दोस्तों अगर आप अपसेट स्टेटस तलाश रहे हो तो आजके इस पोस्ट हम आपके साथ Feeling Upset Status In Hindi, Mind Upset Status In Hindi, Upset Status In Hindi, Sad Status, Upset Status! share करने वाले हैं।
तो चलिए पहेले अब कुछ Upset Status! TOP 249+ Upset Status In Hindi देख लेते हैं।
- Life Status In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Love Status In Hindi
- Facebook Status In Hindi
- Whatsapp Status In Hindi
Upset Status
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम.|चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती
है !
हैरत में पड़ गया हूँ मरकर मैं #दोस्तों..!!
ठोकरे मारने वाले आज #कांधा दे रहे है..!!रूह से रूह की तलब है तू …!!
कैसे कह दूँ कि ..लग है तू..!!
मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे।कौन कहता है नेचर और सिग्नेचर कभी नही बदलतें हैं,
अगर हाथ पर चोट लगे तो सिग्नेचर बदल जाता है,
और चोट अगर दिल पर हो तो नेचर बदल जाता है।
ज़िन्दगी में कुछ खास लोग थे जो आए ऐसे
जैसे कभी जाएंगी ही नहीं और गए ऐसे जैसे कभी थे ही नहीं।
Sad Status
लोग कितने बदलने लग जाते हैं ना,
जरा सा वक्त बिताने के लिए इश्क़ भी कर लेते हैं।
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने.|यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं.|
मैं आख़िर कौन सा मौसम तुम्हारे नाम कर देता
यहाँ हर एक मौसम को गुज़र जाने की जल्दी थी.|छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तक
लौट आता हूँ कि अब कौन उसे जाता देखे.|
एक बात हमेशा याद रखना दुनिया में
तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे, लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे।ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है,
हमेशा डर लगा रहता है की कोई उन्हें हम से चुरा न ले।
हर चीज़ हमेशा वक़्त पर मिली है हमें,
तुम ही आने में अक्सर क्यों देर करते हो।
Upset Status In Hindi
लोग तैयार बैठें हैं छीन कर भाग जाने को,
खुशियां छुपाने के लिए तिजोरी रखनी चाहिए।
धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा !
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती.|ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो !”‘
लोग इन्तजार #करते रह गये, कि हमें #टूटा हुआ #देखें,
और #हम थे कि #सहते_सहते #पत्थर के हो गये ।लाश पता नहीं किस बदकिस्मत की थी,
मगर क़ातिल के पैरो के निशान बड़े हसीन थे !!
बहुत सुकून था इस ज़िन्दगी में फिर प्यार हो गया,
अब सुकून न जाने कहाँ खो गया।यूं तो बहुत परेशानियां है ज़िन्दगी में पर
तेरी मोहब्बत सा किसी ने तंग नहीं किया।
औरत अगर रिश्ता निभाना चाहे तो झोपड़ी में भी खुश रहती है,
लेकिन औरत रिश्ता न निभाना चाहे तो महलों को भी ठुकरा देती है।
Mind Upset Status In Hindi
इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।
बदनाम तो बहुत हूं मैं इस जमाने में
तू बता तेरे सुनने में कौन सा किस्सा आया है.|अटूट है वह संबंध जहां दो लोगों के विचार मिलते हो..|
बताओ तो कैसे निकलता है जनाज़ा उनका,
वो लोग जो अन्दर से मर जाते है !!मेरी मौत की खबर उसे ना देना मेरे दोस्तो,
घबराहट होती है की कहीं पागल ना हो जाये वो इस खुशी में !
हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने,
हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया इस जमाने ने।तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा,
हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में।
ज़िन्दगी में किसी की ख़ुशी ख़राब ना करें,
क्या पता ये उसकी आखिरी ख़ुशी हो।
Feeling Upset Status In Hindi
सही रास्ते पे चलने लगा हूँ, वो कहते हैं मैं बदलने लगा हूँ,
पत्थर जैसा रहा ज़िन्दगी भर अब मोम जैसे पिघलने लगा हूँ।
टूटे हुए दिल भी धड़कतें हैं उम्र भर,
चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में।हम अब कैसे करें तेरे प्यार को खुद के काबिल जब हम आदतें बदलतें हैं,
तुम अपनी शर्तें बदल देते हो।
कुछ ऐसे हो गए हैं इस दौर के रिश्ते,
जो आवाज तुम ना दो तो बोलते वो भी नहीं।भूल कर भी अपने दिल की बात किसी से मत कहना,
यहाँ कागज भी जरा सी देर में अखबार बन जाता है।
यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते,
किसी और को अपना क्या मानेंगें।हमने तो वो खोया जो कभी हमारा था ही नही,
लेकिन तूने वो खोया जो कभी सिर्फ तेरा था।
Timepass ही करना है तो Game खेल लिया करो
Please किसी की feelings के साथ मत खेला करो।“टूट के बिखरे है पर फिर भी मुस्कुरा रहे है,
तेरे इश्क़ का कर्ज हम कुछ ऐसे चूका रहे है।
Upset यानी कि दुखी होना जब इंसान का मन किसी परिस्थिति को स्वीकार नहीं कर पाता तो अक्सर वह दुखी हो जाता है। किसी भी दुख की शुरुआत होती है इच्छा से होती है बच्चे हो या बड़े जब किसी इंसान के अंदर इच्छा उत्पन्न होती है तो व्यक्ति उस इच्छा को पूर्ण करने के लिए प्रयास करता है। लेकिन जब वह इच्छा उसकी पूरी नहीं हो पाती तो वह दुखी हो जाता है।
आप अपने जीवन को करीब से देखें तो आप पाएंगे कि जीवन में इतनी भागदौड़ सिर्फ इच्छा की वजह से है, एक बच्चा जब छोटा होता है तो वह दुखी इसलिए होता है क्योंकि उसे उसकी इच्छा का सामान नहीं मिल पाता। फिर वह थोड़ा बड़ा होता है स्कूल जाने लगता है तो वह अच्छे नंबरों से पास होने की इच्छा के कारण कठिन परिश्रम करता है या फिर मौज मस्ती करता है अंत में उसे अच्छे नंबर नहीं मिल पाते तो वह दुखी होता है। इसी प्रकार जो व्यक्ति अपने कैरियर में आगे बढ़ने की सोचता है, वो चाहता है मै वह मुकाम हासिल करूं जहां से मुझे अच्छी सैलरी, नाम मिले। लेकिन अगर किसी कारणवश उसे अपने ड्रीम जॉब या ड्रीम करियर नहीं मिल पाता है तो वह दुखी हो जाता है।
और इसी तरह जिंदगी चलती रहती है अगर आप इन सभी कारणों पर गौर करें तो आप पाएंगे इंसान के दुख की शुरुआत होती है की इच्छा की वजह से हालांकि यह इच्छा गलत है हम नहीं कहेंगे क्योंकि इसी इच्छा के कारण इंसान ने आज वह काम कर दिए हैं। जिन्हें आज से कुछ दशक पहले बस सोचने में भी नामुमकिन लगता था तो संक्षेप में कहा जाए तो अगर आपको अपने जीवन में दुख कम सुख अधिक चाहिए। तो आपको जीवन में इच्छाएं कम रखनी चाहिए इन इच्छाओं के कम रखने का यह तात्पर्य नहीं क्या आप जीवन में कुछ कर्म करना ही छोड़ दें।
बल्कि आप अपने सोचने के तरीके में बदलाव लाएं भगवान कृष्ण ने गीता में कहा है कर्म करो फल की चिंता ना करो। भगवान कहते हैं आप जिस भी चीज को पाना चाहते हैं बस पूरे ध्यान से अपना कर्म करो, बाकी फल की चिंता छोड़ दो, वक्त आने पर वह मिल जाएगा। लेकिन ज्यादातर लोगों के दुखी होने का कारण यह है कि वह कर्म पर अपना फोकस नहीं कर पाते और फल की चिंता करते हैं,
इसके अलावा उम्मीद किसी इंसान को सबसे ज्यादा दुखी करती है अगर आपको किसी चीज की इच्छा नहीं है तो आपके दुख खुद ही खत्म हो जाएंगे। लेकिन अगर किसी वस्तु या किसी इंसान से उम्मीद आपने जरूरत से ज्यादा की हैं तो जाहिर है आपकी आशा के अनुरूप काम नहीं होगा तो आपको दुख होगा। इसलिए आशा और इच्छाओं का चयन करना जीवन में अत्यंत जरूरी है जरूरत से ज्यादा उम्मीद और इच्छाएं इंसान को अक्सर दुख के मार्ग पर ले जाती है।
तो दोस्तों उम्मीद है की आपको आजका यह Upset Status In Hindi से जुड़ा पोस्ट पसंद आया होगा और Feeling Upset Status In Hindi, Mind Upset Status In Hindi, Upset Status In Hindi, Sad Status, Upset Status! से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
- Funny Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi
- Attitude Status In Hindi
- Royal Attitude Status In Hindi
- New Status For WhatsApp, Facebook
उम्मीद है की आपको Upset Status! TOP 249+ Upset Status In Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए, और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दें।