दोस्तों अगर आप पब्जी स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Pubg Funny Status, Pubg Status In Hindi, Jai Pubg Status, Pubg Status for Whatsapp and Facebook! share करने वाले हैं।
पब्जी खेलने के शौकीन देश के युवा अक्सर अपने PUBG Love को दर्शाने के लिए WhatsApp aur Instagram स्टोरी पर PUBG status शेयर करते हैं। जैसा कि आप जानते होंगे जैसे-जैसे भारत में Pubg लोकप्रिय होता गया pubg गेम पर आधारित स्टेटस और Songs बनाये गए जिन्हें उन लाखों लोगों द्वारा देखा गया जो पब्जी गेम बेहद पसंद करते थे।
लेकिन पब्जी गेम की कहानी अर्थात इसे किसने बनाया? और किन हालातों में पब्जी बना? यह काफी कम लोग जानते होंगे! इसलिए हम इस आर्टिकल में पब्जी गेम से जुड़ी अनकही बातों पर चर्चा करेंगे जिन्हें जानना एक PUBG Lover के लिए जरूरी है।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Pubg Status
ना किसी को पाने की तलब, ना किसी को खोने का Risk है
ludo मे गुजरा है बचपन अपना, मगर PUBG तो इश्क है |
जब भी हॉस्टल में बुरा खाना बनता है
तो हम PUBG खेलने बैठ जाते है अगेर
जीत गए तो Chicken Dinner तो मिलेगा .|
MUJHE रोक Nahi सकता कोई #क्यूंकि
#PUBG मेरा भारी हे
#Beta Tum सब आराम करो अब #Meri बारी हे.|
सुनो …. तुम मांग लो ना मुझसे मेरा पूरा वक़्त…
देखो ना, मैंने PUBG भी Uninstall कर दिया है.|
हमे रोक सके, तेरी M249 मे वो दम नहीं,
Pro ना सही, पर खिलाडी भी हम Mortal से कम नहीं.|
तुम्हें क्या पता गम क्या होता है अरे उससे पूछो
जो pubg में स्लो इंटरनेट की वजह से मारा गया हो।
सहारे ढूंढने की आदत नहीं है हमारी,
हम अकेले ही पूरे squad के बराबर है |
हमें किसी ने कहा PUBG खेलो और जीत के दिखाओ
हमने भी ठान ली और जीत भी गये पर धोखा तब
हुआ जब इनाम में हमें Chicken Dinner दिया गया और हम ठहरे Veg !!!
Ab कानो मे गूजता है Get to the Safe Zone
अब नीद मे करते हम #Pubg on,
जिद करते खरीदने की #SmartPhone
भुल जाते माँ कहाँ ,बाप कौन.|
Jai Pubg Status
मेरा और PUBG का ऐसा रिश्ता है
न इसने अलग किया मुझे न मुझे इसने खुद से अलग होने दिया
ना प्यार की तलब है, ना किसी को खोने का रिस्क है,
कैंडी क्रश मे गुजरा है बचपन, मगर PUBG तो इश्क है .|
नींद आती है तो pubg का ख्वाब आता है
ख्वाब में चिकन डिनर दिखता है
लेकिन उसी टाइम फोन ऑफ हो जाता है
फिर क्या ? सारे ख्वाब की ऐसी तैसी हो जाती है।
हमे रोक तेरे AKM मे वो दम नहीं,
Pro ना सही पर player हम भी कम नहीं |
वो जज्बात से खेलती थी मेरे…
पर मेने PUBG खेलना बेहतर समझा…!
ISS कदर #PUBG के #Diwane हो गये है हम,
Music #BEAT में भी अब गोली की आवाज सुनाई DETI है.|
एक बात हमेशा याद रखना बेबी
PUBG मेरी जान है.|
Pubg Status for Whatsapp and Facebook
सिर्फ PUBG ही एकमात्र ऐसा Game है,
जहां शाकाहारी लोग भी,
Chicken Dinner करते है”
उन्होंने हम पर कुछ इस तरह से नजर डाली
जैसे हम pubg में अपने दुश्मनों पर डालते हैं।
सुकन की बात मत कर ऐ दोस्त, जंग अभी बाकि है,
ख़त्म नहीं हुवे सारे, एक अब भी बाकि है |
मेरा और PUBG का ऐसा रिश्ता हैन इसने अलग किया
मुझे न मुझे इसने खुद से अलग होने दिया.|
EK दिन ये शरीर #MITTI में मिल जायेगा,
रह जाएगा तो बस ये जोर का #Dard
और #PUBG का #SCORE
मेरी ज़िन्दगी की हालत PUBG जैसी हो गयी है
लोग बेइंतेहा खेल रहे है पर किसी का मन नहीं भर रहा.|
सिर्फ PUBG ही ऐसा गेम है
जहां शाकाहारी भी चिकन डिनर एंजॉय करते है.|
Pubg Status In Hindi
Chicken Dinner की बात मत कर मेरे दोस्त, Game अभी बाकि है,
ख़त्म नहीं हुये सारे, अभी एक Squard बाकि है.|
उनकी मुस्कान तो एक अदा है और
जो pubg में ना जीत पाए वह सबसे बड़ा गधा है.|
जो नहीं हारा उसे भी हरायेंगे
AWM का नाम सुना हो बेटा, अपन वो चलायेंगे |
मे तो PUBG ने लूटा Candy Crush मे कहा दम था
और हम मरे वहाँ आकर जहां Blue Zone ख़तम था.|
JO#बेहतर होते है उन्हें #इनाम मिलता है,
जो #बेहतरीन होते है उनके #_NAM पर #इनाम होता #_HAI
उसके इश्क़ में अकेला मैं नहीं जलता,
जलते हैं पूरे 100 लोग और सिर्फ एक ही
उसके साथ चिकन डिनर कर पाता हैं।
मैं और मेरा अकेलापन अक्सर ये बाते करते है,
अगर 8x – Scope मिल गया होता,
तो Chicken Dinner पक्का होता.|
आपको सबसे ज्यादा खुशी उस दिन होगी
जिस दिन आप pubg में अपने दम पर चिकन डिनर करोगे।
हमे तो PUBG ने लुटा Free Fire मे कहा दम था,
हम वहाँ मरे जहां Blue Zone ख़तम था |
PUBG में Revive देने वालो अगर,
अगर हो सके तो, किसी टूटे हुए दिल को Revive देदो,
Medikit की जगह थोडा प्यार दे दो,
Painkiller की जगा थोडा ख़ुशी बांट लो,
बेचारा जीना तो सिख जायेगा.|
Pubg Funny Status
एक होते है हरामी
दुसरे होते है बहुत हरामी
फिर आते है वो लोग जो PUBG के लिए अपनी गर्लफ्रेंड को भूल जाते है.|
मैं Single इसलिए नहीं हु,
क्योंकि मेरी किस्मत में बंदी नहीं है,
वो इसलिए, क्योंकि मै PUBG बहुत खेलता हूँ.|
हम वैसे तो कितना भी चिकन डिनर कर ले लेकिन pubg में
चिकन डिनर करने का मजा ही कुछ अलग है।
TikTok वाले खुद को Bollywood Stars समझते हैं
और
PubG वाले खुद को Army का जवान |
Friends अगर Game जितनी है,
तो Airdrop लूटना ही होगा,
फिर चाहे Crate ही क्यों न बन जाये.|
कुछ मीठा से नशा है PUBG मे यारो
वक्त गुजरता गया और हमे कुछ खबर तक नहीं |
2020 में बेवकूफी की सारी मरियादाये पार हो गई हैं,
TikTokrs खुद को Celebrity और
PUBG खेलने वाले खुद को सेना के जवान कह रहे है.|
PUBG जिसका पूरा नाम है player unknown battle ground जिसे भारत समेत दुनिया के अनेक देशों में करोड़ों लोगों द्वारा खेला जाता है। और आज इस गेम की वजह से इसके मालिक अरबों रुपए कमा रहे हैं। लेकिन यह सवाल जो आप जानना चाहते होंगे कि वह शक्स कौन था जिसने इस Battle Royale Game को बनाया! तो बता दें पब्जी को Brendan Greene द्वारा डेवलप किया गया था।
पब्जी को मार्केट में लॉन्च करने से पहले Brandon बतौर फोटोग्राफर काम करते थे। लेकिन वेब डिजाइनिंग और ग्राफिक डिजाइनिंग की भी उन्हें थोड़ी जानकारी थी। जिसकी मदद से उन्होंने पब्जी को लॉन्च करने से पहले कुछ गेम डेवलप किए थे! जिनके नाम Battle Royal और H1Z1 King of The Kill थे! लेकिन इनसे ब्रेंडन को उतनी सक्सेस नहीं मिल पाई और वह काम अभी करना बाकी था जिसके लिए वे आज पूरी दुनिया में जाने गए हैं।
प्यार में दिल टूटने के कारण बना पब्जी जिसके हैं आज करोड़ों दीवाने! जी हां, प्यार में पड़े अनेक नौजवानों की तरह ही ब्रेंडन भी एक लड़की को बेहद पसंद करते थे लेकिन प्यार में मिले धोखे की वजह से उन्होंने ग़म में रोने की जगह कुछ ऐसा कर दिखाया जिससे वे लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुके हैं दरअसल ब्रेंडन की एक गर्लफ्रेंड थी! जिसे वह बेहद प्यार करते थे। और ब्रेंडन उसी लड़की के साथ शादी भी करना चाहते थे, काफी कोशिशों के बाद आखिर वह लड़की मान गई और दोनों की शादी हो गई।
शादी के बाद ब्रेंडन अपनी वाइफ के साथ आयरलैंड चले गए। सब कुछ ठीक ही चल रहा था लेकिन यह वह दौर था जब ब्रैंडन के पास काफी ज्यादा पैसा नहीं था लेकिन वह लड़की शायद ब्रेंडन से ज्यादा पैसों को पसंद करती थी। इसलिए यह रिश्ता अधिक समय तक नहीं टिक सका और कुछ समय बाद उनकी बीवी ने उन्हें तलाक दे दिया। और प्यार में टूट चुके ब्रेंडन खुद को संभालते हुए वापस आयरलैंड आ गए और आयरलैंड में कुछ दिन बीतने के बाद उन्होंने फैसला किया कि अब उन्हें जिंदगी में कुछ बड़ा करना है, खूब पैसा कमाना है।
और फिर शुरू हो गई पब्जी के सफर की शुरुआत उन्होंने पब्जी से पहले बैटल रॉयल नामक एक गेम डिवेलप कर उसे मार्केट में लांच किया। Game के लोकप्रिय होने और लोगों के पसंद करने के कारण अब ब्रेंडन को बड़ी-बड़ी जॉब के ऑफर आने लगे और एक कंपनी जिसका नाम था सोनी इंटरटेनमेंट उसने ब्रेंडन को एक बढ़िया ऑफर दिया जिसे ब्रैंडन ने मान लिया। और फिर कुछ समय बाद कंपनी में कार्य करते हुए ब्रैंडन ने एक गेम डिवेलप किया जिसका नाम था H1Z1 KIng of The Kill
जो काफी लोकप्रिय हुआ और इसने पहले से ज्यादा ब्रेंडन को लोकप्रियता दी और यह कहना गलत नहीं होगा कि इसी गेम कि वजह से ब्रेंडन की पूरी जिंदगी बदल गई। इसके बाद एक साउथ कोरिया की कंपनी ब्लू होल के मालिक का उन्हें फोन आया उन्होंने कहा एक गेम डेवलप करना है।
सारी बातें सुनकर ब्रैंडन ने उस कंपनी के साथ काम करना सही समझा और जल्द ही उस कंपनी को ज्वाइन करके लगभग 2 सालों की कड़ी मेहनत के बाद जब PUBG game को finally मार्केट में 2018 में लांच किया गया तो उसने मार्केट में आते ही धूम मचा दी! क्योंकि इस गेम जैसा आज तक मार्केट में कोई भी कंसेप्ट नहीं आया था।
आज Blue Hole एक बिलियन डॉलर कंपनी है आज ब्रैंडन के पास न तो पैसे की कमी है और न किसी सुख सुविधाओं की जहां ब्रैंडन चाहते हैं वहां वे अपना रिश्ता तय कर सकते हैं। तो इस तरह प्यार में दिल टूटने के बाद भी ब्रैंडन ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसके लोग महज सपने देखा करते हैं इसके अलावा इस gaming ऐप से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य निम्नलिखित है जो एक Pung lover को जरूर जानने चाहिए। क्या आप जानते हैं पब्जी गेम को साल 2017 में ही कंप्यूटर यूजर्स के लिए लांच कर दिया गया था लेकिन PC version के धमाल मचाने के बाद मार्केट में पब्जी मोबाइल भी लॉन्च किया दिया गया।
PUBG की शुरुआत में इस गेम में अंडरग्राउंड टनल जैसी कोई भी जगह देखने को नहीं मिलती थी। लेकिन बढ़ते पब्जी के क्रेज के कारण डेवलपर्स ने इस फीचर को जोड़कर इसे और ज्यादा मजेदार बना दिया। पब्जी गेम के Map में आपको कुछ ऐसी जगह भी दिखाई देंगी जिनका वास्तविकता से संबंध है इस गेम में Erangel और sanhok जैसी चीजों को आप वास्तव में भी फाइंड कर सकते हैं। इसके अलावा अंत में एक दिलचस्प फैक्ट शेयर करते हैं गेम से जुड़ी कमाई की तो इस गेमिंग ऐप ने इस मामले में काफी रिकॉर्ड तोड़े हैं वर्तमान में यह गेमिंग एप दुनिया की 10 सबसे अधिक पैसा कमाने वाली लिस्ट में शामिल है।
तो साथियों इन तथ्यों को पढ़कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि PUBG आज जिस मुकाम पर पहुंच चुका है वहां पर आने का बड़े-बड़े गेम डेवलपर आज भी सपना देखते हैं.! आशा है पब्जी के ऊपर लिखी गई पोस्ट आपको पसंद आई होगी!
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह PUBG Status से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Pubg Funny Status, Pubg Status In Hindi, Jai Pubg Status, Pubg Status for Whatsapp and Facebook! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको 199+ PUBG Status In Hindi [Top Attitude Pubg Status] का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।