200+ Smile Quotes In Hindi | मुस्कान पर अनमोल विचार


दोस्तों आजके इस पोस्ट में हम मुस्कान पर अनमोल विचार, smile status in hindi, shayari on smile in hindi, smile thoughts in hindi and top best Smile Quotes In Hindi! के बारे में जानिंगे।

एक छोटी सी स्माइल देकर आप लोगों का दिल जीत ले सकते हैं। जी हां, मनुष्य के चेहरे पर आने वाली छोटी सी स्माइल एहसास कराती है कि आप अभी जीवित हैं और अपने जीवन से संतुष्ट होकर इसका आनंद ले रहे हैं। 

इसलिए लोगों के भी जीवन में एक छोटी सी मुस्कान Add करने के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर Smile Quotes In Hindi शेयर किए जाते हैं और आपने भी कभी न कभी किए होंगे। तो चलिए अब देखते हैं कुछ Smile Quotes In Hindi [मुस्कान पर अनमोल विचार] के बारे में।

Smile Quotes In Hindi

Smile Quotes In Hindi

इसलिए मत रो की सब ख़त्म हो गया, मुस्कुराओ कि ऐसा हुआ।

Smile Quotes In Hindi1

मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है जो बिना मोल के भी अनमोल है,
इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता,
और पाने वाला निहाल हो जाता है!

Smile Quotes In Hindi2

तुम्हारी मुस्कान एक ऐसा वरदान है,
जो हर गम को भूला देती है,
रोते हुए व्यक्ति भी देख लें,
तो उसके चेहरे पर हंसी ला देती है।

Smile Quotes In Hindi3

जिंदगी छोटी है। जब तक है मुस्कुरा लो।

Smile Quotes In Hindi4

मंजिल यूँ ही नहीं मिलती राही को
जुनून सा दिल में जगानापड़ता है
पूछा चिड़िया से कि घोसला कैसे बनता है
वो बोली कि तिनका तिनकाउठाना पड़ता है

Smile Quotes In Hindi5

अपनी मुस्कान दुनिया के साथ बांटो. ये दोस्ती और शांति का प्रतीक है.||

Smile Quotes In Hindi6

शांति की शुरुआत एक मुस्कान के साथ होती है..||

Smile Quotes In Hindi7

शांति की शुरुआत एक मुस्कान के साथ होती है..

Smile Quotes In Hindi8

आप यूं ही मुस्कुराते रहें,
खुशियों के लम्हे सजाते रहें,
गम आए न कभी जीवन में,
आप इतनी दुआएं पाते रहें।

हमेशा मुस्कुराने की कोई न कोई वजह तो जरुर होती है। इसे ढूँढ़ते रहिए।

तब तक कमाओ जब तक महंगी चीज सस्ती ना लगने लगेचाहे वो ‘सामान’ हो या ‘सम्मान.||

सच्चा व्यक्ति मुसीबत में मुस्कुराता है, विपत्ति से शक्ति प्राप्त करता है, और निंदा से वीर बनता है.

यदि आप ये पढ़ रहे हैं तो बधाई हो , आप जीवित हैं। अगर मुस्कुराने के लिए ये एक कारण नहीं है तो मुझे पता नहीं क्या है।

क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना।

तुम्हारी मुस्कान ही,
तुम्हारी पहचान बन जाएगी,
देख लेना एक दिन तुम्हारी मुस्कान,
तुम्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।

मुझे अच्छा लगता है तुम्हारा मुस्कुराते रहना। लेकिन और अधिक अच्छा तब लगता है जब मैं इसकी वजह होता हूँ।

हंसने की इच्छा ना हो तो भी हंसना पड़ता है
कोई जब पूछे कैसे हो
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है

यदि आपके पास बस एक ही मुस्कान है, तो इसे अपने प्रियजनों को दें.

मैं कल मुस्कुरा रहा था ,मैं आज मुस्कुरा रहा हूँ और मैं कल भी मुस्कुराऊंगा। महज इसलिए क्योंकि ये ज़िन्दगी किसी भी चीज के लिए रोने के लिए बहुत छोटी है।

एक सरल मुस्कान. यह आपके दिल खोलने और दूसरों के प्रति दयावान होने की शुरुआत है.||

तुम्हें मुस्कुराते देख फूल खिल जाते हैं,
रूठे हुए दिल भी मिल जाते हैं,
कभी दूर हो जाओगे आप,
यहीं सोचकर हम भी डर जाते हैं।

मुझे तुम्हारी यह अदा पसंद है; जब आप मुस्कुराते हैं, यह बहुत प्यारा लगता है।

दीदार की तलब हो तो नजरें जमाये रखनाक्यों कि ‘नकाब’ हो या ‘नसीब’सरकता जरूर है.|

अपनी मुस्कान से आप ज़िन्दगी को और खूबसूरत बनाते हैं.||

कभी-कभी आपकी ख़ुशी आपके मुस्कान का कारण होती , लेकिन कभी-कभी आपकी मुस्कान आपके ख़ुशी का स्रोत हो सकती है।

चलिए हम हमेशा एक दुसरे से मुस्कान के साथ मिलें , क्योंकि मुस्कान प्रेम की शुरुआत है।

फूलों की तरह जिंदगी मुस्कुराएगी,
तुम्हें हंसता देख हर ख़लिश मिट जाएगी,
जश्‍न मनाना हर पल का,
जीवन में तुम्हारे इतनी खुशियां आएंगी।

Smile Thoughts In Hindi

Smile Thoughts In Hindi

तुम मेरे दिल की खुशी और चेहरे की मुस्कान ही वजह हो।

Smile Thoughts In Hindi1

स्वयं को ऐसा बनाओ जहाँ तुम हो वहाँ तुम्हें सब प्यार करेजहाँ से तुम चले जाओ वहाँ तुम्हे सब याद करेजहाँ तुम पंहुचने वाले हो वहाँ सब तुम्हारा इंतज़ार करे.||

Smile Thoughts In Hndi2

हमेशा पूरे दिन एक मुस्कान सजा कर रखें – यह आपको अधिक प्रसन्नचित और युवा बनाती है.|||

Smile Thoughts In Hindi3

अगर आपके अन्दर बस एक मुस्कान बची है तो उसे उन्हें दीजिये जिनसे आप प्रेम करते हैं.||

Smile Thoughts In Hindi4

अपनी मुस्कान का इस्तेमाल दुनिया बदलने के लिए करों; दुनिया को अपनी मुस्कान बदलने मत दो.

Smile Thoughts In Hindi5

राह में जब भी मिलना,
हंसते हुए मिलना,
तेरे मुस्कान की वजह से ही होता है,
हमारा मिलना जुलना।

Smile Thoughts In Hindi6

मुझे उम्मीद है कि हर बार जब हम एक-दूसरे से मिलेंगे, यह हमेशा मुस्कुराहट के साथ शुरू और खत्म होगा।

Smile Thoughts In Hindi7

मुसीबत में अगर मदद मांगो
तो सोच कर मागना
क्योकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है
और एहसान जिंदगी भर का|

आँसु मत बहाओ कि ये ख़त्म हो गया. मुस्कुराओ कि ये हुआ.||

कभी ऐसी किसी चीज़ पर पश्चाताप न करें, जिसने आपको हँसाया हो.|

हमें शांति के प्रतीक के रूप में दुनिया के लिए अपनी कीमती मुस्कान साझा करनी चाहिए, तभी हम शांति बनाए रख सकते हैं।

मुस्कान आपके झरोखे से आती हुई वह रोशनी है, जो दूसरों को बताती है कि वहाँ अंदर एक सबका ध्यान रखने और सबसे साझा होने वाला इंसान है.||

आईने के सामने मुस्कुरायें. ऐसा रोज सुबह करें और आप अपने जीवन में एक बड़ा परिवर्तन देखना शुरू कर देंगे.|

दोस्तों किसी ने क्या खूब कहा था मैं कल भी मुस्कुरा रहा था, मैं आज भी मुस्कुरा रहा हूं, और मैं आगे भी मुस्कुराता रहूंगा। क्योंकि किसी चीज के लिए रोने के लिए जिंदगी काफी छोटी है। जी हां दोस्तों जिंदगी से शिकायतें हर किसी को होती है। लेकिन जो इंसान अपनी मुश्किलों  से डरने की बजाय मुस्कुराकर उन मुश्किलों को पार करता है उसके लिए जिंदगी काफी सरल हो जाती है। इसलिए जिंदगी में चाहे एक पल के लिए सही लेकिन किसी के मुस्कुराने की वजह बन कर देखिए, जिंदगी जीने में मजा ही कुछ और आएगा।

भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव इतना है कि अक्सर हमारे पास जो है, जिसके लिए हमें खुश रहना चाहिए उसके बारे में हम कभी सोच ही ही नहीं पाते हम अक्सर उन चीजों के पीछे भागते रहते हैं जो हमें चाहिए। जब हमें एक चीज मिल जाती है उसके बाद फिर हम किसी दूसरी चीज के पीछे भागते हैं। इस तरह जिंदगी के जाल में हम फंसते जाते हैं और यह सफर तब तक जारी रहता है जब तक कि हमारी मृत्यु ना हो जाए। तो क्यों ना मरने से पहले हम जीना सीखें, जरा सोचिए क्या खुश रहने पर आपका कंट्रोल है या फिर नहीं? जवाब है हां! क्योंकि अपने जीवन से खुश होना या दुखी होना यह हमारी सोच पर, हमारे विचारों पर निर्भर करता है।

अपने कई ऐसे लोग देखे होंगे जिनके पास ना ज्यादा पैसा है, ना गाड़ी है ना कुछ लेकिन तब भी वह अक्सर मुस्कुराते नजर आते हैं। लेकिन  किसी के पास काफी पैसा होता है लेकिन हमेशा परेशान नजर आते हैं। तो यह बात भी बिल्कुल सही नहीं कहीं जा सकती कि जब तुम्हारे पास ज्यादा पैसा आता है तभी आप खुश रह सकते हैं।

उम्मीद है की आपको यह Smile Quotes In Hindi! पसंद आए होंगे। इस बात को आगे बढ़ाते हुए अब अगर हर इंसान की तरह अगर आप में भी वो इच्छा है खुश रहने की! तो हम आपके साथ कुछ छोटी-छोटी लेकिन काम की बातें शेयर कर रहे हैं, जिनको अपनाकर आप जिंदगी में खुश रहना शुरू कर सकते हैं।

सकारात्मक सोच

अक्सर जब भी बात की जाती है खुश रहने की तो हमें सुनने को मिलता है कि पॉजिटिव सोचें? लेकिन सवाल है कि आखिर पॉजिटिव सोच को अपनाए कैसे? अपने अंदर सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए जरूरी है कि आप पॉजिटिव सोच वाले लोगों के साथ रहें, पॉजिटिव किताबें पढ़ें, पॉजिटिव बातें करें अर्थात अगर आपके आसपास का माहौल सकारात्मक होगा तो जरूर आपकी सोच सकारात्मक होगी और आपके चेहरे पर मुस्कुराहट इस बात का प्रमाण होगी।

लोगों की भलाई करें, पुण्य करें।

अगर आप नि:स्वार्थ भाव से बिना किसी लोभ लालच की किसी की मदद करते हैं। तो ऐसा करने से दिल से खुशी मिलती है यह बात आप आजमा कर देखें, जितना ज्यादा हो सके जरूरतमंदों की मदद करें। अगर आपके पास कोई चीज ज्यादा है तो उसे लोगों के साथ बाटे क्योंकि शुक्र करें भगवान ने आपको देने वालों में से रखा है मांगने वालों में से नहीं. इस प्रकार अगर आप खुशियां किसी के साथ बांटते हैं तो खुशियां दोगुनी होकर आपके पास आती हैं।

अपनी अंतरात्मा की आवाज सुने

लोग क्या कहेंगे यह सोचकर अक्सर लोग अपना पूरा जीवन बिता देते हैं। लेकिन अगर आप कोई अच्छा काम कर रहे हैं तो आप लोगों की परवाह ना करें अपनी अंतरात्मा की आवाज सुने जो आपको दिल से अच्छा लगता है उस काम को करें। सिर्फ धन पाने तथा लोगों को खुश करने के लिए अगर कोई आप ऐसा कार्य करते हैं जिससे आपकी अंतरात्मा पसंद नहीं करती तो आप खुश नहीं रह पाएंगे।

दूसरों से खुद की तुलना करना

तुलना करने से आप खुद की खुशी को छीन लेते हैं अक्सर लोग अपनी तुलना किसी अधिक पढ़े, लिखे या अमीर व्यक्ति से करते हैं। उन्हें लगता है कि मैं तो उनकी तुलना में काफी कमजोर हूं तो यह व्यक्ति की मुस्कुराहट को छीन ले जाता है तो आप जैसे हैं बेस्ट हैं अगर आप खुद को स्वीकार करते हैं खुद को बेहतर करने में समय लगाते हैं तो आप खुश रहेंगे।

दूसरों से उम्मीदें रखना

जो लोग दूसरों का सहारा लेकर जीवन जीते हैं उनके लिए खुश रहना काफी मुश्किल होता है। क्योंकि जिंदगी में अगर आप खुद पर भरोसा कम दूसरों से उम्मीदें ज्यादा रखते हैं और जब आप की उम्मीद टूट जाती है, या कोई आपको छोड़ कर चले जाता है तो आप गहरे दुख की अवस्था में पहुंच जाते हैं। तो जिंदगी में आप खुद को इस काबिल बनाए ताकि  बाहरी व्यक्ति के आपके जीवन में आने से आपको अधिक फर्क ना पड़े।

माफ करें

अगर आप अपनी जिंदगी में किसी के साथ दुश्मनी रखते हैं, या किसी के साथ आपका मनमुटाव है तो जाहिर सी बात है जैसे ही वह व्यक्ति आपके सामने आएगा तो आपके अंदर एक ऐसी नकारात्मक ऊर्जा आएगी जिसकी वजह से आप या तो क्रोध में आना शुरू हो जाएंगे या फिर दुखी हो जाएंगे तो इससे बेहतर है कि आप छोटी-छोटी बातों को मन में ना रखें और दूसरों को माफ करें।

छोटी-छोटी लेकिन काम की बातें जिनको अपनाकर आप खुशहाल जीवन की ओर आगे बढ़ सकते हैं। क्योंकि जब तक जिंदगी है यारों हंसते रहो मुस्कुराते रहो क्योंकि नहीं पता कि किस दिन हम इस संसार से वापस चले जाएं।

तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको मुस्कान पर अनमोल विचार का यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और smile status in hindi, shayari on smile in hindi, smile thoughts in hindi and top best Smile Quotes In Hindi की यह लिस्ट पसंद आयी होगी।

उम्मीद है की आपको 200+ Smile Quotes In Hindi | मुस्कान पर अनमोल विचार! का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here