[TOP 500+] Trust Status! Trust Status for FB, Whatsapp in Hindi


दोस्तों अगर आप ट्रस्ट स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Trust Shayari In Hindi, Broken Trust Status, Trust Status 2022, Trust Status In Hindi! share करने वाले हैं।

तो चलिए अब पहेले कुछ [TOP 500+] Trust Status! Trust Status for FB, Whatsapp in Hindi! देख लेते हैं।

Trust Status In Hindi

trust quotes in hindi

हर एक तानाशाह के ह्रदय में अंत में एक ज़हर रह जाता है,
कि वो किसी दोस्त पर भरोसा नहीं कर सकता।

खुशी एक ऐसा एहसास है, जिसकी सबको तलाश है,
गम एक अनुभव है, जो सबके पास है,
मगर ज़िन्दगी वाही जीता है, जिसे खुद पर विस्वास है।

trust quotes in hindi1

दूसरों पर विश्वास करना अच्छा है,
पर नहीं करना ज्यादा अच्छा है.|

खुद पर विश्वास करो,
जितना तुम्हें लगता है तुम उससे ज्यादा जानते हो

trust quotes in hindi2

हर मुसीबत में मैं तेरे साथ हूँ,
तूने मुझे पहचाना नहीं, मैं आत्मविश्वास हूँ.|

कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती हैं,
कीमत मौत की नही, साँस की होती हैं,
प्यार तो बहुत करते हैं, दुनिया में…
कीमत प्यार की नही, विश्वास की होती हैं…|

trust quotes in hindi3

किसी को उस औरत पर कभी भी भरोसा नहीं करना चाहिए
जो अपनी सही उम्र बता दे।
जो औरत ये बता सकती है वो कुछ भी बता सकती है।

सभी से प्रेम करो ,
कुछ पर भरोसा करो, किसी के साथ गलत मत करो।

trust quotes in hindi4

आत्मविश्वास सफलता की पहली सीढ़ी है।

खुद पर भरोसा करो, तब तुम जान पाओगे कि कैसे जिया जाए।

trust quotes in hindi5

मैं किसी पर भी विश्वास नहीं करता,
यहां तक कि खुद पर भी नहीं.|

तीन चीजें कभी मत तोड़ना :
वादा, भरोसा और किसी का दिल.,|

Trust Status 2021

trust shayari in hindi

ईमानदार व्यक्ति का साथ नहीं छोड़ना चाहिए,
कभी भी उसका विश्वास नही तोडना चाहिए.|

लोगो के पास बहुत कुछ हैं,
मगर मुश्किल यही है कि
भरोसे पर शक हैं और
अपने शक पे भरोसा हैं…|

trust shayari in hindi1

मैं इसलिए परेशान नहीं हूँ कि तुमने मुझसे झूठ कहा ,
मैं परेशान हूँ कि मैं अब से तुम पर भरोसा नहीं कर सकूंगा।

क्या आपने इतना साहस है कि प्यार पर
एक और बार भरोसा करें और हमेशा एक और बार भरोसा करें।

trust shayari in hindi2

अगर कोई आप पर आँख बंद करके भरोसा करे,
तो आप उसका भरोसा तोड़ कर
ये एहसास मत करवाओ, कि वो अंधा है।

भरोसा करना सीखना जीवन के सबसे कठिन कार्यों में से एक है।

trust shayari in hindi3

अन्त में आपको यह चुनना ही पड़ेगा
कि विश्वास किया जाए या नहीं .|

बहुत से धोखे खाने के बाद,
विश्वास करना काफी मुश्किल हो जाता है.|

trust shayari in hindi4

जहाँ बहुत बड़ी रकम की बात हो,
वहाँ किसी पर भरोसा ना करना उचित है।

भरोसा सच के साथ शुरू होता है,
औए सच के साथ ख़त्म।

Broken Trust Status

trust shayari in hindi5

भरोसा सत्य के साथ ही शुरू होता है,
और यह सत्य सामने आने पर ही खत्म भी हो जाता है.|

दर्शाओ की तुम उनपर भरोसा करते हो, लेकिन मत करो

trust shayari in hindi6

शक की कैची से अगर विश्वास का धागा काटेगा,
तो दिलों में पलने वाली मोहब्बत कौन बाटेगा.|

खुद पर विश्वास हैं तो खुदा तेरे साथ हैं
अपनों पे विश्वास हैं तो दुआ तेरे साथ हैं
ज़िन्दगी में कभी मत होना उदास मेरे दोस्त
जब तक हम तेरे साथ हैं.|

truth status in hindi

केवल खुद पर भरोसा करो
और कोई तुम्हे धोखा नहीं दे पायेगा।

अगर हमारे पास झूठ बोलने का कोई अच्छा कारण है,
तो उससे भी अच्छा कारण सच बोलने का हो सकता है।

Trust Shayari In Hindi

truth status in hindi1

जब दोस्ती में सम्मान और विश्वास होता है,
तब यह रिश्ता हर रिश्तें से गहरा एहसास होता है.|

चाहत हमारी वो समझ नहीं पायें,
आँखों में छिपी बातें वो पढ़ नहीं पायें,
मालूम है उन्हें वो जान है हमारी
पर हम पर वो भरोसा कर नहीं पायें.|

truth status in hindi2

जिस काम को चाहते हो उसमे अपना विश्वास रखो,
उसे करना जारी रखो,
और वो तुम्हे वहाँ ले जाएगा जहाँ तुम्हे जाने कि जरूरत है।

विश्वास मर जाता है,
लेकिन अविश्वास फलता-फूलता रहता है।

truth status in hindi3

हर रिश्तें में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज हैं जिन्दगी जीने का,
न ख़ुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो.|

भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाती हैं,
भरोसा ख़ुद पर रखो तो ताकत बन जाती हैं…|

truth status in hindi4

क्या तुम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ
व्यापार करना चाहोगे जो 99% ईमानदार हो।

जब मैं तार्किक होती हूँ,
और अपने सहज ज्ञान पर भरोसा नहीं करती
तभी मैं मुसीबत में पड़ जाती हूँ।

truth status in hindi5

मालिक पर भरोसा रख
अपने गमों की तू नुमाईश न कर,
अपने नसीब की यूँ आजमाईश न कर,
जो तेरा है वो खुद तेरे पे चल के आएगा,
रोज उसे पाने की ख्वाहिश न कर.|

“विश्वास” एक छोटा “शब्द” हैं,
इसको पढ़ने में तो एक सेकंड लगता हैं,
सोचो तो एक मिनट लगता हैं,
समझो तो दिन लगता हैं,
पर साबित करने में तो “जिन्दगी” लग जाती हैं…|

एक मनुष्य किसी पर भरोसा करता है या फिर किसी का भरोसा तोड़ता है। लेकिन अक्सर जब बात आती है भरोसे की तो विश्वास टूटने की बातें अधिक होती हैं इसलिए ज्यादातर लोगों अपने Trust स्टेटस से यही संदेश पहुंचाने का प्रयास करते हैं। अक्सर समय बदलने के कारण लोग एक दूसरे पर भरोसा करना छोड़ देते हैं। भरोसा तोड़ने के कई कारण हो सकते हैं।

इनमें से एक मुख्य तरीका है समय का परिवर्तित हो जाना! कई बार जब आप किसी इंसान से काफी लंबे समय तक दूरियां बनाए रखते हैं तो ऐसे में इंसान सोचने लगता है कहीं वक्त के साथ वह इंसान भी बदल गया होगा। इसलिए पहले जैसा ही विश्वास लोगों के बीच नहीं रह पाता।

तो हम कह सकते हैं कि दूरियां जब रिश्तों में बढ़ जाती है तो इंसान का विश्वास अक्सर कम होने लगता है। परिस्थिति बदलने के कारण अचानक हालात बदल जाए तो ऐसे में भरोसा किसी व्यक्ति पर डगमगा सकता है। कई बार लोग सोचते हैं कि इस परिस्थिति में यह व्यक्ति भरोसे के लायक इंसान नहीं है, इसलिए कई लोग एक दूसरे पर भरोसा करना छोड़ देते हैं।

लेकिन कारण चाहे जो भी हो एक इंसान जब भरोसा तोड़ता है तो उसके दिमाग में ख्याल होता है। जरूर इस भरोसे को तोड़ने से दूसरे व्यक्ति को दुख होगा लेकिन चूंकि वह दुख उसका नहीं होता इसलिए उस दुख से उनको अधिक मतलब भी नहीं होता। लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि विश्वास का टूटना रिश्ते के टूटने के बराबर है। आप चाहे कोई भी रिश्ता ले लें, माता-पिता, भाई- भाई, कोई भी रिश्ता मगर भरोसा ना हो तो समझ लीजिए रिश्ता अंतिम दिनों में है और जल्दी खत्म होने जा रहा है।

असल में विश्वास/भरोसे की नींव पर ही यह दुनिया टिकी हुई है जब हम एक दूसरे पर विश्वास करते हैं तभी हम जीवन में आगे बढ़ पाते हैं। सिर्फ लोगों पर ही नहीं भरोसा होना खुद पर भी जरूरी है। जब आपका एक दूसरे से विश्वास टूट जाता है जब आपको लगता है कि यह चीज मै नहीं कर पाऊंगा, यह यह चीज मेरे बस की नहीं है तो ऐसा करना भी इंसान को कई बार दुखी कर देता है। अगर आप किसी पर विश्वास करना चाहती हैं तो उससे पहले आपको खुद पर भरोसा करना बेहद जरूरी है।

जिंदगी के खेल में अक्सर जो लोग अपने से ज्यादा दूसरों पर भरोसा करने लगते हैं वह दुख का शिकार होते हैं। क्योंकि कई बार लोग आपकी उम्मीद के अनुसार काम नहीं कर पाते इसलिए आपको दुख पहुंचता है। इसलिए रिश्तो की बात हो चाहे किसी काम की बात हो आपको दूसरों पर भरोसा करना चाहिए लेकिन खुद से ज्यादा नहीं! सबसे पहले आपको खुद पर विश्वास होना अत्यंत जरूरी है। हालांकि आप अपने दिल के करीब लोग जैसे कि मां-बाप, पत्नी, भाई-बहन इन पर विश्वास खुद से ज्यादा कर सकते हैं क्योंकि ये हमेशा आपका भला चाहेंगे।

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Trust Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Trust Shayari In Hindi, Broken Trust Status, Trust Status 2022, Trust Status In Hindi! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

उम्मीद है की आपको [TOP 500+] Trust Status! Trust Status for FB, Whatsapp in Hindi! का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here