200+ Teachers Day Quotes In Hindi (शिक्षक दिवस क्वोट्स)


दोस्तों अगर आप शिक्षक दिवस पर क्वोट्स तलाश रहे हो तो आजका यह पोस्ट आपके लिए काफ़ी हेल्पफ़ुल हो सकता है, क्यूकी आजके इस पोस्ट में हम teachers day poem, status, teachers day thought in hindi and best teachers day quotes in hindi for students and teachers. share करिंगे।

Teacher’s Day आते ही लोग अपने teachers को भेजने के लिए प्यार, आदर और सम्मान से भरे मैसेज की तलाश करने लगते हैं बहुत से लोगों को अपनी फिलिंग्स जाहिर करना नहीं आता तो ऐसे में वो लोग इंटरनेट में उपलब्ध टीचर्स डे मैसेज का ही सहारा लेते हैं।

 हम आप के साथ हिंदी में टीचर्स डे quotes (Teachers Day Quotes In Hindi) शेयर कर रहे हैं आप चाहे तो आप इन quotes को भी अपने टीचर से शेयर कर सकते है –

Teachers Day Quotes In Hindi

Teachers Day Quotes In Hindi

माँ-बाप की मूरत है गुरू  इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू.||

Teachers Day Quotes In Hindi1

शिक्षक, मैं आपकी वजह से सफल हूं।
आपको शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।

Teachers Day Quotes In Hindi2

यदि आप गुरु से अधिक ज्ञान अर्जित करना चाहते है तो उसके लिए पात्रता आवश्यक है और पात्रता समर्पण से प्राप्त होती है।

Teachers Day Quotes In Hindi3

जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Teachers Day Quotes In Hindi4

एक अच्छा अध्यापक जब जीवन के सबक सिखाता है,
तो कोई भी उसे जीवन भर नहीं मिटा सकता।

Teachers Day Quotes In Hindi5

गुरु ईश्वर से बढ़कर है, क्योंकि गुरु ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं।

Teachers Day Quotes In Hindi5

जो बनाए हमें इंसान,
दे सही-गलत की पहचान,
उन शिक्षकों को प्रणाम।
सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

Teachers Day Quotes In Hindi6

अगर किसी देश को भ्रष्टचार- मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो, मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य हैं। पिता, माता और गुरु।

आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना
Happy Teacher Day

ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर , गर्व से उठते हैं हमारे सर , हम रहे ना रहे कल , याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल , हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।
Happy Teacher’s Day..!!!

गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरू ने मुझे एक अच्छा, इंसान बना दिया.|

दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम।

मैं एक बिना पढ़े-लिखे परिवार का वंचित बच्चा था,
फिर भी मेरे पास महान शिक्षकों के सानिध्य में रहने का फायदा था।

गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला, पर गुरु मेरे अनमोल
Happy Teachers Day

एक अच्छा शिक्षक आपको आपके प्रश्नों के उत्तर नहीं देता बल्कि वो सिर्फ आपको रास्ता दिखाता है और आपको आपका चुनाव खुद करने देता है ताकि आप वो सब खुशियाँ प्राप्त कर सकें जिनके आप योग्य हैं।

साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं
हैप्पी टीचर्स डे।

सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।!

Teachers Day Thought In Hindi

Teachers Day Thought In Hindi

शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है
और शिक्षक अपने छात्रों के जीवन में एक स्थाई प्रभाव बनाते हैं।

Teachers Day Thought In Hindi1

जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।

Teachers Day Thought In Hindi2

शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार…||

Teachers Day Thought In Hindi3

मैंने सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी ही अच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितना कि सफलता…|

Teachers Day Thought In Hindi4

माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!

Teachers Day Thought In Hindi5

रचनात्मक अभिव्यक्ति और ज्ञान में
आनन्द जगाना शिक्षक की सर्वोच्च कला है।

Teachers Day Thought In Hindi6

गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।

एक शिक्षक जो शिक्षण से प्यार करता है
वो अपने छात्रों को ज्ञान से प्यार करना सिखाता है।

एक अच्छा शिक्षक आशा को प्रेरित कर सकता है,
कल्पना को प्रज्वलित कर सकता है,
और सीखने के प्रति प्रेम पैदा कर सकता है।

गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं
बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं वह हमारा गुरु है.||

ज्ञान देने वाले गुरु ना होते तो संसार आज भी अज्ञान में भटका होता.

सिखाने की कला खोज की सहायता करने की कला है.

Teacher Quotes In Hindi

Teacher Quotes In Hindi

सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।

Teacher Quotes In Hindi1

बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान..||

Teacher Quotes In Hindi2

नहीं हैं शब्द कैसे करुं शुक्रिया,
बस चाहिए हर पल आपका आशीर्वाद,
हूं जहां आज मैं उसमें हैं बड़ा योगदान,
आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान.

Teacher Quotes In Hindi3

कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल.
शिक्षक दिवस की बधाई!

Teacher Quotes In Hindi4

माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं
Happy Teachers Day

Teacher Quotes In Hindi5

गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

सही क्या है गलत क्या है,
ये सबक पढ़ते हैं आप,
झूठ क्या है और सच क्या,
यह बात समझते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी,
राहों को सरल बनाते है आप..
टीचर्स डे मुबारक।

जिस व्यक्ति का सीखना खत्म,
समझो उसकी जिंदगी खत्म।

आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य।
दिया हैं हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा।

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।

इंसान पूरे जीवन में सबसे ज्यादा समाज से सीखता है
और इसके बाद अपनी संगति वाले लोगों से।

वैसे तो टीचर्स डे अपने टीचर्स के प्रति अपना प्रेम और सम्मान दिखाने का प्रतीक है। कई लोग टीचर्स डे के दिन अपने टीचर्स के लिए सुंदर सुंदर कार्ड बनाते हैं और उन कार्ड में लोग अपने प्यारे टीचर्स के लिए प्यार और आदर से भरा मैसेज लिखते हैं। वहीं इंटरनेट के आ जाने के बाद कई लोग टीचर्स डे के दिन सोशल मीडिया में ही अपने टीचर्स को wish कर देते है और कई लोग तो सोशल मीडिया में Quotes image शेयर करके ही अपने टीचर्स को wish कर देते हैं।

अगर आप भी ऐसे इंसान हैं जिसे अपने फीलिंग जाहिर करने में परेशानी होती है तो आप भी Quotes का सहारा लेकर अपने फीलिंग को आसानी से जाहिर कर सकते हैं। अगर आप अपने टीचर्स के लिए टीचर्स डे Quotes का तलाश कर रहे हैं तो आपको हमारा ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए।

क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आप को टीचर्स डे पर टीचर के बारे में ऐसी बातें बताएंगे जो आप को अपने टीचर से अपनी फीलिंग व्यक्त करने में मदद करेगा साथ ही इस आर्टिकल में आप को टीचर्स डे के लिए कुछ अच्छे Quotes भी मिलेंगे आप चाहे तो उन quotes को ही अपने टीचर को फॉरवर्ड कर सकते हैं।

5 सितंबर के दिन मनाया जाने वाला teacher’s day हर बच्चे के लिए एक बहुत ही प्यारा दिन होता है बच्चे इस दिन अपने teachers को अच्छे अच्छे तोहफे देते है और इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन सिर्फ teachers day ही नहीं मनाया जाता अपितु इस दिन महान शिक्षा वादी व्यक्ति और भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति (former vice-president) डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन भी मनाया जाता है।

भारत में सबसे पहले teacher’s day यानी शिक्षक दिवस 5 सितंबर 1962 के दिन मनाया गया था। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने हमारे देश में शिक्षा के लिए अनेकों कार्य किए है। इसलिए हर साल उनके जन्मदिन को 5 सितंबर के दिन टीचर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। Teacher ऐसे इंसान होते है जो एक बच्चे को ज्ञान देते हैं उन्हें एक अच्छा इंसान बनने में मदद करते है लेकिन हम बच्चे कभी भी अपने टीचर के मेहनत की कद्र नहीं करते कि कैसे वे हमारी जिंदगी को हमारे नॉलेज को बढ़ाते है और हम जिंदगी जीने का कला सिखाते हैं।

Teacher’s Day क्यों मनाया जाता है?

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी एक बहुत ही अच्छे टीचर और मेंटॉर थे वे अपने विद्यार्थियों को हमेशा अच्छी सीख देते थे उनके विद्यार्थी केवल पढ़ाई में ही नहीं अपितु स्वभाव के भी बहुत अच्छे थे और ये विद्यार्थी अपने शिक्षक से बहुत प्रेम करते थे टीचर्स डे मनाने के पीछे का कारण भी डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी और उनके विद्यार्थियों से जुड़ा हुआ है। एक बार ऐसा हुआ कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के विद्यार्थी और उनके कुछ करीबी दोस्त उनका जन्मदिन मनाना चाहते थे।

तो ऐसे में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने कहा कि अगर मेरे जन्मदिन को जन्मदिन के बजाय टीचर्स डे के रूप में मनाया जाए तो वे खुद को बहुत भाग्यशाली समझेंगे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की इस बात को सुनकर उनके विद्यार्थी और दोस्तों ने उनके जन्मदिन को टीचर्स डे के रूप में मनाया उस दिन से आज तक 5 सितंबर का दिन टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इसलिए टीचर्स डे के दिन लोग खासकर बच्चे अपने टीचर्स को उनके डेडीकेशन और हार्डवर्क के लिए थैंक्यू बोलते हैं व अपना gratitude शो करते है।

बच्चे अपने टीचर से अपना प्यार दिखाने के लिए उन्हें cards और कई सारे प्यारे तौफे देते है अपने स्टूडेंट्स के लिए टीचर जो इतनी मेहनत करते है ये दिन उनके खुशी का दिन होता है जब बच्चे उन्हें खुशी खुशी टीचर्स डे wish करते है और उनकी मेहनत का सम्मान करते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो Teacher’s day Quotes वो Quotes होते हैं जिसमें teachers के लिए अच्छी अच्छी wishes लिखी होती हैं। साथ ही साथ जो एक स्टूडेंट का अपने टीचर के प्रति रिस्पेक्ट भी बहुत अच्छे से दर्शाता है

ये quotes उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छे होते है जिन लोगो को अपनी फीलिंग्स बयां करने में परेशानी होती हैं। टीचर्स डे Quotes के बारे में और अच्छे से बताने के लिए हम ने नीचे कुछ Teachers day Quotes का उदाहरण दिया है वैसे तो टीचर्स डे quotes हिंदी, इंग्लिश हर भाषा में इंटरनेट में उपलब्ध है।

तो साथियों इस तरह आप भी टीचर्स डे पर अच्छे-अच्छे कोट्स लिखकर या फिर सोशल मीडिया से कॉपी करके अपने टीचर्स को भेज सकते हैं।

दोस्तों मुझे आशा है कि आप को हमारा ये काम पसंद आया होगा अगर आप को दूसरे occasion के लिए या फिर लाइफ और motivation quotes पर जानकारी प्राप्त करना हो तो आप हमारा ब्लॉग पढ़ सकते है इस तरह के बेहतरीन पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहिए धन्यवाद।

तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको शिक्षक दिवस पर क्वोट्स का यह पोस्ट पसंद आया होगा और teachers day poem, status, teachers day thought in hindi and best teachers day quotes in hindi for students and teachers. से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

उम्मीद है की आपको 200+ Teachers Day Quotes In Hindi (शिक्षक दिवस क्वोट्स) का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here