दोस्तों अगर आप राजपूत स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ राजपूत लव स्टेटस, राजपूत शायरी स्टेटस, Rajput Status In Hindi, Thakur Rajput Status, Royal Rajputana Status! share करने वाले हैं।
अगर आप एक राजपूत है तो आपने आज तक इंटरनेट पर ढेरों राजपूत स्टेटस देखें और शेयर किए होंगे! लेकिन काफी लोग आज भी नहीं जानते कि एक सच्चा राजपूत कौन होता है? आज हम इस लेख में आपको एक सच्ची राजपूत की विशेषताएं बताने वाले हैं।
लेकिन उससे पहले कुछ Best 249+ Royal Rajput Status! [राजपूत स्टेटस हिंदी में] देख लेते हैं।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Rajput Status
पानी अपनी मर्यादा तोड़े तो समझो विनाश
और राजपूत अपनी मर्यादा तोड़े तो समझो सर्वनाश…जय राजपूताना.|
जब मन हुआ इस कातिल दुनिया पे राज करने
का तो ना गोली चलेगी ना तलवार हमारी
जूत्ती के निशान देखकर लोग कहेंगे ये
“राजपूताना”का साम्राज्य हैं ।।जय माँ भवानी।।
कोई #अपने आप को #बादशाह समझता है तो कोई #एक्का,
अरे# जाकर बोल दो उस #बादशाह और _एक्के से..
#राजपूत की #एंट्री हो चुकी है !
कहानियां तो छोटे मोटे राजा लोगों की लिखी जाती है
हम तो राजपूत है हमारा तो इतिहास लिखा जाता है.. !!
शेर और राजपूत अपनी अकड़ और असूलों पर जीते है।
सुन पगली अगर मुझे A- for attitude दिखायेगी
तो सीधा B-for black list में जाएगी राजपूत no 1 brands
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,”
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है !!
Royal Rajputana Status
ये आवाज नही राजपूत कि दहाड़ है
अकेले भी खडे सामने हो जाये तो पहाड़ है।
उसूलो पर चलती है #राजपूत की _ज़िन्दगी,
जो #वफादार नहीं वो #अपना _यार नहीं !!
अपनी ताकत पर घमंड और कमजोरी पर पर्दा डालना औरो का काम है ,
भीड़ में भी अकेले खड़े रहे वो सिर्फ ठाकुर
शेरों का काम है।
ना ही हम #Hollywood Star हैं
और ना ही कोई #Megastar,
हम तो #Rajputana के #Rockstar हैं
जो जीतें है Shaan से और मरतें हैं अपनी AAN से.|
रखते हैं मूछों को ताव देकर, यारी निभाते हैं जान देकर,
ख़ौफ़ खाती है दुनिया हमसे, क्योंकि हम जीते हैं शेरों की दहाड़ लेकर !!
जय_राजपूताना.|
कोई अपने आप को बादशाह समझता है
तो कोई एक्का अरे जाकर बोल दो
उस बादशाह और _एक्के से..राजपूत की एंट्री हो चुकी है।
Thakur Rajput Status
उसूलो पर चलती है #राजपूत की _ज़िन्दगी,
जो #वफादार नहीं वो #अपना _यार नहीं !!
हमें पसंद नहीं जंग मे भी चालाकी
जिसे निशाने पे रखते है,बता के रखते है..!!
तेरी अकड़ मेरे पैर की धूल
हम राजपूत हैं बेटा ये मत भूल.|
हम जलते नहीं जलाते हैं
कुछ इसी अंदाज़ में हम ज़िन्दगी बिताते हैं !!
पंगा लेना गोली की रफ़्तार से,
पर कभी मत टकराना राजपूत की तलवार से.|
भाई बोलने का हक हमने बस अपने दोस्तों को दिया है।
वरना दुश्मन तो आज भी हमे बाप के नाम से जानते है।
शस्त्र छूटे और पीठ बतायें उसे कायर कहते है,
मारने के लिये शस्त्र ना हो और
छाती बताये, उसे राजपूत कहते है – जय भवानी
Rajput Status In Hindi
पुराने जंगल में दरख़्त वही है ,
वक़्त बदला है राजपूतो का रक्त वही है..!!
हम तो अपने दुश्मनों को भी चाहते है
क्योंकि उन्ही के कारण तो Publicity पाते हैं !!
आज 100 में है कल चर्चा हज़ारों में होगी,
नाम लोगों के दिल-ओ-दिमाग़ में है,
कल फोटो अखबारों में होगी.राजपुत.|
दिल में जूनून और आग जैसी जवानी चाहिये,
हम राजपूतों को तो दुश्मन भी खानदानी चाहिये…|
रुकते वो है जिनके पैरों में जान नहीं,
वो राजपूत नहीं जिसके खून में उबाल नहीं।
कटता है तो कट जाये सारा जीवन
संघर्ष में कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नही..!!
राजपूत शायरी स्टेटस
ब_शान_हो_राजपूत _वाली तो_नशा_
शराब_में_नहीं, बापू_की_पर्सनालिटी_में_होता_है।
हम को खरीदने की कोशिश मत करना,
हम उन पुरखों के वारिस है,
जिन्होंने मुजरे में हवेलियाँ तक दान कर दी थी ! जय राजपुताना
कुछ तो खासियत रही होगी हमारे पूर्वजों में
तभी तो सभी जातिया क्षत्रिय बनने की होड़ में लगी हुई हैं..!!
वो बन्दूक ही क्या जो खड़के नहीं और
वो राजपूत ही क्या जो किसी की आँखों में रड़के नहीं।
इतिहास गवाह है कि नेताओं की कुर्सी
जनता ने बनाई मगर राजपूतों की राजगद्दी उनकी वीरता ने बनाई !!
हम राजपूत है
जो शेर का शिकार किया करते थे,
तभी तो अपने दम पर चलते है…
कुत्तों की क्या औकत,
जो आज दूसरों के टुकड़ों पे पलते हैं…|
नज़र झुका कर बात किया कर ए #Pagle जितनी तेरी औकात है
उससे ज़्यादा #राजपूतों की थानों में #Record वारदात हैं !!
राजपूत के तेवर का पैमाना नाप सके,
तेरी औकात के थर्मामीटर में इतनी Degree ही कहा..!!
राजपूत लव स्टेटस
ताजमहल अगर प्रेम की निशानी है
तो गढ़ चित्तोड़ उसके बाप की कहानी है।
अपनी औकात में रहना सीख लो दुनिया वालों वरना
जो हमारी आँख में खटकते है,वो शमशान में भटकते है !!
शेर को जगाना और हमें सुलाना किसी के बस बात नहीं
क्यूंकि हम वहां खड़े होते है जहाँ #Matter बड़े होते हैं.राजपूत.|
धोखा तो तुझे हम भी दे सकते थे मेरे DOST
मगर हम RAJPUT है और हमारे बुजुर्ग कहते है,
राजपूत की यारी और शेर की सवारी,
सिर्फ नसीब वालों को ही मिलती है.|
राजपूत हूँ , सिंगल हूँ और स्मार्ट भी हूँ।
…. और क्या चाहिए अब !
सबसे पहली बात एक सच्चा राजपूत स्वयं को किसी जाति विशेष या समाज से जोड़ कर नहीं देखता। वह जानता है राजपूत यह एक सम्मान व सोच है, जो हमारे पुरखों ने हमें पूरे सम्मान के साथ में दी है। तो जब भी आप कहें कि मैं एक राजपूत हूं तो आपको इस बात का ख्याल विशेष दिमाग में होना चाहिए।
मैं केवल एक नहीं बल्कि लाखों राजपूतों का मान लिए बैठा हूं। एक सच्चा राजपूत सदैव अपने दिमाग में एक ख्याल रखता है किसी भी गलत का साथ न देना या गलत कार्य में लिफ्ट ना होना। क्योंकि मान, मर्यादा, अनुशासन के लिए एक सच्चा राजपूत जाना जाता है। एक सच्चा राजपूत दूसरों को परेशानी में देखकर उसकी मदद करता है। दूसरों के सामने आए संकट को झेलने के लिए हमेशा तैयार रहता है। इसलिए उसे क्षत्रिय भी कहा जाता है।
इसलिए अगर आप एक राजपूत है तो ध्यान रखें किसी की मदद ना कर सके तो राजपूती सम्मान बचाए रखने के लिए कम से कम किसी कमजोर का शोषण बिल्कुल न करें। बात आती है कि आखिर यह राजपूताना क्या है? बेटी और पिता के बीच हुए सवाल जवाब माध्यम से आइए समझने का प्रयास करते हैं। बेटी अपने पिता से कहती है पिता जी ये राजपुताना क्या होता है?
पिता: बेटा राजपूताना से मतलब राजपूतों के स्वाभिमान के प्रतीक से है। बेटी राजपूत कौन होते हैं बेटी राजपूत वह इंसान होता है जो कभी किसी की गुलामी करना पसंद नहीं करता! वह सर उठा कर हमेशा सम्मान से जीते हैं, मान मर्यादा अनुशासन उनकी रग रग में बसे होते हैं। जुबान के पक्के होते हैं कर्म के सच्चे होते हैं। बेटी क्या सच में राजपूत जुबान के पक्के होते हैं?
हां बेटी एक सच्चे राजपूत के जुबान से निकली गई बात पत्थर की लकीर के समान होती है। वह किसी भी परिस्थिति में तय समय पर वह काम करते हैं जो वह कहते हैं। पिता जी एक राजपूत की और कौन सी पहचान होती है? पिता कहते हैं कि राजपूत संस्कारी होते हैं, अच्छे संस्कारों की वजह से समाज में उनका मान बढ़ता है और सद्भावना विकसित होती है। इसके अलावा वे बहादुर होते है। बेटी:- बहादुर कौन होते हैं?
बहादुर हर वह शख्स होता है जो किसी गलत काम के खिलाफ आवाज उठाने की शक्ति रखता है। जो कमजोर पर होने वाले अत्याचार से उसकी सहायता करता है, बॉर्डर पर खड़े होकर देश की सेवा करता है जो धर्म की स्थापना के लिए युद्ध करता है वही एक बहादुर कहलाता है। बहादुर अपने दुश्मनों से अपनी रक्षा करने के अलावा असहाय, गौ तथा अपने परिवार के स्वाभिमान की रक्षा हेतु लड़ाई करता है बेटी कहती है पिताजी सच्चे राजपूत के इन गुणों को इंसान अपने अंदर कैसे ला सकता है?
पिता कहते हैं बेटी संस्कार अपने परिवार और गुरु से मिलते हैं। जबकि सद्भावना का विकास सामाजिक ज्ञान से होता है जबकि बहादुर इंसान तब बनता है जब उसे आत्मज्ञान होता है और अनुशासन का वह गुण उसके अंदर होता है। बेटी पिताजी ये अनुशासन क्या चीज है? पिता जब हम खुद पर नियंत्रण करना सीखते हैं। अपनी इन्द्रियों, भावनाओं को काबू में कर हर हाल में वह करने का प्रयास करते हैं जो जरूरी है वही अनुशासन होता है।
उनके जीवन में समय का काफी महत्व होता है। वे हर काम समय पर करते है। बेटी एक राजपूत को कैसे पहचान सकते हैं? राजपूतों की पहचान दो तरह से की जा सकती है। एक उनके नाम का पता करके जो जन्म से ही राजपूत परिवार में पैदा होते हैं उनके नाम को पहचाना जा सकता है जैसे राणा, चौहान, शेखावत, नेगी इत्यादि।।
दूसरा मन से, राजपूतों को उनके कर्म तथा उनकी सोच से पहचाना जा सकता है बहादुरी अनुशासन जैसे गुण उनके अंदर होते हैं और वे कभी भी कर्तव्य के पथ से विचलित नहीं होते। वे युद्ध में या किसी अच्छे काम को करने में परिणाम को नहीं सोचते बल्कि अपना कर्म करते हैं। बेटी:- कैसे हम पहचान सकते हैं राजपूत को?
पिता:- राजपूतों की मूछें, उनके आंखों से झलकता आत्मविश्वास, उनकी बहादुरी और शांति तथा उच्च विचारों से तुम एक राजपूत को पहचान सकते हो। अंत में बेटी अपने पिता से प्रश्न करती है क्या पिताजी तुम भी एक राजपूतो की इन विशेषताओं आदर्शों का पालन करते हो? पिता कहते हैं कि बेटी यदि मुझे अपने बड़ों से यह ज्ञान यह सीख राजपूतों के बारे में बचपन से पता होती, तो मै पहले ही इसका पालन करता। परंतु चुकी अब मुझे यह ज्ञान हुआ है तो मैं अब इनका पालन कर एक सच्चे राजपूत बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा हूं।
बेटी अंत में पूछती है क्या अभी भी यह सुधार संभव है? तो पिता कहते हैं बेटी क्यों नहीं मैं जिस तरह तुम्हें यह बातें बता रहा यदि तुम इनका पालन करती हो और एक सच्ची राजपूत बनने की ओर अग्रसर होते हो। तो भगवान श्रीराम का आशीर्वाद तुम पर बना रहेगा, मां भारती मुस्कुरा उठेगी और पृथ्वीराज चौहान की आत्मा तुम्हें देख कर गौरवान्वित हो उठेगी और एक दिन फिर इस धरा पर राजपूत सब के दिलों में राज करेंगे ।
अपने कर्मों से अपने विचारों से लोग उन्हें दिल से सम्मान करेंगे। यह सुनकर बेटी अपने पिता से कहती है कि पिताजी आप यूं ही एक सच्चा राजपूत बनने की दिशा में मेरा मार्गदर्शन करना मैं और छोटा भाई राजपूताना को बुलंद बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। यह सुनकर पिता कहते हैं जरूर, राजपूत समाज को बचाने के लिए सभी अभिभावकों को अच्छे संस्कार देने चाहिए क्योंकि इसी से सच्चे राजपूत बनने की शुरुआत होती है।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Rajput Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और राजपूत लव स्टेटस, राजपूत शायरी स्टेटस, Rajput Status In Hindi, Thakur Rajput Status, Royal Rajputana Status! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको 249+ Royal Rajput Status! [राजपूत स्टेटस हिंदी में] का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।