200+ Relationship Quotes In Hindi | Rishtey Quotes In Hindi


दोस्तों अगर आप रिलेशनशिप या रिश्तों पर क्वोट्स तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट में हम आपके साथ family relationship quotes, sad relationship quotes, relationship love quotes, rishton ki ahmiyat quotes, relationship quotes with images, relationship trust quotes, relationship thoughts in hindi and Best Relationship Quotes In Hindi! Share करिंगे।

हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां रिश्ते बेहद मायने रखते हैं। रिश्तों की वजह से व्यक्ति कार्य करने के लिए या तो बाध्य हो जाता है या फिर स्वतंत्र होता है। जिंदगी में रिश्ते बेहद खास होते हैं लेकिन इन्हें निभाना बिल्कुल भी आसान नहीं। 

इसलिए रिश्तो की महत्वता को जानने वाले लोग अक्सर रिलेशनशिप कोट्स शेयर करते हैं। तो चलिए अब देखते है कुछ Relationship Quotes In Hindi! के बारे में।

Relationship Quotes In Hindi

Relationship Quotes In Hindi

कुछ लोगों की रिलेशनशिप भी सरकारी होती है,
न तो फाइल आगे बढ़ती है और न ही मामला बंद होता है।

Relationship Quotes In Hindi1

रिश्तों के बाजार में आजकल वो लोग हमेशा अकेले पाए जाते हैं
जो “दिल” और “जुबान” के सच्चे होते हैं.

Relationship Quotes In Hindi2

किसी भी रिश्ते को तोड़ने से पहले एक बार अपने आप से पूछ जरूर लीजियेगा कि आज तक उस रिश्तें को निभा क्यों रहे थे।     

Relationship Quotes In Hindi3

ज़रूरी नहीं की प्यार होने के लिए खून का रिश्ता होना जरूरी हैं,
मैंने कई अपनों को लड़ते देखा है, और कई गैरों को एक साथ प्यार से रहते देखा है।

Relationship Quotes In Hindi4

रिश्तों में पैसा जरूर देखते हैं लोग,
लेकिन सभी रिश्ते पैसों से नहीं बनते,
कुछ रिश्ते को विश्वास और भरोसे से बनाया जाता है।

Relationship Quotes In Hindi5

रिश्तों में माफ़ी माँगने से यह साबित नही होता,
कि हम ग़लत है और दूसरा सही,
माफ़ी का असली अर्थ है,
हम रिश्तों को निभाने की क़ाबलियत उनसे ज़्यादा रखते है।

Relationship Quotes In Hindi6

अगर प्यार ही जवाब है तो क्या आप सवाल को बदल सकते हैं?

Relationship Quotes In Hindi7

अगर दो लोगो में कभी लड़ाई न हो,
तो समझ लेना कि रिश्ता दिल से नही दिमाग से निभाया जा रहा हैं

Relationship Quotes In Hindi8

रिश्ते वही बेहतर बने रहते है जहाँ खुद को दूसरे से बेहतर दिखने की होड़ नहीं लगी रहती।

मुलाकात जरुरी है अगर रिश्ते निभाने हो, वरना लगाकर भूल जाने से पौधे भी सुख जाते हैं।

अक्सर जिसकी बातों में अपनापन छलके, सिर्फ़ कुछ लोग ही होते है, लाखों में.|

जब रिलेशनशिप में ट्रस्ट और स्मार्टफोन में नेट न हो तो लोग गेम खेलने लग जाते हैं।

भूख रिश्तों को भी लगती हैं, प्यार कभी परोस कर तो देखिये…||

 गलती जीवन का एक पन्ना हैं, लेकिन रिश्ता पूरी किताब हैं। ज़रूरत पड़ने पर गलती का एक पन्ना फाड़ देना, लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब कभी मत खोना।

रिश्ते चलते ही इस शर्त पर है की एक दूसरे पर कोई क़ानून या बंदिशें न लगाई जाएं।

संभालना ही है तो रिश्ते संभालो, तस्वीर तो हर कोई संभाल के रखता है।

ये अंदाज़ भी ज़िंदगी का आज़माना चाहिए,
जब जंग हो अपनों से, तो हार जाना चाहिए।

ब्रेकअप लोगों का होता है और सज़ा ‘प्रोफाइल पिक्चर’ व ‘स्टेटस’ को मिलती है.

रिश्तों के बाजार में आजकल वो लोग हमेशा अकेले पाए जाते हैं जो “दिल” और “जुबान” के सच्चे होते हैं.

दूरियों से रिश्तों में फर्क नही पड़ता, बात तो दिल की नजदीकियों की होती हैं,
वरना मुलाकातें तो रोज न जाने कितनों से होती हैं।

कुछ नज़र नहीं आता उन्हें अक्सर ,
अपने अन्दर कोई गलती नजर नही आती |

दोबारा गर्म की हुई चाय और समझौता किया हुआ रिश्ता,
दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नहीं आती। 

 खुली हवा सिर्फ इंसान को ही नही, कभी-कभी रिश्तों को भी चाहिए.

भूख रिश्तों को भी लगती हैं, प्यार कभी परोस कर तो देखिये।

Relationship Quotes In Hindi With Images

Relationship Quotes In Hindi With Images

बदलते लोग, बदलते रिश्ते,
और बदलता मौसम चाहे दिखाई ना दें,
पर महसूस जरूर होते हैं।

Relationship Quotes In Hindi With Images1

 इतनी लाज न जाने कब से रिश्तों में आई,
लड़ते वक़्त कोई शर्म नहीं करता माफ़ी मांगने में शर्म आती है।

Relationship Quotes In Hindi With Images2

रिश्ता वो नही जिसमें Attitude और Ego हो,
रिश्ता वो है जिसमें एक रूठने में Expert हो,
तो दूसरा मनाने में Perfect हो ।

अगर दो लोगों के बीच कभी लड़ाई न हो,
तो समझ लेना रिश्ता दिल से नहीं, दिमाग से निभाया जा रहा है।

अहंकार दिखाकर किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है कि माफ़ी माँगकर वो रिश्ता निभाया जाय।

केवल उसी परिवार का मान समाज में उठता है,
जिस परिवार के सदस्य एक दूसरे के सामने झुकना जानते हैं।

रिश्तों को सफल बनाने के लिए केवल,
यकीन करना सीखो शक तो सारि दुनिया करती है।

रिश्तों में भले ही लड़ लेना, झगड़ लेना,
पिट जाना या पीट देना,

लोग रिश्तें भी फ़ायदा देख कर निभाते हैं,
जिनकी जरूरत नही तोड़ दिए जाते हैं|

जब बुरा वक़्त आता है तब पता लगता है कितने रिश्तेदार है, और कितने सिर्फ जानने वाले।

Family Relationship Quotes In Hindi

Family Relationship Quotes In Hindi

रिश्तों में भरोसा खत्म हो जाने पर बाकी कुछ नहीं रहता, यह वो कागज है जिसकी KARBON COPY नहीं होती।

Family Relationship Quotes In Hindi1

इस दुनिया में सबसे वजनदार चीज मतलब है,
ये निकलते ही बड़े से बड़ा रिश्ता भी हल्का पड़ जाता है।

आजकल रिश्ते तो सूर्यमुखी के फूलों की तरह हो गए है,
जिधर ज्यादा फायदा मिले उधर ही घूम जाते हैं।

Family Relationship Quotes In Hindi2

मगर बोल चाल बंद मत करना क्योंकि बोलचाल के बंद होते ही
सुलह के सारे दरवाज़े बंद हो जाते है।

Family Relationship Quotes In Hindi2

जन्म से मिले रिश्ते तो प्रकृति की देन है,
लेकिन ख़ुद के बनाए रिश्ते आपकी पूँजी है,
इन्हें सहज कर रखिए।   

Family Relationship Quotes In Hindi3

रिश्तों में माफ़ी माँगने से यह साबित नही होता,
कि हम ग़लत है और दूसरा सही,
माफ़ी का असली अर्थ है,
हम रिश्तों को निभाने की क़ाबलियत उनसे ज़्यादा रखते है।

Family Relationship Quotes In Hindi5

रिश्तों की अहमियत को कभी पैसों के तराजू से से मत तोलना,
इस गलती की कई लोग बहुत भारी रकम चूका चुके हैं।

कहा जाता है कि रिश्ते निभाना सब के बस की बात नहीं, क्योंकि खुद को तकलीफ देनी पड़ती है किसी दूसरे को खुशी देने के लिए। लेकिन जो इंसान रिश्तों को पूरी शिद्दत से निभाता है उसे समाज में प्रतिष्ठा मिलती है। माता-पिता, गुरु, पति पत्नी, दोस्तों, रिश्तेदारों तथा समाज के साथ मनुष्य के संबंध मनुष्य की छवि को तय करते है। जिसके संबंध मधुर होते हैं उससे हर कोई मिलना बातचीत करना पसंद करता है, वहीं दूसरी तरफ जिन के रिश्तों में खटास आ जाती है उनसे लोग दूरी बनाए रखना पसंद करते हैं।

इसलिए रिश्तों को अधिक या कम महत्व देना दोनों ही नुकसानदायक होता है, रिश्तों के बीच जो व्यक्ति संतुलन बनाए रखता है उसे ही समझदार माना जाता है। बात आती है कि आखिर एक रिश्ता कैसे निभाया जाता है? पारिवारिक रिश्ता हो या कोई भी रिश्ता अगर आप सभी रिश्तो को निभाते हुए उन्हें मजबूत बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

जिसमें सबसे जरूरी है बातचीत। किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए आपको Communication Skills आनी चाहिए. आपको पता होना चाहिए कि किस रिश्ते में किस तरह बातचीत होनी चाहिए और उसी के अनुसार आपको उनसे बातें करनी चाहिए। ज्यादातर रिश्तो में दूरी होने का एक मुख्य कारण होता है एक दूसरे के बीच बातचीत का ना होना, तो अगर आप चाहते हैं किसी भी रिश्ते में दरार ना आए तो आप बातचीत करें। अपनी बातों में मिठास लेकर आए जिनसे अन्य लोगों के साथ आपके मधुर संबंध बने रहे।

साथ ही आपको यह समझना होगा कि किसी रिश्ते में किस तरह की बातचीत लाजमी है! उसी के अनुसार आपको उतना ही महत्व उस रिश्ते को देना है जितना जरूरी है। दूसरों की सुने, माता-पिता के साथ रिश्तेदारों के साथ या फिर अपने बॉस के साथ अगर अच्छे रिश्ते आप चाहते हैं, तो दूसरे की सुनें, अगर आप बस अपनी ही कहते रहते हैं। और दूसरे की सुनते नहीं तो शायद ही घर में या कहीं पर भी आपका रिश्ता किसी के साथ अच्छा हो तो अगर आप चाहते हैं सभी के साथ रिश्ते अच्छे बने रहे, तो दूसरों की बात सुनना शुरू करें। यह बात दर्शाती है कि आप उनका सम्मान करते हैं।

अपनी बातें शेयर करें। घर पर या दोस्तों के साथ आप अपनी बातें शेयर करें। आपने दिन भर में क्या किया है? अपने कुछ पुराने पलों को जिनमें आपको बहुत मज़ा आया हो तो अगर आप उनके साथ यह बातें शेयर करते है। तो वे भी अपनी बातें शेयर करना पसंद करते हैं, ऐसे में किसी भी रिश्ते में मिठास बनी रहती है।

इसके साथ ही रिश्ते में understanding होना बेहद जरूरी है। क्योंकि जिन रिश्तों के बीच समझ की कमी होती है उनका रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाता। एग्जांपल के लिए अगर आप से कोई व्यक्ति बात नहीं कर रहा है तो उसका सिर्फ यह अर्थ नहीं कि वह आपसे नाराज है।

बल्कि हो सकता है वह अपने काम में व्यस्त चलने की वजह से किसी व्यक्ति से बातचीत ना कर पा रहा हो, अगर किसी रिश्ते में जब तक आप एक दूसरे को समझते नहीं, तब तक रिश्ता मजबूत नहीं होता।

उम्मीद है की आपको relationship thoughts in hindi and Best Relationship Quotes In Hindi! की यह लिस्ट पसंद आयी होगी। इसके अलावा इस चर्चा में कुछ और मुख्य बिंदु हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं किसी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए।। 

साथ में खाएं! भागदौड़ भरी जिंदगी में बैठकर आराम से बातचीत करना या फिर खाना अब मुश्किल होता जा रहा है अगर आप किसी रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते है, फिर चाहे वह रिश्ता पति पत्नी का हो, दोस्ती का, रिश्तेदारों का आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं तो सप्ताह या महीने में एक बार बैठ कर जरूर खाना खाएं और अपने दिल की बात एक दूसरे के साथ जरूर शेयर करें। इससे रिश्ता मजबूत होता है।

रिश्ते में हंसी मजाक चलती रहनी चाहिए। शोध के मुताबिक उन लोगों का रिश्ता अधिक टिकाऊ होता है जिनके बीच अच्छी मजाक होती है। अपने पारिवारिक या बाहरी रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं तो उनके साथ हंसी मजाक जरूर करें। हालांकि इसका यह मतलब नहीं कि एक दूसरे कि मजाक उड़ाए, बल्कि जब आप हसने हसाने की कोई बात किसी के साथ शेयर करते हैं तो इससे आपका रिश्ता मजबूत होता है 

एक दूसरे को प्रेरित करें! आपका किसी भी तरह का रिश्ता हो, आपको अगर पता हो कि उस व्यक्ति को किसी तरह का दु:ख है तो आप उस दुख से उबरने के लिए उसके बुरे वक्त में उसका साथ दें! उसको प्रेरित करें उसे कठिन परिस्थिति से निकलने में inspire करें। बुरा वक़्त चला जायेगा, लेकिन उस व्यक्ति को  दिया गया हौसला उसे जीवन भर याद रहेगा, तो जब भी आवश्यकता पड़े, किसी को इंस्पायर जरूर करें। 

रिश्ते में किसी का दिल न तोड़े, धोखा ना दे,  अगर आप किसी के साथ अच्छा रिश्ता निभाना चाहते हैं। तो कभी भी उसे धोखा ना दे. ऐसा करने से उस रिश्ते को ठेस पहुंचती है अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए भरोसा कायम रखें। तो साथियों इन कुछ बातों का ध्यान रखेके आप अपने रिश्ते को पहले से और अधिक मजबूत बना सकते हैं। और दूसरों के लिए भी रिश्ते निभाने वाले व्यक्ति का एक बेहतरीन उदाहरण बन सकते हैं।

उम्मीद है की आपको रिलेशनशिप या रिश्तों पर क्वोट्स का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और family relationship quotes, sad relationship quotes, relationship love quotes, rishton ki ahmiyat quotes, relationship quotes with images, relationship trust quotes, relationship thoughts in hindi and Best Relationship Quotes In Hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

उम्मीद है की आपको 200+ Relationship Quotes In Hindi | Rishtey Quotes In Hindi! का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here