दोस्तों अगर आप पुलवामा अटैक स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ 14 February Pulwama Attack Status In Hindi, Pulwama Attack Status In Hindi Image, Pulwama Attack Status, Pulwama Attack Whatsapp Status! share करने वाले हैं।
फरवरी 2019 में जब पुलवामा के बारे में पता चला तो इस खबर ने हम सब को अंदर से झकझोर कर रख दिया था। इस दिन को कभी भी हम भुला नहीं पाएंगे और हमारे देश के जवानों की कुर्बानी हमें हमेशा याद रहेगी।
तो चलिए पहेले देख लेते हैं कुछ Pulwama Attack Status In Hindi | पुलवामा अटैक शायरी स्टेटस!
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Pulwama Attack Status In Hindi
लोग गुलाब देकर
मोहब्बत जताते हैं और
हमारे सैनिक अपनी
जान देकर देश का
कर्ज अदा करते हैं.|
चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं। जो मिट गये देश पर,
हम सब उनको सलाम करते हैं.
पुलवामा के शहीदों को नमन!
वतन से मोहब्बत वो इस कदर निभा गए
मोहब्बत के दिन वतन पर जान लुटा गए
पुलवामा के शहीदों को नमन!
कभी जो काम आ जाये तो,,,,,,,,,,
उसे हमसे उम्मीद ए खास मदद होती है…
वो फौजी ही है ………………
जो जान देकर कभी न हमसे कोई आस होती है.|
तेरी माटी से है हम बने तेरे पानी से है सींचे गए
मेरी नस नस मैं बहे वतन मेरी नस नस कहे वतन.|
किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही की चिड़िया को चहकना छोड़ आया हूँ।
मुझे छाती से अपनी लगा लेना भारत माँ
मै अपनी माँ की बाहो को तरसता छोड़ आया हूँ।
प्रेम दिवस कैसे मनाता,
जब चारो तरफ गम के बादल छाए थे ..
नमन हैं मेरा उन शहिदो को,
जो तिरंगा ओढ कर आए थे ..
पुलवामा श्रद्धांजलि
कतरा – कतरा भी दिया वतन के वास्ते,
एक बूंद तक ना बचाई इस तन के वास्ते
यूं तो मरते हैं लाखो लोग हर रोज़
पर मरना तो वो है जो जान जाये वतन के वास्ते।
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन!
Pulwama Attack Whatsapp Status
झुके तेरे आगे सिर तेरी गोद मेरा घर
है तुझे सलाम india
नींद उड़ गयी यह सोच कर की हमने क्या किया है देश के लिए
आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए.|
हम चैन से सो सके,
इस लिए वो लड कर जीत कर सो गया
इस देश का सच्चा बेटा था
वो भि, जो आज शहिद हो गया ..
पुलवामा श्रद्धांजलि
शहादत के किस्से, इंकलाब की कहानी
बरसो तक याद करेगा हर नागरिक
वीर जवानों की कुर्बानी।
मुझे आज भि याद हैं
वो दिन, जब हिंदुस्तान रोया था
पुलवामा पर धोके से
दुश्मनो ने हमला कराया था.|
देश ये सीखता है, हिम्मत ये बढ़ता है
जीत की उड़ान लगानी है, आस्मा में तिरंगा लहराना है.|
Pulwama Attack Status 2021
जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है,
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा उन बहादुरों को सलाम है.|
वैलेंटाइन डे की खुशी में ये मत भूल जाना की
इस दिन पुलवामा अटैक में हमने,
भारत के 44 वीर सपूत खोये थे..
14 February ..
मरने के बाद भी जिसके नाम में जान है
ऐसे जाबांज फौजी हमारे भारत की शान है!!
14 February Pulwama Attack Status In Hindi
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है.|
जिस मिट्टी में बचपन खिला
वहि देश के लिए मरते हैं..
दुश्मनो से लडकर भि, इस देश कि सेवा करते हैं।
आँख में उसके आँख मिला के भीड़ जाने वाला होता है सैनिक।
मुझे आज भि याद हैं वो दिन, जब हिंदुस्तान रोया था..
पुलवामा पर धोके से, दुश्मनो ने हमला कराया था..|
फौजी की मौत पर परिवार को दुःख
कम और गर्व ज्यादा होता है
ऐसे सपूतों को जन्म देकर माँ की कोख
भी धन्य हो जाती है!!
पुलवामा श्रद्धांजलि
चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं। जो मिट गये देश पर,
हम सब उनको सलाम करते हैं.|
Pulwama Attack Status In Hindi Image
प्रेम दिवस कैसे मनाता,
जब चारो तरफ गम के बादल छाए थे ..
नमन हैं मेरा उन शहिदो को,
जो तिरंगा ओढ कर आए थे ..|
आरजू इतनी सी है,
कि सैनिक की आंख कभी नम ना हो।
फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में परिवार,
और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं|
मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या
फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,
लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।”
जय हिन्द
जल्दी वापस घर आ जाओ
याद बहुत ही आती है
कहाँ गए हो लाल मेरे तुम
माँ आवाज लगती है|
उन आँखो की दो बूंद से,
समन्दर भी हारे होगा।
जब मेदिनी वाले हाथों ने
अपना मगंलसूत्र उतारे होगें.|
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.|
शहादत के किस्से इंकलाब की कहानी
पन्नो में सिमट कर ना रह जाए वीर जवानों की कुर्बानी.|
जल्दी वापस घर आ जाओ
याद बहुत ही आती है
कहाँ गए हो लाल मेरे तुम
माँ आवाज लगती है.|
इस कहानी की शुरुआत 2014 से होती है। साल 2014 के बाद से पाकिस्तान भारत पर लगातार हमले कर रहा था। ऐसा लग रहा था कि हमलों की बाढ़ आ गयी हो। पिछले वर्षों के मुकाबले 93 फीसद मुकाबले बढ़ चुके थे जो कि गंभीर बात बनती जा रही थी। बहुत सारी भारतीय जवानों की जान जा रही थी और भारत देश का काफी नुकसान हो रहा था। इन में से ज़्यादातर हमले पुलवामा के इलाकों में हो रहे थे। इस मुद्दे को लोकसभा में भी उठाया गया था लेकिन कोई हल निकलता नहीं दिख रहा था।
फिर आता है 14 फरवरी 2019। इस दिन CRPF का काफिला पुलवामा के इलाके में गुज़र रहा था। इस काफिले में तकरीबन 3500 जवान शामिल थे। लगभग दिन के साढ़े तीन बज रहे थे। किसी को कोई अंदेशा नहीं था कि आगे एक ऐसी घटना घटने वाली है जो पूरे देश को हिला कर रख देगी।
इसी बीच एक SUV गाड़ी इस काफिले में घुसती है और एक गाड़ी से टकरा जाती है। एक बड़ा धमाका होता है और कुछ पलों के लिए हर तरफ सन्नाटा फैल जाता है। जब तक बाकी जवान होश संभालें मंज़र ख़ौफ़नाक हो चुका था। बस के परखच्चे उड़ जाते हैं और चारों तरफ लाशें और खून बिखर जाता है। इस हमले में 40 जवानों की मौत हुई थी और इनमें से कुछ जवान आज भी ज़िंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं।
तीन दशकों का ये सबसे बड़ा हमला था जिसने सारे देश को हिला कर रख दिया था। इस हमले की ज़िम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली। गाड़ी से हमला करने वाले का नाम आदिल अहमद बताया गया है जिस ने हमले से एक साल पहले ही जैश ए मोहम्मद को जॉइन किया था। आदिल अहमद के माता और पिता बताते हैं कि उसने बारवीं कक्षा की परीक्षा देनी थी लेकिन अचानक वो गायब हो गया था और मिल नहीं रहा था। आदिल गाड़ी में करीब 350 किलो विस्फोट लेकर आया जिस से धमाका हुआ।
इस हमले से सारा भारत देश आक्रोश में था। सभी लोग इस हमले से गुस्सा थे और हमले की मांग कर रहे थे। यहां तक कि सारे राजनीतिक दल भी एकजुट सामने आए और इंसाफ की मांग की। कई जगह ऐसे सवाल भी उठे कि भारत देश में इतनी आसानी से 350 किलो विस्फोट आ कैसे सकता है। कम समय में ये खबर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फैल गए और सभी देशों में इस हमले की निंदा की। लेकिन पाकिस्तान हमेशा की तरह खुद को इस हमले में शामिल होने से इनकार कर रहा था। संयुक्त राष्ट्र ने भी पाकिस्तान को चेतावनी दी कि देश में आतंकी ठिकानों को जल्द से जल्द खत्म कीजिये।
चीन ने भी पाकिस्तान के इस हमले की कड़ी निंदा की लेकिन मसूद अजहर के प्रति चीन का रवय्या पहले जैसा ही रहा है। देश और विदेश के सभी लोग इस हमले से बेहद नाराज थे और बदले की मांग कर रहे थे। भारत देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी लगातार जवानों का हौसला बढ़ाया और कहा कि जवानों द्वारा दी गयी इस कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। इस हमले से आतंकियों ने बहुत बड़ी गलती की है और सुरक्षाबलों को जांच के लिये खुली छूट दी गयी।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बदला लेने के बयान के कुछ दिनों बढ़ी भारत ने पाकिस्तान से पुलवामा हमले का बदला लिया। भारत ने पाकिस्तान में घुस कर आतंकी ठिकानों को ढूंढ कर हमला किया और उन्हें ध्वस्त कर दिया। इस हमले को पुलवामा अटैक के 12 दिन बाद 26 फरवरी को अंजाम दिया गया। भारत के लड़ाकू विमान पाकिस्तान में घुसे और आतंकी ठिकानों पर लगभग 1000 किलो बम गिराकर उन्हें नष्ट कर दिया गया। भारतीय जवानों ने बालाकोट, चकोठी और मुजफ्फराबाद में स्थित आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। कुल 12 मिराज विमानों ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया। यहां पर जैश ए मोहम्मद के भी कई कंट्रोल रूम स्थित थे।
इस हमले के बाद पाकिस्तान ने कोई भी हमला होने से इनकार कर दिया जो कि आश्चर्यजनक नहीं है। पाकिस्तान की तरफ से कहा गया कि यहां केवल कुछ पेड़ों का नुकसान हुआ है उसके अलावा और कोई भी नुकसान नहीं हुआ। इस से पहले के हमलों में पाकिस्तान भारत देश के घुसने को इनकार करता आया है जो इस बार पाकिस्तान ने कबूल कर लिए थे। अपने आप में ही इसे पाकिस्तान के पुलवामा अटैक के बदले का सबूत माना जा सकता है। बाद में इसपर भी राजनीति हई और इस हमले का सबूत मांगने की बात उठी।
इस बदले के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं पुलवामा अटैक की खबर सुनकर ही संकल्प ले चुका था कि इसका बदला लेना है। हमारे जवानों की दी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी और इस देश पर हमला करने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा।
आज के समय में भले ही लोग 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे में व्यस्त रहते हैं। लेकिन कुछ समय निकाल कर हमें उन शहीद जवानों को याद करना चाहिए जिन्होंने सिर्फ हमारे और इस देश के लिये अपनी जान कुर्बान कर दी। उन्हीं की वजह से आज हम घरों में चैन से सो पाते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Pulwama Attack Status से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और 14 February Pulwama Attack Status In Hindi, Pulwama Attack Status In Hindi Image, Pulwama Attack Status, Pulwama Attack Whatsapp Status! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको Pulwama Attack Status In Hindi | पुलवामा अटैक शायरी स्टेटस! का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।