status) शेयर किए जाते हैं।

Pati Patni Status

पति के बारे में शायरी

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.|

पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ,
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ.|

पति के बारे में शायरी1

पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो.|

पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ,
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ.|

पति के बारे में शायरी2

जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम,
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम।|

यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए||

पति के बारे में शायरी3

खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे !

जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम,
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम !

पति के बारे में शायरी4

आपकी वफ़ा हमेशा मुझपर उधार रहेगी
मेरी ज़िंदगी आपकी मुस्कुराहट पर निसार रहेगी
दिया है आपने इतना प्यार मुझे
की मर कर भी मेरी ज़िंदगी आपकी कर्ज़दार रहेगी.|

दो लफ्ज उसने कहे थे दिल की पीड़ा मिट गई
दुनियां ने हमेशा पूछा कि तुम्हे क्या हो गया
बेकरार आँखों ने मुस्करा के रह गया
यह भी ना कह सका कि तुमसे प्यार हो गया.|

पति के बारे में शायरी5

एक दूजे से लड़ाई हो तो मना भी लिया करों,
कभी तुम तो कभी वो रिश्तें को निभा लिया करों.

जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,
जो नही सुबह लाये वो रात है हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम.|

अपनी वाइफ के लिए शायरी

आपकी वफ़ा हमेशा मुझपर उधार रहेगी
मेरी ज़िंदगी आपकी मुस्कुराहट पर निसार रहेगी
दिया है आपने इतना प्यार मुझे
की मर कर भी मेरी ज़िंदगी आपकी कर्ज़दार रहेगी !

यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है
तू करीब है तो अपनापन है
वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है !

अपनी वाइफ के लिए शायरी1

जीवन तुमारे बिना अब कटता नही है…
तुमारी याद मेरे जेहन से मिटती नही…
तुम बसे हो मेरी आँखों मे…
निगाहो से तेरी तस्वीर हटती नही!!

पति पत्नी स्टेटस

हम कई रिशतों को टूटने से बचा सकते हैं
केवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव करके,
कि सामने वाला गलत नहीं है,
सिर्फ हमारी उम्मीद से थोङा अलग है.|

अपनी वाइफ के लिए शायरी2

नाराजगी चाहे कितनी भी हो तुझसे,
पर तुझे भूलने का ख्याल आज भी नहीं आता.|

यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है
तू करीब है तो अपनापन है
वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है.|

अपनी वाइफ के लिए शायरी3

तेरी हर ख़ुशी और गम से रिश्ता है मेरा,
तू मेरी जिंदगी का इक अनमोल हिस्सा है मेरा.|

कोई चीज टूट जाएँ तो उसे सजाना सीखों,
कोई अपना रूठ जाएँ तो उसे मनाना सीखों,
रिश्तें बनते है बड़ी किस्मत से
हर हाल में रिश्तों को खूबसूरती से निभाना सीखों.|

अपनी वाइफ के लिए शायरी4

Jo ढल के नयी सुबह लाये वो रात है हम,
छोड़ देते है लोग नाते बनाकर,
जो कभी न छूटे वो साथ है हम !

अजीब है ये दिलों के प्यार का रिश्ता
एक रूठे तो रोना दूसरे को पड़ता है !

अपनी वाइफ के लिए शायरी5

जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,
जो नही सुबह लाये वो रात है हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम.|

सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर.|

पति पत्नी के रिश्ते पर भावनात्मक उद्धरण

रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ,
अगर हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रूक जाओ.|

मेरा झुकना तेरा खुदा हो जाना,
अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना.|

पति पत्नी के रिश्ते पर भावनात्मक उद्धरण1

सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर !

जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,
जो नही सुबह लाये वो रात है हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर, जो
कभी छूटे ना वो साथ है हम !

पति पत्नी के रिश्ते पर भावनात्मक उद्धरण2

दुनिया में मुहब्बत इसलिए भी बरकरार है,
इक तरफ़ा मुहब्बत आज भी वफ़ादार है.|

पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस

तेरी खातिर मेने अपनी खुशियों का जहाँ छोड़ दिया,
तुमसे इतनी मोहब्बत की और तुमने मेरे दिल को तोड़ दिया.|

पति पत्नी के रिश्ते पर भावनात्मक उद्धरण3

जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर
एक दुसरे से माफ़ी मांग लेते है
उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है.|

रिश्तों की खूबसूरती को दिल में सजा लीजिये,
अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये.|

पति पत्नी के रिश्ते पर भावनात्मक उद्धरण4

रिलेशनशिप का न होना,
इतना दुःख नही देता है
जितना रिश्तों के होते हुए भी
ऐहसास का समाप्त हो जाना
दुःख देता है !!

सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर !

पति पत्नी के रिश्ते पर भावनात्मक उद्धरण5

ना शिकवा कोई तुझसे है,
ना ही गिला कोई खुद से है,
संवर गई ये मेरी दुनिया,
जब से मिला तू मुझसे है।

मेरी ज़िंदगी की कहानी ,
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है।

पति पत्नी की तारीफ के स्टेटस

पति पत्नी के रिश्ते पर भावनात्मक उद्धरण6

फिजा की महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है चाहत तुम्हारी
तभी तो मेरी जिदंगी का दूसरा नाम हो तुम.|

दिल बस अब तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता हैं,
लग गयी इसमें इश्क की आग ऐसी
कि तुझे चूमने को जी चाहता हैं.|

पति पत्नी के रिश्ते पर भा7वनात्मक उद्धरण

कुछ इस तरह खूबसूरत रिशते टूट जाया करते हैं,
जब दिल भर जाता है तो,
लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं !

कभी देखा है…अंधे को किसी का हाथ पकड़कर चलते हुए..
हमने मोहब्बत मे…
तुम पर यूँ भरोसा किया है !

इस लेख में हम आपके साथ पति पत्नी के संबंधों को मधुर बनाने के लिए कुछ ऐसे टिप्स शेयर करेंगे जो आपके रिश्ते को और मजबूत बनाने का काम करेंगे।

प्यार जाहिर करने में नखरे करना!

शादी के बाद जैसे-जैसे समय बीतता है, बच्चे होते हैं तो कपल्स एक दूसरे के लिए प्यार जाहिर नहीं कर पाते। क्योंकि उन्हें लगता है ऐसा करने की क्या जरूरत है? जब हम एक दूसरे से प्यार करते हैं। परंतु सच्चाई यह है कि जब तक आप अपने पार्टनर के लिए प्यार जाहिर करेंगे नहीं, तो प्यार की मिठास और खुशबू आएगी कैसे?

पर शादी की शुरुआत में जिस तरह एक दूसरे से आप प्रेम जाहिर करते थे वैसा किसी भी उम्र में कर सकते हैं । अगर आपकी शादी हुए काफी समय बीत चुका है तो एक दूसरे को गिफ्ट दें, एक दूसरे के साथ ट्रिप प्लान करें। काम में किसी के थक जाने पर, उसकी सहायता कर इस प्रेम को जाहिर कर सकते है।

अपने गुस्से में गलत शब्दों का प्रयोग करने से बचना

जब दो जोड़ों की नई-नई शादी होती है, तो वे एक दूसरे से सम्मान के साथ पेश आते हैं। पर जैसे जैसे समय बीतता है तनाव, टेंशन की स्थिति में यह सोचकर वे एक दूसरे पर चिल्ला उठते है कि बाद में सब कुछ ठीक हो जाएगा परंतु अगर आप अपने रिश्ते को मधुर बनाना चाहते हैं तो आपको अपने गुस्से को नियंत्रित करना होगा और गुस्से के समय गलत शब्दों का प्रयोग करने से बचना होगा।

सम्मान करना

देखो प्यार अपनी जगह है और रिस्पेक्ट अपनी जगह, शादी होने से पूर्व एक दूसरे से लोग काफी प्यार और सम्मान के साथ बात करते हैं। लेकिन जैसे-जैसे शादी के बाद वे मिलते हैं, तो कई बार जाने अनजाने में वे एक दूसरे को कुछ ऐसे शब्द बोल जाते है। जिससे उनके दिल को ठेस पहुंचती है, तो अगर आप चाहते हैं इस उम्र में भी आपके बीच का प्यार यूं ही जवां रहे, तो आप उनका सम्मान करें।

विश्वास करना

पति पत्नी का रिश्ता विश्वास की नींव पर टिका होता है। पर जब पति या पत्नी को अपने पार्टनर पर शक होने लगता है तो धीरे-धीरे इस रिश्ते में दरार आनी शुरू हो जाती है। अतः यह भरोसा कभी न टूटे इसके लिए जरूरी है, कि आप इस भरोसे को बनाए रखें। रिश्ते को निभाने के लिए ईमानदारी रहें, किए गए वादों को हर हाल में पूरा करें, जब आप ऐसा करेंगे यह भरोसा दूसरी तरफ से भी होगा

यह थी कुछ छोटी छोटी लेकिन काम की बातें जिनसे पति पत्नी जिंदगी के सफर को प्रेम और यादगार तरीके से पिता सकते हैं। हमें आशा है शुरुआत में इन टिप्स को आपको अपने जीवन में उतारने में भले ही थोड़ी कठिनाई हो, परंतु पति पत्नी के रिश्ते के लिए अत्यंत जरूरी हो जाते हैं।

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Pati Patni Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और पत्नी की तारीफ के स्टेटस, पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस, पति पत्नी स्टेटस, Pati Patni Status In Hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

उम्मीद है की आपको 101+ Pati Patni Status! Pati Patni Shayari, Quotes, Status In Hindi! का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here