दोस्तों अगर आप ठाकुर स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ ठाकुर स्टेटस, क्षत्रिय स्टेटस, Thakur Status In Hindi, Thakur Status, ठाकुर स्टेटस फोटो! share करने वाले हैं।
हमारे जीने का तरीका थोड़ा सा हट कर है, हम अपनी उम्मीदों पर नहीं अपनी जिद पर जिया करते हैं~जय राजपूताना अगर आप एक राजपूत/ ठाकुर हैं तो आपने ऐसे कई स्टेटस इंटरनेट पर देखे होंगे और ठाकुर स्टेटस शेयर भी किए होंगे।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Thakur Attitude Status
Jio के टावर और ठाकुर की पावर
जहां भी जाओगे फुल ही मिलेगा..!!
मान मर्यादा अनुशाश, यही पहचान हमारी है,
ठाकुर है हम, उची शान हमारी है..!!
अक्सर हम हमारा परिचय नहीं देते
लोग चेहरा देख कर ही कह देते है , #ठाकुर आये है।
घोड़े, गाड़ियाँ तो ठाकुर लोगो की हर घर की कहानिया है।
इसलिए तो हर कोइ ठाकुर का दिवाना हैं।
अरे मर गये ठाकुर को मारने वाले।
क्योकि अग्नि मे जलती ठाकुर की रूह है।”
ठाकर का नारा लगा के हम दुनिया में छा गये,
हमारे दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो ठाकर के भक्त आ गये.|
हम बदलते है तो निज़ाम बदल जाते है
सारे मंज़र सारे अंजाम बदल जाते है
कौन कहता है #ठाकुर फिर पैदा नहीं होते
पैदा होते है बस नाम बदल जाते है !!
चिंता को तलवार की नोक पर रखे वो ठाकुर
रेत की नाव लेकर समंदर से शर्त लगाए वो ठाकुर
सर कटने के बाद भी धड़ दुश्मनों से लड़ता रहे वो ठाकुर..!!
ठाकुर हाथ किसी का थामकर छोङते नहीँ वादा अगर किसी से करे तो तोङते नही,
अगर तोङ दे दिल कोई Thakur का, तो बिना हाथ पैर तोङे छोङते नही..!!
Thakur Status
ठाकर का नारा लगा के हम दुनिया में छा गये,
हमारे दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो ठाकर के भक्त आ गये.|
अरे सुन लड़की हमे attitude दिखायेगी तो सीधा
हमारी नज़रो से ही जायेगी No.1 Brand है
ठाकुर समझी। राम-राम। “
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलिया,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती !
बंदूक और तलवार जैसे खिलौने बाजार में बहुत बिकते हैं,
लेकिन उन्हें चलाने का जिगर दुनिया के किसी बाजार में नहीं बिकता,
जिसे ठाकुर ही लेकर पैदा होते हैं..!!
अपनी ताकत पर घमंड और कमजोरी पर पर्दा डालना औरो का काम है,
भीड़ में भी अकेले खड़े रहे वो सिर्फ ठाकुर शेरों का काम है..!!
गुंडा गर्दी की बात मत कर साले,
तेरे 40 फोन करने पर 4 गुंड़े आयेंगे,
ओर ठाकुर की एक आवाज पर 40 की गर्दने उड़ जायगी!
हमारा swag तो हमारे घर वालो की निशानी है।
Thakur Status In Hindi
तीन ही उसूल है हमारी जिंदगी के आवेदन ,
निवेदन और फिर भी न माने तो दे दना दन !!
हाथ तो हम जोड़ते हैं सिर्फ अपने मां-बाप बाप के आगे, वरना
हम ठाकुर तो वो हैं जो मौत को भी घुंघरू पहनाकर
अपने दरबार में मुजरा करवा दें..!!
ठाकुरो की ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही,
दुश्मन के शोर से पता चलता है..!!
किसी ने मुझसे कहा बहुत खतरनाक status लिखती हो हुकुम,
मेने भी कह दिया खतरनाक वो thakur है,जिसके लिए हम लिखते है.|
मासूका नही हू जो बेवफाई करून्गा
मे तो क्षत्रिय की वो तलवार हू जो सिर्फ तबाही करून्गा
#ठाकुर साहब #
हम जल्ने वालो में से नही हैं हम तो जलाने वालो में से है।
यही अपना एक अनोखा अंदाज है।
और किसी का बुरा हम करते नही। राम-राम।
पीने की #Capicity,
जीने की #Strength
Account का #Balance और
नाम का #ख़ौफ़
कभी कम नही होना चाहिये !!!
ठाकुर जब दोस्ती करते हैं तो अफ़साने लिखे जाते हैं,
और जब दुश्मनी करते हैं तो तारीखे लिखी जाती हैं..!!
वैसे ठाकुर दुश्मनी -कुत्ते- से भी नहीं करते है,
पर बीच में आ जाये तो -शेर- को भी नहीं छोड़ते..!!
क्षत्रिय स्टेटस
जली को आग और बुझी को राख कहते है,
और जिसका status तुम पढ़ रहे हो उसे,ठाकुर साहब कहते है|
हमारा तो swag और style है ही कुछ अलग दुसरे लोगो से।
बराबरी करोगे तो हिल जाओगे समझे।
जिन्दगी तो ठाकुर जिया करते है,
दिग्गजो को पछाड कर राज किया करते है,
कौन रखता है किसी के सर पर ताज,
ठाकुर तो अपना राज तिलक स्यंम किया करते है ।
शेर को जगाना और हमें सुलाना किसी के बस की बात नहीं
क्योंकि हम ठाकुर वहां खड़े होते हैं, जहां मैटर बड़े होते हैं..!!
पगले गोलियों से उन्हें डराना जिन्होंने कभी गोली देखी ना हो,
हम तो ठाकुर हैं राह चलते तो खुद बारूद बन जाते है..!!
तु क्या हमारी बराबरी करेगी पगली ,
हमारी तो नींद में खीची हुई फोटो ,
भी लोगों के लिए,
पोज बन जाती हैं #ठाकुर
अपना रुतबा स्वयं बनाने का दम है हम में।
क्योंकि दुसरो के कहने पर तो सब लोग ही चलते हैं।
मुछ पे ताव , आँख में शोले , फिर भी अनुशाशन में रहता है
तो समझ लेना #ठाकुर है वो, सर ज़माना कहता है.|
लोग कहते हैं कि तुम Attitude बड़ा दिखाते हो…
देख बेटा! हम ठाकुर हैं, हमारे खून में Attitude भगवान की देन है..!!
ठाकुर स्टेटस
मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजुर है,
लेकिन धोखा देने वालों को मै दुबारा मौका नही देता..!! -ठाकुर
अपने पहरे में रहना सीख जाइये ए लोगो वरना।
जो एक बार हमारे दिमाग में अड़ गए
वो फर शमशान में ही गिरते है।”
मिजाज जिनके #अलग होते हैं,
चर्चें #उन्हीं_के #होते है
ठाकुर #साहब
महल की शान होती है, तलवार की धार होती है…
मानो या ना मानो अपने आप में ठाकुर की मिसाल होती है..!!
दुश्मन और सिगरेट को जलाने के बाद,
उन्हे कुचलने का मज़ा ही कुछ और होता है..!!
देख पगली #I-PHONE का #COVER
और हमारा तेवर झेलने की तेरी औकात नहीं !! #ठाकुर जी
ठाकुर की मूंछ और शेर की पूंछ
जब हिलती है तो कयामत आती है..!!
आपके साथ इस लेख में ठाकुर की फनी स्टोरी शेयर करने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपको हंसी आ सकती है। एक गांव में ठाकुर साहब थे, जिनकी उम्र 60 के लगभग होगी! बड़ी-बड़ी रौबदार मूछें, हाथ में उनके हमेशा लाठी रहती, लाठी भी कोई आम नहीं चांदी कि थी। वे मौज मस्ती करना पसंद करते थे। लठैत होने के कारण गांव में उनकी लाठी से हर कोई दूर रहता था। लेकिन बच्चों के साथ उनका व्यवहार शानदार था जिस वजह से बच्चे भी उनसे प्रेम करते थे शाम के समय उनकी चौपाल पर आकर खेलकूद करते उनके साथ वक्त बिताते।
लेकिन ठाकुर साहब का शराब से गहरा नाता था। शराब पीना और पिलाना दोनों पसंद करते थे !शाम को वह जब बैठ जाते महफिल में तो गांव वाले भी उनके साथ तब तक पीते थे, जब तक ठाकुर साहब की जेब ढीली नहीं हो जाती लेकिन जब तक ठाकुर साहब को ढंग से नशा न हो जाए मजाल कि वह वहां से हिल जाए। जब भी जेब ढीली हो जाती तो वह एक दो बीघा जमीन बेच देते। और रोजाना सुबह उठकर हर जगह बोतलों के ढेर दिखाई देते, ऐसे करते करते ठाकुर साहब के ऐसे दिन आ गए जब उनके पास रोटी खाने के लिए भी पैसे नहीं थे!
क्योंकि सारी जमीन उन्होंने शराब पीने के खातिर गांव वालों को दे दी थी। तो अब ऐसी स्थिति में ठाकुर साहब ने सोचा कि बड़े बड़ों ने कहा है, अगर निर्धन हो जाए तो फिर अपनों के बीच रहना नहीं चाहिए। बस फिर क्या था कंधे में एक झोला (बैग) लटकाकर उन्होंने अपने कुछ कपड़े रखे! और निकल पड़े दूसरे गांव की तरफ ठाकुर वक्त की रफ्तार से भलीभांति परिचित थे। इसलिए उन्होंने माथे पर रौली का टीका लगाया और एक वैध जी का वेश बनाकर चले गए। दूर एक गांव में जहां उन्हें कोई नहीं पहचानता था।
क्योंकि उस गांव में अब कोई वैध नहीं था इसलिए ठाकुर साहब ने खुद को एक जाना माना वैध बताया और मजेदार बात थी कि गांव वालों को भी जरा शक नहीं हुआ। अब वैध को रहने के लिए एक साफ सुथरा कमरा मिल गया चारपाई मिल गई और उनके रहने का इंतजाम हो गया। अब जब भी किसी की तबीयत बिगड़ती तो वह वैध जी के पास आते। लेकिन कमाल की बात यह थी कि ठाकुर साहब के पास हर बीमारी की एक दवाई होती, वह थी शराब।।
फिर चाहे किसी के पेट में दर्द हो, हाथों में दर्द हो या फिर सिर में बुखार हो सभी मरीजों के लिए बरसों से तैयार की गई यह दवा कहकर वे पानी में शराब मिलाकर दे देते थे। और गांव वाले इसलिए भी उनकी बात को मान लेते क्योंकि स्वयं जब हफ्ते महीने में वे बहुत बीमार हो जाते तो एक पैग लगाते और ठीक हो जाते!
और यह दवा गांव के जिस व्यक्ति को वो देते वह शराब के नशे में झूम जाता, और फिर नशे के कारण अपनी बीमारी में कुछ राहत महसूस करते। तो इस तरह वैध जी के दिन कट रहे थे पर एक दिन एक बुढ़िया का पोता खासी की वजह से बीमार हो जाता है। तो अपने पौधे के इलाज के लिए वैध जी के पास आती है। कहती है कि वैध जी मेरे पोते को किसी तरह ठीक कर दो मैं तुम्हें तुम्हारी मुंह मांगी रकम देने को तैयार हूं! सुनकर वैध जी ने हर बार की तरह अपनी रामबाण दवाई एक पोटली से निकाली।
और कहां खांसी में शराब बेहद फायदेमंद होती है, लो बेटा इसको पियो तुरंत ठीक हो जाएगी शराब की घूंट लगाने के बाद वह शराब के प्रभाव के कारण राहत महसूस करने लगा। और बुढ़िया इस चमत्कार को देखकर प्रभावित हुई और कहने लगी इस दवा से पूरी तरह मेरा पोता ठीक हो जाएगा ना, तो ठाकुर साहब ने हंसते हुए कहते हैं इस शराब ने तो बड़े बड़ों को ठीक कर दिया फिर क्या तेरा पोते की खासी ठीक नहीं होगी। दोस्तों यह थी फनी स्टोरी इसके अलावा ठाकुर अपने कड़क एटीट्यूड के लिए जाने जाते हैं। किसी भी विषम परिस्थिति में ठाकुर डरते नहीं मुसीबतों का सामना करते हैं।
एक असली ठाकुर मान मर्यादा अनुशासन से परिचित होता है, और इनका पालन करता है न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों के खिलाफ होने वाले अत्याचारों से उनकी सहायता करता है। ठाकुर को क्षत्रिय राजपूत जैसे नामों से भी जाना जाता है युद्ध भूमि में एक ठाकुर कभी भी पीछे नहीं हटता फिर चाहे उस युद्ध में वह वीरगति को क्यों न प्राप्त हो जाए। ठाकुर अपने कर्तव्य के पद से कभी विचलित नहीं होते यह सबसे बड़ा गुण एक सच्चे ठाकुर में होता है।
ठाकुर धर्म की स्थापना हेतु लड़ाई करते हैं वे अपने देश, समाज के सदैव हित में कार्य करते हैं प्रायः लोगों में धारणा होती है कि ठाकुर लड़ाई करते हैं मारपीट करते हैं। लेकिन शायद वे इस बात का अर्थ सही संदर्भ में नहीं लेते कि ठाकुर युद्ध तभी करता है जब खुद के या किसी के स्वाभिमान की रक्षा करनी हो! जब किसी स्त्री,असहाय, गौ, पर पर आक्रमण किया जाता है, तो ठाकुर उसका डटकर मुकाबला करते हैं।
इसलिए ठाकुर अपनी वीरता के लिए ही जाने गए हैं। राजपूतों का इतिहास इसका एक उत्तम उदाहरण है अतः एक राजपूत होने के नाते हमें एक राजपूत की जिम्मेदारियां, कर्तव्य को समझते हुए जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Thakur Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और ठाकुर स्टेटस, क्षत्रिय स्टेटस, Thakur Status In Hindi, Thakur Status! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको 200+ Thakur Attitude Status In Hindi [ठाकुर स्टेटस] का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।