[TOP 249+] Raksha Bandhan Status! Happy Rakhi Status In Hindi


दोस्तों अगर आप रक्षा बंधन स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Rakhi Status, Wishes and Quotes, Raksha Bandhan Status In Hindi, Raksha Bandhan Status, Happy Rakhi Status 2022! share करने वाले हैं।

हर साल रक्षाबंधन का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं, और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं। इस मौके पर सोशल मीडिया में हर जगह रक्षा बंधन स्टेटस शेयर किए जाते हैं।

Happy Rakhi Status

raksha bandhan shayari in hindi

अगर एक बहन के पास एक भाई है
तो वो ज़िन्दगी की खुशनसीब बहन है।

raksha bandhan shayari in hindi1

तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन हैं,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन हैं.|

raksha bandhan shayari in hindi2

याद है हमें हमारा वो बचपन
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई बहन का प्यार, और
इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षा बन्धन का त्योहार.|

raksha bandhan shayari in hindi3

आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार
Happy Raksha Bandhan

raksha bandhan shayari in hindi4

आज मेरे लिए कुछ खास है !!
तेरे हाथों में मेरा हाथ है !!
मुझे भाई होने का एहसास है !!
दिन है प्यारा रक्षा बंधन का !!
मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है !!

raksha bandhan shayari in hindi5

कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर
बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।

raksha bandhan shayari in hindi6

बहन वो होती है जो माँ और दोस्त
दोनों बन कर भाई से रिश्ता निभाती है।

raksha bandhan shayari in hindi7

खुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
Happy Rakshabandhan

raksha bandhan wishes in hindi

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे और तुम जियो हज़ारो साल,
ऐसी दुआ करु ईश्वर से आप हो जाओ माला माल.|

raksha bandhan wishes in hindi1

रिश्ता हम भाई बहन का कभी मीठा कभी खट्टा !!
कभी रूठना कभी मनाना कभी दोस्ती कभी झगडा !!
कभी रोना और कभी हँसना!!
यह रिश्ता है प्यार का सबसे अलग सबसे अनोखा !!

raksha bandhan wishes in hindi2

होली colorfull होती है ,
दिवाली lightfull होती है और राखी है
जो powerfull relationship होती है. Happy Raakhi

Raksha Bandhan Status 2022

raksha bandhan wishes in hindi3

भाई वो होता है जो अपनी बहन का एक बाप की
ज़िम्मेदारी और दोस्त सा बन ख्याल रखता है।

raksha bandhan wishes in hindi4

घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता हैं,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं।

raksha bandhan wishes in hindi5

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
Happy Raksha Bandhan

raksha bandhan wishes in hindi6

बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता,
और मेरी बहना ! तुमसे अच्छी कोई और बहन हो ही नहीं सकती। Happy Rakhi

raksha bandhan wishes in hindi7

रिश्ता है जन्मों का हमारा ,
भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में.|

raksha bandhan lines in hindi

सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।

raksha bandhan lines in hindi1

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊगा में ,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊँगा में .|

raksha bandhan lines in hindi2

बहन भाई की यारी, सब से प्यारी। Happy Raksha Bandhan

raksha bandhan lines in hindi3

20 ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

Raksha Bandhan Status In Hindi

raksha bandhan lines in hindi4

दुनिया में सबसे प्यारी तू है बहना,
तू कभी नाराज़ मुझसे मत रहना ।

raksha bandhan lines in hindi5

बहन की विदाई हो जाती हैं,
पर वो कभी भी दिल से भुलाई नही जाती हैं ।

raksha bandhan lines in hindi6

भाई बड़ा हो तो नो टेंशन, भाई छोटा हो तो टेंशन ही टेंशन।

raksha bandhan lines in hindi7

खुदा करे तुझे खुशियाँ हजार मिलें !!
जीवन तुझे खुशहाल मिले !!
रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिलें !!

raksha bandhan shayari for brother in hindi

रेशम की डोरी फूलो का हार, सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है, देखो दोनों में कितना है प्यार।

raksha bandhan shayari for brother in hindi1

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं ।

raksha bandhan shayari for brother in hindi2

छोटी बहन एक सबसे अच्छी दोस्त भी होती है,
जिसके साथ आपने अपना बचपन बिताया होता है।

raksha bandhan shayari for brother in hindi3

भैया तुम जियो हजारों साल !!
मिले कामयाबी तुम्हें हर बार !!
खुशियों की हो तुमपे बौंछार !!
यही दुआ करते है हम बार बार !!

Rakhi Status, Wishes and Quotes

raksha bandhan shayari for brother in hindi4

दूरियों का न कोई सिलसिला तेरे मेरे बीच में,
भाई बहन का रिश्ता तो दिलो से दिल का है।

raksha bandhan shayari for brother in hindi5

त्योहारों का त्यौहार, राखी का त्यौहार,
जिसमे झलकता हैं भाई बहिन का प्यार ।

raksha bandhan shayari for brother in hindi6

भाई के जैसा प्यार न हम किसी को कर सकते हैं न कोई हमें कर सकता हैं।

raksha bandhan one line status

राखी का त्यौहार आया !!
खुशियों की बहार लाया !!
आज ये दुआ करते है हम !!
भैया खुश रहो तुम हरदम !!

raksha bandhan one line status1

फूलो का तारों का सबका कहना है, एक हज़ारो में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है।

raksha bandhan one line status2

रंग बिरंगी राखी बाँधी, फिर सूंदर सा तिलक लगाया,
गोल गोल रसगुल्ला खाकर, भैया मन ही मन मुस्कुराया !

raksha bandhan one line status3

आसमान पर सितारे है जितने उतनी जिंदगी हो तेरी !!
किसी की नजर ना लगे दुनिया कि हर ख़ुशी हो तेरी !!
रक्षा बंधन के दिन खुदा से बस दुआ है मेरी !!

raksha bandhan one line status4

भाई का गुस्सा इतना ज्यादा, दुनिया डर जाती है,
पर बहन को कभी भी न डांटे, चाहे बहन कितना सताती है।

raksha bandhan one line status5

बांधे भाई की कलाई पे धागा और लेती हैं ये वादा,
राखी की लाज भैया निभाना, इस बहना को भूल ना जाना ।

raksha bandhan one line status6

प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं ।

धार्मिक ग्रंथों की मानें तो इस पावन पर्व को पहली बार मा लक्ष्मी द्वारा मनाया गया था मान्यता है सबसे पहले मां लक्ष्मी ने राजा बलि की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा था। बात उस समय की है जब राजा बलीअश्वमेघ यज्ञ करा रहे थे, राजा बलि एक बड़े दानी थे। इसलिए नारायण के दिमाग में एक युक्ति सूझी अगर मै वामन अवतार में इस यज्ञ में चले जाऊं तो राजा बलि से उनका सारा राजपाठ ले सकता हूं।

और इसी सोच के अनुसार वामन अवतार में नारायण जब राजा बलि के पास पहुंचे तो उन्होंने तीन पग में उनका सारा राजपाट मांग लिया और राजा बलि मना भी ना कर सके। नारायण ने राजा बलि को पाताल लोक रहने के लिए दे दिया यह सुनकर राजा बलि ने कहा भगवान आप जैसा कहेंगे मैं आपके आदेश का पालन करूंगा परंतु मेरी एक छोटी सी शर्त ही। नारायण ने प्रसन्न होकर कहा “कहिए मैं सदैव अपने भक्तों की बात सुनता हूं” अब यह सुनकर राजा बलि ने कहा नहीं पहले आप मुझे वचन दो कि आप जो मैं कहूंगा वह आप देंगे..

सुनकर नारायण ने कहा आप जो कहेंगे मैं वह दूंगा। तो राजा बलि ने कह दिया कि प्रभु मैं बस यही चाहता हूं कि जब मैं सो कर उठूं तो मुझे हर जगह आपका ही चेहरा दिखाई दे यह सुनकर नारायण ने कहा कि हे राजा बलि तुमने सब कुछ हार के भी मुझसे सब कुछ छीन लिया है । तुमने जैसा कहा है मैं वैसा ही करूंगा और सदैव तुम्हारे पास रहूंगा तब से नारायण भी राजा बलि के साथ पाताल लोक में रहने लगे लेकिन जब काफी समय पाताल लोक में नारायण को बीत गया। तो मां लक्ष्मी को चिंता होने लगी। उन्होंने नारद जी से कहा कि आपतो तीनों लोकों का भ्रमण करते हैं, फिर आपको कहीं नारायण नहीं दिखाई दिए।

मां लक्ष्मी कहती हैं की इन दिनों नारायण राजा बलि की पहरेदारी में पाताल लोक में व्यस्त हैं। यह सुनकर मां लक्ष्मी कहती है कि क्या कोई ऐसा तरीका नहीं है जिनसे प्रभु वापस इसी लोक पर आ सके। नारद जी ने काफी सोचा, फिर उन्होंने कहा एक तरीका है अगर आप राजा बलि को रक्षा सूत्र बांधकर उनसे वचन लें नारद जी के कथन अनुसार मां लक्ष्मी राजा बलि के पास पाताल लोक में रोते हुए पहुंची और भाई मानकर रक्षा सूत्र बांधने को कहा इस पर राजा बलि ने रक्षा सूत्र बांधा और कहां आज से तुम मेरी धर्म की बहन और मैं तुम्हारी सदैव तुम्हारी रक्षा करूंगा।

और तब मां लक्ष्मी ने वचन के रूप में राजा बलि से उनके पहरेदार को साथ ले जाने की बात कही। और यह सुनकर राजा बलि कहते हैं धन्य हो जब नारायण आए तो मेरा सब कुछ ले गए और जब आप आई बहन बन कर तो नारायण को भी ले गई। तभी से रक्षा का सूत्र बांधने का रिवाज चला आ रहा है और हम इस पर्व को रक्षाबंधन के नाम से मनाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इस पावन पर्व को मनाने की शुरुआत सबसे पहले किसने की, इस पर्व से जुड़ी कुछ पौराणिक कथाओं का वर्णन करते हैं।

रक्षाबंधन के इस मौके पर यदि आपका भाई आपसे दूर है। लेकिन आप इस बार रक्षा बंधन का यह पर्व मनाना चाहते हैं तो पेश हैं कुछ टिप्स जो आपके काम आएंगे इस राखी को स्पेशल बनाने में। अगर आपका भाई जॉब या पढ़ाई की वजह से आप से काफी दूर है तो पहले जहां पोस्ट के जरिए राखी भेजी जाती थी वहीं अब आप राखी के संदेश को मिठाई के साथ कुरियर के माध्यम से जल्दी और तेजी से पहुंचा सकते है। इसी प्रकार आपके भाई भी आपको कोरियर के माध्यम से कोई संदेश या गिफ्ट भेज सकते हैं।

आप भी खुश रहेंगे और भाई भी इस पर्व के मौके पर आपको याद कर आनंद के साथ यह पर्व सेलिब्रेट कर पाएंगे।

वीडियो कॉलिंग करें:- फास्ट इंटरनेट की बदौलत देश दुनिया में दूर बैठकर किसी व्यक्ति के दर्शन अब किए जा सकते हैं। राखी के मौके पर अगर आपका भाई दूर है तो इस दिन आप वीडियो कॉलिंग कर पहले की तरह ही राखी का पर्व सेलिब्रेट कर सकते हैं। बस यहां पर भाई आपका शारीरिक रूप से आपके सामने मौजूद नहीं होगा लेकिन आप फोटो को देखकर जरूर यह पर्व मना पाएंगे।

अगर आप इस लेख को पढ़ रही हैं, और आपका भाई आप से काफी दूर रहता है। परंतु यदि राखी के पर्व को स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो आप बिना बताएं या भाई अपनी बहन को बिना फोन या मैसेज किए अचानक राखी के दिन गेट पर खड़ा हो जाए।

ऐसे में अचानक आपका दिया गया सरप्राइस रक्षाबंधन के पर्व में खुशी दोगुना करने का काम करेगा। अगर बहन की तरफ से आपको कोई राखी कोरियर की गई है तो आप का भी फर्ज बनता है कोई अच्छा सा गिफ्ट बहन को देने का लेकिन पैसे या किसी चीज से ज्यादा इस बार आप कुछ नया गिफ्ट भेजे जैसे कि आप अपनी बहन के साथ क्लिक की गई पुरानी फोटोस का काॅलेज भेज सकते हैं बाकी गिफ्ट जाने के बाद दे सकते हैं।

अगर आप चाहते हैं यह राखी आपका भाई कभी ना भूले और खूब स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आप इस बार हैंड मेड राखी अपने भाई को भेजे! उनकी कलाई पर राखी हमेशा आपकी मौजूदगी का अहसास कराएगी अतः आप चाहे तो यह तरीका ट्राई कर सकते हैं और भाई के लिए प्यार से एक हैंड मेड राखी बनाकर उसे कुरियर कर सकते है।

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Raksha Bandhan Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Rakhi Status, Wishes and Quotes, Raksha Bandhan Status In Hindi, Raksha Bandhan Status, Happy Rakhi Status! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

उम्मीद है की आपको [TOP 249+] Raksha Bandhan Status! Happy Rakhi Status In Hindi! का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here