दोस्तों अगर आप टीचर्स डे स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Teachers Day Shayari In Hindi, Happy Teachers Day Status, Teachers Day Status In Hindi! share करने वाले हैं।
पिछले कई दशकों से पूरा भारत 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाता रहा है। इस साल भी टीचर्स डे नजदीक है इस मौके पर आप टीचर्स डे स्टेटस ढूंढ कर रहे हैं।
तो इस लेख में हम आपको टीचर्स डे के स्टेटस के साथ-साथ यह शिक्षक दिवस यादगार बनाने में आपकी सहायता करेंगे कुछ टिप्स के माध्यम से!
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Teachers Day Status
गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं
बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं वह हमारा गुरु है।
माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
शिक्षक एक #मोमबत्ती की तरह होते हैं,
वे खुद जलते है और ओरों की जिंदगी #रोशन कर देते है
सभी शिक्षकों को Teachers Day की शुभकामनायें.|
आपने सिखाया है पढ़ना आपने सिखाई है लिखाई
गणित भी जाना है आपसे आपने ही भूगोल है बतायी
बारंबार नमन करता हूँ
स्वीकार करें बधाई.|
ज्ञान तो किताबों में भी लिखा होता है
उस ज्ञान को जीवन के अनुभव के साथ
जोड़कर गुरु हमें जो शिक्षा देते हैं वह हमारा जीवन सार्थक बनाती है।
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया।
ज्ञान का दीप जला मन में,
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।
मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.|
आपके द्वारा की गयी गलती, आपका सबसे महान शिक्षक है ।
Happiest Teacher Day
Teachers Day Status In Hindi
बच्चों के भविष्य के निर्माण का सबसे बड़ा
जिम्मेदार व्यक्ति उसका शिक्षक ही होता है।
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवा.|
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है.
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.|
समय एक महान शिक्षक है,
क्योंकि उसका सिखाने का तरीका #Practical है
और समय के सिखाने के बाद इंसान कभी नहीं भूलता…
Happy Teachers Day
ज्ञान देने वाले गुरु ना होते तो
संसार आज भी अज्ञान में भटका होता।
दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें.|
एक बेहतरीन टीचर के साथ गुजरा हुआ एक दिन,
दिल लगाकर पढ़े हुए 1000 किताबों से बेहतर है ।
Happy Teachers Day to all
मां-बाप बच्चे को जन्म देते हैं
लेकिन शिक्षक बालक का बौद्धिक निर्माण करते हैं।
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है.
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.|
आज टीचर्स डे के दिन हम आपसे बताना चाहते हैं
कि आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं…
हमारा ध्यान रखते हैं…
हमें प्यार करते हैं…
वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है.
हैप्पी टीचर्स डे.|
गुरु तेरी महिमा का वर्णन करूँ मैं कैसे ?
वर्णन तेरा जो करूतो कागज वो छोटा होय…|
बीते समय को भूल जाइए लेकिन
पुरानी गलतियों से मिली शिक्षा को कभी ना भूलें।
Happy Teachers Day Status
आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य।
दिया हैं हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा।
मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं बल्कि मेरे फ्रेंड,
फिलॉसफर और गाइड हैं. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.|
सबसे अच्छा शिक्षक आपको #Answer नहीं देता,
वो आपके अन्दर #Answer खुद ढूँढने की #चिंगारी जला देता है.
Happy Teachers Day
बिना गुरु के आप सिर्फ किताबें पढ़ सकते हैं
ज्ञानी नहीं बन सकते।
आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो!
शिक्षक दिवस की बधाई!!
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
क्या दूँ तुम्हें गुरू दक्षिणा, मन ही मन ये सोचूँ…
चुका न सकूँ कर्ज तुम्हारा, जीवन सारा दे दूँ…|
गुरु ईश्वर से बढ़कर है,
क्योंकि गुरु ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं।
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें नफरत पर विजय है प्यार!
शिक्षक दिवस की बधाई.|
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक.|
गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।
Teachers Day Shayari In Hindi
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
आप के साथ रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो अपने ही हमें राह दिखाई है!!
हैप्पी टीचर्स डे.|
हम सभी विद्यार्थियों की तरफ से
यह छोटा सा उपहार स्वीकार करिए.
हम आशा करते हैं ये आपको याद दिलाएगा
कि आप कितने महान टीचर थे.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
शनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।।
आपका सादर चरण-स्पर्श करता हूँ
और शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ.|
सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता,
वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है.
हैप्पी टीचर्स डे
मनुष्य के जीवन में कुछ लोग इतने विशेष होते हैं कि उनकी तुलना किसी से की ही नहीं जा सकती। और गुरु का भी ऐसा ही स्थान हमारे जीवन में होता है। बचपन में हमें लिखना सिखाने से लेकर हमें जीवन में कामयाब होने तक गुरु सदैव हमेशा हमारे साथ रहते हैं। इसलिए कहा गया है कि बिना गुरु ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती।
गुरु को समर्पित एक ऐसा ही दिन है शिक्षक दिवस, अब बात आती है कि शिक्षक दिवस के मौके पर शिष्य को अपने गुरु को क्या गिफ्ट देना चाहिए और कैसे इस दिवस को यादगार बनाया जा सकता है।
Greeting Card बनाएं:- अपने जीवन में गुरु का महत्व समझते हुए दशकों से शिष्यों द्वारा गुरु को शिक्षक दिवस के मौके पर greeting card दिए जाते हैं तो आप भी इस शिक्षक दिवस एक ग्रीटिंग कार्ड पर अपनी भावनाएं लिख सकते हैं। जैसे कि आप ग्रीटिंग कार्ड में अपने गुरु का महत्व , अपने गुरु से मिली सीखे और उनके द्वारा सहज ढंग से विषय को समझाने, इत्यादि बातों का वर्णन कर सकते है।
वैसे तो मार्केट में बनाए ग्रीटिंग कार्ड आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। लेकिन बेहतर यही रहेगा कि आप उन्हें अपने हाथ से बनाया गया एक हैंडमेड ग्रीन कार्ड इस मौके पर गिफ्ट करें। आपके द्वारा गुरु को समर्पित की गई यह भेट उन्हें बहुत पसंद आएगी।
कोई आकर्षक गिफ्ट:- अगर आप चाहते हैं कि वे इस टीचर डे कभी ना भूलें तो आप उनके लिए कोई स्पेशल चीज इस दिन गिफ्ट कर सकते हैं। इस स्पेशल डे के मौके पर बाजार सजे होते हैं, तो इस मौके पर आप कॉफी मग इत्यादि कोई भी उपहार जो शिक्षक के काम आ सकता है उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं छात्रों का यह स्नेह देखकर टीचर काफी खुश होंगे।
बुके या फूल:- यह भी एक बेहतरीन तरीका अपने गुरु को टीचर्स डे विश करने का है कि आप सुबह-सुबह इस खास दिन के मौके पर एक बुके गिफ्ट करें या ताजे ताजे फूलों की खुशबू उन तक पहुंचाएं संभव है आपके द्वारा दिया गया उपहार उनके दिल को खुश कर देगा।
पुस्तक, उपन्यास, डायरी:- एक शिक्षक को शिक्षा संबंधी उपहार देना ही सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। क्योंकि पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें शिक्षकों को आमतौर पर अधिक पसंद आती हैं इसलिए इस शिक्षक दिवस के मौके पर आप अपने शिक्षक को उनके विषय के अनुसार एक पसंदीदा पुस्तक या उपन्यास गिफ्ट कर सकते हैं। उनकी पसंदीदा पुस्तक कौन सी है यह पता करने के लिए आपको टीचर्स डे के कुछ दिन पहले से ही उन्हें को समझना होगा!
सम्मान के साथ:- ऊपर बताई गई चीजों के अलावा अगर आपको इस टीचर डे के मौके पर अपने गुरु को कोई ऐसी चीज जो उनकी जरूरत हो जैसे कि कोई डिनर सेट, लंचबॉक्स , इत्यादि आप उन्हें भेंट कर सकते हैं। याद रखें आदर भाव के साथ आप जो भी चीज इस दिन टीचर को गिफ्ट करेंगे उन्हें बेहद पसंद आयेगी और वे सालों तक आपके गिफ्ट को भुला नहीं पाएंगे।
अंत में हम आपको यही कहेंगे अगर आप कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो ऐसी चीज अपने टीचर को गिफ्ट करें जो सालों साल चलती रहे जिससे आपके द्वारा दिया गया यह गिफ्ट उनके जीवन में हमेशा रहे। हम आपके साथ इस टीचर्स डे के मौके पर एक प्रेरणादाई कहानी साझा करने जा रहे हैं। यह कहानी आपको सिखायेगी कि गुरु के मुख से निकले हुए शब्द किसी छात्र का भविष्य बदल सकते हैं।
प्राचीन समय की बात है एक राजा अपनी प्रजा की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता था, और जीवन मूल्यों के प्रति भली भांति जागरूक था। लेकिन राजा जितना शांतिप्रिय और प्रिय था उसका पुत्र उतना ही उद्दंड विद्रोही था। और अपने गलत आदतों की वजह से वह गांव में तरह-तरह के गलत कार्यों को करता था और दुर्भाग्य की बात थी कि प्रजा का कोई भी नागरिक उसके उपद्रवों की शिकायत करने की हिम्मत तक नहीं जुटाता था।
लेकिन ना चाहते हुए भी एक दिन किसी तरह अपने पुत्र की उद्दंडता के बारे में राजा को पता चल गया राजा ने अपने इकलौते पुत्र को खूब समझाने की कोशिश की और हार कर उसने तर्क शास्त्री ,मनोचिकित्सक का भी सहारा लिया लेकिन वह भी इसे ना सुधार सके। लगातार राजा के पुत्र का उत्पीड़न जनता के लिए बढ़ता जा रहा था। और इस बात से राजा बेहद चिंतित था पुत्र प्रेम की वजह से वह अपने पुत्र को कठोर सजा देने के लिए विवश था।
लेकिन सौभाग्य से एक दिन राजा के दरबार में एक ऋषि प्रवेश करते हैं। जब उसे राजा की समस्या के बारे में पता चलता है तो उन्होंने उस पुत्र को सही रास्ते पर लाने का निर्णय लिया। कुछ दिन राज्य में बीते और उस पुत्र को देखने के बाद ऋषि 1 दिन राजा के पुत्र के साथ बगीचे में भ्रमण कर रहे थे। तभी टहलते टहलते राज पुत्र ने पत्ती उठाई और उसे चबाने लगा। लेकिन वह पत्ती कड़वी होने के कारण राजा के पुत्र को बिल्कुल अच्छी नहीं लगी।
और गुस्से में उसने वह औषधि ही उखाड़ दी, जिसकी पत्ती वह चबा रहा था। राजपुत्र की उद्दंडता को देखते हुए ऋषि को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा और इस दृश्य को देखकर मन में उत्पन्न हुए क्रोध के कारण उसे डांटा! राजपूत्र कहता है कि इसने मेरा पूरा मुंह कड़वा कर दिया इसलिए मैंने इसे जड़ से उखाड़ दिया ऋषि शांत शब्दों में उसे कहते हैं “बेटा यह एक औषधीय पौधा है जो पेट तथा शरीर की अनेक बीमारियों में रक्षा करता है। लेकिन तुम अपनी नासमझी के कारण इस अमूल्य औषधि का नाश कर रहे हो तुम्हें शर्म आनी चाहिए।
तुम्हें इसकी कड़वाहट पसंद नहीं आई लेकिन क्या तुमने कभी अपनी कड़वाहट के बारे में सोचा जिसकी वजह से पूरी प्रजा को तुम्हारी उद्दंडता सहनी पड़ती है तुम्हारी पिता का अपयश हो रहा है। ऋषि के मुख से निकले यह शब्द राज पुत्र के दिल को छू गए और इन्हीं शब्दों से प्रेरित होकर उसने राज्य में उद्दंडता करना छोड़ दिया और अच्छा राजपुत्र बनने की दिशा में आगे बढ़ने लगा।
यह कहानी सिखाती है कि जीवन में गुरु के शब्द किसी इंसान की पूरी जिंदगी पलट सकते हैं तो हमें सदैव अपने जीवन में गुरु का सम्मान करना चाहिए। पिछले कई दशकों से पूरा भारत 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाता रहा है। इस साल भी टीचर्स डे नजदीक है इस मौके पर आप टीचर्स डे स्टेटस ढूंढ कर रहे हैं। तो इस लेख में हम आपको टीचर्स डे के स्टेटस के साथ-साथ यह शिक्षक दिवस यादगार बनाने में आपकी सहायता करेंगे कुछ टिप्स के माध्यम से!
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Teachers Day Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Teachers Day Shayari In Hindi, Happy Teachers Day Status, Teachers Day Status In Hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको Teachers Day Status In Hindi! 249+ टीचर्स डे स्टेटस! का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।