101+ Positive Status In Hindi [Positive Thinking Status]


दोस्तों अगर आप पॉजिटिव स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Positive Status for Whatsapp and Facebook in Hindi, 2 Line Positive Status In Hindi, Positive Thinking Status In Hindi! share करने वाले हैं।

तो चलिए पहेले कुछ Best 101+ Positive Status In Hindi [Positive Thinking Status] देख लेते हैं।

Positive Status In Hindi

मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी

इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए- जिदंगी,
चलने का न सही सभालने का हुनर तो आ गया।

शख्सियत अच्छी होगी तभी दुसमन बनेगे वरना बड़े की तरफ,
देखता ही कौन हैं।
पत्थर भी उसी पेड़ पर फेंके जाते हे जो फलों से लदा होता हैं।

मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी1

लोग क्या सोचेंगे ?… अगर आप भी
यही सोचेंगे तो फिर लोग क्या सोचेंगे.|

चाहे आप जितना दम लगा लो
आपका भविष्य आपके वर्तमान पर निर्भर है।

मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी2

जीवन में सकारात्मकता हमारी विजय का कारण बनती है।

आगाह रहो, आभारी रहो।
सकारात्मक रहें, सच बोलें, दयालु हों।

मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी3

कोई भी परफ़ेक्ट नहीं है इसीलिए पेंसिल
के साथ इरेजर भी लेना पड़ता है.|

जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता
हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतजार करती है.|

Positive Thinking Status In Hindi

मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी4

आप वह सब कर सकते हो, जो आप सोच सकते हो |
तो आप वह चीजें सोच सकते हो, जो आपने आज तक नहीं सोचा |

सफाई देने में अपना वक्त बर्बाद मत करिये ,
लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है।

मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी5

अपने जीवन में होने वाली हर चीज के लिए आभारी रहें,
यह सब एक अनुभव है.|

जहां भी जाएं, चाहे कोई भी मौसम हो,
वहां पर हमेशा अपनी धूप खुद ही लेकर आएं।

मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी इमेजेज

अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो तो सब्र रखना क्योकि
रोने के बाद हंसने का मज़ा ही कुछ और आता है.|

गलती उसे कहतें है जिससे
आपने कुछ नहीं सीखा.|

मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी इमेजेज1

इंसान कुदरत की सबसे खास रचना है ,
वो हमेशा अपने कल्पना को अपनी शक्ति से आगे तक ले जा सकता है।

जो व्यक्ति धैर्य का मालिक है
वो बाकि सभी चीजों का मालिक है।

मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी इमेजेज2

अकेले ही लड़नी पड़ती है जिंदगी की
लड़ाई लोग बस तसल्ली देते है साथ नहीं.|

चलता रहूंगा पथ पर,चलने में माहिर
बन जाऊंगा या तो मंजिल मिल जाएगी
या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा.|

2 Line Positive Status In Hindi

मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी इमेजेज3

पंखुडिया तोड़कर आप फूल की
खूबसूरती नहीं इकट्ठा कर सकते।

जैसे हो वैसे ही रहो क्योंकि
ओरीजनल की कीमत डुप्लीकेट से ज्यादा होती है।

मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी इमेजेज4

वक़्त गुजरने के बाद अहसास हुआ
की जो भी हुआ अच्छा ही हुआ

शक्ल सूरत में क्या रखा
है असली पहचान तो
काबिलियत से होती है.|

मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी इमेजेज5

जीत और हार दोनों आपके सोच पर निर्भर होते है।
मान लो तो हार है और ठान लो तो जीत।

कभी हार मत मानो। आज दिन बुरा है ,
कल और भी बुरा होगा पर परसों धुप जरूर खिलेगी।

गलतियां मुझसे भी हुई पर हार मानने
का इरादा नहीं था रुक तो जाता पर रुक
जाने का इरादा नहीं था

जिस बात से लगता हो उस छेत्र में अपना बढ़ाना
आरंभ कर दीजिए डर अपने आप भाग जाएगा
क्योकि डर सदैव अज्ञानता से ही उपजता है.|

positive thinking status in hindi1

आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपने
बनाये रास्तो पर चलना चाहिए।

मेहनत इतनी खामोशी से
करो की कामयाबी शोर मचा दे।

positive thinking status in hindi2

हर रोता हुआ लम्हा मुस्करायेगा सबर
रख ए-दोस्त वक़्त अपना भी आएगा.|

जब खोने के लिए कुछ भी ना हो तब
पाने के लिए बहुत कुछ होता है.|

Positive Status for Whatsapp and Facebook in Hindi

positive thinking status in hindi3

अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो इरादे नहीं।

तुम्हारा समय सीमित है,
इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जी कर बर्बाद मत करो।

positive thinking status in hindi4

अहंकार भी अवश्यक है जब बातें
अधिकार,चरित्र और सम्मान की हों तो.|

जरूरी नहीं कि सबकी नजरों में
अच्छा बनों कुछ लोगों की नज़रों में
खटकने का मज़ा ही कुछ और है.|

positive thinking status in hindi5

लोग आपके आईडिया को गलत बताते है
तो आपकी जिम्मेदारी है कि ऐसे सही साबित करके दिखाए।

अगर आज कोई पेड़ की छाँव में बैठा है
तो इस वजह से की किसी ने बहुत पहले ये पेड़ लगाया होगा।

स्टूडेंट स्टेटस इन हिंदी

मजबूरियां हावी हो जाये ये जरूरी
तो नहीं थोड़े शौक तो गरीब भी रखतें है.|

धोखा देने के लिए शुक्रिया तुम ना
मिलते तो दुनिया समझ मे ना आती.|

स्टूडेंट स्टेटस इन हिंदी1

सिर्फ ये सोचकर हमने अपनी आस्तीन
ना झटकी बेचारे कई सांप सपोले बेघर हो जाएंगे.|

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।

जिंदगी में पग पग पर चुनौतियां आती है, लेकिन जो इंसान उन कठिनाइयों में खुशी के साथ आगे बढ़ता है उसे ही जिंदगी का एक अच्छा खिलाड़ी माना जाता है। लेकिन हम अगर अपने आसपास देखें तो लोगों की बातें उनके विचारों से नेगेटिविटी झलकती है, जब कोई व्यक्ति ऐसे नेगेटिव लोगों के संपर्क में आता है तो उसके विचार भी उन्हीं लोगों की भांति हो जाते हैं

तो खुद को पॉजिटिव रखने के लिए आपको जिंदगी में कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। सादा जीवन जिए खुश रहें आपने simple living high thinking तो सुना ही होगा।स्वयं गांधी जी भी इस कथन का पालन करते थे क्योंकि जितना सादा जीवन मनुष्य व्यतीत करता है उतना ही वह मनुष्य खुद को नियंत्रित कर पाता है और हमेशा पॉजिटिव रहता है।

लोग हमेशा जिंदगी में कुछ ना कुछ पाने की सदैव लालसा में रहते हैं, जो उनके पास है उससे संतुष्ट नहीं होते! खुश नहीं रह पाते और पॉजिटिव नहीं सोच पाते। हां जीवन में हमें कुछ बेहतर पाने की लालसा करनी चाहिए लेकिन आज जो है हमारे पास उसमें भी हमें ख़ुशी ढूंढनी चाहिए।

सकारात्मक लोगों से मिलना

अभी आपके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो पॉजिटिव हो, जो आपको अपने जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दें तो जबरदस्ती उस इंसान को ढूंढने मत निकलिए आपका यदि कोई आइडल है, motivational speaker है तो आप उनके भाषणों को उनके द्वारा लिखी गई किताबें वीडियोस को देख सकते हैं। और उनके विचारों को अपनाकर सदैव पॉजिटिव रह सकते है।

अपने से छोटों को देखिए

यदि आप जिंदगी में बार बार निराश हो जाते हैं और सोचते हैं कि जिंदगी में कुछ खास नहीं है। लेकिन अगर आपके पास छत है खाने को भोजन है कपड़े हैं और जिंदगी में कुछ करने का मौका है तो यह काफी है क्योंकि फुटपाथ में बैठे उन लोगों को देखिए जिनके पास यह सुविधाएं मौजूद नहीं है।

जिनके पास पढ़ने के मौके नहीं है तो इस तरह जब आप को नेगेटिविटी आए तो आप अपने से छोटे लोगों को देखिए।

पुण्य कार्य करें

जब आप पुण्य कार्य करते हैं तो आपके दिल को प्रसन्नता होती और आप पॉजिटिव सोच पाते हैं। अतः जीवन में अगर आप पॉजिटिव रहना चाहते हैं तो गरीब असहाय लोगों की मदद करें भूखे को भोजन देना, गरीब को कपड़े देना जैसे कार्य आप महीने- साल में करते हैं तो आपके दिल को प्रसन्नता मिलती है तो ऐसे कार्य जरूर समय-समय पर करते रहें।

भगवान भी स्वयं कहते हैं अगर आपके पास कुछ ज्यादा है तो उसको बांट दें जितना आप खुशियां बाटेंगे उतना पॉजिटिव आप होंगे।

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Positive Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Positive Status for Whatsapp and Facebook in Hindi, 2 Line Positive Status In Hindi, Positive Thinking Status In Hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

उम्मीद है की आपको 101+ Positive Status In Hindi [Positive Thinking Status] का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here