TOP Time Status! 149+ Time Status In Hindi | Waqt Status


दोस्तों अगर आप टाइम स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Time Status For Whatsapp, Bad Time/Bura Waqt Status In Hindi, Time/Waqt Status In Hindi, Waqt Status! share करने वाले हैं।

कहते हैं समय सबसे अधिक बलवान है। क्योंकि इसे गवाह और सबूत की जरूरत नहीं होती यह सीधा फैसला करता है जो सभी को मंजूर करना होता है। अक्सर कई लोग टाइम की कीमत समझते हुए टाइम स्टेटस इन हिंदी गूगल पर सर्च करते हैं और यह स्टेटस व्हाट्सएप, फेसबुक पर शेयर करते हैं।

तो चलिए पहेले कुछ TOP Time Status! 149+ Time Status In Hindi | Waqt Status! देख लेते हैं।

Time Status

रॉयल स्टेटस इन हिंदी

वक्त की धुंध में छुप जाते हैं ताल्लुक,
बहुत दिनों तक किसी की आँख से ओझल ना रहिये।।

रॉयल स्टेटस इन हिंदी1

अपने खिलाफ बातें मैं इत्मीनान से सुनता हूँ
जवाब देने का हक़ मैंने वक़्त को दे रखा है.|

रॉयल स्टेटस इन हिंदी2

लोग समय नष्ट करने की बात करते हैं,
जबकि धीरे-धीरे समय उन्हें नष्ट करता रहता है.|

रॉयल स्टेटस इन हिंदी3

धैर्य और समय: इन दो से बढ़कर कुछ भी नहीं.|

रॉयल स्टेटस इन हिंदी4

आदमी के शब्द नहीं,
वक्त बोलता है।।

रॉयल स्टेटस इन हिंदी5

पैसा कमाने के लिए इतना भी वक़्त खर्च मत करो
की ज़िंदगी में वक़्त ही ना मिले पैसे खर्च करने के लिए.|

रॉयल स्टेटस इन हिंदी6

बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता.|

Waqt Status

रॉयल स्टेटस इन हिंदी7

वो जो अपना भविष्य आनंदमय बनाना चाहता है
उसे अपना वर्तमान नहीं बर्वाद करना चाहिए.|

bad time status in hindi

एक मिनट देरी से पहुँचने से बेहतर है,
एक घंटा पहले पहुंचना.|

bad time status in hindi1

शाम का वक्त हो और ‘शराब’ ना हो,
इंसान का वक्त इतना भी ‘खराब’ ना हो।।

bad time status in hindi2

कुछ ऐसा सौदा किया वक़्त ने मेरे साथ
मुझे तजुर्बे देकर मुझ से मेरी नादानियाँ ले गया.|

bad time status in hindi3

मुझे ये लगता है कि समय सभी चीजों को परिपक्व कर देता है;
समय के साथ सभी चीजें उजागर हो जाती हैं;
समय सत्य का प्रणेता है.|

bad time status in hindi4

वक़्त सबसे बड़ा सलाहकार और शिक्षक है.|

bad time status in hindi5

ना हँसना किसी के बुरे वक्त पे दोस्तों,
ये वक्त है जनाब चेहरे याद रखता है।।

Time/Waqt Status In Hindi

bad time status in hindi6

वक़्त तो बहुत कुछ छीन लेता है
मेरी तो बस मुस्कराहट ही थी.|

bad time status in hindi7

खोया हुआ समय कभी लौटकर नहीं आता।

time attitude status in hindi

उलझ गया था तुम्हारे दुपट्टे का कोना मेरी घड़ी से,
वक्त तब से जो रुका है तो अब तक रुका ही पड़ा है।।

time attitude status in hindi1

वक़्त की एक खूबी है
यह दिखाई किसी को नहीं देता
मगर बहुत कुछ दिखा जाता है.|

time attitude status in hindi2

मैंने ज़िन्दगी के लिए कुछ समय निकाल लिया.|

time attitude status in hindi3

समय एक ऐसी मूल्यवान चीज़ है
जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है.|

Bad Time/Bura Waqt Status In Hindi

time attitude status in hindi4

कभी वक्त निकाल के हमसे बातें करके देखना,
हम भी बहुत जल्दी बातों मे आ जाते है।।

time attitude status in hindi5

मुझे घड़ी पर शाशन करना है,
उससे शाषित नहीं होना.|

time attitude status in hindi6

उसे शिकायत है कि मुझे बदल दिया वक्त ने,
कभी खुद से भी सवाल करना कि क्या तुम वही हो?

time attitude status in hindi7

संबंधो को निभाने के लिए समय निकालियें
वरना जब आपके पास समय होगा,
तब तक शायद संबंध ही ना बचें”!!

time status in hindi 2 line

बात समय गुजारने की नहीं होती
बल्कि समय में निवेश करने की होती है.|

time status in hindi 2 line1

वक्त इशारा देता रहा और हम इत्तेफाक समझते रहे,
बस यूँही धोके खाते रहे, और इस्तेमाल होते रहे।।

Time Status For Whatsapp

time status in hindi 2 line2

कोई इतना अमीर नही, की अपना पुराना वक्त खरीद सके ।
…कोई इतना गरीब नही, की अपना आने वाला वक्त न बदल सके ।

time status in hindi 2 line3

अपने लक्ष्यों को बुद्धिमानी से चुनें ताकि आप उन पर
जो वक़्त बिताएं वह एक निवेश बन जाए, न कि एक खर्च।

time status in hindi 2 line4

कुछ इस कदर खोये हैं तेरे ख्यालो में,
कोई वक़्त भी पुछता है तो तेरा नाम बता देते हैं।।

time status in hindi 2 line5

वक़्त में भी एक अच्छाई होती है,
जैसे ही ये आता है…. फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते है !!

time status in hindi 2 line6

लोग कभी किसी के साथ बुरा नहीं
कर सकते जिन्होंने Bura time खुद ज़ेहला हो।

time status in hindi 2 line7

कौन डूबेगा किसे पार उतरना है ‘ज़फ़र’
फ़ैसला वक़्त के दरिया में उतर कर होगा।।

समय hindi status

अजीब बात है कि दूसरे की मदद करने का समय किसी के पास नहीं है,
पर दूसरे के काम में अड़ंगें डालने का समय सबके पास है ।

समय hindi status1

परेशानी ये है कि तुम्हे लगता है तुम्हारे पास समय है।

समय hindi status2

जिन किताबों पे सलीक़े से जमी वक़्त की गर्द,
उन किताबों ही में यादों के ख़ज़ाने निकले।।

समय hindi status3

प्यार की गहरायी की सीमा तब पता चलती है,
जब बिछुड़ने का समय होता है।

समय hindi status4

लोग बात करते हैं “We’re Killing Time”
पर असल में समय उन्हें मार रहा होता है.|

समय hindi status5

चेहरा ओ नाम एक साथ आज न याद आ सके,
वक़्त ने किस शबीह को ख़्वाब ओ ख़याल कर दिया।।

समय hindi status6

कैसे कहूँ कि इस दिल के लिए कितने खास हो तुम,
फासले तो कदमों के हैं पर, हर वक्त दिल के पास हो तुम।।

कहते हैं जो इंसान वक्त की कदर नहीं करता वक्त आने पर वक्त उसकी कदर नहीं करता इसलिए बचपन से ही हमें मां-बाप, गुरु समय का महत्व बताकर हमें समय पर अपने कामों को करने के लिए प्रेरित करते हैं। लेकिन अक्सर आपने लोगों के मुंह से यह सुना होगा कि मेरे पास टाइम नहीं है? बाद में करूंगा लेकिन दोस्त टाइम होता नहीं निकालना पड़ता है।

आपके पास समय तो खूब होता है लेकिन जब आप कोई काम करते हैं तो समय बड़ी जल्दी से निकल जाता है। जिस वजह से आपके, बाकी अन्य काम अधूरे रह जाते हैं तो इसका मतलब है आप अपना टाइम मैनेजमेंट नहीं कर पा रहे हैं। Short में time management को समझें तो यह एक प्रभावी तरीका है जिससे हम अपने विभिन्न कार्यों को पूरा करने लिए समय निकाल पाते हैं ।

हम सभी को अपने जीवन में 24 घंटे मिलते हैं, लेकिन ऐसा क्यों है कि कई लोग इन 24 घंटे में इतना बड़ा कर जाते हैं जो लोग बस सोच ही पाते हैं। इसलिए कहा जाता है कि आप अधिक धन कमा सकते हैं, लेकिन आपको अधिक समय नहीं मिल सकता, इसलिए समय की वैल्यू समझना और अपने कामों को समय पर करना बेहद जरूरी है।

जो इंसान समय को कुछ नहीं समझता, वक्त आने पर समय उसको उसकी औकात दिखा देता है। कुछ टिप्स जो आपकी मदद करेंगे टाइम मैनेजमेंट करने में;

दिनचर्या बनाएं

सभी के मुंह से हम सुनते हैं कि सुबह जल्दी उठना चाहिए लेकिन ज्यादातर लोग सुबह बिस्तर से देर में इसीलिए उठते हैं क्योंकि सुबह जल्दी उठने का कोई कारण नहीं होता, लेकिन जब आप अपनी दिनचर्या बना लेते हैं जिसमें आप सुबह से लेकर शाम तक की सभी कार्य जो आपको पूरे करने हैं उसे एक डायरी में लिखते हैं।

तो आपके पास दिन शुरू होते ही क्या काम करना है इस बारे में सोचने का समय नहीं होता। और आप सीधे अपने काम में जुट जाते हैं जिससे आपको अधिक समय मिलता है और प्रोडक्टिविटी बढ़ जाती है। अगर आप उलझन में है कि मेरा समय दिन का आखिर कहां चला जाता हैं? और जरूरी कामों में समय क्यों नहीं मिल पाता? तो आपको अपने डेली रूटीन में उन सभी कामों को लिखना चाहिए और फिर उनको समय पर करना चाहिए।

किसी भी काम के लिए समय सीमा निर्धारित करें।

कई बार हम किसी काम में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि हम बाकी के अन्य काम को करना भूल ही जाते हैं और बाद में हमें चिंता होने लगती है कि काश यह सब काम मैंने पहले कर लिया होता! तो उससे बचने के लिए जरूरी है कि आप जिस काम को करने जा रहे हैं उसके लिए एक फिक्स टाइम निकालें और उतना ही समय उस काम को करने के लिए दें और अपनी जी जान लगा दें।

ऐसा करके बाकी बचे कम महत्वपूर्ण कार्यों के लिए भी आप अलग से टाइम निकाल सकते हैं। इससे होगा क्या जब भी आप किसी काम को करना शुरू करेंगे तो टाइम लिमिट होने के कारण आप किसी भी काम को समय पर पूरा करने के लिए और अधिक फोकस के साथ कर पाएंगे।

एक समय एक काम

एक बारी में अगर आप कई सारे कार्यों को करते हैं तो एक भी काम अच्छे से नहीं होता है बल्कि इससे तनाव भी अधिक होता है। लेकिन जब आप एक समय में एक काम करते हैं तो काम में फोकस होने की वजह से इससे न सिर्फ काम बेहतर होता है साथ ही दूसरे कामों को भी करने के लिए समय बचता है।

तो मोबाइल फोन की तरह मल्टीटास्किंग करने की अगर आपको भी आदत है तो यह मत भूलिए हम मशीन नहीं एक इंसान हैं हमारा दिमाग एक काम को एक करने के लिए बना है।

कठिन मेहनत के साथ-साथ स्मार्ट वर्क करें

क्या आपने कभी सोचा है एक लेबर जो 8 घंटे मजदूरी करता है वह दिन के ₹500 कमाता है और वही कोई बंदा 8 घंटे काम करके भी दिन के ₹8,000 कमाता है? फर्क दोस्त मेहनत का नहीं बल्कि स्मार्ट वर्क का है।

सिर्फ मेहनत करने से ही कुछ होता तो मजदूरी करने वाला इंसान सबसे अमीर होता।

स्मार्ट वर्क

इसका मतलब यह नहीं कि आप मेहनत ना करें बल्कि आप अपनी बुद्धि का प्रयोग कर मेहनत करें। एग्जांपल के लिए अगर आप दो-तीन घंटे से लगातार काम कर रहे हैं तो उसके बीच में 10 मिनट का ब्रेक लेना आप में से कई लोग समझेंगे यह समय की बर्बादी है।

लेकिन बता दें 10 मिनट का ब्रेक आपके शरीर को रिलैक्स करेगा और आपको फिर से फोकस के साथ काम करने में मदद करेगा। कहने का अर्थ है आप मेहनत करें लेकिन अपनी बुद्धि का भी प्रयोग करें।

लक्ष्य के प्रति प्रेरित रहें

आपने टाइम मैनेजमेंट को समझ कर काम करना तो शुरू कर दिया है, लेकिन हो सकता है यह रूटीन आपका टूट जाए। सिर्फ डेली रूटीन बना लेना ही काफी नहीं होता क्योंकि इंसान कुछ दिनों तक तो उसे फॉलो करता है। फिर उसे जारी नहीं रख पाता जिसके पीछे एक बड़ा कारण है कि वह अपने लक्ष्य के प्रति मोटिवेट नहीं होता।

आप जिस काम को कर रहे हैं क्यों कर रहे हैं, उसका रिजल्ट क्या होगा? जब तक आपके दिमाग में बार-बार ख्याल नहीं आता। तब तक आप किसी काम को नहीं करते एग्जांपल के लिए लोग जॉब इसलिए करते हैं क्योंकि इससे आपका घर चलता है। इसी तरह अगर आप कुछ जीवन में पाना चाहते हैं तो एक बड़ा लक्ष्य बनाना होगा और फिर उसी लक्ष्य को बार-बार दिमाग में सोच कर काम करना होगा।

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Time Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Time Status For Whatsapp, Bad Time/Bura Waqt Status In Hindi, Time/Waqt Status In Hindi, Waqt Status! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

उम्मीद है की आपको TOP Time Status! 149+ Time Status In Hindi | Waqt Status! का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here