दोस्तों अगर आप बहुत दुखी है और सैड कोट्स तलाश रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह आए हो क्यूकी आजके इस पोस्ट में हम जानिंगे sad love quotes, emotional thoughts paid quotes, sad thoughts on life, very heart touching sad quotes, sad status and shayari, sad thoughts in hindi and best Sad Quotes In Hindi 2021! के बारे में जानिंगे।
सुख – दुख हमारे जीवन का एक हिस्सा है, इसलिए सुख में जहां इंसान हंसकर अपने मन की प्रसन्नता को व्यक्त करता है! वहीं दुख के समय अपनी पीड़ा को दूसरों के साथ बांटकर अपने मन के बोझ को हल्का करता है। हालांकि समय बदल चुका है, लोगों की मुलाकात अब आमने सामने कम और मोबाइल पर अधिक होती है।
जिस कारण लोग अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरों तक सांझा कर रहे हैं। तो चलिए अब देखते है कुछ 200+ Sad Quotes In Hindi | Popular Sad Quotes!
- 101+ Top Best Funny Quotes In Hindi
- Family Quotes In Hindi (101+ परिवार पर कोट्स)
- Friendship Quotes In Hindi (101+ दोस्ती / फ्रेंडशिप कोट्स)
- Attitude Quotes In Hindi (101+ ऐटिटूड कोट्स इन हिंदी)
- Inspirational Quotes In Hindi, Inspiring Quotes & Thoughts In Hindi
Sad Quotes In Hindi
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी ! लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं.|
यादें तेरी कुछ इस कदर दिल को आ जाती हैं,
की आँख के आंसू मेरे मुझे दगा दे जाते हैं।
मै वैसा इंसान थोड़ा ही हू !!
जो सब को पसंद आ जाऊ !!
मैं भगवान थोड़ा ही हू !!
मोहब्बत को चाहते थे, मोहब्बत से कुछ नहीं चाहा,
सायद इसलिए तेरे पास होकर भी मैं हमेशा ही तुझसे दूर नजर आया।
कमियाँ तो मुझमें भी बहुत है, पर मैं बेईमान नही,
मैं सबको अपना मानता हूँ, सोचता हूँ फ़ायदा या नुक़सान नही,
एक शौक़ है शान से जीने का, कोई और मुझमें गुमान नही,
छोड़ दूँ बुरे वक़्त में अपनो का साथ, वैसा तो मैं इंसान नही।
यकनीन उसने मूझे दिलो जान से प्यार किया होगा दूनिया की इस भीड मे उसकी आखो ने मेरा इन्तजार किया होगारूकी नही हिजकिया मेरी दोस्तो यकीनन उसने दिल से मूझे याद किया होगा.|
तुझसे प्यार ❤करता हूं बेकार🚶 मत समझना सच बोलता हूं लाचार😦 मत समझना जब मुझ से मुंह मोड़🤦♀ लिया तो फिर दिल 💚के पास मत समझना.|
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया !!
पता नहीं अब मेरा दिल कभी तैयार होगा !!
मुझे तेरे सिवा अब किसी और से प्यार नहीं होगा !!
- Top 101+ Best Personality Quotes In Hindi
- Positive Quotes In Hindi (101+ पॉजिटिव कोट्स इन हिंदी)
- Romantic Quotes In Hindi (101+ रोमांटिक कोट्स इन हिंदी)
- Relationship Quotes In Hindi (101+ रिलेशनशिप पर क्वोट्स)
वालों को तुम्हारे आज कोई और संवारता होगा,
क्या वो मेरे जैसे ही तुम्हारे चेहरे को निहारता होगा।
आँसू न होते तो आँखे इतनी ख़ूबसूरत न होती,
दर्द न होता तो ख़ुशी की क़ीमत न होती,
अगर मिल जाता सब कुछ केवल चाहने से ही,
तो दुनिया में ऊपर वाले की ज़रूरत ही न होती।
हम ऐसे तो 🏌नहीं जैसे तुम्हें🚘 चाहिए थेपर हम ऐसे भी नहीं जैसे तुम हमें 😌सोचते हो.|
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत (मौसम ) ही बदल गई,
एक सख्स सारे शहर को वीरान कर गया।
भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है||
सोचा था प्यार में बस खुशियाँ ही खुशियाँ मिलेंगी,
नहीं पता था कि दर्द और गम से रिश्ता हो जायेगा।
यूं ही नहीं मेरी कलम बस किसी के लिए चलती है !!
मौका कुछ खास हो कविता तभी दिल से निकलती है !!
कुछ नया पाने के लिए वो मत खो देना जो सिर्फ तुम्हारा है।
थोड़ा थक गया हू, दूर निकलना छोड़ दिया है, पर ऐसा नही है
कि मैंने चलना छोड़ दिया है, फ़ासले अक्सर दूरी बढ़ा देते है,
पर ऐसा नही है कि मैंने अपनो से मिलना छोड़ दिया है,
हाँ ज़रा अकेला हूँ दुनिया की भीड़ में, पर ऐसा नही है कि मैंने अपनापन छोड़ दिया है
हम उन पर ❤💚मरते थे
और वह अपनी मां👩❤👩 पर हद😡 तो तब हो गई
जब उन्होंने हमारी जगह👫 किसी🕴 और को दे दी
लोग कहते हैं कि इन्सान अपनी किस्मत खुद लिखता है
अगर ये सच है तो.अपनी किस्मत में दर्द कौन लिखता है !!
- Yoga Quotes In Hindi (योग पर अनमोल विचार)
- Mothers Day Quotes In Hindi (मातृ दिवस पर क्वोट्स)
- Krishna Quotes In Hindi (101+ श्री कृष्णा भगवान क्वोट्स)
Pain Quotes In Hindi
इज़हार कर देना साहब वरना ख़ामोशीउम्र भर का इंतज़ार बन जाती है.|
किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है
जितना समुद्र में पत्थर फेकना !
लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी
गहराई तक गया होगा !!
जब झाँककर देखा मैंने प्यार के जहाँ में,
सबको अकेला ही पाया जिसने भी दिल लगाया।
प्यार में आपकी तशरीफ़ बयान करने में जो कमी रह जाए !!
तो पहले ही उसकी माफी कीजिए !!
दिल से जो दर्द है आँखों से दिखाना मत,
वो फिर से इश्क़ कहेगा पर तुम बातों से आना मत।
मेरे जीने की वजह तुम ही 💏जीने का आलम तुम यह 😌जिंदगी👫 तुमसे शुरू तुम पर खत्म.||
रो रो के कह दिया मेरे पैर के छालो ने !
कितनी दूर बसा ली बस्ती दिल में बसने वालो ने !
थक गयी हूँ मैं दर्द छुपाते छुपाते
और लोग कहते है
मैं मुस्कुराती बहुत हूँ
कसूर किसी का भी हो मगरआशु हमेशा बेक़सूर के ही निकलते है.||
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा
हो !
मेरा हक़ तो नहीं रहा लेकिन इतना जरूर कहेंगे,
मेरी ज़िन्दगी ले लेना मगर कभी उदास मत रहना।
अच्छा चलता हूँ मतलब पड़े तो फिर याद कर लेना !!
आखिर में अंजान बनकर रह गए वो दोनों लोग,
जो एक दूसरे के बारे में सब कुछ जानते थे.
- ओशो के अनमोल विचार – Osho Quotes In Hindi
- 101+ Nature Quotes In Hindi (प्रकृति पर क्वोट्स)
- Smile Quotes In Hindi [मुस्कान पर अनमोल विचार]
- 101+ Best Swami Vivekananda Quotes In Hindi
Very Heart Touching Love Sad Quotes In Hindi
यह जिंदगी कट🤼♂ तो रही थी
मगर उसके आने से जिंदगी 💞जीने का मकसद
💏मिल गया
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है.||
छोटे बच्चे के निकले आंसू और प्यार में निकले
आंसू दोनों एक सामान हैं !
दोनों को पता है कि दर्द कहा है लेकिन किसी को
बता नहीं सकतें !!”
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है !!
कुछ दर्द ऐसे होते हैं जो आँसुओं के साथ निकल जाते हैं,
पर वो अंदर तक तोड़ देते हैं जो दर्द नहीं निकल पाते हैं।
झूठे हैं वो लोग जो कहते हैं रोने से कुछ नहीं मिलता,
अगर ये सच है तो कैसे आज मुझे इतने दर्द में भी सुकून मिला।
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया
हमने !!
लोगों के बदलने का मुझे कोई गम नहीं है,
क्योंकि जानता हूँ मैं अपने तो हैं पर अपनापन नहीं है।
- Life Quotes In Hindi (101+ लाइफ कोट्स इन हिंदी)
- Top Best Truth Of Life Quotes In Hindi
- Good Morning Quotes In Hindi (सुप्रभात सुविचार)
- Teachers Day Quotes In Hindi (101+ शिक्षक दिवस क्वोट्स)
Sad Thoughts In Hindi
प्यार है तो ठीक है अगर Attitude है तो Baby तू अपने ही घर मे ठीक है !!
अगर आप सुकून पाने के लिए इश्क़ कर रहे हो,
तो माफ़ कीजिएगा जनाब, आप बहुत गलत कर रहे हो।
पगली हम🙇🏻 गरीब जरूर हैं पर👋 बेवफा नहीं तू
पैसे🚗 से तो अमीर है पर दिल💔 के बहुत😞 गरीब
तुझसे दूर जाने का कोई इरादा न था
पर रुकते आखिर कैसे
जब तू ही हमारा न था
लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है जब भी आता है
रुलाकर जाता है !
लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है जब भी
आता है कुछ सीखा कर जाता है !
जब भी मैंने किसी से प्यार माँगा, तो बदले में मुझे बस दर्द और ज़ख्म ही क्यों मिला।
ज़िंदा तो दिख रहे है !!
पर अंदर से मर गये है !!
इस मरने की वजह मत पूछना यारो !!
कुछ अपने ही दिल दर्द से भर गये है !!
तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी !
और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब को रोज़
पढ़ते पढ़ते सोता हूँ !!”
अगर इंसान सकारात्मक सोच को अपना लें तो किसी भी दुख को झेलने की शक्ति उसमें आ जाती है। अक्सर लोग यह सोचते हैं कि पैसा ही सब कुछ होता है और इंसान के पास पैसा ज्यादा होता है वह अधिक खुश रहता है। तो उन लोगों को बता दें क्या आपने कभी किसी इंसान की कहानी नहीं सुनी जिसके पास अच्छा पैसा, दौलत, शोहरत सबकुछ हो लेकिन उसने आत्महत्या कर ली हो! या फिर दुख के कारण वह काफी टेंशन में रहता हो, शायद जरूर सुनी होगी।
बड़े-बड़े एक्टर्स सेलिब्रिटी जिनके पास ढेर सारा पैसा है वह तनाव मुक्त रहने के लिए कई सारी दवाइयां खाते है, इंजेक्शन लेते हैं क्यों सिर्फ उस दुख को कम करने के लिए। तो किसी भी व्यक्ति का यह जवाब कि सिर्फ पैसा ही इंसान को खुशियां दे सकता है तो इसका जवाब है बिल्कुल “नहीं” बल्कि इंसान को सुखी या दुखी उसकी सोच करती है।
अगर इंसान अपने हालातों से डर जाता है और चुनौतियों से घबराता है तो सामान्य सी बात है! उसके मन दुख होगा वहीं दूसरी तरफ अगर व्यक्ति चुनौतियां से लड़ने का साहस रखता है और किसी भी स्थिति में उसके पास हार न मानने का जज्बा है तो वह इंसान कभी भी दुखी नहीं हो सकता।
अक्सर जिंदगी के खेल का पक्का खिलाड़ी वही होता है जो जिंदगी के इस खेल में झुके नहीं बल्कि लड़े अपनी सकारात्मक सोच के साथ अपने अच्छे कर्मों के साथ।
उम्मीद है कि अब आपको sad love quotes in hindi, emotional thoughts in hindi, paid quotes, sad thoughts on life, very heart touching sad quotes, sad status and shayari, sad thoughts in hindi and best Sad Quotes In Hindi! का यह पोस्ट हेल्पफ़ुल लगा होगा, और पसंद आया होगा।
- Diwali Quotes In Hindi (दीपावली क्वोट्स)
- 101+ Latest Good Night Quotes In Hindi
- Fathers Day Quotes In Hindi (101+ फादर डे क्वोट्स)
- Happy Independence Day Quotes In Hindi
- Best Republic Day Quotes In Hindi (26 January Quotes)
- APJ Abdul Kalam Quotes In Hindi (101+ अब्दुल कलाम जी के विचार)
उम्मीद है की आपको 200+ Sad Quotes In Hindi | Popular Sad Quotes! का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।