दोस्तों अगर आप Truth Of Life (जीवन की सच्चाई) पर क्वोट्स तलाश रहे हो तो आज इस पोस्ट में हम आपके साथ bitter truth of life quotes, lifetime quotes, truth of life status, truth of life thoughts in hindi and Truth Of Life Quotes In Hindi [Best 300+ सच्ची बातें] share करिंगे।
Truth of life यानी जीवन की सच्चाई, जीवन के सच के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन अधिकतर लोग जीवन की इस सच्चाई को स्वीकार नहीं कर पाते वैसे भी जिंदगी एक ऐसी पहेली है जिसके बारे में अलग अलग लोगों की अलग अलग सोच है और उन quotes के जरिए लोग जिंदगी के प्रति अपनी सोच को व्यक्त करते हैं।
नीचे हम आप के साथ (Truth Of Life Quotes In Hindi) जिंदगी और जिंदगी के सच्चाई से जुड़ी कुछ quotes शेयर कर रहे हैं उसे जरुर पढ़े –
Truth Of Life Quotes In Hindi
पानी मे गिरने से जान नहीं जाती
जान तब जाती है जब तैरना नहीं आता।
समय और जरुरत बलदते ही सब के चेहरे बेनकाब हो जाते है,
पता नहीं या तो हम में कुछ कमी आ जाती है या वो Acting अच्छी करने लगते है I
पैसे से सुख कभी ख़रीदा नहीं जाता, और दुःख का कोई खरीददार नहीं होता।
अगर सेल्फ कॉन्फिडेंस हो तो आप शुरू करने सेपहले ही जीत चुके हो.||
पहले लोग दिल से बात करते थे।
अब जरूरत और मूड के हिसाब से बात करते हैं।
जब दिमाग कमजोर होता है तो परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं
jab दिमाग स्थिर होता है तो परिस्थितियां आसान बन जाती हैं
जब दिमाग कमजोर होता है तो परिस्थितियां अवसर बन जाती हैं”
तारीफों के पुल के नीचे
मतलब की नदियां बहती हैं।
जब जल गंदा हो तो उसे हिलाते नहीं
बल्की शांत छोड़ देते है
जिससे गंदगी अपने आप निचे बैठ जाती है
इसी प्रकार जीवन में परेशानी आने पर
बेचैन होने के बजाय शांत रहकर
विचार करे हल जरूर निकलेगा।
खुदा ने बहुत सी अच्छी चीज बनाई है,
उस में एक हमारा दिमाग भी है,
बस उसे Use करने के लिए बता देता तो हम भी करोड़पति बन जाते I
उन्हें अपना समझने से क्या फायदा?
जिनके अंदर आपके लिए,
कोई अपनापन ही ना हो।
- Yoga Quotes In Hindi (योग पर अनमोल विचार)
- Sad Quotes In Hindi (सैड कोट्स इन हिंदी)
- Mothers Day Quotes In Hindi (मातृ दिवस पर क्वोट्स)
- Krishna Quotes In Hindi (101+ श्री कृष्णा भगवान क्वोट्स)
अपने काम को इतने बेहतरीन तरीके से करो
की काम को भी गर्व हो की तुम उसे कर रहे हो।
मेरी राह में पत्थर फेंकने वालो शुक्रिया
मुझे बनाने वाले तुम ही तो हो।
जिनगी तेरे भी नखरे हैं एक दिन हँसा कर महीनो रुलाती हैं।
इज्जत हमेशा इज्जतदार लोग ही करते है
जिनके पास खुद इज्जत नहीं है
वो किसी दुसरे को इज्जत क्या देंगे.||
ज़िंदगी और Swimming में एक चीज Common है तैर गए तो पार नहीं तो बीच मझदार I
मैं विचारो से ज़रूर आजाद हूँ, लेकिन अपने संस्कारों से बंधा हुआ हूँ।
तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी
तय की हुई जगह पर न पहुंच जाओ !
प्यार कितना भी सच्चा हो।
लेकिन लोगों को,
सच्चे प्यार करने वाले नहीं बल्कि,
अच्छी शक्ल वाले ही पसंद आते हैं।
खोई हुई चीज़ को याद ना कर , जो मिला हैं उसे बर्बाद ना कर.||
- ओशो के अनमोल विचार – Osho Quotes In Hindi
- 101+ Nature Quotes In Hindi (प्रकृति पर क्वोट्स)
- Smile Quotes In Hindi [मुस्कान पर अनमोल विचार]
- 101+ Best Swami Vivekananda Quotes In Hindi
जिंदगी में एक दोस्त ऐसा जरूर होना
चाहिये जो आपकी सुन सके और वो आपको
सुना सके क्योकि दोस्ती ही ऐसा रिश्ता है
जिसमे कोई दिवार नहीं होती बल्की
एक दूसरे के लिए खुला दिल होता है।
दर्द तब होती है,
जब खुद को ठोकर लगती है I
वरना दूसरों के तो सिर्फ लहू ही नजर आते दर्द नहीं I
अब कहाँ वो बचपन वाला रविवार आता है?
कमियां तो मुझमे भी बहुत है लेकिन, मैं बेईमान नहीं।
जहां तक रास्ता दिख रहा है, वहां तक तो
चलिए आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद दिखने लगेगा !
कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया,
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया,
न शक्ल बदली ना ही बदला मेरा किरदार,
बस लोगो के देखने का नजरिया बदल गया।
नाम ऐसा करो कि, बदनाम होने का डर लगा रहे ।
किसी ने मुझसे Promise किया था।
मैं तुम्हारा साथ कभी नहीं छोडूंगी।
आज ना वो Promise है,
और ना वो साथ है।
जिंदगी से अच्छा मजाक कर जाते हैं लोग।
अगर आप किसी से प्यार करते हैं, तो उन्हें जाने दें, क्योंकि अगर वे वापस आते हैं, वे हमेशा से आपके थे. अगर नहीं लौटते तो वे कभी आपके नहीं थे.||
क़दीर बदल जाती हे, जब जिंदगी का कोई मकसद हो वारना उम्र काट जाती हे, तक़दीर को इल्जाम देते देते।
- Life Quotes In Hindi (101+ लाइफ कोट्स इन हिंदी)
- Good Morning Quotes In Hindi (सुप्रभात सुविचार)
- Teachers Day Quotes In Hindi (101+ शिक्षक दिवस क्वोट्स)
तक़दीर बदल जाती हे, जब जिंदगी का कोई मकसद हो वारना उम्र काट जाती हे, तक़दीर को इल्जाम देते देते।
कोई आपको छोड़ के चला गया तो क्या हुआ I
अब जो वो मिले उसकी दुनियां ठहर जानी चाहिए I
बड़ा आदमी वो होता है जिस से मिलने के बाद, आदमी खुद को छोटा ना समझे।
कुछ लोग हमारी जिंदगी में सिर्फ,
हमारी जिन्दगी हराम करने आते हैं।
यह दृष्टिकोण हैजो आपकी कामयाबी की ऊँचाई तय करता हैना कि आपकी योग्यता.|
किसी को पुरखो की जमीन बेचकर भी चैन नहीं
और कोई गुब्बारे बेचकर ही सो गया सुकून से।
कदर किया करो उनकीजो तुम्हारे बुरे रवैये के बाद भीतुमसे अच्छे से बात करते है.|
जिसे निभा ना सकू, ऐसा वादा नहीं करता,
मैं बाते अपनी औकात से ज्यादा नहीं करता।
सच्चे लोग दिल में उतनी जगह नहीं बना पाते,
जितनी जगह मतलबी और चापलूस बना लेते हैं।
- Top 101+ Best Personality Quotes In Hindi
- Positive Quotes In Hindi (101+ पॉजिटिव कोट्स इन हिंदी)
- Romantic Quotes In Hindi (101+ रोमांटिक कोट्स इन हिंदी)
- Relationship Quotes In Hindi (101+ रिलेशनशिप पर क्वोट्स)
वक्त कहता है मैं फिर ना आऊंगा, मुझे खुद नहीं पता तुम्हे हसाउंगा या रुलाऊंगा।
ये life quotes सिर्फ जिंदगी के बारे में ही बात नहीं करते बल्कि इन quotes में जिंदगी से जुड़ी, हमारे इमोशन्स से जुड़ी बहुत सी बातें होती है इन life quotes में जिंदगी से जुड़ी जिन इमोशंस के ऊपर ध्यान दिया जाता है वो इमोशंस है – Success, love, breakup, trust, passion इन सभी इमोशंस के अलावा भी कुछ ऐसे भी इमोशंस होते है जिसके बारे में अपनी फीलिंग लोग life quotes में शेयर करते है।
- Love Quotes In Hindi
- Motivational Quotes In Hindi
- 101+ Breakup Quotes In Hindi
- 101+ Best Emotional Quotes In Hindi
आज के इस पोस्ट में हम आप को life के बारे में जानकारी देंगे साथ ही कुछ ऐसी इमोशन के बारे में भी बात करेंगे जो एक इंसान के जीवन को बहुत हद तक प्रभावित करते हैं इतना ही नहीं इस आर्टिकल में हम आप को जिंदगी के सच्चाई से जुड़ी कुछ quotes भी शेयर करेंगे इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। और आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर भी करें।
Life (जिंदगी) क्या है? जिंदगी को एक शब्द में बता पाना नामुमकिन है अलग अलग लोगों के लिए जिंदगी की परिभाषा अलग अलग है किसी के लिए जिंदगी आजादी हैं तो किसी की जिंदगी अपने फैमिली का साथ होना है। कुछ लोग जिंदगी को खुल कर जीने में विश्वास करते हैं तो वहीं कुछ लोग जिंदगी को बस काटते रहते है कुछ लोगों के लिए जिंदगी का मतलब अपने सपनो को पूरा करना है तो वहीं कुछ लोगों के लिए जिंदगी का मतलब दूसरे के बताए rules पर चलना है।
कुछ लोगों की जिंदगी खुली किताब के तरह होती है तो वहीं कुछ लोग की जिंदगी एक अनकहा अनसुना रहस्य जो भी है जिंदगी एक बहुत खूबसूरत चीज है जिसे हर कोई अपने मुताबिक जीता है और हर किसी के लिए जिंदगी का एक मतलब होता है जिसे वे लोग दूसरे के साथ शेयर करते हैं। जिंदगी के बारे में लोग सिर्फ जिंदगी की बातें नहीं करते बल्कि बहुत सी ऐसे emotion हैं जिसके बारे में लोग अपनी सोच दूसरों के साथ शेयर करते है।
इंसान के जिंदगी में जब प्यार होता है तब वो इंसान अपनी जिंदगी से भी प्यार करने लगता है और जिंदगी के लिए उसकी सोच भी बहुत ही प्यारी व खूबसूरत हो जाती है प्यार में पड़ा इंसान जिंदगी के बारे में अपनी एक अलग ही प्वाइंट ऑफ व्यू शेयर करता है जो खुशी और hope से भरी हुई होती है।
जब इंसान को कोई धोखा देता है या किसी इंसान का ब्रेकअप होता है तब वो इंसान पूरी तरह दुख और डिप्रेशन में डूबा होता है। ऐसे इंसान के लिए जिंदगी का कोई मतलब नहीं होता। वे अपनी जिंदगी से प्यार नहीं करते और जिंदगी को बोझ समझ कर जीते रहते है ऐसे emotion वाले लोग हमेशा जिंदगी को दुख और नेगेटिविटी से देखते हैं और अपनी यही सोच लोगों के साथ शेयर करते हैं।
जिन लोगो को अपने सपनो से प्यार होता है उन लोगों के लिए जिंदगी से बढ़ कर कुछ नहीं होता। और वे लोग जिंदगी में एक सफल इंसान बन कर जीने में विश्वास रखते हैं। और जिंदगी को पूरी तरह जीते है ऐसे लोगों के लिए जिंदगी के प्रति एक खुली सोच होती है और जिंदगी के प्रति इस खुली सोच व कुछ भी कर गुजरने की असीम इच्छा ही वे दूसरों के साथ शेयर करते है।
Truth of life quotes क्या है? ये ऐसे Quotes होते है जिसमे लोग जिंदगी के प्रति अपनी अलग सोच को एक लाइन या फिर इमेज के जरिए दूसरे लोगों के साथ शेयर करते हैं ये quotes बहुत ही अच्छे होते है जिंदगी के साथ साथ ये जिंदगी के सच्चाई को भी quotes के मदद से शेयर करते हैं।
आप इन सभी Quotes को पढ़ कर जिंदगी के प्रति एक अलग सोच और इमोशन को महसूस कर पा रहे होंगे। है ना, ऐसे एक नहीं दो नहीं बल्कि कई सारे कोट्स आपको इंटरनेट के जरिए आसानी से मिल जाएंगे। और आप जिन लोगों तक जिंदगी के इन अनमोल विचारों को पहुंचाना चाहते हैं, उन्हें आप किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म पर पहुंचा सकते हैं।
अब बात आती है कि ऐसे कोट्स कहां से प्राप्त किए जाए? वैसे तो आप इन quotes को आसानी से गूगल से प्राप्त कर सकते है। क्योंकि नई नई जानकारियों को पाने का गूगल एक बेहतरीन साधन है। आपको बस इंटरनेट पर टाइप करना है Truth of life Quotes आपको कई सारे कोट्स इंग्लिश में नजर आएं।गे वहीं अगर आप हिंदी में share करना चाहते हैं तो आप Truth of life Quotes in Hindi सर्च कर सकते हैं।
इसके अलावा आप आप facebook, instagram जैसे सोशल मीडिया साइट से भी इन quotes को भी प्राप्त कर सकते हैं। तो बस अब अपनी भावनाओं को शेयर करिए दूसरों के साथ और जिंदगी की यादगार बातों को लोगों के साथ बांटकर उनकी यादों में बने रहिए।
उम्मीद है की आपको Truth Of Life (जीवन की सच्चाई) का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और bitter truth of life quotes, lifetime quotes, truth of life status, truth of life thoughts in hindi and Truth Of Life Quotes In Hindi [Best 300+ सच्ची बातें] से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।
- Diwali Quotes In Hindi (दीपावली क्वोट्स)
- 101+ Latest Good Night Quotes In Hindi
- Fathers Day Quotes In Hindi (101+ फादर डे क्वोट्स)
- Happy Independence Day Quotes In Hindi
- Best Republic Day Quotes In Hindi (26 January Quotes)
- APJ Abdul Kalam Quotes In Hindi (101+ अब्दुल कलाम जी के विचार)
उम्मीद है की आपको Truth Of Life Quotes In Hindi [Best 300+ सच्ची बातें] का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।