दोस्तों अगर आप रोमांटिक कोट्स धूँड रहे हो तो आजका यह पोस्ट आपके लिए काफ़ी हेल्पफ़ुल हो सकता है क्यूकी आजके उस पोस्ट में हम आपके साथ heart touching romantic love quotes, love lines in hindi, Romantic Thoughts In Hindi and Best Romantic Quotes In Hindi! Share करने वाले है।
अपने पार्टनर या गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक पलों को बिताने की ख्वाहिश रखने वाले लोग अक्सर अपने प्रेमी, प्रेमिका के साथ Romantic Quotes In Hindi शेयर कर अपने दिल की बात उन तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं। क्योंकि जब कोई कपल्स एक दूसरे से प्यार करते हैं, तो इस बात का इजहार करने की पूरी कोशिश करते हैं।
लेकिन कई लोग सीधी तरह से अपने मन की बात दूसरों तक नहीं पहुंचा पाते तो ऐसे समय में रोमांटिक कोट्स इन लोगों की मदद करते है, अपनी बात को उन तक पहुंचाने के लिए।
- 101+ Top Best Funny Quotes In Hindi
- Family Quotes In Hindi (101+ परिवार पर कोट्स)
- Friendship Quotes In Hindi (101+ दोस्ती / फ्रेंडशिप कोट्स)
- Attitude Quotes In Hindi (101+ ऐटिटूड कोट्स इन हिंदी)
- Inspirational Quotes In Hindi, Inspiring Quotes & Thoughts In Hindi
Romantic Quotes In Hindi
नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों,
नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता !!
मैंने कभी तुम्हें उतना प्यार नहीं किया, जितना अभी इस पल करता हूँ. मैंने कभी तुमसे इससे कम प्यार नहीं किया, जितना इस पल करता हूँ.
दुनिया के लिए तुम एक इंसान हो, लेकिन एक इंसान के लिए तुम पूरी दुनिया हो|.
मैं अपनी जिवन✨ से प्यार❣️ करता हूँ
क्योंकि मेरी जिंदगी✨ तुम हो
हम तो बे वजह इश्क किया करते हैं,क्योंकि वजह से तो साजिसे होती है।
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर,कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए…तो भी दिल धड़क जाता है..||
रब से आपकी खुशिया मांगते है,
दुआओ में आपकी हँसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
जब भी मैं तुम्हारे साथ होता हूँ, तो कई बार मैं खुद को नहीं देख पाता हूँ. मैं बस तुम्हें पाता हूँ.
प्यार❣️ वो नहीं❌ है जो आई लव❤️ यू कहकर जताया जाता है,
प्यार❣️ तो वो है जो बिना कहें😶 समझ में आता है।
- Yoga Quotes In Hindi (योग पर अनमोल विचार)
- Sad Quotes In Hindi (सैड कोट्स इन हिंदी)
- Mothers Day Quotes In Hindi (मातृ दिवस पर क्वोट्स)
- Krishna Quotes In Hindi (101+ श्री कृष्णा भगवान क्वोट्स)
दुनिया मे पैर भिगोये बिना समुद्र तो पर किया जा सकता है , पर आँखे भिगोये बिना प्यार नही किया जा सकता।
यूँ तो मेरी रूह तलक को छु चुके हो तुम,
फिर भी माथे को चूमना सुकून दे जाता हैं..!
न किसी का दिल चाहिए, न किसी की जान चाहिए, जो मुझे समझ सके, बस ऐसा एक इंसान चाहिए।
जिस पल मैं तुमसे मिली मैं जानती थी कि तुममें कुछ है, जिसकी मुझे ज़रुरत है. पता चला कि वह तुम्हारा कुछ नहीं था. बस तुम थे.
Romantic Thoughts In Hindi
मुझे जन्नत💫 नहीं❌ तुम्हारे साथ रहना है
क्योंकि, तुम ही मेरी जन्नत💫 हो।
किसी को चाहकर छोड़ देना तो आसान है, लेकिन किसी को छोड़कर भी चाहो तो पता चलेगा मोहब्बत किसे कहते है।
चेहरे देख कर दिल ️लगाया ही नही कभी,
हां मुस्कुराहटो पर तेरी कई बार जान लुटाई है हमने..!
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
- ओशो के अनमोल विचार – Osho Quotes In Hindi
- 101+ Nature Quotes In Hindi (प्रकृति पर क्वोट्स)
- Smile Quotes In Hindi [मुस्कान पर अनमोल विचार]
- 101+ Best Swami Vivekananda Quotes In Hindi
तुम वक़्त गुज़ारने का मेरा सबसे पसंदीदा ज़रिया हो. लेकिन जब तुम मेरे दिमाग में आते हो, वक़्त थम जाता है.
हर फिजा में तेरा रंग है तू दूर रह कर भी मेरे संग है।
एक दिन मैंने खुद को बेवजह मुस्कुराते हुए पाया, तब समझ में आया के मैं आपसे प्यार करता हूँ।
मेरी नज़र ने उन्हें सिर्फ दिल तक आने की इजाजत दी थी, मेरी रूह में समा जाने का हुनर उनका खुद का था।
लाइफ में कोई ऐसा भी होना चाहिए जिस से हम अपनी सारी बातें शेयर कर सके!
प्यार में पड़ना एक बात है. किसी और का आपके प्यार में पड़ जाने का और उस प्यार के प्रति एक जिम्मेदारी महसूस करने का अहसास कुछ अलग है.||
Romantic Love Quotes In Hindi
दिल का क्या है तेरी यादो के सहारे जी लेगा ,हेरान तो आखे है तड़पती है तेरे दीदार को..||
जारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
- Life Quotes In Hindi (101+ लाइफ कोट्स इन हिंदी)
- Top Best Truth Of Life Quotes In Hindi
- Good Morning Quotes In Hindi (सुप्रभात सुविचार)
- Teachers Day Quotes In Hindi (101+ शिक्षक दिवस क्वोट्स)
वो छा गए है मेरे चारो तरफ कोहरे की तरह, ना कोई दूसरा दिखता है, ना देखने की चाहत है।
कभी खामोश बैठोगे तो कभी गुनगुनाओगे, मैं उतना याद आऊंगा जितना मुझे भुलाओगे…!
चाहे कुछ भी हुआ हो. चाहे तुमने कुछ भी किया हो. चाहे तुम जो कुछ भी करो. मै तुम्हे हमेशा प्यार करूंगा. मैं कसम खाता हूँ.
क्यों ना गुरूर करूँ😎 मैं अपने आप पे,
मुझे उसने 👉👱♀️ चाहा जिसे चाहने😚 वाले हजारों थे।
ये आईने जो तुम्हे कम पसन्द करते हैं,इन्हें मालूम है तुम्हे हम पसन्द करतें हैं।
आपसे रोज मिलने को दिल चाहता है, कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है, था आपके मनाने का अंदाज ही कुछ ऐसा, कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है।
अच्छा लगता है जब कोई हमारी परवाह हम से भी ज़्यादा करता है.
जैसे एक डूबता हुआ आदमी हवा से प्यार करता है, वैसे मैं तुम्हें प्यार करता हूँ. और तुम्हें बस थोड़ा सा पाना मुझे बर्बाद कर देगा.
जो शख्स हमेशा तुम्हारी खुशी चाहे
उस शख्स का उदास🥺 होना
तुम्हारे लिए फ़िक्र😯 की बात होनी चाहिए।
- Top 101+ Best Personality Quotes In Hindi
- Positive Quotes In Hindi (101+ पॉजिटिव कोट्स इन हिंदी)
- Relationship Quotes In Hindi (101+ रिलेशनशिप पर क्वोट्स)
Love Lines In Hindi
मेरा दिल बहुत नाज़ुक है इस पर कभी वार न करना,और इस दिल से कभी खिलबाड़ न करना।
इससे ज्यादा ओर कितना करीब लाऊ तुम्हे, की तुन्हें दिल मे रखकर भी मेरा दिल भरता नही।
प्यार से चाहे सारे अरमान माँग लो,
रूठकर चाहे मेरी मुस्कान माँग लो,
तमन्ना ये है कि न देना कभी धोखा,
फिर हँसकर चाहे मेरी जान माँग लो…!
जो तुम्हें खुशी में याद आए
समझो तुम उससे मोहब्बत💖 करते हो
और जो तुम्हें ग़म में याद आए समझो
वह तुमसे मोहब्बत💖 करता है।
बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ परपर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.||
ज्यादा कुछ तो नहीं जानता मैं, मोहब्बत के बारे में, बस तुम सामने आते हो तो, तलाश ख़तम हो जाती है…!
दोस्तों कई बार सिर्फ I love You कह देना ही काफी नहीं होताl क्योंकि सदियों से i love You नामक यह 3 Words लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं। और जब आप ऐसे शब्द किसी के साथ शेयर करते हैं तो यह काफी बोरियत भरा हो जाता है। तो ऐसे मे लोग अपनी फीलिंग को दूसरों के साथ शेयर करने के लिए Love Quotes या रोमांटिक कोट्स का सहारा लेते हैं। आपका इस तरह कोट्स शेयर करना यह भी दर्शाता है कि आप कितना अपने पार्टनर का ख्याल रखते हैं।
- Love Quotes In Hindi
- Motivational Quotes In Hindi
- 101+ Breakup Quotes In Hindi
- 101+ Best Emotional Quotes In Hindi
दुनिया में प्यार का एहसास सबसे खूबसूरत माना जाता है। क्योंकि प्रेम की भावना से इंसान इस पृथ्वी में सुख या दुख में एक दूसरे का साथ निभा कर पूरी जिंदगी बिताते हैं। लेकिन आज भी दुनिया में ऐसे लोग हैं जो प्रेम तो काफी करते हैं, अपनी प्रेमिका या प्रेमी से। लेकिन आज भी बहुत ऐसे लोग हैं जो अपने दिल की बात कहने में झिझकते हैं तो ऐसे शर्मीली लोगों को इंटरनेट ने अपने दिल कि बात दूसरों तक पहुंचाने में काफी मदद की है।
एक समय था जब प्यार के खातिर खत लिखे जाते थे लेकिन आज वह समय है जब एक क्लिक में प्यार का मैसेज एक राज्य से दूसरे राज्य देश से विदेशों में चला जाता है। और न सिर्फ अपने दिल की बात कहना आसान हो चुका है, बल्कि अपनी feelings को अलग अलग तरीके से या फिर कहे तो अलग अलग अंदाज में कहना आसान हो जाएगा। एक क्लिक में आपको इंटरनेट पर कई सारी रोमांटिक कोट्स, Love कोट्स मिल जाते हैं पसंद आने पर उन्हें आप किसी के साथ पूरी दुनिया में शेयर कर सकते हैं।
इसलिए अक्सर आपको फेसबुक, व्हाट्सएप स्टेटस पर लोगों द्वारा शेयर किए गए रोमांटिक कोट्स देखने को मिलते हैं। जिनको लगाने के पीछे उनका मुख्य मकसद उन व्यक्ति को यह कोट्स दिखाना होता है जिसके लिए यह कोट्स उन्होंने शेयर किए है।
दोस्तों भले ही समय बदल चुका हो लेकिन आज भी रोमांटिक बनने की यह कला हर किसी के पास नहीं आई है। इसलिए लोग अक्सर इंटरनेट पर search करते हैं रोमांटिक कैसे बनें?
चाहे आप कितनी भी रोमांटिक कोट्स क्यों ना भेजे, सच्चा रोमांस आपके भीतर से झलकता है अगर आप भी रोमांटिक बनना चाहते हैं तो पेश है कुछ टिप्स एक दूसरे के साथ छुट्टियां बिताए, जब भी आपको समय मिले तो अपने पार्टनर के साथ हाथों में हाथ डालकर एक लंबी ड्राइव प्लान कीजिए। जब आप एक दूसरे के साथ शारीरिक एवं मानसिक तौर पर समय बिताएंगे तो आपको एक दूसरे की पसंद ना पसंद और उनके टेस्ट के बारे में पता चलेगा। इंटरनेट का जमाना है तो अगर आप रोमांटिक बनना चाहते हैं तो अपने पार्टनर के साथ कभी-कभी कुछ रोमांटिक शायरियां s.m.s. भी शेयर करें और एक दूसरे से दूर रहते हुए भी प्यार के एहसास को बनाए रखें।
सरप्राइज हर किसी को सरप्राइस पसंद आते हैं, फिर चाहे दो कपल ही क्यों ना हो। अगर आप अपनी ड्रीम गर्ल को खुश करना चाहते हैं तो उनके पसंद की कोई चीज गिफ्ट कर दें या फिर किसी romantic candle light डिनर लाइट पर लेे जाकर उन्हें प्रपोज कर सकते है, रिंग पहना सकते है डांस करें, डांस करना लड़कियों को बेहद पसंद होता है। जब आप रोमांटिक गाने में डांस करते हैं तो उनका मूड काफी अच्छा हो जाता है और रोमांटिक पलों को एक दूसरे के साथ बिताने का यह बेहतरीन मौका होता है।
अगर आप चाहते हैं कि आपके बीच रोमांस 2 गुना हो जाए तो आप अपने पार्टनर की कमर को पकड़कर, उसके आंखों में आंखें डाल कर प्यार भरी बातें कर सकते है। Hug करें, अगर आपके पार्टनर को आपकी किसी बात से दुख पहुंचा है तो आप Hug करके सॉरी कह सकते हैं और अपनी फीलिंग शेयर कर सकते हैं। जब आप अपने प्रेमी प्रेमिका को गले लगाते हैं तो ऐसे में आप दोनों के बीच प्यार बढ़ता है।
इसके अलावा अपने रिलेशनशिप में अपने रोमांस को बढ़ाने के लिए आप कुछ नया करें। रोज-रोज अगर दिन Same तरह से बीते तो रिश्ते में बोरियत सी आ जाती है। तो आप हफ्ते में, महीने में एक ऐसा दिन जरूर निकालें जि सदिन आप अपने पार्टनर को उनकी पसंदीदा मूवी दिखाने, कोई म्यूजिक शो में ले जाने या फिर कोई भी ऐसा काम जरूर करवाएं जिससे आप दोनों के बीच प्यार बड़े और आपका रिश्ता और मजबूत हो सके।
अक्सर आपने विज्ञापनों में डार्क chocolates, blueberries को रोमांस के साथ जुड़ते देखा होगा। तो जी हां, रोमांस टेस्ट भी मायने रखता है भले ही स्वाद का संबंध पेट से हो लेकिन इसका असर दिमाग में पड़ता है। इनका सेवन करने से प्यार में गहराई में मदद मिलती है। तो आपको तथा आपके पार्टनर को रोमांटिक बनने के लिए डार्क चॉकलेट्स, dry fruits अपने आहार में शामिल करने चाहिए
तो साथियों यह थे कुछ उपयोगी टिप्स रोमांस के एहसास को बढ़ाने के लिए हमें आशा है आपका अपनी प्रेमी या प्रेमिका के लिए प्यार यूं ही बढ़ता रहे। और आप जिंदगी में एक दूसरे को यह सारी खुशियां दे पाएंगे जिनकी आपको उम्मीद रखते हैं।
उम्मीद है की अब आपको रोमांटिक कोट्स का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और heart touching romantic love quotes, love lines in hindi, Romantic Thoughts In Hindi and Best Romantic Quotes In Hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Diwali Quotes In Hindi (दीपावली क्वोट्स)
- 101+ Latest Good Night Quotes In Hindi
- Fathers Day Quotes In Hindi (101+ फादर डे क्वोट्स)
- Happy Independence Day Quotes In Hindi
- Best Republic Day Quotes In Hindi (26 January Quotes)
- APJ Abdul Kalam Quotes In Hindi (101+ अब्दुल कलाम जी के विचार)
उम्मीद है की आपको 200+ Romantic Quotes In Hindi | Romantic Quotes for Whatsapp, Facebook! का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।