Quality Slogans In Hindi [50+ गुणवत्ता पर स्लोगन]


Quality Slogans In Hindi [50+ गुणवत्ता पर स्लोगन] – गुणवत्ता का मतलब किसी वस्तु के वे गुण जो लोगों को उस वस्तु का उपयोग करने के लिए मजबूर कर दे, यानी जिसके कारण लोगों के मन में वस्तु की आवश्यकता स्थान बना सके। अच्छी गुणवत्ता के कारण लोग चीज को पसंद करते हैं और उसी का इस्तेमाल अपने जीवन में करना चाहते हैं इसीलिए अधिकतर व्यपारियों का उद्देश्य प्रत्येक वस्तु को अच्छी गुणवत्ता के साथ बनाना रहता है। 

गुणवत्ता शब्द सिर्फ वस्तु के गुणों से नहीं बल्कि इस संसार में रहने वाले प्रत्येक जीव जन्तुओं के जीवन से संदर्भ रखता है। क्योंकि प्रत्येक निर्जीव तथा सजीव वस्तुओं में गुण पाए जाते हैं, परंतु अच्छे गुणों के कारण लोग अच्छी वस्तुओं को ज्यादा पसंद करते हैं। इसीलिए हमें ध्यान देना चाहिए कि किस प्रकार हम अपने गुणों को बढ़ा चढ़ाकर अच्छे साबित कर सकें।

अपने कार्य की गुणवत्ता बढ़ाइए जीवन की गुणवत्ता अपने आप बढ़ जाएगी।

हमारी गुणवत्ता ही है हमारी वस्तु की पहचान।

जहां क्वालिटी पर ध्यान, वहीं ग्राहकों का होगा विशेष ध्यान।

जैसे हमारे कुछ गुण ईमानदारी, दया, अच्छा व्यवहार इत्यादि होते हैं तथा लोग हमें हमारे इन्हीं गुणों के कारण ही पहचान पाते हैं। एक अच्छा गुण ही व्यक्ति को उसकी पहचान दिला पाता है तथा उसी गुण के कारण वह व्यक्ति लोगों के मन में अपने लिए प्रेम का भाव उत्पन्न करता है। चलिए Quality Slogans In Hindi [गुणवत्ता पर स्लोगन] के बारे में जानते है। 

Quality Slogans In Hindi – गुणवत्ता पर स्लोगनQuality Slogans In Hindi [50+ गुणवत्ता पर स्लोगन]

 यदि बात हो वस्तु कि गुणवत्ता की तो इस समय प्रत्येक व्यक्ति सिर्फ अच्छे गुणों वाली वस्तुओं को प्राप्त करना चाहता है। जिस कारण लोग सिर्फ गुणों को देखकर ही वस्तु तथा व्यक्ति का अंदाजा लगा लेते हैं। जैसे कुछ गुण वस्तु की विशेषताओं को प्रदर्शित करते हैं। वस्तु की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सेवा और समय भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। हमने Quality Slogans In Hindi पर जो  स्लोगन लिखा है, वह सभी Slogans है –  

बिना गुणवत्ता सब कुछ बेकार है।

गुणवत्ता का एक ही आधार सुरक्षा से कोई ना हो खिलवाड़।

अच्छी वस्तु चाहिए तो गुणवत्ता को महत्व दीजिए।

ग्राहकों का साथ चाहिए तो गुणवत्ता को आधार बनाएं।

क्वालिटी से समझौता मतलब ग्राहक से मुंह मोड़ ना

क्वालिटी मतलब सुरक्षा का एहसास।

क्वालिटी सर्किल है जहां सुरक्षा और खुशहाली है वहां।

क्वालिटी है तो व्यापार है।

जो गुणवत्ता में बढ़ाएगा वही आगे जाएगा।

गुणवत्ता मतलब सोचे, समझे और परखे फिर इस्तेमाल करें।

गुणवत्ता से साझेदारी मतलब ग्राहकों से ईमानदारी।

क्वालिटी चक्र मतलब सुरक्षा की पहचान।

जहां गुणवत्ता वही होगा ग्राहकों।

जहां क्वालिटी होगी वही सुरक्षा की गारंटी होगी।

व्यापार को बढ़ाना है तो क्वालिटी सर्किल को अपनाना है।

जो देगा क्वालिटी को महत्व, बाजार देगा उसको ही महत्व।

आपका अच्छा स्वास्थ्य हमारी गुणवत्ता।

क्वालिटी से समझौता मतलब जीवन से समझौता।

जहां अच्छी क्वालिटी होगी वही अच्छा व्यापार होगा

क्वालिटी की वस्तु एक बार, बेकार की वस्तु बार-बार।

गुणवत्ता उत्तम तो व्यापार हो अति उत्तम।

क्वालिटी में सुधार मतलब व्यापार में बहार।

करना है बहुत व्यापार पर पहले हो क्वालिटी पर ध्यान।

अच्छी क्वालिटी मतलब, अधिक उत्पादन अच्छा व्यापार।

जो करे अपने परिवार से प्यार वो क्वालिटी से ना करे कभी इंकार।

 

गुणवत्ता का चयन मतलब, जिंदगी भर का सुख

अच्छे स्वास्थ्य की निशानी गुणवत्ता की मेहरबानी।

छोटे-छोटे सुधार ही अच्छी गुणवत्ता की ओर ले जाते है।

क्वालिटी से रिश्ता मतलब ग्राहक से जीवन भर का रिश्ता।

जो गुणवत्ता को अपनाएगा वही बाजार का राजा बन जाएगा।

भविष्य में वही व्यापार चलाएगा जो गुणवत्ता को अपनाएगा।

हम शब्दों में ही नहीं वस्तु में भी गुणवत्ता रहते है।

अपने कार्य की गुणवत्ता बढ़ाइए जीवन की गुणवत्ता अपने आप बढ़ जाएगी।

हमारी गुणवत्ता ही है हमारी वस्तु की पहचान।

जहां क्वालिटी पर ध्यान, वहीं ग्राहकों का होगा विशेष ध्यान।

क्वालिटी ही है उद्योग की शान और ग्राहक के चेहरे की मुस्कान।

शंका का एक ही समाधान बस क्वालिटी पर हो ध्यान।

जिसको है ग्राहक से प्यार वो कभी नहीं करेगा गुणवत्ता से इनकार।

गुणवत्ता ही व्यापार की नींव है।

बेकार की वस्तु एक पल भी ना चले, क्वालिटी की वस्तु सालों साल चले।

जब उत्पाद से होगा कुछ भी ना खिलवाड़, तभी तो उत्पाद होगा क्वालिटी का शिकार

मार्किट में टिकने का है, एक ही उपाय, गुणवत्ता को अपना भगवन बनाये

होगी चर्चा चारो तरफ, जब होगी क्वालिटी में बरत

सबको चाहिए गुणवत्ता का सार, इस पर ध्यान दो अब से मेरे यार

प्रचार प्रसार है बाद की बात, पहले क्वालिटी पे दो ध्यान

अच्छे उत्पाद की है यह निशानी, गुणवत्ता से ना हो कभी सौदेबाज़ी

क्वालिटी है सुरक्षा की पहचान

क्वालिटी बढ़ाओ नए ग्राहक पाओ, वर्ण अभी वालो को भी भूल जाओ

गुणवत्ता जहाँ ग्राहक वहां

पैसा आएगा अपने आप जब क्वालिटी फाड़ेगा आसमान।

क्वालिटी है हर कामयाब उत्पाद की नीव।

ठान लो गुणवत्ता बढ़ानी है हमे आज, क्योकि कल करना है मार्किट पर हमे राज।

उत्पाद की गुणवत्ता ही है उसकी पहचान, इससे समझौता मत करो मेरे यार।

गुणता चक्र का है यह अर्थ, कुछ भी ना होने जाए व्यर्थ।

करलो गुणवत्ता से प्यार, हमेशा खुश रहोगे में मेरे यार।

सफल जीवन है एक राज, क्वालिटी सर्किल को बनाये रखो मेरे यार।

क्वालिटी में बढ़ोतरी, यानी समाज में बढ़ोतरी

आज हमने यह ठाना है, क्वालिटी को आसमानो पर ले जाना है।

अगर होगा ग्राहक गुणवत्ता से खुश, तो आएगा दोबारा वो खुद ब खुद।

गुणवत्ता का महत्व

अच्छी गुणवत्ता एक उत्पादन की सबसे मजबूत और महत्वपूर्ण आयाम है यह सही समय पर तथा सही मात्रा में उत्पादों तथा सेवाओं का अवसर देने के लिए पर्याप्त नहीं है। क्योंकि इस बात को जानना अत्यंत कठिन हो जाता है कि किसी वस्तु की सभी गुणवत्ताए सही साबित हो।

प्रत्येक वस्तुओं के उत्पादों और सेवाओं का मानव जीवन में अत्यधिक प्रभाव पड़ता है तथा गुणवत्ता के असफल होने के कारण मानव को धन की बर्बादी, असुविधाओं का सामना करना पड़ता है और विभिन्न प्रकार की हानि झेलनी पड़ती है। वर्तमान समय में गुणवत्ता ही इंसान के जीवन में काम आती है। क्योंकि उद्योगों तथा कार्य क्षेत्रों में नौकरी कर रहे लोगों द्वारा प्रत्येक नियमों को मानना ही उस कंपनी तथा उद्योग के लिए उनके गुणों को प्रदर्शित करता है।

प्रत्येक कम्पनी तथा उद्योग का एक विशेष गुण होता है जिसके कारण वह अपने उत्पाद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि एक अच्छी गुणवत्ता के कारण उसका प्रचार जोरों शोरों से होता है। जिसके कारण उस उत्पाद के ग्राहक आकर्षित होते हैं और उसकी डिमांड बढ़ती जाती है। वर्तमान समय में प्रत्येक क्षेत्र व समाज में पढ़े लिखे लोगों की संख्या बढ़ने के कारण लोगों एक अच्छी व आवश्यक वस्तुओं का इस्तेमाल करना चाहते हैं।

प्रत्येक उद्योगों द्वारा उत्पाद की जाने वाली वस्तुओं को मापदंडों का उपयोग करके बनाया जाता है। कोई कंपनी खुद के बनाए गए उत्पाद में अच्छी गुणवत्ता नहीं लाती तो उसके द्वारा किए गए उत्पाद में कोई भी बिक्री नहीं हो पाती। इस कारण उस कंपनी का पैसा  समय दोनों बर्बाद होते हैं। क्योंकि बिना गुणवत्ता वाले सामान की बिक्री हो पाना संभव नहीं है।

अच्छी गुणवत्ता वाली वस्तु के लक्षण 

अच्छी गुणवत्ता एक ऐसी चीज है जिसके माध्यम से हम किसी वस्तु को अपने उपयोग में ला सकते हैं। किसी भी वस्तु का उत्पादन करने से पहले उसका प्रत्येक मानक मापदंडों की गुणवत्ता पर भली-भांति खरा उतरना चाहिए।

वर्तमान में किसी वस्तु की महत्वपूर्ण तथा अच्छी गुणवत्ता के लिए एक सबसे अच्छे मानक के अनुरूप में किसी भी वस्तु पर सर्टिफिकेट, मोहर तथा अन्य कोई भी महत्वपूर्ण कागज जिससे उसकी अच्छी गुणवत्ता का पता लगाया जा सके अनिर्वाय होता है।

जैसे- किसी मकान बनाने में सबसे महत्वपूर्ण वस्तु ईट है, इसीलिए हमें अच्छी गुणवत्ता वाली ईट का उपयोग करना चाहिए। एक साधारण व्यक्ति के लिए सही ईट का चुनाव करना मुश्किल हो सकता है परंतु सही चुनना उतना कठिन साबित नहीं होता। 

गुणवत्ता नीति 

किसी भी गुणवत्ता की नीति एक ऐसा महत्वपूर्ण बिंदु है जो कंपनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों तथा उस कंपनी द्वारा उत्पादित किए जाने वाले सामान को खरीदने वाले ग्राहकों के बीच एक कड़ी बनाती है।

जिसके कारण कंपनी को ग्राहकों की उपयोगी वस्तु की जानकारी प्राप्त होती है तथा वे लोग उसी प्रकार की उच्च गुणवत्ता वाली वस्तुओं को बनाने में अपना कार्य शुरू करते हैं इस कारण उन्हें अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होता है। जब हम और आप किसी भी कंपनी में प्रवेश करते हैं तो कंपनी के मुख्य द्वार पर कंपनी के ऐसे गुण बताएं या लिखे होते हैं, जो हमें अपनी ओर आकर्षित कर ले। यही गुणवत्ता उस कंपनी की नीति को हमारे सामने प्रदर्शित करती है।

इस प्रकार प्रत्येक व्यक्ति को उस कंपनी की नीति का पता चलता है और हमें पता चलता है कि कंपनी अपनी नीति के अनुसार आवश्यक गुणवत्ताओं को कितनी गहराई से समझ पाती है। प्रत्येक कंपनी की नीतियां विभिन्न लोगों के लिए समान रहती हैं भले ही लोग उस कंपनी के अलग विभागों में कार्य करते हो, नीति सबके लिए एक समान होती है प्रत्येक कंपनी तीन  गुणवत्ता नीतियों पर फोकस करती है – 

  • ग्राहक संतुष्टि 
  • निरंतर नए सुधार 
  • कर्मचारियों की पूर्ण भागीदारी 

उम्मीद है की आपको गुणवत्ता पर स्लोगन | Quality Slogans In Hindi से जुड़ी सभी जानकारी मिल चुकी होगी।

यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here