Success Stories in Hindi – (10+ सफलता की कहानियां)


Success Stories in Hindi –  (10+ सफलता की कहानियां) – नमस्कार दोस्तों, हमारे ब्लॉग के एक और नए कहानियों के पोस्ट पर आप सभी का स्वागत है। 

यदि आप सफलता(Success) से जुड़ी Success Stories in Hindi कहानियां पढ़ना पसंद करते हैं, तब यह पोस्ट आपके लिए है क्योंकि  इस पोस्ट पर हम आप लोगों को सबसे अच्छे सफलता की कहानियां के बारे में बताएंगे। 

यदि आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तब कहीं ना कहीं सफलता से जुड़ी कहानियां आप के अंदर सफल होने का उत्साह तैयार कर सकता है, इस वजह से लोग सफलता से जुड़ी कहानियां पढ़ना पसंद करते हैं। क्या आप सफलता से जुड़ी कहानियां पढ़ना पसंद करते हैं और आप Success Stories In Hindi पढ़ना चाहते हैं तब यह पोस्ट आप सभी के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है। 

Success Stories In Hindi – सफलता की कहानियांSuccess Stories In Hindi

कहानियां हर किसी को पढ़ना पसंद होता है और वही अगर हम सफलता से जुड़ी कहानियां के बारे में बताएं तो छोटे बच्चे से लेकर बड़े सभी को सफलता से जुड़ी कहानियां पढ़ना पसंद हैं, शायद आपको भी पसंद होगा। इस पोस्ट पर हम जो Success Stories In Hindi के बारे में बताएंगे वह है –

1) Sudeep Dutta Success Story In Hindi

अभी हम जिस व्यक्ति के सफलता की कहानी के बारे में आप लोगों को बताने जा रहे हैं वह है Sudeep Dutta एक ऐसे इंसान हैं जो हम लोगों को सिखाते हैं कि मन में यदि कोई बड़ा सोच हो तो उसे किसी भी कीमत पर पूरा किया जा सकता है।

सफलता का यह कहानी पश्चिम बंगाल में शुरू होता है पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर शहर में Sudeep Dutta का जन्म होता है Sudeep Dutta के पिता एक आर्मी ऑफिसर थे परंतु दो गोली लगने के वजह से उनका मृत्यु हो जाता है।

Sudeep Dutta भोजपुरी सही बहुत मेहनती इंसान थे जब Sudeep Dutta के पिता उनसे बहुत दूर चल गए तब उनके किसी दोस्त ने उन्हें एक एलुमिनियम के कारखाना में काम करने को कहे थे।

एलमुनियम कंपनी मैं Sudeep Dutta को 25 रुपए प्रतिदिन मिलता था और उसी के साथ एक सोने कमरा मिला था परंतु वह कमरा इतना छोटा था कि कोई जगह से हिल भी नहीं सकता था परंतु मेहनती इंसान होने की वजह से Sudeep Dutta ने लगातार दो साल मन लगाकर काम किया।

2 साल काम करने के बाद Sudeep Dutta जिस कंपनी में काम करते थे वह कंपनी बंद हो गया जिस वजह से Sudeep Dutta पूरी तरीके से डूब गए थे परंतु उनके मन में सफल होने का एक शौक था जिस वजह से उन्होंने कड़ी मेहनत करके जिस कंपनी पर काम करती थी उस कंपनी को खरीद लिया।

Sudeep Dutta ने एलुमिनियम कंपनी को बहुत ही मुश्किल से खरीदा था Sudeep Dutta लगातार दो साल जमा किया हुआ राशि को कंपनी खरीदने में लगा दिए थे परंतु उन्होंने जो राशि 2 साल में खट्टा किया था वह भी कंपनी को खरीदने के लिए कम पड़ गया था इस वजह से उन्होंने अपने कई सारे दोस्तों से उधार भी लिया था।

पहले Sudeep Dutta जिस कंपनी में एक छोटा सा मजदूर का काम करते थे वही आज कंपनी का मालिक बन गए परंतु वह अच्छे से जानते थे कि केबल मालिक बनने से ही कुछ नहीं होगा बल्कि मेहनत करना पड़ेगा और वह कुछ अनोखा करने के बारे में सोचें।

जब सुदीप ने अल्मुनियम कंपनी को खरीदा था तब उनका उम्र बहुत ही कम था लगभग 19 साल और वह बहुत ही अच्छे तरीके से जान गए थे कि अभी मार्केट में जो कंपनी एलुमिनियम पैकिंग में आगे हैं उन को टक्कर देना आसान नहीं है परंतु उसके साथ वह यह भी जान गए थे यदि वह उत्पादन को अच्छा करते हैं तब वह भी अपने बिजनेस को आगे बढ़ा पाएंगे।

कुछ महीने बीत गए Sudeep Dutta ने उत्पादन को बहुत अच्छा कर दिया और धीरे धीरे छोटे ग्राहकों के साथ काम करना शुरू कर दिए देखते ही देखते बड़े-बड़े कंपनियां जैसे Nestle Sun Pharma आदि कंपनियों के साथ काम करने लगे कुछ दिन बाद Sudeep Dutta का बिजनेस बहुत अच्छा हो गया था परंतु तभी Anil Agarwal जैसे बड़े व्यक्ति एलमुनियम पैकिंग के इंडस्ट्री में इंटर कर लिए थे जिस वजह से Sudeep Dutta का बिजनेस बहुत नीचे चल गया था।

Sudeep Dutta का बिजनेस डाउन चले जाने के बाद भी वह हार नहीं माने बल्कि मुसीबत का डटकर सामना किया और एलुमिनियम उत्पादन को और बेहतर बनाया और धीरे धीरे Sudeep जी का बिजनेस मार्केट में पहले जैसा हो गया और कुछ दिन बाद Sudeep Dutta का SS De कंपनी भारत में बेस्ट कंपनी में शामिल हो गया।जो लड़का पहले मजदूर का काम करता था वहीं आज ₹1600cr कंपनी का मालिक है।

 2) Bill Gates Success Story In Hindi

ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जो Bill Gates के बारे में जानते नहीं होंगे बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के लिस्ट में आते हैं और उनका नाम कई बार दुनिया के सबसे अमीर इंसान मैं भी आया है। Bill Gates कहते हैं यदि तुम्हारा जन्म गरीब परिवार में हुआ है तब यह तुम्हारा गलती नहीं है परंतु यदि तुम गरीब हो कर मरते हो तब यह तुम्हारा गलती है।

Bill Gates बचपन से ही बहुत बुद्धिमान व्यक्ति थे उनके पिता एक बहुत बड़ी वकील थे और उनके मां एक हाउसवाइफ।Bill Gates का असली नाम William Henry Gates है।Bill के माता-पिता ने Bill को एक बहुत बड़ा lawyer बनाने का सोचा था परंतु जब Bill Gates Lakeside विद्यालय में पढ़ते थे तब उनका रुचि कंप्यूटर के विषय में बहुत बढ़ गया था।

Bill Gates को कंप्यूटर का बोहोत शौक था इसी वजह से वह विद्यालय के कंप्यूटर में बहुत समय तक बैठे रहते थे और उन्होंने स्कूल के कंप्यूटर पर “tic tac Toe” नाम का प्रोग्राम गेम बनाया था जिसे वह खेलना बेहद पसंद करते थे।स्कूल में पढ़ने वक्त Bill का दोस्ती उन से 2 साल बड़े एक छात्र Paul Allen से हुआ था।

Bill और Paul दोनों ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में रुचि रखते थे कुछ समय बाद Bill और Paul ने मिलकर ट्रैफिक के लिए एक प्रोग्राम बनाया था जिनके वजह से उन दोनों को $22000 मिले थे।Lakeside विद्यालय से पास होने के बाद उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में प्रवेश किया परंतु उन्होंने अपना पढ़ाई को पूरा नहीं किया बल्कि एक कंपनी बना है जिसको आज हम सभी लोग लोग जानते हैं जो है Microsoft।

आज हम Windows ऑपरेटिंग सिस्टम के बगैर चल नहीं सकते आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि इनका कंपनी कितना सफल है।बिल गेट्स ने जीवन में बहुत मेहनत किया है जब उन्होंने अपना “Microsoft Corporation” कंपनी बनाया तब वह एक बहुत ही छोटा था परंतु धीरे-धीरे मेहनत करने के बाद उनका कंपनी आज दुनिया के सबसे बड़े कंपनियों में शामिल होता है।

Bill Gates केवल एक सफल आदमी ही नहीं बने बल्कि आज वह कई लोगों का मदद भी करते हैं उन्होंने ऐसे कई एनजीओ के साथ मिलकर काम किया है जिनका कल्पना भी हम नहीं कर सकते है आज कहीं ना कहीं बिल गेट्स अपने अच्छे काम के वजह से ही इतना सफल है।बिल गेट्स कभी भी कोई काम नहीं हार नहीं मानते थे और वह हर वक्त कहते थे कि गलतियां तो सभी से होता है परंतु जो अपनी गलतियों को सुधारना है वही जीवन में सफल हो पाता है।

3) HP कंपनी की सफलता की कहानी

समय के साथ साथ जो बदलता है वह जीवन में सफल बनता ही है आज हम एक ऐसे कंपनी के बारे में आप लोगों को बताने जा रहे हैं जो बदलाव के वजह से ही आज सफल है।HP कंपनी के बारे में आप सभी लोग जानते ही होंगे यह एक कंप्यूटर और लैपटॉप तैयार करने वाली कंपनी है जो अपने क्वालिटी की वजह से ही जाने जाते हैं और आज हम इस कंपनी के सफलता की कहानी के बारे में ही आप लोगों को बताएंगे।

HP कंपनी का पूरा नाम Hewlett Packard है जिसे दो दोस्तों ने मिलकर शुरू किया था।पहले के समय में हम लोगों को बहुत से कंप्यूटर बनाने वाले कंपनियां देखने को मिल जाते थे परंतु समय के साथ ना चलने की वजह से कई कंपनियां बंद हो चुके हैं परंतु HP कंपनी समय के साथ चलते थे और समय के साथ-साथ अपने प्रोडक्ट को इंप्रूव करते थे इस वजह से यह कंपनी आज इतना सफल है।HP कंपनी समय के साथ साथ बदलाव करते हैं इस वजह से उनका कंपनी हर दिन सफलता के और सामने जा रहे है।

HP कंपनी का शुरुआत 1938 साल में एक छोटे से गेराज में हुआ था दोनों अच्छे दोस्त के द्वार। David Packard और William Hewlett ने मिलकर HP कंपनी का शुरूआत किया था जिसमें उन्होंने अपना कंपनी का शुरूआत किया था उस समय मार्केट में कई सारे ऐसे कंपनियां थे जो उनसे बहुत आगे थे परंतु समय के साथ-साथ अपने प्रोडक्ट को इंप्रेस करने के वजह से वह कंपनियां बहुत ज्यादा लोकप्रिय और सफल बन गया और आज भी यह कंपनियां सफल है।

HP कंपनियां पहले के समय में अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के वजह से नहीं बल्कि उनके द्वारा तैयार किया गया Audio Oscillator के चलते सफल हुए थे समय बहुत सारे कंपनियां Audio Oscillator तैयार करते थे परंतु उनका प्रोडक्ट क्वालिटी बिल्कुल अच्छा नहीं था और कीमत भी बहुत ज्यादा था परंतु HP कंपनी के द्वारा तैयार किया गया Audio Oscillator क्वालिटी के साथ कीमत में भी बहुत सस्ता था इस वजह से सभी लोग HP कंपनी के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। 

HP कंपनी समय के साथ साथ चलते थे इस वजह से उन लोगों ने Audio Oscillator के साथ साथ calculator, Printer फिर कंप्यूटर लैपटॉप तैयार करना शुरू कर दिए और धीरे-धीरे कंपनियां कंप्यूटर और लैपटॉप के मार्केट में सफल कंपनियां बन गए HP कंपनी ने कंप्यूटर के जगत में प्रवेश करने के साथ साथ बहुत सारे कंप्यूटर बनाने वाले कंपनियों को भी खरीद लिए और इसी समय के साथ साथ चलने के कारण यह कंपनियां आज इतना सफल है।

4) Dhirubhai Ambani के सफलता की कहानी 

गरीब होकर और पढ़ाई ना करके भी सबसे अमीर बना जा सकता है यह धीरूभाई अंबानी ने हम लोगों को दिखा दिया है।आज के समय में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जो धीरूभाई अंबानी के बारे में जानते ना हो।धीरूभाई अंबानी एक मिसाल है जो सभी लोगों को सफल होने में उत्साह जगाते हैं। 

धीरूभाई अंबानी विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति में थे आज वह नहीं है परंतु उनका कंपनी अभी भी विश्व के सबसे प्रसिद्ध और सफल कंपनियों में शामिल है। धीरूभाई अंबानी का जन्म गुजरात के एक छोटे से गांव में हुआ था धीरूभाई अंबानी ने हाई स्कूल में अपना पढ़ाई को छोड़ दिया था और इधर उधर पकौड़ी बेचना शुरू कर दिए थे।

धीरूभाई अंबानी बचपन से ही एक कामयाब और अमीर इंसान बनना चाहते थे इस वजह से उन्होंने कई मेहनत किया वह कभी हार नहीं मानी पकौड़ी बेचने के बाद उन्होंने अपने चचेरे भाई के साथ बात किया और ईडेन में एक पेट्रोल पंप कंपनी में काम करने चले गए पेट्रोल पंप के कंपनी में काम करने के कुछ दिन बाद उनको मैनेजर का काम मिला उन्होंने बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे जमा करना शुरू कर दिया।

धीरूभाई अंबानी को जब लगा कि पेट्रोल पंप के कंपनी में काम करके कुछ नहीं होगा खुद का कंपनी शुरू करना होगा तब वह वापस भारत आ गए और अपने भाई के साथ मिलकर मसाले और कपड़े का बिजनेस शुरू कर दिए कपड़े के बिजनेस में सफलता मिलने के बाद धीरूभाई अंबानी ने टेलीकॉम इलेक्ट्रिक पेट्रोल जैसे कई बिजनेस शुरू किया और जीवन में और कामयाब बनते हैं क्या उन्होंने कभी हार नहीं माना और सभी मुश्किलों का डटकर सामना किया और इसी वजह से वह जीवन में बहुत सफल हुए।

5) Maggi की सफलता की कहानी

छोटे बच्चे हो या बड़े सभी को Maggi खाना बहुत पसंद है।Maggi आज के समय में कोई छोटा कंपनी नहीं बल्कि यह एक बहुत ही बड़ा और सफल कंपनी में से है।Maggi असल में एक Product है जो Nestle कंपनी के द्वारा बाजारों में मिलते हैं।

Maggi का सुरु 9 अक्टूबर 1846 में हुआ था Maggie को  Julius Maggi ने अविष्कार किया था।Julius Maggi पहले अपने पिता के आटा फैक्ट्री में काम करते थे।धीरे-धीरे जब सभी कंपनी विकास कर रहे थे तभी उन्होंने सूप बनाने के बारे में सोचा सूप बनाने के बाद उन्होंने Maggi Noodles का आविष्कार किया।

Maggi Noodle को जब Nestle ने खरीद लिया तब Maggi का प्रचार बहुत बड़े आकार मैं हुआ और धीरे धीरे यह Company भारत में बहुत सफल हो गया और लगभग भारत के हर जगह में Maggi मिलता है और लोग बहुत ही पसंद भी करते हैं परंतु 2015 में Maggi को भारत में  Banned कर दिया गया था परंतु जब बाद में पता चला कि  Maggi मैं कोई दिक्कत नहीं है तब दोबारा से Maggi बाजार में मिलना शुरू हो गया और धीरे-धीरे यह कंपनी सफल कंपनी में बदल गया।

6) Rakesh Jhunjhunwala Success Story in Hindi 

Rakesh Jhunjhunwala जिन्हें आज के समय में भारत का Warren Buffett कहा जाता है वह ₹5000 से करोड़पति बने है। Rakesh का जन्म मुंबई के एक मारवाड़ी घर पर हुआ था राकेश का पिता इनकम टैक्स ऑफिसर राकेश के पिता शेयर मार्केट में बहुत रूचि रखते थे और वह हर दिन अपने दोस्तों के साथ शेयर मार्केट से संबंधित बातचीत करते थे।

जब राकेश का उम्र 14 था तब उन्होंने अपने पिता से पूछा कि आखिर शेयर मार्केट क्या होता है तब उनके पिता ने उनको कहा कि शेयर मार्केट एक बहुत बड़ा चीज है इसे जानने के लिए तुम्हें बहुत पढ़ाई करना होगा। जैसी जैसी राकेश बढ़ा हुआ वैसे ही उसका रोचे शेयर मार्केट की तरफ बढ़ गया राकेश ने अपने पिता को कहा कि वह शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करेंगे परंतु उनके पिता ने कहा कि तुम तुम्हारा पढ़ाई को पूरा कर लो तब तुम जो चाहो वह करना।

राकेश ने जब अपना पढ़ाई पूरा किया तब वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बाद राकेश किस ने पहली बार ₹5000 इन्वेस्ट किया उसका उसे बाद में जाकर अच्छा मुनाफा भी हुआ परंतु 2002-2003 साल में राकेश को बहुत अच्छा मुनाफा हुआ।

राकेश ने Titan,Tata Tea कंपनी पर जब पैसा लगाया तब उन्हें बहुत अच्छा मुनाफा हुआ और वह करोड़पति बने परंतु ऐसा नहीं कि उनका सभी शेयर मार्केट में लगाया हुआ पैसा सफल हुआ 2011 मैं उनका कैच यार बहुत ही बुरी तरीके से डूब गए परंतु फिर भी उन्होंने अपना हौसला नहीं छोड़ा और मेहनत करने लगे और आज इस वजह से वह एक बहुत ही बड़े सफल इंसान है।

 7) Zomato कंपनी की सफलता की कहानी

Zomato तो आज के समय में हर कोई इस्तेमाल करते हैं शायद आप ही करते होंगे परंतु क्या आप Zomato के सफलता की कहानी के बारे में जानते हैं। Zomato एक Online Food Order करने वाला कंपनी है इस कंपनी को 2 लोगों ने मिलकर शुरू किया था।

Zomato कंपनी आज इतना सफल है कि यह कंपनी केवल भारत में नहीं बल्कि भारत के साथ और भी कई देश में ऑनलाइन फूड डिलीवरी फैसिलिटी को प्रदान करता है।zomato company के फाउंडर के बारे में बताएं तो वह है Deepinder Goyal और Pankaj Chaddah दोनों ही IIT के Student थे।

जोमैटो कंपनी आज बहुत सफल है परंतु जोमैटो कंपनी को बहुत सारे मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा आज के समय में भारत की लगभग हर शहर में जोमैटो मौजूद है जोमैटो का डिलीवरी स्टेटस को तैयार करने में दोनों दोस्त को बहुत समय लगा था परंतु जब दोनों ने मिलकर किया तब जोमैटो कंपनी एक बहुत अच्छे कंपनी के रूप में निकल कर आया और आज यह एक बहुत ही बड़ा सफल कंपनी में से एक है।

8) Warren Buffett Success Stories In Hindi

Warren Buffett जिन्हें शेयर मार्केट का राजा कहा जाता है वह केवल एक बहुत अच्छे बिजनेसमैन ही नहीं है बल्कि वह एक बहुत ही अच्छे इंसान भी है। जब वारेन बुफेट का उम्र 13 साल था तब अपने सारे दोस्तों को कहते थे कि वह 1 दिन जीवन में बहुत बड़े सफल इंसान बनेंगे।

Warren Buffett आज तो विश्व के सबसे धनी लोगों में से एक है परंतु पहले के समय में वह न्यूजपेपर डिलीवरी का काम करते थे Warren Buffett इतनी कम उम्र में इतना पैसा कमा लिए थे कि वह उनके टीचर से भी ज्यादा थे। Warren Buffett बचपन से ही जानते थे कि वह जीवन में एक बहुत ही बड़े और कामयाब इंसान बनेंगे।

Warren Buffett को शेयर मार्केट में बहुत रुचि था कम उम्र में उन्होंने एक शेयर खरीदा था जिसका उन्हें अच्छा मुनाफा मिला था परंतु जिस दिन उन्होंने शेयर को बेचा उसके अगले दिन ही वो शेयर का कीमत 5 गुना बढ़ गया इस वजह से वह समझ गए कि शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट है जहां से वह अरबपति बन सकते हैं और धीरे-धीरे शेयर मार्केट में पैसा निवेश करना शुरू कर दिया और आज वह एक बहुत ही बड़े सफल इंसानों में से एक है।

 9) Mark Zuckerberg के सफलता की कहानी

अभी हम जिस व्यक्ति के बारे में आप लोगों को बताने जा रहे हैं उस व्यक्ति को आप में से अधिकतर लोग जानते ही होंगे अगर ऐसे कम ही लोग होंगे जो Mark Zuckerberg को नहीं जानते होंगे।Mark Zuckerberg एक बहुत ही बुद्धिमान इंसान है केवल यही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के लिस्ट में इनका नाम भी शामिल है।

Mark बचपन से ही बहुत मेहनत करते थे और इसी वजह से वह विश्व के सबसे कम उम्र में अरबपति बनने वाले इंसान बने।Mark Zuckerberg को Computer बहुत पसंद था और वह हर दिन अपना ज्यादातर समय Computer मैं ही बिताते थे।

Mark Zuckerberg ने कड़ी मेहनत के बाद एक सोशल मीडिया का आविष्कार किया था जिसे आज हम Facebook के नाम से जानते हैं।Mark Zuckerberg ने बहुत मेहनत किया था Facebook पर इस वजह से आज यह विश्व का एक बहुत ही बड़ा सफल कंपनी में से एक है।

10) Elon Musk के सफलता की कहानी

Elon musk को हम सब से अलग इंसान भी कह सकते हैं क्योंकि आज इनके अमेजिंग बिजनेस के कारण ही यह इतने सफल इंसान है। Elon Musk का नाम विश्व के सबसे अमीर के लिस्ट में है और यह आज के समय में विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति है।

Elon Musk को बचपन से ही कंप्यूटर में बहुत रुचि रहा है वह बचपन में कंप्यूटर का इतना प्रयोग करते थे कि उन्होंने एक कंप्यूटर का गेम भी बनाया था जिसे उन्होंने बाद में $500 में बेच दिया था केवल गेम ही नहीं बल्कि अपने भाई के साथ मिलकर उन्होंने ZIP 2 नाम का कंपनी भी शुरू किया था जिसको बाद में उन्होंने 22 मिलियन डॉलर पर बेच दिए थे।

Elon Musk ने अपना कंपनी 22 मिलियन डॉलर मैं बेच देने के बाद भी उन्होंने खाली नहीं बैठा उन्होंने सभी पैसे को अपने नया कंपनी बनाने में लगा दिया उनका यह निर्णय गलत नहीं था उन्होंने आज के समय में जो भी कंपनी बनाया है वह आज दुनिया के सबसे सफल कंपनियों में से एक है।

Elon Musk ने इलेक्ट्रिक कार के साथ स्पेस का काम भी शुरू किया है उनका Tesla कंपनी आज इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में सबसे प्रसिद्ध और सफल कंपनियों में से एक हैं।

Elon Musk ने Space X नाम का भी एक कंपनी बनाया है जो भविष्य में लोगों को अंतरिक्ष ले जाने का काम  करेगा और उनके इन्हीं अनोखे काम के वजह से आज वह इतने सफल है।

आशा करता हूं कि आप सभी को Success Stories in Hindi | सफलता की कहानियां पोस्ट  पसंद आया होगा। यदि आप और भी सफलता से जुड़ी दिलचस्प कहानियां पढ़ना चाहते हैं तब नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। 

यह पोस्ट आपको कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताएं, और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है, तब इस पोस्ट को दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर Share करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here