दोस्तों आजके इस पोस्ट में हम मुस्कान पर अनमोल विचार, smile status in hindi, shayari on smile in hindi, smile thoughts in hindi and top best Smile Quotes In Hindi! के बारे में जानिंगे।
एक छोटी सी स्माइल देकर आप लोगों का दिल जीत ले सकते हैं। जी हां, मनुष्य के चेहरे पर आने वाली छोटी सी स्माइल एहसास कराती है कि आप अभी जीवित हैं और अपने जीवन से संतुष्ट होकर इसका आनंद ले रहे हैं।
इसलिए लोगों के भी जीवन में एक छोटी सी मुस्कान Add करने के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर Smile Quotes In Hindi शेयर किए जाते हैं और आपने भी कभी न कभी किए होंगे। तो चलिए अब देखते हैं कुछ Smile Quotes In Hindi [मुस्कान पर अनमोल विचार] के बारे में।
- 101+ Top Best Funny Quotes In Hindi
- Family Quotes In Hindi (101+ परिवार पर कोट्स)
- Friendship Quotes In Hindi (101+ दोस्ती / फ्रेंडशिप कोट्स)
- Attitude Quotes In Hindi (101+ ऐटिटूड कोट्स इन हिंदी)
- Inspirational Quotes In Hindi, Inspiring Quotes & Thoughts In Hindi
Smile Quotes In Hindi
इसलिए मत रो की सब ख़त्म हो गया, मुस्कुराओ कि ऐसा हुआ।
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है जो बिना मोल के भी अनमोल है,
इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता,
और पाने वाला निहाल हो जाता है!
तुम्हारी मुस्कान एक ऐसा वरदान है,
जो हर गम को भूला देती है,
रोते हुए व्यक्ति भी देख लें,
तो उसके चेहरे पर हंसी ला देती है।
जिंदगी छोटी है। जब तक है मुस्कुरा लो।
मंजिल यूँ ही नहीं मिलती राही को
जुनून सा दिल में जगानापड़ता है
पूछा चिड़िया से कि घोसला कैसे बनता है
वो बोली कि तिनका तिनकाउठाना पड़ता है
अपनी मुस्कान दुनिया के साथ बांटो. ये दोस्ती और शांति का प्रतीक है.||
शांति की शुरुआत एक मुस्कान के साथ होती है..||
शांति की शुरुआत एक मुस्कान के साथ होती है..
आप यूं ही मुस्कुराते रहें,
खुशियों के लम्हे सजाते रहें,
गम आए न कभी जीवन में,
आप इतनी दुआएं पाते रहें।
- Yoga Quotes In Hindi (योग पर अनमोल विचार)
- Sad Quotes In Hindi (सैड कोट्स इन हिंदी)
- Mothers Day Quotes In Hindi (मातृ दिवस पर क्वोट्स)
- Krishna Quotes In Hindi (101+ श्री कृष्णा भगवान क्वोट्स)
हमेशा मुस्कुराने की कोई न कोई वजह तो जरुर होती है। इसे ढूँढ़ते रहिए।
तब तक कमाओ जब तक महंगी चीज सस्ती ना लगने लगेचाहे वो ‘सामान’ हो या ‘सम्मान.||
सच्चा व्यक्ति मुसीबत में मुस्कुराता है, विपत्ति से शक्ति प्राप्त करता है, और निंदा से वीर बनता है.
यदि आप ये पढ़ रहे हैं तो बधाई हो , आप जीवित हैं। अगर मुस्कुराने के लिए ये एक कारण नहीं है तो मुझे पता नहीं क्या है।
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना।
तुम्हारी मुस्कान ही,
तुम्हारी पहचान बन जाएगी,
देख लेना एक दिन तुम्हारी मुस्कान,
तुम्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।
मुझे अच्छा लगता है तुम्हारा मुस्कुराते रहना। लेकिन और अधिक अच्छा तब लगता है जब मैं इसकी वजह होता हूँ।
हंसने की इच्छा ना हो तो भी हंसना पड़ता है
कोई जब पूछे कैसे हो
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है
यदि आपके पास बस एक ही मुस्कान है, तो इसे अपने प्रियजनों को दें.
- ओशो के अनमोल विचार – Osho Quotes In Hindi
- 101+ Nature Quotes In Hindi (प्रकृति पर क्वोट्स)
- 101+ Best Swami Vivekananda Quotes In Hindi
मैं कल मुस्कुरा रहा था ,मैं आज मुस्कुरा रहा हूँ और मैं कल भी मुस्कुराऊंगा। महज इसलिए क्योंकि ये ज़िन्दगी किसी भी चीज के लिए रोने के लिए बहुत छोटी है।
एक सरल मुस्कान. यह आपके दिल खोलने और दूसरों के प्रति दयावान होने की शुरुआत है.||
तुम्हें मुस्कुराते देख फूल खिल जाते हैं,
रूठे हुए दिल भी मिल जाते हैं,
कभी दूर हो जाओगे आप,
यहीं सोचकर हम भी डर जाते हैं।
मुझे तुम्हारी यह अदा पसंद है; जब आप मुस्कुराते हैं, यह बहुत प्यारा लगता है।
दीदार की तलब हो तो नजरें जमाये रखनाक्यों कि ‘नकाब’ हो या ‘नसीब’सरकता जरूर है.|
अपनी मुस्कान से आप ज़िन्दगी को और खूबसूरत बनाते हैं.||
कभी-कभी आपकी ख़ुशी आपके मुस्कान का कारण होती , लेकिन कभी-कभी आपकी मुस्कान आपके ख़ुशी का स्रोत हो सकती है।
चलिए हम हमेशा एक दुसरे से मुस्कान के साथ मिलें , क्योंकि मुस्कान प्रेम की शुरुआत है।
फूलों की तरह जिंदगी मुस्कुराएगी,
तुम्हें हंसता देख हर ख़लिश मिट जाएगी,
जश्न मनाना हर पल का,
जीवन में तुम्हारे इतनी खुशियां आएंगी।
- Life Quotes In Hindi (101+ लाइफ कोट्स इन हिंदी)
- Top Best Truth Of Life Quotes In Hindi
- Good Morning Quotes In Hindi (सुप्रभात सुविचार)
- Teachers Day Quotes In Hindi (101+ शिक्षक दिवस क्वोट्स)
Smile Thoughts In Hindi
तुम मेरे दिल की खुशी और चेहरे की मुस्कान ही वजह हो।
स्वयं को ऐसा बनाओ जहाँ तुम हो वहाँ तुम्हें सब प्यार करेजहाँ से तुम चले जाओ वहाँ तुम्हे सब याद करेजहाँ तुम पंहुचने वाले हो वहाँ सब तुम्हारा इंतज़ार करे.||
हमेशा पूरे दिन एक मुस्कान सजा कर रखें – यह आपको अधिक प्रसन्नचित और युवा बनाती है.|||
अगर आपके अन्दर बस एक मुस्कान बची है तो उसे उन्हें दीजिये जिनसे आप प्रेम करते हैं.||
अपनी मुस्कान का इस्तेमाल दुनिया बदलने के लिए करों; दुनिया को अपनी मुस्कान बदलने मत दो.
राह में जब भी मिलना,
हंसते हुए मिलना,
तेरे मुस्कान की वजह से ही होता है,
हमारा मिलना जुलना।
मुझे उम्मीद है कि हर बार जब हम एक-दूसरे से मिलेंगे, यह हमेशा मुस्कुराहट के साथ शुरू और खत्म होगा।
मुसीबत में अगर मदद मांगो
तो सोच कर मागना
क्योकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है
और एहसान जिंदगी भर का|
आँसु मत बहाओ कि ये ख़त्म हो गया. मुस्कुराओ कि ये हुआ.||
- Top 101+ Best Personality Quotes In Hindi
- Positive Quotes In Hindi (101+ पॉजिटिव कोट्स इन हिंदी)
- Romantic Quotes In Hindi (101+ रोमांटिक कोट्स इन हिंदी)
- Relationship Quotes In Hindi (101+ रिलेशनशिप पर क्वोट्स)
कभी ऐसी किसी चीज़ पर पश्चाताप न करें, जिसने आपको हँसाया हो.|
हमें शांति के प्रतीक के रूप में दुनिया के लिए अपनी कीमती मुस्कान साझा करनी चाहिए, तभी हम शांति बनाए रख सकते हैं।
मुस्कान आपके झरोखे से आती हुई वह रोशनी है, जो दूसरों को बताती है कि वहाँ अंदर एक सबका ध्यान रखने और सबसे साझा होने वाला इंसान है.||
आईने के सामने मुस्कुरायें. ऐसा रोज सुबह करें और आप अपने जीवन में एक बड़ा परिवर्तन देखना शुरू कर देंगे.|
दोस्तों किसी ने क्या खूब कहा था मैं कल भी मुस्कुरा रहा था, मैं आज भी मुस्कुरा रहा हूं, और मैं आगे भी मुस्कुराता रहूंगा। क्योंकि किसी चीज के लिए रोने के लिए जिंदगी काफी छोटी है। जी हां दोस्तों जिंदगी से शिकायतें हर किसी को होती है। लेकिन जो इंसान अपनी मुश्किलों से डरने की बजाय मुस्कुराकर उन मुश्किलों को पार करता है उसके लिए जिंदगी काफी सरल हो जाती है। इसलिए जिंदगी में चाहे एक पल के लिए सही लेकिन किसी के मुस्कुराने की वजह बन कर देखिए, जिंदगी जीने में मजा ही कुछ और आएगा।
- Love Quotes In Hindi
- Motivational Quotes In Hindi
- 101+ Breakup Quotes In Hindi
- 101+ Best Emotional Quotes In Hindi
भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव इतना है कि अक्सर हमारे पास जो है, जिसके लिए हमें खुश रहना चाहिए उसके बारे में हम कभी सोच ही ही नहीं पाते हम अक्सर उन चीजों के पीछे भागते रहते हैं जो हमें चाहिए। जब हमें एक चीज मिल जाती है उसके बाद फिर हम किसी दूसरी चीज के पीछे भागते हैं। इस तरह जिंदगी के जाल में हम फंसते जाते हैं और यह सफर तब तक जारी रहता है जब तक कि हमारी मृत्यु ना हो जाए। तो क्यों ना मरने से पहले हम जीना सीखें, जरा सोचिए क्या खुश रहने पर आपका कंट्रोल है या फिर नहीं? जवाब है हां! क्योंकि अपने जीवन से खुश होना या दुखी होना यह हमारी सोच पर, हमारे विचारों पर निर्भर करता है।
अपने कई ऐसे लोग देखे होंगे जिनके पास ना ज्यादा पैसा है, ना गाड़ी है ना कुछ लेकिन तब भी वह अक्सर मुस्कुराते नजर आते हैं। लेकिन किसी के पास काफी पैसा होता है लेकिन हमेशा परेशान नजर आते हैं। तो यह बात भी बिल्कुल सही नहीं कहीं जा सकती कि जब तुम्हारे पास ज्यादा पैसा आता है तभी आप खुश रह सकते हैं।
उम्मीद है की आपको यह Smile Quotes In Hindi! पसंद आए होंगे। इस बात को आगे बढ़ाते हुए अब अगर हर इंसान की तरह अगर आप में भी वो इच्छा है खुश रहने की! तो हम आपके साथ कुछ छोटी-छोटी लेकिन काम की बातें शेयर कर रहे हैं, जिनको अपनाकर आप जिंदगी में खुश रहना शुरू कर सकते हैं।
सकारात्मक सोच
अक्सर जब भी बात की जाती है खुश रहने की तो हमें सुनने को मिलता है कि पॉजिटिव सोचें? लेकिन सवाल है कि आखिर पॉजिटिव सोच को अपनाए कैसे? अपने अंदर सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए जरूरी है कि आप पॉजिटिव सोच वाले लोगों के साथ रहें, पॉजिटिव किताबें पढ़ें, पॉजिटिव बातें करें अर्थात अगर आपके आसपास का माहौल सकारात्मक होगा तो जरूर आपकी सोच सकारात्मक होगी और आपके चेहरे पर मुस्कुराहट इस बात का प्रमाण होगी।
लोगों की भलाई करें, पुण्य करें।
अगर आप नि:स्वार्थ भाव से बिना किसी लोभ लालच की किसी की मदद करते हैं। तो ऐसा करने से दिल से खुशी मिलती है यह बात आप आजमा कर देखें, जितना ज्यादा हो सके जरूरतमंदों की मदद करें। अगर आपके पास कोई चीज ज्यादा है तो उसे लोगों के साथ बाटे क्योंकि शुक्र करें भगवान ने आपको देने वालों में से रखा है मांगने वालों में से नहीं. इस प्रकार अगर आप खुशियां किसी के साथ बांटते हैं तो खुशियां दोगुनी होकर आपके पास आती हैं।
अपनी अंतरात्मा की आवाज सुने
लोग क्या कहेंगे यह सोचकर अक्सर लोग अपना पूरा जीवन बिता देते हैं। लेकिन अगर आप कोई अच्छा काम कर रहे हैं तो आप लोगों की परवाह ना करें अपनी अंतरात्मा की आवाज सुने जो आपको दिल से अच्छा लगता है उस काम को करें। सिर्फ धन पाने तथा लोगों को खुश करने के लिए अगर कोई आप ऐसा कार्य करते हैं जिससे आपकी अंतरात्मा पसंद नहीं करती तो आप खुश नहीं रह पाएंगे।
दूसरों से खुद की तुलना करना
तुलना करने से आप खुद की खुशी को छीन लेते हैं अक्सर लोग अपनी तुलना किसी अधिक पढ़े, लिखे या अमीर व्यक्ति से करते हैं। उन्हें लगता है कि मैं तो उनकी तुलना में काफी कमजोर हूं तो यह व्यक्ति की मुस्कुराहट को छीन ले जाता है तो आप जैसे हैं बेस्ट हैं अगर आप खुद को स्वीकार करते हैं खुद को बेहतर करने में समय लगाते हैं तो आप खुश रहेंगे।
दूसरों से उम्मीदें रखना
जो लोग दूसरों का सहारा लेकर जीवन जीते हैं उनके लिए खुश रहना काफी मुश्किल होता है। क्योंकि जिंदगी में अगर आप खुद पर भरोसा कम दूसरों से उम्मीदें ज्यादा रखते हैं और जब आप की उम्मीद टूट जाती है, या कोई आपको छोड़ कर चले जाता है तो आप गहरे दुख की अवस्था में पहुंच जाते हैं। तो जिंदगी में आप खुद को इस काबिल बनाए ताकि बाहरी व्यक्ति के आपके जीवन में आने से आपको अधिक फर्क ना पड़े।
माफ करें
अगर आप अपनी जिंदगी में किसी के साथ दुश्मनी रखते हैं, या किसी के साथ आपका मनमुटाव है तो जाहिर सी बात है जैसे ही वह व्यक्ति आपके सामने आएगा तो आपके अंदर एक ऐसी नकारात्मक ऊर्जा आएगी जिसकी वजह से आप या तो क्रोध में आना शुरू हो जाएंगे या फिर दुखी हो जाएंगे तो इससे बेहतर है कि आप छोटी-छोटी बातों को मन में ना रखें और दूसरों को माफ करें।
छोटी-छोटी लेकिन काम की बातें जिनको अपनाकर आप खुशहाल जीवन की ओर आगे बढ़ सकते हैं। क्योंकि जब तक जिंदगी है यारों हंसते रहो मुस्कुराते रहो क्योंकि नहीं पता कि किस दिन हम इस संसार से वापस चले जाएं।
तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको मुस्कान पर अनमोल विचार का यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और smile status in hindi, shayari on smile in hindi, smile thoughts in hindi and top best Smile Quotes In Hindi की यह लिस्ट पसंद आयी होगी।
- Diwali Quotes In Hindi (दीपावली क्वोट्स)
- 101+ Latest Good Night Quotes In Hindi
- Fathers Day Quotes In Hindi (101+ फादर डे क्वोट्स)
- Happy Independence Day Quotes In Hindi
- Best Republic Day Quotes In Hindi (26 January Quotes)
- APJ Abdul Kalam Quotes In Hindi (101+ अब्दुल कलाम जी के विचार)
उम्मीद है की आपको 200+ Smile Quotes In Hindi | मुस्कान पर अनमोल विचार! का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।