Happy Republic Day Quotes In Hindi [Popular 2023]


दोस्तों अगर आप गणतन्त्र दिवस पर क्वोट्स चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में हम 26 January Quotes and Shayari, Best Republic Day Thought In Hindi, 26 january 2023 image, 90+ Happy Republic Day Quotes In Hindi [Popular 2023] के बारे में जानिंगे।

वर्ष 1947 में अंग्रेजों से मिली आजादी के पश्चात 26 January 1950 को देश में संविधान लागू किया गया। तभी से देशवासियों द्वारा हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में यानी कि रिपब्लिक डे के तौर पर मनाया जाता है. 

अतः 26 जनवरी को  इस मौके पर कई सारे Republic Day Quotes In Hindi देखे जाते हैं, जो लोगों के मन में मौजूद देशभक्ति की भावना को प्रकट करते हैं।

Republic Day Quotes In Hindi 2023

Republic Day Quotes In Hindi

खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Republic Day Quotes In Hindi1

माँ तूझे सलाम
तू मस्तक पर विराजे
यही हैं मेरी शान
हर जीवन तेरे आँचल में खिले
यही अरमान होगा मेरा।

Republic Day Quotes In Hindi2

आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी रिपब्लिक डे!

Republic Day Quotes In Hindi3

इतना सुन्दर जीवन दिया हमेंकई लोगो की कुर्बानी नेफैशन ने अंधा कर दिया हमेंजोश भरी जवानी मेंक्या समझेंगे हम सौगाद मिले इस आजादी काकभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का!
हैप्पी रिपब्लिक डे!

Republic Day Quotes In Hindi4

भूख, गरीबी, लाचारी को,
इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें ।

Republic Day Quotes In Hindi5

दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक तुझ में जान है.
Happy Republic Day

Republic Day Quotes In Hindi6

आज जब तिरंगा देखा मैंने
मेरे वतन की याद आने लगी
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने
मुझे वतन की खुशबू सताने लगी।

Republic Day Quotes In Hindi7

जय हिन्द, जय भारत,
71वें गणतंत्र दिवस की सभी को हार्दिक बधाई|

हैप्पी रिपब्लिक डे

Republic Day Quotes In Hindi8

बचपन का वो भी एक दौर थागणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर थाना जाने क्यूँ मैं इतना बड़ा हो गयाइंसानियत में मज़हबी बैर हो गया!!
हैप्पी रिपब्लिक डे।

Republic Day Quotes In Hindi9

ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर
|| भारत माता की जय ||

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं!

भारत माता की जय ।

शहीदों का सपना जब सच हुआ
हिंदुस्तान तब स्वतंत्र हुआ
आओ सलाम करें इन वीरों को
जिनकी वजह से भारत गणतंत्र हुआ।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

वीरों के बलिदान की कहानी है
मां के कुर्बान लालों की निशानी है
ऐसे लड़- लड़ कर बलिदान बर्बाद न कर
ये मात्र भूमी बड़ी कीमती वीरों की कहानी है|
हैप्पी रिपब्लिक डे!

हल्की सी धुप बरसात के बाद, थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप को, आज़ादी फिर 2019 के बाद!!है|

हैप्पी रिपब्लिक डे!

कुछ नशा तिरंगे की आन है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे |
Jai Hindi, हैप्पी रिपब्लिक डे।

 देशभक्त शहीदों के बलिदान से,
स्वतन्त्र हुए है हम…
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे…
भारतीय है हम।
गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाये !

आओ झुक कर सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है|
हैप्पी रिपब्लिक डे!

Republic Day Thought In Hindi

Republic Day Thought In Hindi

ये आन तिरंगा है,
ये शान तिरंगा है,
अरमान तिरंगा है,
अभिमान तिरंगा है,
मेरी जान तिंरगा है!

Republic Day Thought In Hindi1

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।

Republic Day Thought In Hindi2

 ना जियो घर्म के नाम पर,ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन काबस जियों वतन के नाम |

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!!

भारत के गणतंत्र का सारे जग में मान
दशकों से खिल रही उसकी अद्भुत शान
सब धर्मों को एक कर के रचा गया इसका इतिहास
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास|
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

Republic Day Thought In Hindi3

कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है
यह देश है उन दीवानों का यहां
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता!!

Republic Day Thought In Hindi4

यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना,
न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

Republic Day Thought In Hindi5

ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से ||
Happy Republic day

26 January Quotes In Hindi

26 January Quotes In Hindi

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
ये नशा हिंदुस्तान का है|
हैप्पी रिपब्लिक डे!

26 January Quotes In Hindi1

आजादी का जोश कभी कम न होने देंगेजब भी ज़रुरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे .क्यों की भारत हमारा देश है अब दोबाराइस पर कोई आंच न आने देंगे!!|
हैप्पी रिपब्लिक डे!

26 January Quotes In Hindi2

फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

26 January Quotes In Hindi3

चढ़ गये जो हसकर सूली
खाई जिन्होंने सीने पर गोली
देश उनको प्रणाम करता है
जो मिट गये देश के नाम पर
देश सदा के लिए उनको सलाम करता है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

26 January Quotes In Hindi4

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा
यह वतन शांति का उन्नति का
प्यार का चमन!!

26 January Quotes In Hindi5

प्यारा प्यारा मेरा देश ।
सजा-सँवारा मेरा देश ।
दुनिया जिस पर गर्व करे।
नयाँ सितारा मेरा देश ।
चांदी -सोना मेरा देश ।
सफल सलोना मेरा देश ।
सुख का कोना मेरा देश ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
अपना गणतन्त्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये।
आप सभी को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए !

आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे।
गणतंत्र दिवस की बधाई!

मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा
दिल तो क्या जान भी इस पर न्योछावर करूँगा
अगर मिले मौका देश के काम आने का
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा!!

चाँद में आग हो अम्बर क्या करे,
सुमन ही दुष्ट हो तो चमन क्या करे,
मुझसे मेरे तिरंगे ने रो रो कर कहा,
कुर्सियां ही भ्रष्ट हो तो मेरा वतन क्या करे।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले|
हैप्पी रिपब्लिक डे!

ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है
ना बड़ा-सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी-सी बात का गौरव है
मै “हिन्दुस्तान” का हूं और “हिन्दुस्तान” मेरा है!!

ना जियो घर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम पर|
हैप्पी रिपब्लिक डे!

ऐ बन्दे !
ना हिन्दू बन, ना मुस्लिम,
न भ्रष्टाचार का गुलाम,
बस एक इंसान बन
कुछ ऐसे कर्म कर,
कि खुद से कोई शर्म ना हो!!

भारत का गौरव और बढ़ें
ऐसे ही हमारा देश तरक्की की राहों पर चले
देश को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हैप्पी रिपब्लिक डे!

हर साल देश में मनाया जाने वाला गणतंत्र दिवस देशवासियों को देश के संविधान द्वारा उन्हें दिए गए अधिकारों एवं स्वतंत्रता का एहसास कराने के साथ-साथ 200 से भी अधिक वर्षों तक गुलामी का जीवन जीने के बाद स्वतंत्रता सेनानियों एवं क्रांतिकारियों द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए कठिन संघर्ष कि भी याद दिलाता है।

अतः हर साल 26 जनवरी के मौके पर पूरा भारत उन शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता है जिन्होंने देश की आजादी हेतु सब कुछ त्याग दिया। गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय सेना (थल सेना, वायु सेना, जल सेना) के वीर जवान अपना पराक्रम दिखाकर लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने एवं उनमें उत्साह बढ़ाने का कार्य करते हैं।

वैसे तो पूरे भारतवर्ष में 26 जनवरी का दिन बड़ी धूमधाम से गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है। देश भर के विद्यालयों में गणतंत्र दिवस के मौके पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं, परेड निकाली जाती हैं और छात्रों के बीच अलग ही उत्साह देखने को मिलता है।

पर भारत की राजधानी दिल्ली में इस राष्ट्रीय पर्व को देखने का आनंद ही कुछ और होता है। भारतीय सेना के शक्ति प्रदर्शन के साथ-साथ दिल्ली के राजपथ पर झांकियां निकलती है। जिसमें  अलग-अलग राज्यों की संस्कृति वेशभूषा तथा लोकगीतों को जनता के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं।

बाकी यह नजारा इतना आनंद पूर्ण होता है कि लोग 26 जनवरी के सर्दी के दिनों में ही 4:00 बजे उठकर संपूर्ण कार्यक्रम को साक्षात देखने के लिए यहां उपस्थित रहते हैं, इसलिए इस मौके पर भीड़ भी काफी ज्यादा होती है अतः सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखा जाता है।

अतः देशवासी जो इस मौके पर यहां उपस्थित नहीं रहते हैं वे लोग घर पर ही टेलीविजन के माध्यम से कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण देखने के लिए टीवी पर नजरें गड़ाए रखते हैं। 26 जनवरी से शुरू होने वाले गणतंत्र दिवस का यह कार्यक्रम 29 जनवरी तक होता है। अंत में 26 जनवरी के समारोह समापन भी बड़े धूमधाम से किया जाता है, समारोह के समाप्ति के इस प्रक्रिया को बीटिंग रिट्रीट के नाम से जाना जाता है।

संक्षेप में कहा जाए तो देशवासियों के लिए रिपब्लिक डे एक ऐसा राष्ट्रीय पर्व है जिसे देश का कोई भी नागरिक कभी भूल नहीं सकता।

वर्ष 1947 से पहले कानूनी प्रक्रिया से लेकर देश को संचालित करने के लिए बनाए जाने वाले सभी आवश्यक नियम अंग्रेजों द्वारा बनाई गए थे। उनके द्वारा बनाए गए यह अधिकार जनहित में कम तथा उनके शोषण का कार्य अधिक करते थे. इसे देखते हुए भारत की आजादी का बिगुल बजाने के लिए अनेक क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों की चुनौती का सामना कर उनसे युद्ध किया। भारत की आजादी में अनेक स्वतंत्रता सेनानी तथा कई शहीदों ने बिना अपनी जान की परवाह किए आजादी की क्रांति में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया।

वर्ष 1947 में जब देश आजाद हुआ तो जनता के हितों का ध्यान रखते हुए नियमों& कानूनों का एक ऐसा दस्तावेज तैयार किया गया जिसे हम संविधान कहते हैं संविधान की स्थापना में कुल 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा। देश के संविधान में नागरिकों की सुरक्षा से लेकर उनकी स्वतंत्रता के लिए वे सभी अधिकार उन्हें प्रदान किए गए हैं। जिससे वे इस देश में एक स्वतंत्र जीवन जीकर देश के विकास में योगदान दे सकें।

संविधान द्वारा देशवासियों को मौलिक अधिकार दिए गए हैं। देश के सभी नागरिकों के हितों का ध्यान रखते हुए उनके खिलाफ होने वाले दुर्व्यवहार या दुराचार की स्थिति में वे उसकी मदद करते हैं। देश की आजादी के 14 दिन पश्चात पहली बार भारत के संविधान को बनाने के लिए एक प्रारूप समिति बनाई गई। समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर थे विश्व के विभिन्न देशों के संविधान को जांचने परखने के बाद जनता के हित में भारतीय संविधान का मसौदा तैयार किया।

संविधान को बनाने में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का विशेष योगदान था इसलिए उन्हें संविधान निर्माता के तौर पर भी जाना जाता है। संविधान बनाने के बाद इसे पहली बार 26 November 1949 को संविधान सभा के सम्मुख पेश किया गया। और संविधान की अंतिम जांच परख के बाद इसे इसी दिन मंजूरी मिल गई। भारत का संविधान अगले ही वर्ष इसी दिन 1950 में लागू किया गया यह दिन देशवासियों के लिए बेहद गौरव का दिन था। क्योंकि हमारे देश का संविधान जनता के हित के लिए काम करता है जो “जनता का, जनता के लिए, जनता के द्वारा”, के  सिद्धांत के तहत काम करता है।

माना जाता है 26 जनवरी 1949 को जिस दिन हमारे देश के संविधान को मंजूरी मिली थी ।इस दिन आसमान से खूब वर्षा हुई, जिसे देशवासियों द्वारा शुभ संकेत के तौर पर भी देखा गया। अतः तभी से 26 जनवरी के दिन को संविधान दिवस के तौर पर भारत में मनाया जा रहा है। आज हम सभी गर्व से इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं हमारे देश का संविधान सबसे बड़ा लिखित संविधान भी है क्योंकि यहां पर सभी नियम कानूनों का लिखित तौर पर वर्णन किया गया है।

एक नागरिक के तौर पर 26 जनवरी मनाते हुए हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम देश के संविधान का सम्मान करें। इसमें बताए गए नियमों कानूनों का पालन कर संविधान तथा देश की गरिमा को बनाए रखें।

उम्मीद है की अब आपको गणतन्त्र दिवस पर क्वोट्स का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और 26 January Quotes and Shayari, Best Republic Day Thought In Hindi, 26 january 2023 image, 90+ Happy Republic Day Quotes In Hindi [Popular 2023]! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।

उम्मीद है की आपको 90+ Happy Republic Day Quotes In Hindi [Popular 2023] का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here